Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ।

पंचकूला 16 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यकम महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती आरू वशिष्ट ने की।


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण में विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए क्रियान्वित योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ पहंुचाना सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से जानकारी दी ताकि जिला की कोई भी जरूरतंमद महिला योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ भी प्रत्येक पात्र महिला को मिले। इसके लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कार्य करना है।


श्रीमती वशिष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पहली बार माॅं बनने पर 5 हजार रुपए की राशि महिला के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसमें पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए, दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है ताकि महिला पूर्ण रूप से प्रोटीन युक्त आहार लेकर स्वस्थ रह सके।


प्रशिक्षण शिविर में जिला की एएनएम, सुपरवाईजर सहित खण्ड बरवाला, रायपुररानी, मोरनी, पिंजौर की विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला कोर्डिनेटर किरण भाटिया, उपजिला कोर्डिनेटर अशोक कुमार, मेडिकल आफिसर पारूल, डाटा एंट्री आॅपरेटर सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

ASHWIN NAVRATRA MELA FROM 17.10.2020 to 25.10.2020

Panchkula’ 15 october– All the necessary arrangements for holding the Navratra Mela from 17.10.2020 to 25.10.2020 have been made for the safety, security and hastle free darshan of devotees keeping in view the pandemic situation and SOPs issued by the State Government and by the Ministry of Home Affairs Govt.of India from time to time in this regard. In pursuance of SOPs, adequate arrangements have been made for washing of hands and feet, thermal screening and proper sanitization at Panchkula, Kalka and Chandi Mandir. To maintain social distancing and to contain further spread of corona, the Shrine Board has already facilitated darshan through online registration w.e.f. 8.6.2020 and this method has become very successful during this period. During these Navratras also, devotees will have to obtain e-ticket from the website of Board www.mansadevi.org.in. Now this facility has been increased from 4500 devotees to 11000 devotees per day. Free Rapid Covid Test of devotees is also being conducted before entering the temple.

For Detailed News-


Besides this, another category i.e. “Preferential Darshan” has also been introduced this time on trial basis. For such devotees token with paid darshan @ Rs.50/- per devotee will be issued and they will be allowed preferential darshan from Gate No.3. Nearly 100 devotees will be allowed in one hour slot and total 1600 devotees in a day. Children below the age of 10 years and persons above the age of 65 years are advised to avoid in this pandemic situation.


Parsaadam Scheme is also being introduced for the first time to provide quality parsaad of packed dry fruits weighing 100 gram and 200 gram online as well as offline. The cost of online parsaad to be delivered through postal services weighing 100 gram and 200 gram will be Rs.101/- and Rs.151/- respectively, including postal charges and it will be sent throughout India. This quality parsaad will also be given to the devotees offline in Panchkula, Kalka and Chandi Mandir. The offline parsaad of 100 gram and 200 gram will cost Rs.50/- and Rs.100/- respectively. Deshi Ghee Halwa Parsaad will also be provided to all devotees free of cost.

https://propertyliquid.com


Corona Mukti Hawan will also be performed whole day daily and dignitaries will also be invited in the Hawan. Dharamshala booking has also been started online and rooms will be allotted on production of Covid Test Report. Bhandaras have also been allowed to provide packed cooked parsaad to the devotees after darshan on their way back to home.


Arrangements have also been made for live darshan through Facebook channel, You-Tube Channel (maa mansa devi) & Application ivms-4500 and live arti for the facilitation of devotees who come to pay Obeisance to the Deity from their home. Besides this, live Aarti is also being telecasted through T.V.Chamnnel ‘Khabren Abhi Tak’.

nbf


Adequate arrangements of security, medical facilities, uninterrupted water and power supply , sanitation, protocol and liaison officers etc etc have been made for the facilitation of the devotees.


Control Room (Phone No.0172-2920988) and Informatioon Centre have also been established in the premises of the Shrine Board.


In view of the pandemic situation Shrine Board seeks the cooperation of all devotees,employees engaged in this Navratra and wishes Mahamai to bless we all by showering her Blessings on us.

