मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में कल 29 अप्रैल को किया जाएगा ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिसशिप मेले’ का आयोजन

– प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आईटीआई में किया जएगा राज्य स्ततरीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में कल 29 अप्रैल को ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिसशिप मेले’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचकूला की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान  की प्रधानाचार्या बलविंदर कौर ने बताया कि ‘कौशल भारत-सशक्त भारत अपरेंटिस मेले’ का आयोजन प्रदेश भर में 21 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 29 अप्रैल को राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14, पंचकूला में राज्य स्ततरीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

https://propertyliquid.com/


राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के जुनियर अपरेंटिस एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा ने बताया कि मेले में अमरटैक्स, पंचकूला स्टील, राजा गीयर, इंडिया सर्केट, आॅटोपोल जैसी विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित युवाओं को कंपनियों में एक वर्ष का अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण दिया जाएगा।