Road Closed

कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम के दौरान दिखी अलग-अलग राज्यों के संस्कृति की झलक 

-पंजाब कला भवन में कार्यक्रम के दौरान बच्चों व महिलाओं ने दी प्रस्तुति, एक ईंट शहीदों के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित 

-भविष्य में संस्था की तरफ से ऐसे और कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन : अनु पशरीजा 

चंडीगढ़।

For Detailed

एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से रविवार को पंजाब कला भवन में अनेकता में एकता हिंदी की विशेषता थीम पर इंटर स्टेट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में कई राज्यों के स्कूलों से बच्चों ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। बच्चों की तरफ से अपने-अपने राज्य का नृत्य व गायन पेश किया गया, जिसके चलते कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर उपस्थित थीं। इसके इलावा संस्था की महासचिव अनु पशरीजा, संयोजक संजीव राणा, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. परविंदर सिंह व हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि व संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर ने संस्था के ऐसे कार्यक्रम का आयोजन के लिए सराहना की और कहा कि उन्हें कार्यक्रम में आकर बच्चों व महिलाओं की प्रस्तुति देखकर काफी अच्छा लगा है। कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों के रंगों से भरा हुआ था और महिलाओं व बच्चों के लिए ऐसे ही और कार्यक्रम होने चाहिए। संस्था की महासचिव अनु पशरीजा ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए बच्चों व महिलाओं को दूसरे राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला है और भविष्य में वह ऐसे ही और कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। 

 कार्यक्रम का आयोजन खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए किया जा रहा है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों की टीमें शामिल हुई। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की टीम की तरफ से स्किट भी पेश किया गया। कार्यक्रम में 250 के करीब बच्चे शामिल हुए। 

s://propertyliquid.com

Road Closed

*Mayor flags off street vending e-carts

Municipal Corporation supports the efforts of Ms Gauri Nagpal, in her Harvard supported research.

For Detailed

*Chandigarh, March 23*:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today flagged off street vending carts to mobile vendors selling vegetables and beneficiaries under PM SVANIDHI scheme in the presence of Sh. Kanwarjit Singh, Senior Deputy Mayor, Sh. Harjeet Singh, Deputy Mayor and other senior officers of MCC.

The street vending carts have been designed by a student Ms. Gauri Nagpal under a project supported and funded by Harvard University, Laxmi Mittal and Family South Asia Institute.

The Mayor also interacted with the street vendors and team of designers led by Ms. Gauri Nagpal so as to know how the pilot project can be further scaled up by designing such carts for other category vendors as well to give an aesthetic look to vending which is in harmony with the city design and architecture.

The carts have been designed by team comprising of local hawkers, carpenters, engineers, and mechanics who developed an electric street cart that abides by the city’s spatial design bye-laws with different parts that are detachable, and modular. This invention has been supported by the Massachusetts Institute of Technology (MIT) which awarded it the first prize in the Innovation in Food and Agri Business Competition as well as a first prize from Harvard University’s South Asia Institute which is funding the creation of the first fleet of 16 electric carts to be piloted in the city.

This project is only a first step towards encompassing informal workers in larger climate policy action and for the city of Chandigarh, hopes to open new doors to innovative thinking around complex urban challenges.

In addition to that the street vendors took an oath to Say No to Single Use Plastic and were given cloth bag made by Self Help Groups under DAY NULM. 

s://propertyliquid.com

Road Closed

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय स्कूल मानकटाबरा में किया गया योग शिविर का आयोजन  

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अर्न्तगत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल द्वारा लगभग 32 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी।प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।      

आजादी के अमृत महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’  11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला के स्कूलों और  व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है । जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग सहित कई अन्य विभागों इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है।  आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है ।

s://propertyliquid.com

Road Closed

हरियाणा साहित्य अकादमी तथा हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा अकादमी परिसर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का किया आयोजन

– सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा साहित्य अकादमी तथा हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा अकादमी परिसर सेक्टर 14 में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री समीर पाल सरो विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे।
इस मौके पर श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज हरियाणा साहित्य अकादमी व हरियाणा उर्दू अकादमी ने गणतंत्र दिवस और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर दो अनूठी शुरुआत की है और मुझे गर्व है कि देश में किसी भी अकादमी या अकादमियों ने ऐसी पहलकदमी की है। प्रदेश के साहित्यकारों की कृतियों व अकादमी प्रकाशनों का मानद रूप में लोकसमर्पण एक अद्भुत शुरूआत है। इसके साथ ही अकादमी ने अपने वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों सर्वश्री संतलाल अरोड़ा, डाॅ. पी.आर. कालिया, रोशन सिंह चैहान, माम चंद छोकर एवं सूरज प्रकाश मदान को सम्मानित करके अपने दायित्व का ऐतिहासिक ढंग से निर्वहन किया है।
प्रख्यात इतिहासकार डाॅ. एम.एम. जुनेजा, हिसार ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के विलक्षण व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनुराग अग्रवाल ने इस अवसर पर हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित हरियाणा के हिन्दी साहित्यकार/75 पुस्तक का लोकार्पण भी किया। इस पुस्तक में महाकवि संत सूरदास, गरीब दास, निश्चल दास, बाबूबाल मुकुन्द गुप्त, पं. लखमीचंद सहित हरियाणा की समृद्ध हिंदी साहित्य परम्परा के अन्तर्गत समकालीन रचनाशीलता को समाहित करते हुए कुल 75 शिखर रचनाकारों के योगदान को रेखाकिंत किया गया है। इस पुस्तक का सम्पादन हरियाणा साहित्य के विशेषज्ञ मूर्धन्य विद्वान प्रो. लालचंद गुप्त मंगल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आगाज करते हुए:
सुशील हसरत नरेलवी ने कहा: शहादत पर शहीदों की हमें है नाज यारो/बदौलत उनके है सर पर हमारे ताज यारो। सुरेन्द्र बंसल ने कहा: कर सकेंगे ना जमाने में वफा की तारीफ/तेरी खातिर तेरी खूबी से मुकर जायेंगे। डाॅ. रमाकांत शर्मा, भिवानी ने गीत प्रस्तुत किया:  वतन की हस्ती रहे सलामत, स्वयं की हस्ती मिटा गए हैं, नमन उन्हें है वतन की खातिर की जान अपनी लुटा गए हैं, वो देशवालों जलाये रखना मशाल वो जो थमा गए हैं। विजय अख्तर ने कहा: जिंदा रहना है तो हालात से लड़ना सीखो, वरना हाथ में आ जाओगे निवालों की तरह। सिकन्दर हयात ने कहा: ये दुआ है मेरी हर बशर के लिए, कोई तरसे नहीं हम सफ़र के लिए। नवीन नीर का अन्दाजे ब्यान था: लगी है भीड़ दरख्तों की फिर भी साया नहीं, मैं तेरे शइर में ये सोच के आ पाया नहीं। सुल्तान अंजुम का कहना था: जेब में कुछ न था ग़ज़ल के सिवा, ज़िदंगी हम से मिल के पछताई। डाॅ. विजेन्द्र ग़ाफिल ने कहा: बादल का मैं इक छोटा सा टुकड़ा हूँ तो क्या है/इन चान्द सितारों को निकले नहीं देता, मैं वक्त की शतरंज का हूँ ऐसा पियादा, राजा को जो शह दूं सम्भालने नहीं देता।
इसके अतिरिक्त काव्य गोष्ठी में श्री नरेन्द्र अत्री, डाॅ. मनोज भारत, महक भारती, नफस अम्बालवी ने भी काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष, डाॅ. वीरेन्द्र चैहान ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम में किए गए विलक्षण योगदान को रेखाकिंत किया।
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष श्री गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने स्वाधीनता संग्राम में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की साहसिक भूमिका का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक, डाॅ. चन्द्र त्रिखा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं लेखकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अकादमी द्वारा गत् वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अकादमी द्वारा आरम्भ की गई एकल काव्य पाठ शृंखला के अन्तर्गत अब तक 52 वरिष्ठ रचनाकारों की काव्य प्रस्तुतियाँ अकादमी के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित की जा चुकी हैं। इस शृंखला की लोकप्रियता को देखते हुए इसे 75 एकल काव्य पाठ के पश्चात भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।

s://propertyliquid.com

Road Closed

देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को हमें हमेशा याद रखना चाहिए-विधानसभा अध्यक्ष

-अब तक पंचकूला के 18 सामुदायिक केन्द्रों का शहीदों के नाम पर किया जा चुका है नामकरण

