मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

For Detailed

*Chandigarh, July 18:-*  The Fire and Emergency Committee of the Municipal Corporation, Chandigarh convened its meeting today under the chairmanship of Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu and attended by committee members Sh. Anup Gupta, Sh. Jasmanpreet Singh, Smt. Mohinder Kaur, Ms. Shashi Vasundhara, Joint Commissioner-cum-Chief Fire Officer, and senior Fire Department officials.

The agenda of the meeting included a detailed discussion on the proposed Fire Act and the implementation of a third party Audit system to enhance fire safety compliance across the city. Committee members shared their valuable suggestions to strengthen fire prevention mechanisms and to ensure greater accountability.

https://propertyliquid.com

Chairman and committee members were also briefed on the monsoon preparedness measures undertaken by the Fire & Rescue Services of MC Chandigarh. The department has strategically deployed a sufficient number of fire tenders at all fire stations for prompt dewatering operations in case of waterlogging. Furthermore, seven Flood Control Rooms have been established at each of the seven fire stations to monitor and respond effectively during heavy rains.

The Committee expressed satisfaction with the readiness of the Fire department and emphasized the need for continued vigilance, timely action, and public awareness to safeguard lives and property during the monsoon season. The Chairman appreciated the proactive efforts of the fire personnel and urged the department to maintain high operational standards.

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन का किया गया आयोजन

विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय बाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला तथा पीएम श्री राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जागरूक किया गया। दोनों स्कूलों से लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि  छात्रों/छात्राओं को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए। इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सो व सरकारी सेवा मे बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमति कविता जोशी ने विद्यार्थियों को यूपीएससी व एचपीएसई द्वारा संचालित परीक्षाओें के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा साक्षात्कार के लिए विशेष जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर बाॅयज स्कूल की इंचार्ज रीना रानी, पीएम श्री स्कूल की इंचार्ज पिंकी व सुमन, स्टाॅफ सदस्य अनीता, सुनीता, उषा और श्वेता आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

For Detailed

*Chandigarh, July 5:-* In a major enforcement action, the Municipal Corporation Chandigarh has seized a massive quantity of banned plastic material from Peekay Plastic, a shop located in Sector 20 and confiscated 520 kgs of non-compostable plastic and immediately transported to the dry waste processing plant for weighing and shredding.

This action was part of the MCC’s intensified drive to eliminate the supply and use of banned plastic across the city. The MCC team of Sanitary Inspectors has been conducting continuous raids to identify and dismantle the nexus between illegal plastic item suppliers and local retailers.

https://propertyliquid.com

The operation was carried out by a dedicated team comprising Sanitary Inspectors Himmat Singh, Lokesh Meena, Ashish Malik, and Sanitary Supervisor Amar Rana.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has issued a strict warning to all violators, reaffirming that any sale or distribution of prohibited plastic will attract heavy penalties and legal consequences. He reiterated MCC’s commitment to enforcing the plastic ban strictly.

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

*Commissioner strictly orders concerned DDOs to release salaries of employees as per biometric attendance*

For Detailed

*Chandigarh, July 2:-* Taking serious note of non-compliance in marking attendance through the Aadhar-based Biometric Attendance System, the Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh has ordered the concerned DDOs to release salaries of all employeesas per biometric attendance. This decision is aimed at identifying and eliminating ghost employees and ensuring accountability among the workforce.

Sh. Amit Kumar, IAS, the Commissioner emphasized that strict adherence to the biometric attendance system is mandatory, with no relaxation granted to any employee who fails to comply with the established norms. The biometric system has already been integrated with the salary disbursement process, linking attendance data directly to employee remuneration.

In a move to further tighten administrative oversight, the Commissioner has instructed the Accounts Branch to compile and submit detailed information on each employee. This includes the exact monthly salary, allowances, or any other payments being drawn from the MCC. The intent is to establish transparency in financial transactions and verify that only genuine, active employees are on the payroll.

The Commissioner reiterated the Corporation’s commitment to improving administrative efficiency and eliminating irregularities in the system. He stated that all employees are expected to maintain regular attendance and ensure their Aadhar-based registration is active and operational, as it directly impacts their salary release.

With this directive, the MCC aims to uphold discipline, enhance transparency, and ensure that public funds are being utilized responsibly. All departments have been instructed to comply with the order in letter and spirit.

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

*Commissioner reviews the arrangements of engineering wing*

For Detailed

*Chandigarh, June 28:-* In view of the weather forecast issued by the Meteorological Department indicating possible rainfall and storm conditions in the coming days, the Municipal Corporation Chandigarh has issued a precautionary advisory for all residents and visitors of the city.

