Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना का प्रकोप जारी उपायुक्त

पंचकूला, 23 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी करते हुए कहा वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है और भारत सरकार व गृह विभाग की कोविड-19 को लेकर भी दिशा निर्देश है, 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है, का पालन करना अनिवार्य है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आदेश जारी कर पुलिस उपायुक्त पंचकुला, हैल्थ विभाग,सभी इंसिडेंट कमांडर को सख्ती से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने को और पब्लिक प्लेस, धार्मिक जगह, पार्क, योगा सेंट्रो, जिम्नेजियम, पब्लिक पार्क, इंस्टीट्यूट, वर्क प्लेस आदि पर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करवाना सुनिश्चित करें।
सभी इंसिडेंट कमांडर प्रतिदिन की ऐक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना होगा। हैल्थ विभाग ज्यादा भीड़ वाली जगह पर सेंपलिंग ज्यादा से ज्यादा लोगो के लेना सुनिश्चित करे ।

https://propertyliquid.com


नगर निगम, एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी पंचकुला अपने जुरिडिक्शन में इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परिवार पहचान पत्र को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में रिव्यू बैठक हुई।

पंचकूला, 23 नवंबर- परिवार पहचान पत्र को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में रिव्यू बैठक हुई। इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता आईसीएएस क्रीड सोफिया दहिया ने और मुख्यमंत्री के सलाहाकार मोहित सोनी ने की। परिवार पहचान पत्र को लेकर सोफिया दहिया ने अधिकारियों को जिले की पब्लिक से पकड़ मजबूत करना का और काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का यह ड्रीम प्रोजैक्ट हैं, सीएम इस प्रोजैक्ट की स्वयं मोनेटरिंग कर रहे है। उनका उद्देश्य पब्लिक को सरल व पारदर्शी सिस्टम देना है ताकि जनता को अधिकारियों व कार्यालयों के चक्कर काटने की बजाय उनका कार्य आसानी से हो जाये।

For Detailed News-


उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जी को काम पूरा होने का 30 दिसंबर तक का समय दिया हैं और आज जिले में पीपीपी को लेकर ज्यादा प्रोग्रेस नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिला की जनता से जुड़ने और उन्हें पीपीपी के बारे में बताने की जरूरत है ताकि जनता पीपीपी को समझकर अपने आप ही परिवार पहचान पत्र को बनाने के लिये आगे आये। इसके लिये चाहे आॅप्रेटर की संख्या बढ़ाये या सक्षम युवा को इस कार्य में लगाये और इस काम में तेजी लाये ताकि ज्यादा से ज्यादा जिले की जनता अपने पीपीपी बनवाये। जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया परिवार पहचान पत्र काम में कोताई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


बैठक में नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एलीमैंटरी अधिकारी, फूड सप्लाई, जिला इंफोरमैंशन अधिकारी, ब्लाॅक विकास एवं पंचायत आॅफिसर पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी और बीईओ मोरनी, डीएसईओ पंचकूला ने भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के गांव सकेतड़ी में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके इसका शुभारंभ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 23 नवंबर- जिले के गांव सकेतड़ी में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य से साकेतड़ी के लोगों की पीने के पानी की समस्या का निदान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जल बिना जीवन अधूरा है। जल बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पीने के लिये साफ पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र व हरियाणा सरकार की योजना हर घर में जल व हर घर में नल को धरातल पर लाकर हर घर तक जल पंहुचाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता भी है।

https://propertyliquid.com


नगर निगम के एक्शन अंकित ने बताया कि इस कार्य को पूरा होने में लगभग चार महीने का समय लगेगा। इन तीनो बोरिंग से लोगों को चार महीने बाद पीने का पानी मुहैया करवाया जा सकेगा। इस प्रोजैक्ट में 700 किलोलीटर का क्लीयर वाॅटर रिजर्वर भी बनेगा और पानी को साकेतड़ी के लोगों तक पंहुचाने के लिये पांच किलोमीटर लंबी पाईप लाईन भी बिछाई जायेगी। तीन करोड़ से बनने वाले इस प्रोजैक्ट को हम प्राथमिकता के आधार पर तैयार करवायेंगे।


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एक्शन अंकित, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पंकज सूद एवं अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

