Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला सचिवालय के सभागार में स्किल डिवलेपमेंट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

पंचकूला 13 अक्तूबर- जिला सचिवालय के सभागार में स्किल डिवलेपमेंट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

For Detailed News-


बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियोें को निर्देश दिए कि वे स्किल डिवलेमेंट के तहत 5 से 6 गांवों का एक कलस्टर बनाकर गांवों के बेरोजगार युवकों की पहचान करें। इसके अलावा जो युवा तकनीकी रूप से कम निपुण है उनके घर द्वार पर ही प्रशिक्षण की व्यवस्था करें ताकि उन्हें ओर अधिक निपुण किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैंनिंग पार्टनरों के सहयोग से विशेषकर ग्रामीण युवाओं का स्किल डिवलेप करेंगें उतना ही युवाओं में आत्मविश्वास एवं आत्मबल बढेगा और स्वरोजगार के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को राजीव गांधी सेवा केन्द्र व ग्राम सचिवालय में प्रशिक्षण दिया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को स्किल डिवलेपमेंट में निपुण करना बेरोजगारी को दूर करने में सहायक होगा। ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण मिलने से हर युवा प्रशिक्षित होकर अपने अपने क्षेत्र में पारंगत होगा तो ग्रामीण स्तर पर उन्हें कार्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर युवा छोटे छोटे कार्यो मे दक्ष होगें तो उन्हें ग्रामीण स्तर पर ही कार्य मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आईटीआई, जिला उद्योग केन्द्र, राजकीय महाविद्यालय, नगर निगम, पुलिस विभाग, प्रोजेक्ट मैनेजर हरियाणा स्किल डिवलेपमेंट, डीएससी सहित कई विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, संयुक्त निदेशक हरियाणा स्किल डिवलेपमेंट अम्बिका, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र गौरव, रोजगार अधिकारी ममता बूरा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चै0 चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 13 व 14 अक्तुबर को आभासी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला 12 अक्तूबर – चै0 चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 13 व 14 अक्तुबर को आभासी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य उदे्श्य फसल अवशेष न जलाने के लिए व किसानों को कृषि, पशुपालन एंव गृह विज्ञान में नवीन तकनीकी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

For Detailed News-

इस मेले में बहुराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय कृषि अधारित उद्योग व एंजेसी भाग ले कर अपने उत्पाद व नवीन तकनीकी का प्रदर्शन करेगें। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय व हरियाणा सरकार के विभाग/संस्थाएं हिस्सा लेते हुए कृृषि में नवीन तकनीकी का प्रयोग करके कृषि के विकास में अधिक से अधिक प्रयास के योगदान में सहयोग देगें। किसान मेले में भाग लेने के लिए किसान ूूूण्ींनातपेीपउमसंण्बवउ ूमइेपजम पर अपना मुफत पंजीकरण करें। कृषि मेले में कृषि के अलावा पशुपालन, गृह विज्ञान आदि क्षेत्रों में नई तकनीकियों में दर्शाया जाएगा। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा विकसित किए गए रबी मौसम की फसलों के नए बीजों की जानकारी भी मेले में दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है !

पंचकूला 12 अक्तूबर- भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है !

For Detailed News-


कटारिया ने इन कांग्रेसी नेताओं को याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने 1999 से 2004 के शासनकाल में किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए किसानों के हितों में बहुत से कदम उठाए थे उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 2007 में राष्ट्रीय कृषि नीति बनाई थी जिसके अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मांगते हुए किसानों की उनकी फसलों का 1.5ः (डोडा) मूल्य दिया जाना था परंतु यूपीए सरकार यह कदम उठाने का हिम्मत नहीं कर सकी और मोदी सरकार ने 2018- 19 में यह कदम उठाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का कदम उठाया हमने 2014 से 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किसानों की भलाई के लिए 11 योजनाएं शुरू की और 4ः कृषि विकास दर का लक्ष्य रखा !


कटारिया ने कहा कि कृषि आर्थिक रिसर्च के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में बिचैलियों द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण को मद्देनजर रखकर ही हम तीन कृषि विधेयक लाए है !


किसानों के साथ कांग्रेस ने बीते 70 सालों में सिर्फ धोखा दिया है जबकि हमारी सरकार लगातार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है !

https://propertyliquid.com

कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार वह काम कर रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा ! किसानों ने कभी भी मेहनत करने में कमी नहीं रखी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों की इज्जत नहीं दी न कभी उसको मान दिया किसानों से सिर्फ वायदे किए गए, और चिंता सिर्फ परिवार के सुख की की गई ! मैं जानना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक आपको लागत के सिर्फ 10 प्रतिशत के लाभ तक सीमित क्यों रखा गया ? कांग्रेस ने हमेशा उनके साथ धोखा किया, झूठ बोला ! कांग्रेस ने किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम किया !


कटारिया ने कहा कि कांग्रेसियो ओर उनके सहयोगियों की नींद उड़ी है की जिन 3 कृषि बिलो को वो दबाए हुए थे, वो कृषि बिल इस सरकार ने कैसे पूरे कर दिए ? यही कारण है कि वो अब नई-नई अफवाहें और कुतर्क गढ़ने में जुटे हैं ! ये कितनी भी कोशिश कर ले हमारे इरादे इससे और मजबूत होंगे !