While speaking about the advisory, Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner said here today that to ensure public safety and prevent damage to life and property, the following guidelines are hereby issued:

• Avoid parking vehicles under heavy, overgrown, or old trees during adverse weather conditions.

• Refrain from standing or taking shelter under trees, particularly those that appear aged or structurally weak, during rain or strong winds.

• Limit travel and pedestrian movement along tree-lined roads during heavy rain or stormy conditions, unless absolutely necessary.

• Do not touch electric poles, streetlights, or park light fixtures as these may pose serious risks of electrocution during or after rainfall.

• Maintain a safe distance from both trees and electrical installations throughout the period of inclement weather.

https://propertyliquid.com

He appealed to all citizens to exercise caution and cooperate fully in ensuring their own safety and that of others. These measures are being implemented in the collective interest of public safety and the protection of city infrastructure.

The Municipal Corporation Chandigarh remains committed to maintaining a Clean, Green, and Safe City Beautiful and solicits the continued support of its residents in this endeavor.

For updates or in case of emergency, citizens are advised to stay in touch with official channels and helpline numbers.

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों की अध्यक्षता में पोस्को एक्ट के मामलों को लेकर डीएसपी, एसआईपीयू व संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ हुई समीक्षा बैठक  

पुलिस विभाग को बाल लैगिंक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश  

जिले के बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में व ट्रीप सिस्टम के बारे में भी जागरूक करने के दिए निर्देश

सदस्यों ने महिला थाना सेक्टर-5 को भी किया दौरा

For Detailed

पंचकूला, 24 जून हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल लाठर व श्री श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में पोस्को एक्ट के मामलों को लेकर डीएसपी, एसआईपीयू व संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने पुलिस विभाग को बाल लैगिंक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला में पोस्को एक्ट के तहत दर्ज हुए विभिन्न थानों में मामलों पर विस्तार से चर्चा व उनकी समीक्षा की।
हरियाणा राज्य बाल आयोग के सदस्यों ने पोस्को एक्ट के तहत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और अपराधियों के कोर्ट में पेश किए गए चालान व पोस्को के तहत दर्ज मामलों पर गंभीरता से चर्चा व समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में जागरूक करें । उन्होंने पुलिस को ट्रीप माॅनिटरिंग के सिस्टम के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अकेला गाडी में जाता है तो वो 112 नंबर पर डायल करके ट्रीप माॅनिटरिंग करवा सकता है तो पुलिस उसकी गाडी के नंबर से उसके गंतव्य तक उसकी माॅनिटरिंग कर सुरक्षा करेगी।

https://propertyliquid.com


इसके उपरांत हरियाणा राज्य बाल आयोग के सदस्यों ने सेक्टर-5 स्थित महिला थाने का दौरा किया और वहां पर पोस्को एक्ट के तहत आए हुए बच्चों के लिए फ्रेंडली रूम है या नहीं इसके बारे में जानकारी ली और पुलिस बच्चों के केस में किस तरह से काउंसलिंग करती है उसके बारे में जाना।  उन्होंने पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों में जांच करने में किस तरह की समस्याएं पुलिस को आती है, उसके बारे मे ंभी एसीपी दिनेश से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बाल अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएसपी एसआईपीयू ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत 180 मामले कोर्ट में चल रहे है और जनवरी से अब तक 23 मामले नए दर्ज हुए है।


इस अवसर पर जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट, डीएसपी (एसआईपीयू) दिनेश कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि, राजेश कुमारी महिला सैल इंचार्ज सहित संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

पश्चिमी कमांड, चंडीमंदिर, पंचकूला में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पंचकूला 21 जून।

For Detailed

हरियाणा योग आयोग द्वारा वेस्टर्न कमांड, भारतीय सेना के सहयोग से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमी कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर में 21 जून 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में सेना के अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. पवन गुप्ता, सदस्य, हरियाणा योग आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वेस्टर्न कमांड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में डॉ. पवन गुप्ता ने हरियाणा योग आयोग द्वारा राज्य एवं देशभर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौरव पूर्वक बताया कि अब योग को स्कूल पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित कर लिया गया है और चंडीमंदिर आर्मी स्टेशन में नियमित रूप से योग कक्षाएं आयोग द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग अनुसंधान के कार्यों, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों तथा ITBP, CRPF, BSF एवं पुलिस बलों सहित देश की सुरक्षा बलों के साथ मिलकर योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com

कॉमन योगा प्रोटोकॉल सत्र का संचालन डॉ. जसप्रीत कौर, हरियाणा योग आयोग द्वारा किया गया। उनके साथ योग प्रदर्शनकर्ताओं के रूप में श्रीमती मोनिका, श्री संदीप एवं श्री जगदीश कुमार, हरियाणा योग आयोग से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एथलीट दिव्या एवं अभय द्वारा अत्यंत प्रभावशाली योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी दर्शकों द्वारा ताली बजाकर प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का समापन 11 डोगरा रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट ध्रुव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने हरियाणा योग आयोग एवं भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ*

*केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित है प्रदर्शनी*

For Detailed

 पंचकुला, 12 जून — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाती राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी नहीं, बल्कि 11 वर्षों में बदलते आधुनिक भारत के विकास की कहानी है। प्रदर्शनी में देश के विकास की गाथा है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है। प्रदर्शनी में पिछले 11 वर्षों में हुए विकास कार्यों को आंकड़ों के माध्यम से दर्शाया गया है। संकल्प से सिद्धि की थीम के तहत इस प्रदर्शनी को तैयार किया गया है।

 प्रदर्शनी में हर क्षेत्र की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। आधारभूत संरचना के विकास के तहत दिखाया गया है कि पिछले 11 वर्षों में देश में विकासात्मक परियोजनाओं का ग्राफ कैसे बढ़ा है। इसी प्रकार अन्य विभागों की प्रगति का उल्लेख विभिन्न स्लाइडों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

 इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, पूर्व अतिरिक्त निदेशक श्री कुलदीप सैनी सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

असली शिक्षा मानव के गुणों को निखरती है।

पंचकूला 6 मई।

For Detailed

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट अपने नाम के अनुसार ही काम भी कर रहा है। श्री गोयल ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे। 

पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ स्कूलों का संचालन करना और उन स्कूलों के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों का संचार करना वास्तव अर्थों में राष्ट्र की सेवा है और मैं यह कह सकता हूं कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट राष्ट्र की उन्नति के लिए मां भारती के यशवर्धन के लिए निरंतर काम कर रहा है।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुझे अत्यंत गर्व है कि उस परिवार का हिस्सा बनकर यहां उपस्थित हुआ हूं, जो मेहनत स्वयं करता है और उस मेहनत से प्राप्त संसाधनों को औरों की सेवा में अर्पित करता है। वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से समाज को सिंचित करने वाले आप जैसे गुणीजनों के लिए ही संत कबीर ने कहा था- “वृक्ष कबहुँ ना फल भखे, नदी न संचै नीर,

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने जिस समाज की स्थापना की थी, और जिस व्यवस्था को उन्होंने शुरू किया था वह आज भी समस्त विश्व के लिए आदर्श है। उनके द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यों को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार दें।

असली शिक्षा मानव के गुणों को निखरती है।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आज शिक्षा तो हर जगह मिल सकती है, लेकिन उसमें अच्छा और बुरा का भेद नहीं है। असल में वही शिक्षा उपयोगी है जो किसी भी मनुष्य को बेहतर बनाए और उसके अंदर छिपे गुणों को निखारे। 

भारतीय संस्कृति की रक्षा में वेलफेयर ट्रस्ट का योगदान है

मंत्री ने कहा कि आप जैसी संस्थाएं वि‌द्यालयों का संचालन कर रही हैं, इसलिए हजार चोटों के बाद भी भारत की संस्कृति और भारत के आदर्श आज भी अटूट हैं। नहीं तो अंग्रेजी शासन का पहला प्रयास यही था कि शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से भारत के लोगों को इस रूप में विकसित किया जाए कि वे अपनी ही भूमि, भाषा और संस्कृति से दूर हो जाएं और उसे छोटा समझने लगें। महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को अपना सब कुछ मानकर सही शिक्षा का अलख जलाए रखने वाली संस्थाओं के साथ-साथ देश में अलग-अलग राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पित संस्थाएं और शक्तियां थीं, इसलिए आज हमारा राष्ट्र बचा हुआ है। आप अब इस देश की ताकत हैं, और मैं अपने देश की ताकत से यह बताना चाहता हूं कि जो लोग, जो संगठन, जो दुश्मन भारत को चोट पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कुछ ऐसा होगा कि आने वाले समय में कोई भी भारत के विरुद्ध कुछ करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा।

आज पूरा देश एकजुट है और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इसी एकजुटता और संयम के साथ देश के आज और देश के सुनहरे भविष्य की ताकत बनें।

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, अग्रवाल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अनिल गोयल, महासचिव मुकेश बंसल, परियोजना अध्यक्ष अरुण सिंगल की उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला,  25 अप्रैल- हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सभागार में आयोजित शोक सभा में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अकादमी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

प्रो. अग्निहोत्री अकादमी सभागार में पहलगाम में आतंकी हमले के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के दूरगामी परिणाम होंगे। अकादमी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चित्तरंजन दयाल सिंह कौशल व पंजाबी प्रकोष्ठ के निदेशक हरपाल सिंह गिल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com