आमजन के सहयोग से ही होगा जिला नशा व कोरोना मुक्त : उपायुक्त

सिरसा, 23 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इस समय जिला में नशा व कोरोना का फैलाव दो प्रमुख चुनौतियां हैं। इन दोनों ही चुनौतियों के समाधान व जिला को इनसे मुक्त करने की दिशा में प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये दोनों समस्याएं सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं, इसलिए सभी के सहयोग से ही इनसे निपटा जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान की सीमाओं से लगा होने के कारण यहां पर नशा तस्करी को बढावा मिला है। इसके चलते जिला नशा की ग्रस्त में चलता गया। प्रशासन व पुलिस के आपसी कार्रवाईयों के चलते नशा पर काफी हद तक पहले की अपेक्षा अंकुश लगा है। लेकिन इस समस्या को जड़मूल से खत्म करना होगा और इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक लोग नशा तस्करों व इस काले धंधे में व्याप्त लोगों खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, इन पर काबू पाना मुश्किल है। किसी भी व्यक्ति के आपसपास नशा से जुड़े लोगों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना आमजन बेझिझक होकर दें। सूचना देने वालों के नाम उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत सरकार द्वारा की गई थी। इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति नशा मुक्ति अभियान से जुड़े, ताकि लोगों में नशा को लेकर जागरूकता बढे और जिला नशा मुक्त हो। उन्होंने कहा कि युवाओं में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की असीम ऊर्जा होती है। युवा अपनी इस ऊर्जा से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढें। इसी प्रकार नशा के साथ-साथ कोरोना से निपटना भी हमारे लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना को भी हम सबको मिलकर हराना है। हर व्यक्ति मॉस्क लगाने को यदि आदत बना लें, तो कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर नियमें व हिदायतें जारी की गई हैं। जिला का हर नागरिक  पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ इन नियमों व हिदायतों का पालन करके प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सकते।

https://propertyliquid.com


गीतों-भजनों से किया जा रहा कोरोना व नशा को लेकर जागरूक :


जिला को नशा व कोरोना से मुक्ति के लिए हर विभाग उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को नशा न करने व कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रही हैं। भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना की जा रही है और लोगों को भी नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

पचंकूला:

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 39 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1296 वाहन जांचे तथा  03 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।    

For Detailed News-

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।   

जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिनांक (21/11/2020 व 22/11/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।           

    जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1296 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 315 टूव्हीलर, 559 फोरव्हीलर, 213 एल0सी0वी0तथा 209 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 42 वाहनों का चालान, एक व्हीकल को इम्पाऊण्ड करके , 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया  । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 02 चालान किये गये ।   

https://propertyliquid.com  

  जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 9 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई ।     

 जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 1440 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 28 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 14903 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।   

पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।   

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे।

For Detailed News-

पंचकूला 22 नवंबर-   कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे। श्री ग़ुप्ता ने कार्यकर्म में  बोलते हुए कहा कि गो-सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, गो-सेवा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। श्री गुप्ता ने कामधेनु गौशाला पिंजौर को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की । उन्होंने कहा की सीएम मनोहर लाल की मंसा है हरियाणा में कोई गाय सड़क पर न घूमे कई बार सड़क पर घूम रही गाय से दुर्घटना भी हो जाती जिसमे किसी आदमी की जान भी चली जाती, ऐसी गायों को गौशाला पहुँचाना आम आदमी का भी कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि गाय को बासी चारे और खाने के बासी  सामान से भी बचाने की भी जरुरत है, गाय के हरे चारे को खुला रखना चाहिए और हर खाने की चीज़ को जाँच कर गाय को खिलानी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो। कामधेनु गौशाला न केवल गाय की सेवा बल्कि घायल गायों  को सड़क से ला कर उनका इलाज भी करती है। गो-सेवा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है।   

 इनर व्हील क्लब की टीम ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में कामधेनु सोसायटी को मशीन भेंट की जो गाय के गोबर से डंडिया बनाएगी जो हवन और धूंणी में काम आएगी, बाकि वेस्ट से खाद बनेगी। ये डंडिया धार्मिक काम हवन, यज्ज के लिए सोसायटी  फ्री देगी।    

https://propertyliquid.com

  कामधेनु सोसायटी के चीफ पेट्रन बालमुकंद बंसल  ने बताया कि हमने सोलह साल पहले गौशाला शुरू की थी आज हमारे पास पंद्रह सौ गाय  है, हमारी गौशाला में सिर्फ 50 गाय ही दूध देती है बाकि हमारे पास घायल गाय है जो सड़क पर घायल होने पर लोग और नगर निगम  हमारी गौशाला   में छोड़ जाते है, हमने 15 इ-दिशा यूनिट चलाई है जो घर-घर जा कर रोज 20 क्विंटल चारा रोज इकठ्ठा कर लाते है, उन्होंने बताया कि हिन्दू परिवारों में खाना बनाते समय पहली रोटी गाय की निकालते है हमारी यूनिट घर-घर जाकर गायों  की लिए हजारो ताजा  रोटियां  रोज इकठ्ठा करके लाती है। गौशाला में तीनसौ दानी  सदस्य है, हमारे तीनसौ दानियों  और हम सभी ने मिलकर ढाई करोड़ रूपए इकठ्ठा किया जिससे हम धर्म का कार्य गौशाला में गौ-सेवा करके करते है।    

