उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

महिला सिपाही के शपथ लेने की दहाड़ आज देश की आखिरी चौकी तक पहुंची, अब परिजन गांव, देहात में पहुंचाएं – एडीजी

आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में देशभर से चयनित 604 हिम वीरांगनाएं ने ली देश रक्षा की शपथ

प्रशिक्षण में हथियार चलाना, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग, आत्मरक्षा, आतंक विरोधी अभियान तथा आंतरिक सुरक्षा की ली ट्रेनिंग

For Detailed

पंचकूला, 28 सितम्बर – आईटीबीपी वेस्टर्न कमांड चंडीगढ़ के एडीजी श्री संजीव रैना ने कहा कि बीटीसी परिसर में 604 महिला सिपाहियों के शपथ लेने की दहाड़ आज देश की आखिरी चौकी तक पहुंची होगी। परेड करते समय पैरों के चलने की धमक भी आईटीबीपी महसूस कर रहा हैं। ईमानदारी से मेहनत करके आगे बढ़ते हुए ये बेटियां और तरक्की करेंगे। उन्होंने परेड में शामिल महिला सिपाहियों के परिजनों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों के इस मुकाम को गांव, मोहल्ले, देहात में जरूर पहुंचाएं। जो आप और हमें गर्व से जीने का मौका दे रही हैं।

श्री संजीव रैना आज आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू (पंचकूला) हरियाणा में आज 489वें जीडी महिला बैच की 604 हिम वीरांगनाओं के दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। महानिरीक्षक श्री आनंद पाल सिंह निंबाड़िया, उपमहानिरीक्षक ब्रिगेडियर जीएस गिल तथा सेनानी (प्रशिक्षण) प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू श्री सुनील कांडपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

एडीजी ने बताया कि आज हमारी बेटियां ने गरजती हुई आवाज में शपथ लेकर, परेड के दौरान उमदा प्रदर्शन किया। जो महिला और पुरूष के भेद को बराबर करने वाला रहा। उन्होंने कहा कि वो खुद भी पहले इसी ग्राउंड की परेड में शामिल हुए, फिर परेड करवाने वालों में शामिल होने का मौका मिला और आज परेड का रिव्यू करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत बने रहिएगा तो कोई शक्ति रोक नहीं पाएगी और सफलता हर जगह आपके कदम चूमेगी।

भव्य परेड के बाद इन नव आरक्षियों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं बल के निशान के तले अपने-अपने धर्म ग्रन्थों को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की। सीवी ओ डॉ. वेजू, ने इनको यह शपथ दिलाई। इसके बाद नव आरक्षियों ने परेड के माध्यम से अपने कौशल की प्रस्तुति दी।

महानिरीक्षक श्री आनंद पाल सिंह निंबाड़िया ने बताया कि इस कोर्स की अवधि 44 सप्ताह थी, जिसको 6 नवम्बर 2023 से शुरू किया गया। इस कोर्स के दौरान इनको हथियार चलाना, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग, आत्मरक्षा, आतंक विरोधी अभियान तथा आंतरिक सुरक्षा के बारे में सिखाया गया है।

श्री निंबाड़िया ने कहा कि मेरे पास एक बेटी है, अब 605 हो गई। मेरे पास कोई भी रंगरूट नहीं था, मैंने हर महिला सिपाही को अपनी बेटी माना है और उन्हें ऐसा बनाया कि वो किसी परिस्थिति में खुद को संभाल लेंगी। उन्होंने महिला सिपाहियों से कहा कि वो किसी भी काम करने से पहले अपने ट्रेनिंग के आईजी, बटालियन के कमांडर और माता-पिता के बारे में सोचते हुए कदम उठाएं कि इस कदम से उनका सिर गर्व से उठेगा। उन्होंने कहा कि कि आपने जो इस संस्थान में कठोर मेहनत कर जो शारीरिक क्षमता व ज्ञान अर्जित किया है, इसे और आगे बढ़ाते हुए अपने जीवन में और अधिक सीखने का प्रयास करेंगी।

बैच में हरियाणा प्रदेश की 9 महिला सिपाही

489वें बैच में 28 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 604 प्रशिक्षणार्थियों में से उत्तराखंड से 95 उत्तरप्रदेश से 53, बिहार से 49,असम से 46, झारखंड से 40, केरल से 40, महाराष्ट्र से 30, उड़ीसा से 28, अरुणाचल प्रदेश 21,गुजरात से 20, छतीसगढ़ से 18, आंध्रप्रदेश से 18, राजस्थान से 17, जम्मू व कश्मीर से 17, तमिलनाडू से 16, पश्चिम बंगाल से 16, मध्य प्रदेश से 15, कर्नाटक से 14, लद्दाख से 12, हिमाचल प्रदेश से 10, हरियाणा से 9, दिल्ली से 4, मेघालय से 4 पंजाब से 3,नागालैंड 3, तेलंगाना से 2, त्रिपुरा से 2 तथा मिजोरम से 2 हैं। इनमें से अनुकंपा के आधार पर 19 महिला सिपाही शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ट्राफी लेने वालों में हरियाणा की टीना सांगवान शामिल

मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न गतिविधियां में सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबल मुस्कान यादव, हरियाणा के भिवानी जिला की कांस्टेबल टीना सांगवान, कांस्टेबल रमनजीत कौर, कांस्टेबल नेहा कुमारी, कांस्टेबल निकिता बिष्ट और अनुकंपा आधार पर भर्ती कांस्टेबल मनीषा को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अंत में ब्रिगेडियर जीएस गिल उपमहानिरीक्षक ने धन्यवाद किया।

जांबाज टीम बाइकर्स के प्रदर्शन ने पाई खूब वाहवाही

परेड के बाद जांबाज टीम बाइकर्स के प्रदर्शन ने खूब वाहवाही पाई। यह जांबाज टीम गणतंत्र दिवस परेड तथा कई अन्य अवसरों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है। इससे पहले पाइप बैंड द्वारा मधुर धुनों को प्रस्तुत किया गया। आइटीबीपी का यह बैंड राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है। इसके बाद आत्मरक्षा के लिए हिमवीर एवं हिमवीरांगनाओं द्वारा युद्ध कला का प्रदर्शन किया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में जूडो, करांटे आदि कई युद्ध कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसके बाद हाउस क्लियरिंग ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। मानव अधिकारों की रक्षा करते हुए इस ड्रिल का इस्तेमाल उसे समय किया जाता है जब कोई आतंकवादी किसी घर में छुपा हो या लोगों को बंदी बना रखा हो।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

Last/Final Examination for BDP Learners in TEE December, 2024

For Detailed

In IGNOU the registration for all BDP Programmes was done till January, 2019 session only. The maximum validity of the learners registered till January, 2019 session is completing in December, 2024 TEE. Hence, all the BDP Learners are herby informed that Student Evaluation Division will be conducting the final examination for all the eligible learners of BDP Programme in December, 2024 TEE.  The University has decided that no TEE for BDP Learners will be conducted after December, 2024 TEE.

Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh has informed that all the eligible learners should fill the Examination Form by 15th October, 2024 without late fee through link https://exam.ignou.ac.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in and appear in the December, 2024 TEE as it is the culminating examination for all the learners of BDP Programme. No further chance will be given to such learners after December, 2024 TEE.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*Zero Waste – Swachh Cultural Fest: A Vibrant Celebration of Cleanliness, Creativity, and Community Spirit in Chandigarh by MCC*

For Detailed

*Chandigarh, September 27:-* As a tribute to the unwavering dedication of the city’s Safai Mitras and in honor of Mahatma Gandhi’s teachings on sanitation, the Municipal Corporation of Chandigarh hosted the Zero Waste – Swachh Cultural Fest under the Swachhata Hi Seva campaign at the Underpass, Sector 17.

The event emphasized the importance of Swabhav Swachhata and Sanskaar Swachhata as guiding principles for a cleaner, healthier India. Joint Commissioners Ms. Isha Kamboj and Ms. Shashi Vasundhara along with SBM Brand Ambassador Sh. Praveen Duggal , Superintending Engineer Horticulture Sh. K.P. Singh and other MCC officials, attended the celebration.

The fest featured a Waste to Art exhibition, where Swachhata Champions—students committed to cleanliness—showcased creative works promoting the importance of sanitation through art. Attendees also explored the Kalasagar Zone, displaying RRR (Reduce, Reuse, Recycle) products by State Awardee Artist Sh. Vijay Goel. A dedicated PRARAMBH stall, featuring eco-friendly items created by women’s self-help groups, was installed under the convergence of the SBM mission and NULM, encouraging citizens to adopt eco-friendly products and promote community empowerment. An informative stall by the CPCC further highlighted various city cleanliness and sanitation initiatives.

The celebrations began with a Vandana performed by MCC’s B&R staff, followed by a series of cultural performances. Students from St. Joseph’s School performed a Nukkad Natak on the theme of cleanliness, while students from GHS-46 presented dance performances. A group song was performed by students of GMSSS-37/B, and a mentor along with students from GHS-46 recited a poem on the importance of Swachhata. The fest also featured a Rajasthani dance by students of Ankur School, Sector 14. The finale, Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata, was a collaborative performance with NHPC, Regional Office, Chandigarh.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, remarked on the occasion, that the MCC celebrates Swachhata Hi Seva, a major movement that began on September 17 and will continue until October 2. He emphasized that Swachhata Hi Seva is not merely an initiative but a movement that requires active participation from everyone. He stressed that cleanliness is a collective responsibility, where even the smallest efforts contribute to achieving the larger goal.

