उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा के योगासन खिलाड़ियों ने रचा खेलो इंडिया में इतिहास

For Detailed News

पंचकूला, 1 मई- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 3 मई तक जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरू, कर्नाटक में आयोजित किये जा रहे है, जिसमें पहली बार योगासन खेल को शामिल किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा, जो प्रत्येक खेल में अग्रणी है और देश विदेश में खेलों के क्षेत्र में जिसका डंका ओलंपिक तक बजता है, आज योग के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में योगासन खेल को पहली बार सम्मलित किया गया, जिसमें हरियाणा ने 2 कांस्य पदक जीतकर योगासन खेल में इतिहास रचा।


उन्होंने बताया कि चैधरी बंसीलाल विश्विद्यालय, भिवानी के योगासन खिलाड़ियों अभिषेक, सनी, राहुल, हरीश, सचिन और निहाल सिंह ने पुरुष वर्ग में कांस्य पदक एवं गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, हिसार की महिला वर्ग की योगासन खिलाड़ियों अंशुका, मधु, देवी, पूजा, रवीना और प्रोमिला ने योगासन खेल में कांस्य पदक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया।


उन्होंने बताया कि समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे ने विजेताओं को विजेता कप देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com/


डॉ जयदीप आर्य जी ने बताया कि अब वो समय दूर नहीं कि योगासन खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भी अपना डंका बजाएंगे और भारत, जो योग की जन्मभूमि है उसका नाम रोशन करेंगें। उन्होंने बताया कि सभी  विश्वविद्यालयों से प्रथम बार खेलो इंडिया में शामिल योगासन खेल के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही डॉ जयदीप आर्य ने महिला वर्ग की कोच श्रीमती पूजा व पुरुष वर्ग के कोच श्री वीरेन्द्र सिंह को उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और  पूरी टीम को प्रोत्साहित किया।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अमृत सरोवर मिशन के तहत गांव बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार के कार्य का किया विधिवत शुभारंभ

– लगभग 31 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा सरोवर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण

– अमृत सरोवर मिशन तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण के साथ भूजल स्तर के पूर्नभरण में निभायेंगा महत्वपूर्ण भूमिका- गुप्ता

– जल सबसे अनमोल प्राकृतिक संसाधनों में से एक है, जिसमें हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिये संरक्षित करने की आवश्यकता-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 1 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अमृत सरोवर मिशन के तहत आज गांव बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया और पौधारोपण कर तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य में अपना योगदान दिया ।


इस मौक़े पर उपायुक्त महावीर कौशिक तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।


बरवाला में अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण का कार्य लगभग 31 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा। सरोवर के चारों और वाॅकिंग ट्रैक बनाया जायेगा, जहां लोग सैर कर सकेंगे। इसके अलावा सरोवर के तटों पर पेड़ लगायें जायेंगे और सरोवर पर गऊघाट और स्टैप घाट बनाये जायेंगे। इसके साथ साथ नालों/नालियों का निर्माण, निर्मित अर्द्धभूमि (कंस्ट्रक्टिड वैटलेंड) द्वारा गंदे पानी का उपचार तथा अपचरित जल को ंिसंचाई में उपयोग करने के लिये पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी किया जायेगा।