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

बाल भवन सेक्टर 14 में बाल दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक पूरे प्रदेश में चलाई जा रही हैं।

पंचकूला 15 अक्तूबर- बाल भवन सेक्टर 14 में बाल दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक पूरे प्रदेश में चलाई जा रही हैं। इसके लिए विद्यार्थी बाल विकास विभाग की वेबसाइट childwelfareharyana-com/balmahotsav में आॅनलाईन अपने फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकते है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 6 माह से लेकर 18 वर्ष से कम के बच्चे भाग ले सकते हैं इन प्रतियोगिता में नृत्य गायन, कार्ड मेकिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले मॉडलिंग, दीया मोमबत्ती, सजावट स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, थाली पूजन, कलश सजावट, फन गेम, रंगोली, फेस पेंटिंग और बेबी शो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने सभी पंचकूला निवासियों का आह्वान् किया है कि वे इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा भाग दिलवाने के लिए प्रेरित करें। इसलिए जिला बाल कल्याण अधिकारी की वेबसाईट से लिंक करके इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इसके लिए यह वेबसाइट 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक 24 घण्टे खुली रहेगी।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 54043 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

पंचकूला 15 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 54043 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5990 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 19053 मिट्रिक टन व बरवाला में 29000 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 44123 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में इंटर कालेज आॅनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

पंचकूला 15 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में इंटर कालेज आॅनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें अर्थशास्त्र विभाग की प्रो0 ईना आहूजा ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया।

For Detailed News-


आॅनलाईन प्रतियोगिता में प्रदेश व चण्डीगढ के कई महाविद्यालयों के 266 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विषय से संबधित प्रश्नों के बारे में पूछा गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 पंचकूला की बीए फाईनल की छात्रा सुनयना, व गुरू गोविंद सिंह कालेज चण्डीगढ की बीकाॅम के छात्र अभिषेक सिंगला, तथा सी,एच,आई,एस, के एम बी छंद की छात्रा सपना देवी ने तीसरा स्थान पाया।

https://propertyliquid.com

प्र्रतियोगिता में पं एन आर एस राजकीय महाविद्यालय रोहतक के छात्र उमेश कुमार को पहला सांत्वना पुरस्कार व ए जी जी एस कालेज सैक्टर 26 चण्डीगढ की छात्रा आयुषी गुप्ता को दूसरा सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डिजिटल डाकिया कलाकार योजनाओं की जानकारी देते हुए तथा चीफ पोस्टमास्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी।

पंचकूला 14 अक्तूूबर- चीफ पोस्टमास्टर जनरल परिमण्डल अम्बाला रंजू प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान व्यवसाय विकास दिवस सैक्टर 5 स्थित निजी होटल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राहक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर से लगभग 80 से अधिक बीएनपीएएल स्पीड पोस्ट व बिजनेस पार्सल ग्राहक उपस्थित रहे। चीफ पोस्टमास्टर ने कोरोना वाॅरियर्स की सराहना हेतू कोरोना वाॅरियर्स पर विशेष आवरण भी प्रकाशित किया।

For Detailed News-


चीफ पोस्टमास्टर ने कहा कि डाक विभाग ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला के साथ मनसा देवी मंदिर में प्रसाद बांटने का एमओयू साईन किया गया हैं इसके तहत श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य लोगों तक डाक विभाग घर घर आॅनलाईन पहंुचाने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा परिमण्डल में कोरोना काल में भी डाक विभाग द्वारा कार्य किए गए। इनमें डाकिए के माध्यम से घर घर जाकर पेंमेंट का भुगतान, पैंशन का वितरण, दवाईयों का वितरिण आदि शामिल है। उन्होंने डाक विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पीएलआई के तहत क्रियान्वित सम्पूर्ण लाईफ इंश्योरेंस सुरक्षा, इंडोमेंट इंश्योरंेस संतोष, कनवर्टिबल सम्पूर्ण लाईफ इंश्योरेंस सुविधा, एंटीसिपेटेड एंडोमट इंश्योरेंस सुमंगल, ज्वांइट लाईफ इंश्योंरेंस युगल सुरक्षा व चिल्ड्रन पोलिसी बाल जीन बीमा आदि योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।


