Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों का दौरा किया*

For Detailed

पंचकूला, 8 मई –अंबाला लोक सभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने पंचकूला हल्के के बूथ नंबर 11 से 15 जैनेंद्रा गुरुकुल और 127 से 129 राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर 17 में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर 

जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने कहा कि हिट वेव के मध्य नजर वोटरों एवम चुनावी टीमों के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि का उचित प्रबंध किया जाय। पंचकूला एवम कालका विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं एवम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार  उनके मोबाइल नंबर 9588577821 पर संपर्क कर चुनाव संबंधी समस्या बारे अवगत करवा सकते हैं।  

 इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त पंचकूला डा. यश गर्ग, ए आर ओ एवम एसडीएम  पंचकूला गौरव चौहान, ए आर ओ  एवम एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला की तीनों मंडियों में 36882 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 7 मई – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 36882 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 26426 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 36882 मीट्रिक टन गेहूं में से 17911 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17660 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1311 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।


इसी प्रकार 26426 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 11315 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 14542 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी की योग उत्सव में भागीदारी 

For Detailed

पंचकूला, 7 मई – अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस -2024 के निमित्त जन जागरण हेतु मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योगसंस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गये 45वें दिन पूर्व के कार्यक्रमयोग उत्सव का आयोजन किया गया। हरियाणा योग आयोग (आयुष विभाग)हरियाणा द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3, पंचकुला में  आयोजित  कार्यक्रम में 2500 से अधिक की लोगों कीभागीदारी रही। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के लगभग 1500 से अधिक सरकारी एवंगैर- सरकारी विद्यालय, खेल विभाग के 250 से अधिक खिलाड़ी, आयुषविभाग, डाइट पंचकूला, स्थानीय योग संस्थाओं के साधकों ने भाग लिया।  इस योग कार्यक्रम में एनर्जेटिक योगसंस्थान, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संसथान, हार्टफुल्नेस, भारत विकासपरिषद्, आरोग्य भारती, रोटरी क्लब, नारी स्वाभिमान, आर्य समाज, ओमयोगशाला, वेलनेस केंद्र, जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन) एवं विशेषतःपॉलिटेक्निक महाविद्यालय, पंचकुला के दिव्यांग विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्तउपायुक्त सचिन गुप्ता  पंचकुला, मेयर कुलभुषणगोयल, पंचकुला, पूर्व महानिरीक्षक आईटीबीपी ईश्वर दून, शिक्षा विभाग, खेलविभाग, आयुष विभाग, राज्य महिला आयोग सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थितरहे। योग भारत की आध्यात्मिक चेतना कास्वर है। योग के आगे बढ़ने से भारत की संस्कृति आगे बढ़ रही है। भारत कीविश्व को प्राचीन देन योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से पूरे विश्वमें भारत की अद्वितीय पहचान बनी है।योग का नियमित अभ्यास आम-जनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने, ऊर्जावान रखने में महत्वपूर्णभूमिका निभाता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा योग आयोगद्वारा सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं अन्य योग की सक्रिय संस्थाओं के साथमिलकर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग उत्सव में अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस के सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग समन्वयक  प्रदीप द्वारा करवाया गया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम सेलेकर आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया द्य इसके अतिरिक्त डी ए वी पब्लिकस्कूल, कुरुक्षेत्र एवं जींद के योगासन खिलाड़ियों द्वारा योगासन की अद्भुत प्रस्तुतीदी गयी।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता नेकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हरियाणा योग आयोग को बधाई देते हुए कहा कि आजके इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश समाज तक पहुंचा है कि योग मात्र एक दिन करने के लिएनहीं है अपितु योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभप्राप्त किया जा सके। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं एकाग्रता के लिए योग को जीवन मेंअपनाएं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉराजकुमार, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग ने कार्यक्रम के समापन पर आयोजन मेंसहयोगी सभी सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं योग की सक्रिय संस्थाओं केप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में मेयर पंचकूलाकुलभूषण गोयल, हरियाणा योग आयोग चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य,, चेयरपर्सन,राज्य महिला आयोग श्रीमति रेनू भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, सहायक निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग राजीव वत्स,, पूर्व महानिदेशक, आयुष विभाग गुलशनआहूजा,, सहायक निदेशक (योग), श्रीमति लक्ष्मी पन्त, जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल,पूर्व रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग डॉ हरीश चंद्र, जिला योग समन्वयक डॉ अमितआर्य,, आयुष विभाग, पंचकूला सहित हरियाणा योग आयोग के सभी सदस्य मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Result December, 2023

Chandigarh May 6, 2024

For Detailed

This is to inform that the result of examination December, 2023 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Post Graduate Diploma in Mass Communication 1st Semester Examination  – December,2023
2.      M.Ed. (General) Two Year 3rd Semester Examination  – December,2023
3.      Master of Computer Applications ( MCA ) 5th Semester Examination – December,2023

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला की तीनों मंडियों में 36503 मीट्रिक टन गेहूं व 654 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 6 मई – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 36503 मीट्रिक टन गेहूं और 654 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 654 मीट्रिक टन सरसों और 26029 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 36503 मीट्रिक टन गेहूं में से 17692 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1311 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 654 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 56 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 56 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया  गया।  26029 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 11222 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 14238 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, May 5: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir at Central Mall light point road towards Colony no. 4 light point Industrial area phase 1 on Purv Marg. Due to this work, the roads leading to Central Mall to Central Mall light point on Purv Marg would be closed on 06.05.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और माॅडल मतदान केंद्र किये स्थापित – जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 4 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि जिला में 424 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 218 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 206 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा चुके हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-61 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26, पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-57 राजकीय महाविद्यालय, कालका व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-99 राजकीय सार्थक आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।


श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-84 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-61 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो स्वयं मतदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, May 2: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on dividing road Sector 51/52 on Vikas Marg, Chandigarh. Due to this work, the roads leading to dividing road Sector 51/52 on Vikas Marg, Chandigarh would be closed on 03.05.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 6, 13, 20 और 27 मई को  सैक्टर- 14 पंचकूला में की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 3 मई : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  


  उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 6, 13, 20 और 27 मई को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में किया जाएगा। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।


  उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


  उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं से अपील करी गई है की वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 6, 13, 20 और 27 मई को  यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।


  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला की तीनों मंडियों में 35731 मीट्रिक टन गेहूं व 654 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 3 मई – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 35731 मीट्रिक टन गेहूं और 654 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 654 मीट्रिक टन सरसों और 24123 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 35731 मीट्रिक टन गेहूं में से 17097 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17350 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1284 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 654 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 56 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 56 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया  गया।  24123 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 10414 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 13140 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com