इस अवसर पर बरवाला के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव नाहरा में राज्य स्तरीय समारोह में अमृत सरोवर मिशन  का शुभारंभ किया । इस मिशन के तहत प्रदेशभर के 111 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण कर लोगों को समृर्पित किया जायेगा। यह कार्य विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा और हरियाणा पौंड एंड वैस्ट वाॅटर मैनेजमेंट अथोरिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत पंचकूला जिला के गांव बरवाला और कालका ग्राम पंचायत नानकपुर के गांव सौतवाला में अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण किया जाना शामिल है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि जल सबसे अनमोल प्राकृतिक संसाधनों में से एक है, जिसमें हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिये संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर मिशन तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण के साथ भूजल स्तर के पूर्नभरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगा। उन्होंने कहा कि जल की एक-एक बूंद हमारे जीवन के लिये उपयोगी है। जल है तो कल है और हमारी आने वाली पीढ़ी को जल की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिये जल के दुरप्रयोग को रोकने और जल संरक्षण की आवश्यकता हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिये अनेक योजनायें शुरू की है। बरसाती पानी को कृषि में प्रयोग करने के लिये थ्री पौंड सिस्टम और फाईव पौंड सिस्टम शुरू किया हैं, जिसके तहत बरसात के पानी को तालाबों में संग्रहण कर, इसका सिंचाई में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में पानी का सदुपयोग करें और जल संरक्षण की दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में अपनी अहम भूमिका निभायें।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, गांव बरवाला के सरपंच बलजिंद्र गोयल, राहुल राणा सहित गांववासी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14 पंचकूला के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का किया आयोजन

* 50 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर किया गया चयन *

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14 पंचकूला के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की सभी आईटीआई ने भाग लिया।


 इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक श्री रमेशचंद्र बीधान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 


 संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती बलविंदर कौर ने बताया कि इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें मुख्यत: अमार्टेक्स, राजा गियर, पंचकूला स्टील, इंडिया सर्किट, मॉडर्न सैलून, ऑटो कॉल कैब इत्यादि शामिल हैं।
 इस अवसर पर संस्थान के जेएपीओ श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि आज के इस मेले में 200 के करीब उम्मीदवारों ने भाग लिया तथा 50 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया। इस मेले में जिले के सभी चारों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर मेले में शिवचरण गौतम, श्रीमती सुमन रानी, जया राठौर  जेएपीओ कालका, श्री मुकेश कुमार, श्रीमती प्रमिला शर्मा आईटीआई रायपुर रानी, श्री चंद्र लता तथा अन्य कर्मचारियों भी उपस्थित थे ।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में लिया कड़ा संज्ञान

*-अवैध झुग्गियों को हटाने और दोबारा न पनपने देने के दिये निर्देश*
*पंचकूला में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नही किया जाएगा  बर्दाश्त*
*-अवैध अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस भी रहेगी मौजूद -विधानसभा अध्यक्ष*
*- दुबई के मिराकल गार्डन की तर्ज पर विकसित किया जाए सैक्टर 24 का मल्टीफीचर पार्क-गुप्ता*

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि  ऐसी झुग्गियों को जल्द से जल्द हटाया जाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की भविष्य में कोई भी नई झुग्गी न विकसित हों । 


श्री गुप्ता आज सेक्टर -1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा झुग्गियां बना कर किराए पर दी जा रही हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो । उन्होंने कहा यदि  नई झुग्गियां बनने का कोई भी  मामला सामने आता है तो दो-तीन दिन का नोटिस देकर उन्हें वहां से तुरंत हटाया जाए।


उन्होंने कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  कई मामलों में अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों  को विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों द्वारा किए जाने वाले विरोध से निपटने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाए ताकि मौके पर होने वाले विरोध को रोका जा सके और अतिक्रमण हटाने के कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की एक स्थान से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पुनः अतिक्रमण न हो। यदि ऐसा होता है तो संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता और चौंकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। 

https://propertyliquid.com/


विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे  विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं मौके पर जाकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करें और उन्हें तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।