श्रीमती रंजू प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में 70 करोड़ रुपए से भी अधिक कोरोना वाॅरियर्स ने डाक मित्र, पैंशन, दवाई आदि के रूप में घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार डाक विभाग कोरोना समय में भी लोगों तक पहंुचता रहा और इसकी मेल सदैव जारी रही। इस प्रकार विभाग डिजिटल डाकिया के रूप में कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग 9 से 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है। जिसमें विश्व डाक दिवस, बैंकिंग दिवस, पीएलआई दिवस, फिलेटल दिवस, व्यवसाय विकास दिवस व मेल दिवस के रूप में प्रति दिन लोगों को विभाग की स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने फिलेटली, आदिब्रदी, मंदिर, कपालमोचन व सरस्वती उद्गम स्थल पर विशेष आवरण जारी किए गए। उन्होंने लोगों से डाक सेवाओं एवं योजनाओं से भी जुड़ने का भी अनुरोध किया।

कार्यक्रम में विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं से संबधित कांउटर भी लगाया गया जिसमें ग्राहकों को संबधित योजनाओं से संबधित पम्फलेट भी प्रदान किए गए। व्यवासय विकास में विशिष्ट व्यवसाय देने वाले ग्राहकों, निरीक्षकों डाकटर व मैनेजर बिजनेस पोस्ट मास्टर सैंटर की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय हरियाणा परिमण्डल अम्बाला, अधीक्षक डाकघर अम्बाला अरूण गोयल ने भी विस्तार से अपने विचार रखे।

इस मौके पर बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेषकर डिजिटल डाकिया लघु नाटिका का आयोजन किया गया। डिजिटल डाकिया नाटक में लोगों को नवीनतम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें आरआईसीटी के माध्यम से आॅनलाईन धनराशि की निकासी, इसके लिए किसी भी बैंक में खातो हो लेकिन वह आधार से जुडा होना चाहिए। इसके अलावा आईपी द्वारा पैसे निकालना, पोस्टमेन मोबाईल एपलीकेशन के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा सेवानिवृत एसीएस एस एस प्रसाद व चीफ पोस्टमास्टर रंजू प्रसाद ने संयुक्त रूप से -बहुत प्यार करते हैं सनम तुमको, कसम चाहे ले लो खुदा कसम- हिन्दी गाना गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि पर देश के अधिकतम व्यवसाय निर्भर -उपायुक्त

खेती घाटे का सौदा नहीं, किसान समय अनुसार खेती करें,

पंचकूला 14 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि खेती भी किसी व्यवसाय से कम नहीं है। इसलिए किसानों को इसे सही समझते हुए ओर फसल विविधिकरण को अपनाते हुए कृषि करनी चाहिए तभी किसान विकास के दौरा में निरन्तर आगे बढता रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला के गांव टाबर में कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन एवं स्वस्थ वातावरण एवं अधिक आमदनी विषय पर आयोजित जागरूकता शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमैंट आॅफ क्राॅप रेजीडयू पर आधारित कृषि उपकरणों के प्रदर्शन भी देखा ओर किसानों से विस्तार से प्रोगे्रसिव किसानों से बातचीत की।


उन्होंने कहा कि कृषि व्यवासय पर देश के अधिकतम व्यवसाय निर्भर करते है। किसानों को इन व्यवसायों को बढावा देने के लिए अपने कृषि व्यवसाय को वर्तमान नियमावली एवं कृषि पद्वति पर चलते हुए कृषि व्यवसाय को लाभदायक बनाना है। इसके लिए नवीनतक कृषि तकनीकि को अपनानेे के साथ साथ फसल विविधिकरण पर बल देना चाहिए। फसल विविधकरण वर्तमान समय की मांग है और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का नवीनतम साधन है।


उपायुक्त ने कहा कि सरका के निर्देशानुसार यदि किसान उपकरणों को अपनाएगें तो खेती कभी भी घाटे का सौदा नहीं रहेगी। उन्होंने पराली जलाने से जमीन की उपजाऊ एवं उर्वरा शक्ति कम होती है और वातावरण भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे उपकरण आए हुए हैं जिनसे पराली की गांठे आसानी से बनती हैं और किसान उन्हें बिक्री करके आमदनी भी कमा सकते है। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के सहयेाग से किसान सुदृढ होने लगा है।