– श्री गुप्ता ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित इंटर स्कूल ग्रुप सिंगिंग कंपीटीशन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– श्री गुप्ता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति  दी उन्हें  हमेशा याद रखना चाहिए और अपनी आने वाली पीढी को भी उनके बारे में जानकारी देनी चाहिए। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए अब तक पंचकूला के 18   सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है ।
श्री गुप्ता आज पंचकूला सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुश आॅडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘‘ मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा’’-एसबीआई इंटर स्कूल ग्रुप सिंगिंग कंपीटीशन पेट्रीओटिक सोंग- के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया और वीटा ग्रुप को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी कि उन्होंने देशभक्ति और शहीदों के नाम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अश्फाक उल्लाह खां, मदनलाल ढींगरा जैसे देशभक्तों ने  केवल 28 से 30 वर्ष की आयु में  देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी । उन्हीं वीर शहीदों के बलिदानों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आजाद करवाने में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, उनके त्याग और बलिदान के बारे में हमारे युवाओं को जानकारी होनी चाहिए ताकि वे उनके बलिदानों से प्रेरणा ले सकें।
श्री गुप्ता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने देश को आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। उन्होने युवाओं को इकट्ठा करके देश को आजाद करवाने के लिए एक सेना का गठन किया और हजारों युवा उनकी फौज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों के नाम से नई-नई परियोजनाएं व योजनाएं देश में शुरू करने का अभियान शुरू किया  है उससे न केवल देश का विकास होगा बल्कि युवाओं में जागृति आएगी।
उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे तो बधाई के पात्र हैं। साथ ही जो बच्चे कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है वे ऐसी अन्य प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।
इस मौके पर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की हैड अने कामदे, वीटा के मुख्य कायकारी अधिकारी सरबजीत सिंह, एसबीआई से नवल किशोर, शहीद ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पुत्र हरदीप चांदपुरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Road Closed

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सकेतड़ी रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पंच कमल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत

-वे स्वयं एक व्यापारी रहे हैं और व्यापारियों की समस्याओं और कठिनाईयों से भलिभांति परिचित हैं -ज्ञानचंद गुप्ता

– छोटे व्यापारियों के लिए शुरू की गई रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

– सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को ड्रा-आॅफ-लाॅटस के माध्यम से बूथ किए गए हैं अलाॅट

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को ड्रा-आॅफ-लाॅटस के माध्यम से बूथ की अलाॅटमेंट कर दी गई है और बाकी बचे 16 दुकानदारों को भी जल्द ही बूथ अलाॅट कर दिये जाएंगे।
श्री गुप्ता आज सकेतड़ी रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पंच कमल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समारोह में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल और वाईस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का अभिनंदन किया और उन्हें शाॅल पहना कर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंत्योदय की भावना से काम करते हुए गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे व्यापारियों के लिए रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना आरंभ की गई है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर 9 पंचकूला में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को बूथ अलाॅट कर दिये गए हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि बाकी बचे 16 दुकानदारों को भी बूथ शीघ्र अलाॅट किए जाए।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं एक व्यापारी रहे हैं और व्यापारियों की समस्याओं और कठिनाईयों से भलिभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी छोटा या बड़ा नहीं है। उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि व्यापारी सम्मान के साथ अपना कार्य करें। उन्हांने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी हैं और व्यापारियो का भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान है।  उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन के रूप में वे अंतिम छोर पर कार्य कर रहे व्यापारी की समस्याओं का पता लगा कर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्त के माध्यम से उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के वोकल फाॅर लोकल के नारे को चरितार्थ करने के लिए स्थानीय व्यापारियो के कल्याण के लिए कार्य करेंगे ताकि वे देश के नव निर्माण मे अपना योगदान दे सकें।
इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, बीबी सिंघल, तरसेम गर्ग, रोहित सेन सहित हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Road Closed

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल को उनके कार्यालय में विधिवत रूप से करवाया पदभार ग्रहण

-श्री गुप्ता ने नव नियुक्त चेयरमैन व वाईस चेयरमैन को दी बधाई व शुभकामनाएं

– केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए लागू योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना करेंगे सुनिश्चित-बालकिशन अग्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री श्रीनिवास गोयल और सुरेश मित्तल को एससीओ 209 सेक्टर 14 स्थित उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने नव नियुक्त चेयरमैन और वाईस चेयरमैन को मिठाई खिला कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री बालकिशन अग्रवाल ने उन्हें हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं  कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस अपेक्षा के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सोंपी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के लाभ को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहित निजी दुर्घटना बीमा योजना के लिए पोर्टल पर व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सचिव श्री सुशील कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री विरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, श्री बीबी सिंघल व भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Road Closed