इस अवसर पर कामधेनु गौशाला सोसायटी के प्रधान नरेश अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रेस सचिव तरसेम गर्ग, सचिव सज्जन जिंदल, नवराज धीर, इंदरजीत गुप्ता और इनर व्हील क्लब की सुनंदा सूद, मीनाक्षी, बीना, कांता, वसुंद्रा सूद मौजूद रहे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को सवा महीने का समय और दिया और कहा 30 दिसंबर तक डॉग पोंड और गौशाला बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन करुंगा,
निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व 150 पेट डाॅग को इसमें रखा जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा आईएएस, नगर निगम ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग,ऐक्शन अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया।

पंचकूला, 21 नवम्बर कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे थे। श्री मित्तल ने मौके पर पहुंच कर 14 विवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद दिया।

For Detailed News-


उन्होंने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने 14 कन्याओं का विवाह करवाकर महादान किया है। उन्होंने कहाकि आज लोग बेटियों को बोझ मानते हैं और समाज में भू्रण हत्या जैसे महापाप हो रहे हैं वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन ने पिछले कई सालों से सामूहिक विवाह करवाकर एक रिकार्ड कायम किया। आज इन विवाहों में हरियाणा, पंजाब व हिमाचल की जरूरतमन्द और गरीब कन्याये शामिल हैं। इन विवाहों में जरूरत का साजो सामान जैसे डबल बैड, सौफा, अलमारी, फ्रिज, टी.वी. व सिलाई मशीन आदि कन्यादान के रूप में इन कन्याओं को दिया गया है। श्री मित्तल ने आगे कहा कि प्रदेश की अन्य समाज सेवी संस्थायें, एन.जी.ओ. को भी आगे आकर इस तरह के समाजिक कार्यों में बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस कार्य में योगदान करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com


कलगीधर मानव सेवा मिशन के संस्थापक डाॅ हरनेक सिंह हरि ने बताया कि हर साल हमारी संस्था 14 कन्याओं का विवाह करती है। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी का इन विवाहों में योगदान रहा है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमने हर परिवार से पाँच-पाँच लोग बुलाये हैं। सामाजिक दूरी व मास्क का विशेष पालन किया गया है। पिछले कई सालों से हमारी यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है। हमारी संस्था एक टीम के रूप में मिलजुल कर काम करते हैं और कई सालो से इस तरह के सामूहिक विवाह करते आ रहे हैं।


इस मौके पर गुरूद्वारे साहिब के हैड ग्रन्थी श्री जगजीत सिंह, मैनेजर जागीर सिंह, कार सेवा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह, गुरू संगत वेलफेयर सोसाईटी की प्रधान बीबी बलविन्द्र कौर, सरदार अमरजीत सिंह, जगतार सिंह तारा, सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.यू., बलजीत सिंह, ककराली, प्रीतम सिंह, मलविन्द्र सिंह बिल्ला कार सेवा वाले, दर्शन सिंह, अकाली दल प्रधान स0 भुपिन्द्र सिंह बरमी, जससिमरन हरि आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तीन महान शख्सियतों, महान लेखक व पत्रकार बाबू लाल मुकंद गुप्त महाकवि की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया।

पंचकूला, 18 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तीन महान शख्सियतों, महान लेखक पत्रकार बाबू लाल मुकंद गुप्त, जन जन में अपनी रागनियों के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को स्पंदित करने वाले लोक सूर्य कवि पंडित लखमीचंद जी और संत कवि सूरदास जी भारतीय संत परंपरा एवं कृष्ण काव्य के महाकवि की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया।

For Detailed News-


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की पावन भूमि पर तीनों विभूतियों ने जन्म लिया। प्रत्येक हरियाणवी के लिये गर्व की बात है। सूरदास जी जन्म से अंधे होते हुए भी उन्होंने एक लाख से अधिक पदों की रचना की। कलम के तीखे तेवरों से ब्रिटिश समा्रज्यवाद को चुनौति देने वाले बाल मुकुंद गुप्त ने युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा की। जन जन में अपनी रागनियों व सांग के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को स्पंदित करने वाले लोक कवि पंडित लखमीचंद जी ने हरियाणा की इस माटी की सोंधी गंध में जन्म लिया है। तीनों महाविभूतियों ने समाज को अपने रचनाओं, साहित्य व काव्य और लेखनी से प्ररेणा दी। इन तीनों महाभूतियों को सदियों तक याद रखा जायेगा। आने वाली पीढ़ी के लिये भी ये प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।