उपायुक्त ने कहा कि किसानों को सकंल्प करवाया कि वे भविष्य मे पराली नहीं जलाएगें ओर स्वंय को सुरक्षित बनाते हुए भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बढाएगे ओर जिला को जीरो बर्निंग घोषित करेगें। इसके अलावा पराली जलाने वाले अन्य किसानों को भी जागरूक करेंगे ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाएगें तथा धूएं से होने वाले नुकसान से भी सचेत करेंगे।


कृषि उपनिदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में 7 कस्टम हायर सैंटर विभाग की ओर से स्थापित करवाए गए है। इसके अलावा कृषि उपकरणों को 40 लाख रुपए की सबसिडी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों पर 50 प्रतिशत अनुदान किसानों को दिया जा रहा है इस वर्ष 10 स्थानों पर आगजनी की सूचनाएं मिली जिनमें से 7 किसानों पर जुर्माना किया गया।


उपायुक्त ने जिला के लगभग 20 प्रोगे्रसिव किसानों, स्ट्रा बेलर आपरेटरों व अधिकारियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया, जिन्होंने पराली जलाने से रोकने के लिए चलाए गए अभियान में सराहनीय सहयोग किया। इनमें कर्मसिंह, लखविन्द्र, चरणजीत, नवीन, जितेन्द्र, सुबेसिंह, अनंगपाल, अमरसिंह, संदीप राणा, धर्मपाल, बलजिन्द्र जयपाल, आदि शामिल है। कार्यक्रम में उपकृषि निदेशक वजीर सिंह सहित विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

गांव के प्रोगे्रसिव किसान अमर सिंह ने बताया कि कृषि उपकरणों से किसानों को तीहरा लाभ मिल रहा है। अब किसान धान की कटाई के बाद गंाठे बांधने की मशीन चलाकर अवशेष आसानी से खेत से उठाकर आलू आदि सब्जी फसलों की बिजाई कर सकते है। किसान आग लगाकर सरकारी चालान से बचने के साथ भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बरकरार रख सकते है ओर पराली गांठांे को बिक्री करके मुनाफा भी कमा सकते है। इस प्रकार किसान की आमदनी बढेगी और वह आर्थिक रूप से सशक्त होगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसानों का धान खरीदते समय कोविड 19 का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है।

पंचकूला 14 अक्तूबर- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसानों का धान खरीदते समय कोविड 19 का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। इसके अलावा मण्डी में आने वाले किसानों की थर्मोस्केनिंग करने के साथ साथ सेनीटाईजर का भी उपयोग किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों का धान खरीदने के निर्देश दिए गए है ताकि किसानों को किसानों को किसी प्रकार की दिक्कते पेश न आएं। उन्होंने बताया कि मण्डियों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा किसानों को समय पर भुगतान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 50651 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5820 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 17881 मिट्रिक टन व बरवाला में 26950 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि हैफेड द्वारा दिन में 4745 मिट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 40745 मिट्रिक टन का उठान किया गया जबकि एक दिन में 5695 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया है तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक प्रदेशभर में अपराध में ग्राफ में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

पंचकूला 13 अक्तूबर – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक प्रदेशभर में अपराध में ग्राफ में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

For Detailed News-


श्री विज ने कहा कि 2019 के प्रथम 9 माह के दौरान 102831 मामलों की तुलना में इस बार 96672 केस दर्ज हुए। उन्होने कहा कि कांगे्रस प्रवक्ता श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला हमेंशा ट्विट करते रहते हैं कि हरियाणा में अपराध का ग्राफ बढ रहा है परंतु उन्हें यह समझना चाहिए कि प्रदेश में क्राईम ग्राफ तेजी से गिरा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल हत्या, महिला विरुद्ध अपराध, डकैती, लूटपाट, फिरौती के लिए अपहरण सहित अन्य जघन्य अपराध के मामलों में कमी आई है। इतना ही नहीं, 2018 की तुलना मंे भी 2019 में अपराध में कमी दर्ज की गई थी।