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर ’’परीक्षा पर चर्चा-2023 इक्जाम वाॅरिर्यस’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

* श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विद्यार्थियों से की बातचीत, परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये बढ़ाया मनोबल*

आर्ट प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के 30 विजेताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ’’इंग्जाम वाॅरिर्यर’’ देकर किया सम्मानित

विद्यार्थी परीक्षा का तनाव ना लें और परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मानकर करें तैयारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान देशभर के विद्यार्थियों से करेंगे बातचीत-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में ’’परीक्षा पर चर्चा-2023 इक्जाम वाॅरिर्यस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री ज्ञानचदं गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर भवन विद्यालय स्कूल की केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन जस्टिस जीसी गर्ग, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और स्कूल की प्रिंसिपल गुलशन कौर विशेष रूप से उपस्थित थी।

विद्यार्थी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक में दिये गये मूल मंत्र को जीवन में अपनाये और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें

कार्यक्रम से पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विद्यार्थियों से बातचीत की और परीक्षा पूर्व की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। श्री गुप्ता ने परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा का तनाव ना लें और परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मानकर तैयारी करें। उन्होंने स्कूल में माध्यमिक कक्षाओं के लिये आयोजित आर्ट प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग के 30 विजेताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी पुस्तक ’’इंग्जाम वाॅरिर्यर’’ देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस पुस्तक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये मूल मंत्र को अपने जीवन में अपनाते हुये देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।

परीक्षा पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना हैं

इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना हैं। परीक्षा पर चर्चा-2018 से हर साल आयोजित की जा रही हैं, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री देशभर के विद्यार्थियों, शिक्षको और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षायें प्रत्येक विद्यार्थी के काफी महत्वपूर्ण होती है और इन परीक्षाओं में बच्चों को अंक प्राप्त करने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ती है। यह कारण है कि इस परीक्षा का अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये बच्चों के अंदर साहस बढ़ाया जाये। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस खास पहल को विशेषकर बोर्ड के विद्यार्थियों के लिये ही शुरू किया है।

परीक्षा हमारे विकास की यात्रा के छोटे-छोटे पड़ाव माने जाते है

श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान देशभर के विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोटीवेशन जैसे विषयों पर बात करने के साथ साथ बोर्ड परीक्षा में तैयारी कैसे करें पर भी पूरी जानकारी सांझा करेंगे जोकि देश के विद्यार्थियों के लिये काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा हमारे विकास की यात्रा के छोटे -छोटे पड़ाव माने जाते है और इन पड़ावों से बहादुरी से निकलना ही परीक्षा पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य हैं।

नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर दिया गया विशेष जोर

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें यह नहीं सोचना कि हमें क्या बनना है बल्कि यह सोचना है कि हमें क्या करना है, हमारा लक्ष्य क्या है और उसे कैसे हासिल करना है। उन्होंने कहा कि भारत में बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है और विदेशों में भारत में पढ़े लिखे युवाओं की भारी मांग है। उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और बुद्धि का प्रयोग देश के विकास और उन्नति के लिये करें और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया कार्यक्रमांे के माध्यम से युवाओं ने अपने बुद्धि और सोच से देश के विकास में एक नये आयाम स्थापित किये है। प्रधानमंत्री द्वारा लागू नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया है।  
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, सोनिया सूद, सुमित सिंगला के अलावा रेणू माथुर, स्कूल के अध्यापकों सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Road Closed

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आपदा मित्र योजना के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिये अधिक से अधिक आपदा मित्र तैयार करने के दिये निर्देश