  सेक्टर- 24 में बन रहे मल्टीफीचर पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह पार्क ऐसा बने जहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आएं। उन्होंने बताया कि अपने दुबई दौरे के दौरान उन्हें वहां मिराकल गार्डन को  देखने का मौका मिला जहां लैंडस्केपिंग करके फूल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गार्डन को तैयार करने में बहुत कम लागत आई है और यहां लोग दूर- दूर से इस पार्क की सुंदरता को निहारने आते हैं। वे चाहते हैं कि पंचकूला में भी एक इसी तरह का पार्क विकसित हो। 18 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में एक ओपन एयर थियेटर, ओपन एयर रेस्टोरेंट, म्यूजिकल फाउंटेन और फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान भी किया गया है। 
श्री गुप्ता ने नगर निगम को पंचकूला के बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल समय सारणी लगाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पंचकूला में इंटर्नल 26 बस क्यू शेल्टरो पर डिजीटल समय सारिणी एक महीने में लगा दी जयेंगी।  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विभाग द्वारा नई सड़क का एस्टीमेट बनाते समय साथ ही सड़क पर बनने वाले छोटे पुल और पुलिया का एस्टीमेट भी साथ ही बनाया जाए ताकि सड़क के साथ ही इनका भी निर्माण किया जा सके। 
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार की  योजनाओं के तहत मिलने वाले फंड का समय रहते उचित उपयोग किया जाए। उन्होंने नगर निगम को केन्द्र सरकार की अमरुत व अन्य योजनाओं के तहत जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इन कार्यों को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। 


 हरियाणा ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा ओद्यौगिक संपदा फेज़-2 बरवाला में आधारभूत संरचना विकसित करने के कार्य की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने ओद्यौगिक संपदा में सुचारू बिजली व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए जल्द से जल्द बिजली का सब स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में एचएसआईआईडीसी द्वारा ओद्यौगिक संपदा की योजना बनाते समय ही सब स्टेशन का प्रावधान किया जाए ताकि वहां बाद में बिजली संबंधी कोई समस्या का सामना न करना पड़े।


बैठक में नगर निगम आयुक्त  धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा , अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल व  अमित राठी , हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया , सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता  अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ अशोक राणा, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

एसआई की रिटायरमेंट पार्टी  बनी यादगार, सीआइडी कर्मियों ने किया रक्तदान

*सीआईडी कर्मियों ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर पेश की नई मिसाल *   

*-एडीजीपी सीआईडी स्वयं पहुंचे इस विशेष कार्यक्रम में, सीआईडी के इस समाज सेवा कार्यक्रम को देखकर हुए प्रसन्न, कहा नया उदाहरण पेश किया* 

For Detailed News


पंचकूला अप्रैल 29:  सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने कहा कि यह पहला अवसर है , जब वह किसी कर्मी की रिटायरमेंट पर रक्त दान शिविर आयोजित किया हो, निसन्देह सीआईडी पंचकूला यूनिट ने नई मिसाल पेश की है, इसके लिए सभी रक्दान करने वाले दानवीरों और सीआईडी कर्मियों  को शुभकामनाएं देता हूँ।             


     एडीजीपी सीआईडी शुक्रवार को पंचकूला में सीआईडी यूनिट में कार्यरत खुशाल चन्द की रिटायरमेंट पार्टी पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे, मुख्यअतिथि मित्तल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया,  उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, एक यूनिट रक्त से तीन जान बचाई जा सकती हैं, एडीजीपी ने 32 साल की पुलिस में औऱ खासकर सीआईडी में दी गई उल्लेखनीय सेवा के लिए उनके योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   

https://propertyliquid.com/

                           
              उल्लेखनीय है कि सीआईडी उप निरीक्षक खुशाल चंद की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए सीआईडी यूनिट पंचकूला के इंचार्ज जगबीर सिंह ने यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया, इसके लिए उन्होंने और उनकी  यूनिट  ने दिन रात परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।  यहां पर पांच जिलों से सीआइडी के जवान पंचकूला में रक्तदान करने के लिए पहुंचे थे।  डीआइजी सीआइडी शशांक आनंद इस कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि थे। मुख्य मेहमानों का डीएसपी सीआइडी (मुख्यालय)पूर्णिमा सिंह और  जगबीर सिंह ने स्वागत किया। एसडीएम रिचा राठी, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार (हैड क्वार्टर), सिविल सर्जन पंचकलूा डा. मुक्ता कुमार, एसएमओ डा. राजेश ख्यालिया (कालका), एसएमओ पिंजौर डा. राजीव भी पहुंचे। जगबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में सीआइडी यूनिट अंबाला, कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के अलावा पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस के कर्मचारियों ने रक्तदान किया, 93 यूनिट एकत्रित किया गया।ब्लड बैंक पीजीआई के प्रमुख डा. सुचेत सचदेव, डा. अनिता की देखरेख में यह रक्तदान  एकत्रित किया गया।  रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और टी शर्ट देकर भी सम्मानित किया गया। स्माइल फॉर एवर और अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट ने भी रक्तदान शिविर में सहयोग किया।  इस अवसर पर आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के एसके छाबड़ा, अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, स्माइल फॉर ऐवर के संचालक अजय गुप्ता, राजेंद्र बेरवाल, उदित मित्तल, आदित राणा, निर्मल सिंह एसडीओ बिजली विभाग भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