अतिरिक्त मुख्य सचिव पब्लिक रिलेशनस धीरा खंडेलवाल ने बताया कि तीनों महान शख्सियत बाल मुकंद गुप्त, लोककवि लखमीचंद व कवि सूरदास जी हरियाणा के सोनीपत, फरीदाबाद और रेवाड़ी में जन्में थे। बाल मुकंद गुप्त जी अनुवादक, संस्थापक, देश प्रेम जगाने वाली शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि श्री गुप्त ने हम सभी में जन्म भूमि से प्यार करने की प्रेरणा दी और जीवन में ऐसे कार्य करें, जिससे हम अमर हो जाये। लोक कवि पंडित लखमीचंद जी के सांग और लोकगीत पूरे देश में प्रसिद्ध हुए। सूर्य कवि सूरदास जी कृष्ण महाकाव्य के रचियता है। उन्होंने हिंदी साहित्य को नया आयाम दिया। उन्होंने इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता के मसीहा गुप्त जी, की गुड़ियानी और गुमनामी की पीर नामक पुस्तक का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणवी भाषा आज भारत में ही नहीं विश्व में भी बोली जाती है। बाॅलीवुड की फिल्मों व नाटकों में तो हरियाणवी संस्कृति विशेषतौर पर देखने को मिलती है। उन्होंने तीनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं को बनाने वाले रामकुमार वर्मा की भी प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर साहित्य कला अकादमी के निदेशक डाॅ. चंद्र त्रिखा ने पंडित लखमीचंद जी और सूर्य कवि सूरदास जी और बाबू लाल मुकंद गुप्त जी के योगदान का वर्णन किया। उन्होनंे कहा कि तीनों महाविभूतियां हमारे लिये वंदनीय है और तीनों ही हमारे जीवन की धड़कनों में बसती हैं। करोना काल खत्म होते ही साहित्य अकादमी इन तीनों कालजयी साहित्यकारों की जन्मस्थलियों की साहित्यक यात्रा का आयोजन करेगी। मुझे इस बात की खुशी है कि आज सूर्य कवि लखमीचंद जी के पडपोत्र विषणुदत जी और बाबू बाल मुुकंद गुप्त के गांव गुड़ियानी एवं रेवाड़ी से उनके साहित्यिक वंशज सत्यवीर नाहड़िया हमारे बीच उपस्थित है। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने करोना महामारी के दौर के खत्म होने के बाद तीनों महाविभूतियों के पैतृक गांव में जाने का भी वायदा किया।


इस मौके पर उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम रिचा राठी, धरोहर संग्रहालय कुरूक्षेत्र के महासिंह पूनिया, केंद्रीय साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक आदि गणमान्य व्यक्ति व साहित्यकार  उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

भाजपा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट की 20 नवंबर को होगी विदाई

मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ भी रहेंगे मौजूद

पंचकुला 17 नवंबर: भाजपा हरियाणा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट 10 वर्ष तक प्रदेश में बेहतरीन संगठनात्मक कार्य करने के पश्चात अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड वापिस जा रहे हैं। भाजपा उनके सम्मान में शुक्रवार दिनांक 20 नवंबर को पंचकूला में विदाई समारोह का आयोजन कर रही है। विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे तथा विशेष तौर पर पंचकुला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। साथ में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड, शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवर पाल गुज्जर के साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।

For Detailed News-


विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजन के लिए आज भाजपा कार्यालय पंचकूला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य तौर पर जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा पंचकूला से विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के साथ महामंत्री हरेंद्र मलिक व वीरेंद्र राणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम लाल बंसल के साथ मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com


प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट की बेहतरीन संगठनात्मक सोच, मर्गदर्शन और रणनीति के कारण ही पार्टी ने 2014 में लोकसभा की 9 सीटें जीती तथा प्रदेश में अपने दम पर पहली बार सरकार बनाई। सुरेश भट्ट अब अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति में भाग लेंगे। सुरेश भट्ट के सम्मान में भाजपा हरियाणा की ओर से उनकी शानदार विदाई के प्रदेश भर में कार्यक्रम तय किए गए हैं। पंचकुला में संगठन मंत्री का विदाई समारोह शानदार एवं यादगार रहे इसके लिए आज के बैठक का आयोजन किया गया।