आपदा मित्र योजना के तहत पंचकूला में 200 लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आपदा मित्र योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिये अधिक से अधिक आपदा मित्र तैयार करने के निर्देश दिये।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ और आगजनी की घटनाओं से निपटने में सरकारी एजेंसियों जैसे एनडीआरएफ के साथ साथ आपदा मित्रों का अहम योगदान होता है।
     उन्होंने कहा कि युवाओं में इस तरह का कार्य करने के लिये उर्जाशक्ति होती है। इसलिये अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाये। उन्होंने राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, राजकीय काॅलेज बरवाला, राजकीय महाविद्यालय कालका और नेहरू युवा केंद्र को ऐसे इच्छुक युवाओं की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि उन्हें आपदा मित्र का प्रशिक्षण  प्रदान किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि आपदा मित्र योजना के तहत हरियाणा में पहले चरण में कुल 2500 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है, जिसमें पंचकूला के 200 लोग शामिल है। योजना के तहत पंचकूला में 45 सरपंच व 5 होमगार्ड सहित 50 लोगों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा चुका है। इसके अलावा 150 काॅलेज विद्यार्थियों को 6 फरवरी से 17 फरवरी तक सीटीआई मोगीनंद सेक्टर-25 में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें राजकीय महाविद्यालय बरवाला के 30, स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के 80, राजकीय महाविद्यालय कालका और नेहरू युवा केंद्र के 20-20 वाॅलिन्टियर शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें भूकंप, बाढ और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिये सर्च, रेस्क्यू और प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी दी जायेगी।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन पंचकूला के प्रोजेक्ट अधिकारी श्री सौरभ, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 से श्रीमती डाॅ. सीमा सिंह, राजकीय महाविद्यालय कालका से श्रीमती सरीता और राजकीय महाविद्यालय बरवाला से श्रीमती सीमा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Road Closed

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल क्लीनिक का विधिवत रिबन काटकर किया उद्घाटन

डेंटल क्लीनिक में दी जाने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण

गरीब लोगों को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिये जनभागीदारी की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एससीओ-90 सेक्टर-5 पंचकूला में श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल क्लीनिक का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने डेंटल क्लीनिक में दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

डेंटल क्लीनिक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 डेंटल चेयर स्थापित की गई है

श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि ट्रस्ट द्वारा पिछले लगभग 60 वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिये तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है और अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुये पंचकूला में डेंटल क्लीनिक शुरू करना एक सहरानीय कदम हैं। उन्होंने कहा कि इस डेंटल क्लीनिक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 डेंटल चेयर स्थापित की गई है।  ऐसे गरीब लोग जो धन के अभाव में इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें इस डेंटल क्लीनिक में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी जबकि अन्य लोगों को रूट कनाल व अन्य इलाज सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।

चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1.80 लाख सालाना और उससे कम आये वाले परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यकतानुसार नये अस्पताल खोले गये है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1.80 लाख सालाना और उससे कम आये वाले परिवारों को सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए इस प्रकार के सामाजिक, गैर सरकारी संगठन व ट्रस्ट का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने जिस समाज सेवा के उद्देश्य से इस डेंटल क्लीनिक को शुरू किया है वह अवश्य पूर्ण होगा।

पंचकूला को प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, नशा, आवारा पशु, अतिक्रमण, स्लम व स्ट्रे डाॅग मुक्त बनाने के सात सरोकार, प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार है

श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पंचकूला को प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, नशा, आवारा पशु, अतिक्रमण, स्लम व स्ट्रे डाॅग मुक्त बनाने के ये सात सरोकार केवल उनके अपने  सरोकार नहीं बल्कि प्रत्येक पंचकूलावासी के सरोकार हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिये यदि कोई भी व्यक्ति अपने आस पास किसी को भी नशे करता व बेचता पाये तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। इसके अलावा पंचकूला को प्रदूषण मुक्त करने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पेड लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिये जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर गउशालाओं में ले जाया जा रहा है। इसके अलावा गांव कोट में नंदीशाला लगभग तैयार हैं जहां पर 800 नंदियों के रखने की व्यवस्था हैं।  
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासी प्लाॅस्टिक और उससे बने उत्पादों को प्रयोग करने से बचे क्योंकि प्लाॅस्टिक में पाये जाने वाले रसायन सेहत के लिये हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं, जिससे अवैध अतिक्रमण के मामलों के काफी कमी आयी है । उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिये झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 7500 फ्लैट बनाकर देने की योजना तैयार की गई है।  
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद मित्तल, चेयरमैन श्री सतपाल गुप्ता,  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, सीताराम अहुजा, आरपी मल्होत्रा, भीम सिंह अग्रवाल, सुनील गुप्ता, डीपी सोनी, डीपी सिंगल व ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com