अमृत सरोवर कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर जिले में किया जायेगा तालाबों का जीर्णोद्धार

-1 मई को पानीपत में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार का करेंगे शिलान्यास

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर जिले में तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत नये तालाबों का निर्माण किया जायेगा और इनको अमृत सरोवर की संज्ञा दी जायेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 मई को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में पंचकूला जिले में तालाबों का नवीनीकरण किया जायेगा, जिसकी शुरूआत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 1 मई को दोपहर 2 बजे बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोदार का शिलान्यास करेंगे। कालका में विधायक श्री प्रदीप चैधरी ग्राम पंचायत नानकपुर के गांव सोतवाला में प्रात 11 बजे अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत तालाब के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तर पर प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम एक एकड भूमि में विकसित किया जायेगा और जल संचयन की औसत क्षमता 10 हजार घनमीटर होगी। इस मिशन को विकास पंचायत विभाग हरियाणा तथा हरियाणा पांड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेमंट अथारिटी द्वारा संयुुक्त रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी ताकि श्रमिकों का प्रबंध हो सके और आजीविका के अवसर प्रदान किये जा सके।


उन्होंने बताया कि इन तालाबों का जीर्णोद्धार करने और नये तालाबों को खोदने उपरांत उनका उचित रख-रखाव भी किया जायेगा ताकि गंदे पानी के गिरने से जल दूषित न हो। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दें और कार्यक्रम को सफल बनाये।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  पंचकुला के एमटीपी सेंटर्स व  अल्ट्रासाउंड  सेंटर का किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल-     सिविल सर्जन पंचकुला डॉ. मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार उप सिविल सर्जन डॉक्टर स्नेह सिंह पीसी पीएनडीटी अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता की टीम ने पंचकुला के एमटीपी सेंटर्स व  अल्ट्रासाउंड  केंद्रों का निरीक्षण किया।

टीम ने सभी सेंटरों की चेकिंग के दौरान  सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिए कि  समय-समय पर अपनी सारी रिपोर्टिंग सिविल सर्जन ऑफिस में भेजना सुनीचित करे। इन सेंटर्स को टीम द्वारा हिदायत की गई कि  सेंटर्स में अनियमित पाए जाने पर संबंधित सेंटर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई   की जाएगी। इसके अलावा आने वाले समय में और भी अन्य सेंटरों की चैकिंग की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर टीम द्वारा जिन सेंटरों की चैकिंग की गई उनमें सैक्टर 4 स्थित फैमिली प्लानिंग ऑफ़ इंडिया, सेक्टर 11 स्थित  श्री राम हॉस्पिटल,  खुराना हॉस्पिटल पिंजोर तथा होप अल्ट्रासाउंड सेंटर  पिंजोर शामिल हैं।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मोरनी क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन-पंकज नैन

– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा गांव बोरी के नेचर कैंप में किया जा रहा है शिविर का आयोजन

– कल 29 अप्रैल को प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि-नैन

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मोरनी क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 20 से 29 अप्रैल तक गांव बोरी के नेचर कैंप में लगाया जा रहा है।


 खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के निदेशक श्री पंकज नैन ने बताया कि शिविर में मोरनी के युवक एवं युवतियों को होमस्टे के बारे में व स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मोरनी के लगभग 10 गांवों से युवक एवं युवतियां भाग ले रहे हैं।


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में साहसिक गतिविधियों के आयोजन, कैंप लगाने का प्रशिक्षण, सैलानियों को स्थानीय ट्रैक पर ले जाने का प्रशिक्षण, स्थानीय जड़ी-बूटियों व दार्शनिक स्थलों के बारे में जानकारी तथा स्थानीय संस्कृति के बारे में पूरी दुनिया को किस तरह जोड़ा जाए व सैलानियों को आकर्षित किया जाए के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


श्री नैन ने बताया कि कल 29 अप्रैल को हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स माबिलाईज़ेशन सेल के सलाहकार श्री योगेंद्र चौधरी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।  


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण पूरा करने उपरांत प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन शिविर के नोडल अधिकारी श्री जोगेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


  इस प्रशिक्षण शिविर में होम स्टे आॅफ इंडिया द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्किल इंडिया की एक विशेष कंपनी द्वारा अपने विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को पब्लिक स्पीकिंग, ग्रुप बुक कीपिंग और सॉफ्ट स्किल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में कल 29 अप्रैल को किया जाएगा ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिसशिप मेले’ का आयोजन

– प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आईटीआई में किया जएगा राज्य स्ततरीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में कल 29 अप्रैल को ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिसशिप मेले’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचकूला की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान  की प्रधानाचार्या बलविंदर कौर ने बताया कि ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिस मेले’ का आयोजन प्रदेश भर में 21 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 29 अप्रैल को राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में राज्य स्ततरीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

https://propertyliquid.com/


राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के जुनियर अपरेंटिस एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा ने बताया कि मेले में अमरटैक्स, पंचकूला स्टील, राजा गीयर, इंडिया सर्केट, आॅटोपोल जैसी विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित युवाओं को कंपनियों में एक वर्ष का अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

Commissioner visits Sector 45 and Burail to take stock of issues related to basic amenities

For Detailed News

Chandigarh, April 28:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited Sector 45 and Burail to take stock of issues related to basic amenities being provided by the MCC alongwith to see the violations in the area.

The visit was started at 6.30 am in the morning.  This was the ‘on foot’ visit of Commissioner alongwith all the team of concerned engineers. The Commissioner was accompanied by Sh. Kanwarjit Singh Rana, area councilor, all Superintending Engineers and concerned Executive Engineers, SDEs, Junior Engineers of MCC, office bearers of Resident Welfare Associations and local residents.

During the visit the Commissioner asked the SE, public health to prepare plan for providing toilet blocks on outer phirni of Village Burail. She asked the SE, B&R that as the SSK in Burail is not in working condition therefore, proper planning for changing the SSK into multi-functional center for MCC field staff office shall be done.

The Commissioner asked the MOH for carrying out special drive for sterilization of stray dogs of village Burail. She asked the SE, B&R for removal of unauthorized cable/internet overhead wires in village Burail. She directed the SE, Horticulture for providing streetlight on internal road of village Burail

She directed the MOH for challaning of garbage vulnerable point in market area in village Burail and initiate legal procedure against the regular violators. She asked the SE, Public Health to prepare estimate for laying of sewer storm drainage system in the internal street of village Burail in Coordination with B&R wing within week. She said that provision of shallow tubewell for lowering of ground water level is also to be chalked out.

The Commissioner asked the Enforcement wing for removal of encroachment on the motor market at phirni road of village Burail by carrying out special consecutive drives. She directed the concerned officers for planning to convert the library/reading room into multipurpose room for citizen and removal of encroachment in Library.

https://propertyliquid.com/

The Commissioner asked the concerned engineers for repair/replacement of paver blocks on the internal street of village Burail and to provide concrete flooring on phirni road in place of paver blocks to avoid uneven and undulation, feasibility to be checked alongwith to check the feasibility of phirni road to relay.