गृह मंत्री ने बताया कि राज्य में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की है जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है। इसी प्रकार बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है तथा 93 प्रतिशत बलात्कार के मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया गया है। प्रदेश में अपहरण की वारदातो में 20.73 प्रतिशत कमी आई है।

https://propertyliquid.com


श्री विज ने कहा कि पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में भी 20.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ भारी कमी दर्ज की गई है।
इस अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2240 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में 339 किलो अफीम, 208 किलो चरस, 7319 किलो गांजा, 10130 किलो चूरा पोस्त, 31 किलो हेरोइन व 11 किलो स्मैग बरामद कर नशे का अवैध धंधा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 1241 पिस्टल 37 रिवाल्वर व 2463 कारतूस बरामद किए हैं।


उन्होने कहा कि पुलिस ने जनवरी से लेकर सितंबर तक 198 आपराधिक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 182 मोस्ट वांटेंड अपराधियों को सलाखों में भेजने का काम किया है। साथ ही, 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों को सौप कर मानवता का धर्म निभाया है।

nbf


श्री विज ने कोरोना काल के दौरान पुलिसबल द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने जहां मानवता की सेवा करते हुए अपराध पर भी अंकुश लगाने का काम किया, वहीं 2124 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए जबकि 6 कर्मी इस महामारी से जूझते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गए।


इस अवसर पर डीजीपी हरियाणा श्री मनोज यादव ने कहा कि राज्य में बढाई गई गश्त और पुलिसकर्मियों की पैनी निगरानी से अपराध के ग्राफ को काफी हद तक नीचे लाने में मदद मिली है। अपराध पर अंकुश लगाने में हमें लगातार सफलता मिल रही है। बेहतर कानून व्यवस्था को दर्शाने वाले सभी प्रमुख संकेतकों हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे अपराध में इस साल के 9 माह में गिरावट देखी गई है।


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अपराध मोहमद अकील, हरियााणा पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक डाॅ आर सी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राय, नवदीप सिंह विर्क, कलाराम चंद्रन, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 को इस वर्ष 30 दिसम्बर पूरा कर लिया जाएगा।

पंचकूला 13 अक्तूबर- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 को इस वर्ष 30 दिसम्बर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य के किसी भी क्षेत्र में 15 से 20 मिनट में आपातकालीन पुलिस व अन्य सेवाएं उपलब्ध होगी।

For Detailed News-


श्री विज ने आज इस संबंध में पंचकुला में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस का यह एक क्रांतिकारी कदम हैं, जिससे राज्य में लोगों को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए करीब 40 करोड रूपए की लागत से नए भवन का निर्माण किया गया है तथा सी-डैक को करीब 152 करोड रूपए का वर्क आर्डर दिया गया है। हरियाणा पुलिस के इस हाई-टैक प्रोजैक्ट के तहत करीब 94 करोड रूपए की 630 नई इनोवा गाडियां खरीदी जा रही है। इसके लिए करीब 4700 कर्मचारियों को लगाया जाएगा, जोकि नागरिकों को समय रहते प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।


डायल 112 की प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक इन सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणावी सहित चार भाषाओं के जानकारों को काॅल सैंटर में लगाया जाएगा। ये प्रदेशभर से आने वाली फोन काॅल को सुनकर आगे रिस्पांस टीम तक अपने संदेश भेजेगी, जोकि शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी। इस पूरी घटनाक्रम का बैक-अप डीजीपी कार्यालय में होगा तथा सी-डैक हैदराबाद में भी पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। इस संबंध में कोई भी शिकायतकर्ता वायस काॅल, मैसेज, मेल, वेब अलर्ट तथा सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकेगा। इस संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


बैठक के दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा ने इस प्रणाली को समय पर पूरा करने तथा शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने गृहमंत्री को इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लागू होने से अपराध स्थल पर पुलिस तुरन्त पहंुचेगी, जिसके लिए प्रत्येक थाने में 2-2 गांडियां उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे राज्य में अपराध में कमी आएगी।


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अपराध मोहमद अकील, हरियााणा पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक डाॅ आर सी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राय, नवदीप सिंह विर्क, कलाराम चंद्रन, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।