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा – उपायुक्त

पंचकूला 11 अक्तूबर- जिला के नागरिक अपने घरों के आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें और पोलिथीन का उपयोग करते हुए सार्वजनिक स्थलों में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखें ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इसके तहत सभी क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा पोलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को कूडे़ का निर्धारित स्थल पर निस्पादन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसलिए नागरिक नगर निगम द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में ही कूड़ा डालें ताकि सफाई कर्मियों द्वारा समय पर उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते सफाई व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत अनिवार्य है। गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को बढावा देती है। इसलिए हमें अपने आसपास के वातावरण साफ रखने के साथ साथ व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने का कार्य करना चाहिए।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

स्वामित्व योजना के कागज लेने वाले खेड़ी के लोगों के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 11 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी ओर दूरगामी सोच के धनी है। जो सदियों से नहीं हुआ, उस गरीब व्यक्ति के दुख को समझा और देश के ग्रामीण क्षेत्र मंे रहने वाले व्यक्तियों को मालिकाना हक दिया।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला सचिवालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्री बांटने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने गांव खेड़ी के 5 व्यक्तियों को उनकी प्रोपर्टी के कार्ड सौपें। उन्होने कहा कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं होता था, उन्हें नई तकनीक ड्रोन मैपिंग से मालिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बड़ा लाभ होने वाला है। अब वे आसानी से बैंक से ऋण लेकर कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के ग्रामीण लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा गांवों में रजिस्ट्री न होने के कारण उनकी भूमि पर अन्य लोग कब्जा कर लेते थे जिसके कारण आपसी झगड़े होते थे। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा और झगडे भी नहीं होगें। इस प्रकार गांव विवादमुक्त बनेंगे और आपसी प्यार व भाईचार की ओर अधिक मिशाल कायम होगी।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब, मजदूर, कमजोर, पिछड़ेवर्ग के लोगों के लिए एक ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वामित्व मिल जाने से उनका आत्मबल बढेगा और लोग आत्मनिर्भर होगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जिससे उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। इनसे गांवों में नई व्यवस्थाओं का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण लोग विश्वास के साथ अपना जीवन और व्यवसाय शुरू कर सकेगें। इसके अलावा गांवों में विकास से जुड़े हुए सभी कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगें।


श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए कारगर कदम उठाए है। पंचायतों का रिकाॅर्ड आॅन लाईन किया जा रहा है। गांवों में शौचालय, स्कूल, पानी का बांध आदि जीयो टैंिगंग से जुड. जाएगें और नगर परिषद एवं नगर निगमों की तहर गांवों का बेहतर मैनेमेंट होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन मैपिंग तकनीक से भूमि का स्टीक रिकाॅर्ड बनेगा ओर कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन पर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा।

nbf


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना ने वास्तव में गरीब लोगों के हक में बड़ी ताकत सौंपने का कार्य किया है। यह योजना ने ग्रामीणों के अनेक विवादों को खत्म करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि जमीन व घर का मालिकाना हक देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे लोगों की सम्पति व जीवन सुरक्षित और उनके लिए निवेश व आजिविका उपार्जन की योजनाएं शुरू होंगी। उन्होंने खेड़ी के दलबीर, बलबीर, अजय राणा, खरैतीखान, सीताराम को उनकी प्रोपर्टी के कागजात भेंट किए।


इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिगल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 6 राज्यों के 763 गावों में इस योजना के लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड बांटने की स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया। देश के एक तिहाई लोगों के पास ही अपनी भूमि का रिकाॅर्ड होता था लेकिन दो तिहाई व्यक्तियों के पास अपनी सम्पति का मालिकाना हक ही नहीं था। उन्होंने कहा कि देश में ग्रामीणों को अभाव से मुक्ति का अभियान चलाया है। इनसे भविष्य में विशेषकर गरीब, किसान और मजदूर सशक्त हो जाएगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान खरीद का कार्य जोरों से चला रहा है।

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान खरीद का कार्य जोरों से चला रहा है। अब तक किसानों के 34906 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला की रायपुररानी व पंचकूला मंडी मे ंहरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन व हैफेड द्वारा किसानों की धान की फसल खरीदी जा रही है। इसके अलावा बरवाला मण्डी में हैफेड द्वारा किसानों की फसल की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 3070 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 12336 मिट्रिक टन व बरवाला में 19500 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक हैफेड ने 29940 मिट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 4966 मिट्रिक टन धान की खरीद की है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 22485 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 20340 मिट्रिक टन धान का उठान कर लिया गया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला के 11 गंावों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक-उपायुक्त

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से लोगांे में दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बीमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईण्डर एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सीबल प्लाॅ, स्ट्रा चोपर, स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जमीन में गलाकर उर्वरा शक्ति बढाने के अलावा अन्य उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर मशीन से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय व ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माने के रूप में 15000/-रू तक की राशि वसूली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के बारे में कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए 12 अक्तूबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को आॅनलाईन प्रतिज्ञा करवाएगें।

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए 12 अक्तूबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को आॅनलाईन प्रतिज्ञा करवाएगें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 जन आंन्दोलन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशभर के कर्मचारियों व अधिकारियों को संकल्प करवाएगें। हरियाणा में कोविड को जन आन्दोलन अभियान बनाने के लिए मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिज्ञा करवाएगें। इसी कड़ी में जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला सचिवालय के सभागार में प्रतिज्ञा करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं।

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से लोगांे में दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बीमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईण्डर एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सीबल प्लाॅ, स्ट्रा चोपर, स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जमीन में गलाकर उर्वरा शक्ति बढाने के अलावा अन्य उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर मशीन से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय व ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माने के रूप में 15000/-रू तक की राशि वसूली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के बारे में कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

शिक्षा बोर्ड का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित- राजीव

For Detailed News-

पंचकूला 9 अक्तूबर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 अक्तूबर को पंचकूला सैक्टर 1 लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार मंे वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल प्रतिभावन विद्यार्थियों एवं स्कूलों को पारितोषिक वितरण करेंगे।
इस संबध में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डा. महाबीर सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगें।

https://propertyliquid.com