He further urged everyone to pledge to keep their surroundings clean, inspire others to adopt better sanitation practices, reduce waste, and embrace a zero-waste lifestyle. He highlighted the crucial role of community participation in fostering a culture of cleanliness and ownership, adding, “Together, we can cultivate a sense of responsibility towards maintaining a clean and healthy environment.”

The Zero Waste – Swachh Cultural Fest served as a token of gratitude to all sanitation workers, citizens, NGOs, and government bodies for their support and participation. Special recognition was given to the city’s youth, the Swachhata Champions, for their enthusiasm and contributions.

The Commissioner also invited all citizens to join a mass cleanliness drive on September 30 at Apni Mandi, Sector 34, starting at 6 AM. “Let us unite under Swachhata Hi Seva—take part in the events, volunteer your time, and share your ideas. Together, we can transform our surroundings and foster a sense of community pride.”

Let’s make this journey meaningful by showing our commitment to cleanliness and sustainability. Together, we can build a clean, healthy, and vibrant future.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

विश्व पर्यटन दिवस पर हरियाणा पर्यटन निगम ने किया हेरिटेज वॉक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला/कालका, 27 सितम्बर – विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में हेरिटेज वाॅक का आयोजन किया गया।


हरियाणा पर्यटन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटन दिवस पर पिंजौर में आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए उत्साही प्रतिभागियों को सुबह भीगी बारिश भी रोक नहीं पाई। पिंजौर के भीमा देवी कॉम्प्लेक्स से यादवेंद्र गार्डन तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस विशेष हेरिटेज वॉक में स्कूली बच्चों, सेना के जवानों, शिक्षकों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी क्षेत्रों के इतिहास और संस्कृति के प्रति उत्साही लोगों ने भाग लिया।


उन्होंने बताया कि इस वॉक में भीमा देवी मंदिर में क्षेत्र के प्राचीन समय से परिचित कराया गया, जहां प्रतिभागियों को क्षेत्र के इतिहास को जानने का मौका मिला। इस टूर का उद्देश्य लोगों को हरियाणा के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से परिचित कराना था। इस वॉक का नेतृत्व विश्वविद्यालयों और पुरातत्व विभाग के इतिहास विशेषज्ञों ने किया, जिन्होंने क्षेत्र के इतिहास के बारे में अपने ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


प्रवक्ता ने बताया कि भीमा देवी मंदिर परिसर में विस्तृत भ्रमण के बाद हेरिटेज वॉक साथ लगते प्रसिद्ध यादवेंद्र गार्डन में पहुंची, जहां विशेषज्ञों ने मुगल गार्डन के इतिहास, इसके निर्माण के तरीके और पिंजौर क्षेत्र के इतिहास के परिणामस्वरूप राजनीतिक परिदृश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अंबाला के श्री कोहली ने कहा कि वो विशेष रूप से हेरिटेज वॉक का हिस्सा बनने के लिए अंबाला से आया है। यहां आकर उसे बहुत अधिक जानकारी हासिल हुई। आज इतना कुछ सीखा कि इतिहास के इस अद्भुत हिस्से का अनुभव करने के लिए वो अपने परिवार के साथ फिर से यहां आएगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें माइक्रो आॅब्जर्वर – सामान्य आब्जर्वर*

*मॉकपोल के दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आएगा – शाहिद इकबाल चौधरी*

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह सेक्टर-1 के सभागार में माइक्रो आॅब्जर्वरों की दूसरी रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामान्य आॅब्जर्वर श्री शाहिद इकबाल चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्व नाथ, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

सामान्य आॅब्जर्वर श्री शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सामान्य पर्यवेक्षकों की मदद के लिए तैनात किया जाता है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर बारिकी से नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को मतदान पार्टियों के साथ एक टीम की तरह कार्य करना होता है तथा 18 बिन्दु के प्रफोर्मा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान पार्टियों के साथ मतदान केंद्रों पर मतदान के पहले दिन पहुंचते हैं। सभी माइक्रो आॅब्जर्वर अलॉट किए गए मतदान केंद्रों की महत्वपूर्ण घटनाओं की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को मतदान केंद्र विशेष पर तैनात न करके एक लोकेशन पर स्थित मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाता है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान केंद्रों पर संबंधित सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर आदि भी जांचे। मतदान के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया जाता है, जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना की निगरानी करें। वे सामान्य पर्यवेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखें तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी। मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी तथा माइक्रो आॅब्जर्वर के अलावा किसी भी अन्य को मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंधी है। 

उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्तूबर को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा तथा इससे 90 मिनट पूर्व मॉकपोल करवाना अनिवार्य है। माइक्रो आॅब्जर्वर मॉकपोल के समय अपने बूथ पर उपस्थित रहें। मॉकपोल में कम से कम 50 वोट डलवाने अनिवार्य होते हैं। मॉकपोल के दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आएगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*फार्म-12डी भरने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों का घर-घर जाकर करवाया मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*कालका में चार और पंचकूला विधानसभा में तीन टीमों ने करवाया बुजुर्गों और दिव्यांगों से मतदान – डा. यश गर्ग*

*जिला के फार्म-12 के 147 आवेदन, इनमें 85 वर्ष के उपर के 113 बुजुर्गों एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांग शामिल*

For Detailed

पंचकूला, 27 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए आज जिला की दोनों विधानसभाओं में फार्म-12डी भरने वाले मतदाताओं की शुरूआत की गई। जिला में 147 ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ था। इनमें 85 वर्ष से उपर के 113 बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांग शामिल है।

उन्होंने बताया कि फार्म 12डी के अंतर्गत 85 वर्ष से उपर की आयुवर्ग के बुजुर्ग और 40 फीसदी से उपर के दिव्यांगजन ने घर से बैलट पेपर पर वोट डालने के लिए आवेदन करना था। इसके लिए उस वार्ड के संबन्धित बीएलओ ने घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांग से आवेदन लिया। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा के 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है, इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया ने फाॅर्म 12डी के आवेदकों का मतदान करवाने के लिए चार टीमों का गठन किया। चारों टीमों ने अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 88 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने फार्म 12डी के आवेदकों का मतदान करवाने के लिए तीन टीमों का गठन किया। तीनों टीमों ने पहले दिन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से मतदान करवाया। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि 28 सितम्बर को दूसरे दिन टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-4 पंचकूला, सेक्टर-5 पंचकूला, सेक्टर-6 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12 पंचकूला, सेक्टर-12ए पंचकूला, सेक्टर-14 पंचकूला, सेक्टर-19 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से खड़ग मंगोली, सेक्टर-20 पंचकूला, गांव फतेहपुर, सेक्टर-21 पंचकूला, गांव महेशपुर पंचकूला से मतदान करवाने उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

Annual Blood Donation Camp at CCET in Collaboration with GMCH-32

Chandigarh, September 26 

For Detailed

The Student Welfare Cell of Chandigarh College of Engineering and Technology (Degree Wing), Sector 26, Chandigarh, organized its Annual Blood Donation Camp today in collaboration with GMCH-32, Chandigarh. The event was inaugurated by Principal Dr. M.S. Gujral, Dr. Sunil K. Singh (Professor In-Charge, Student Welfare), and Dr. Gulshan Goyal (Assistant Professor, CSE & President, Student Council). Dr. Mukesh (Assistant Professor, Mechanical) and Dr. Anil Vaghmare (Secretary, Student Council) were also present.

Over 150 students, faculty, and staff registered for the blood donation drive, resulting in the collection of 102 units of blood by the GMCH-32 team. Held under the “Sewa Pakhwada” initiative, the camp saw enthusiastic participation from students and faculty alike. All donors and organizers were awarded certificates and refreshments in recognition of their contributions.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

पंचकूला विधानसभा के पोस्टल बेल्ट पेपर्स जमा करवाने के लिए स्ट्रोंग रूम किया स्थापित – जिला निर्वाचन अधिकारी

फार्म 12डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के 27 व 28 को घर पर जाकर करवाएंगे मतदान – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राप्त होने वाले सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स का स्ट्रोंग रूम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के आॅडिटोरियम में स्थापित किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सात अक्तूबर तक रोजाना तीन बजे और आठ अक्तूबर को सुबह सात बजे सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स प्राप्त किये जाएंगे। इस बारे में विधानसभा के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि का आॅडिटोरियम में प्रतिदिन उपस्थित रहना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से सात प्रत्याशियों विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय तीन उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्याशियों के अलावा नोटा का विकल्प को शामिल करते हुए बेल्ट पेपर तैयार करवाया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल भी जारी किया हुआ है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और पुलिस कर्मियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 7 अक्तूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर सात अक्टूबर 2024 कर दी गई गई है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 बढ़कर सात अक्टूबर 2024 हो गई है
उन्होंने कहा कि जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। विद्यार्थी की आयु  01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए।  विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए आप परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार 9816159535 और गुलबीर सिंह 9466360928 से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

Three-Day Workshop on “Advanced Techniques in Molecular Neurobiology” Concludes at PU

Chandigarh, September 25, 2024

For Detailed

The three-day prestigious workshop on ‘Advanced Techniques in Molecular Neurobiology’ concluded today at Panjab University, Chandigarh.

The workshop was participated by researchers, scholars, and young faculty from across India and the world. Hosted by the Department of Biochemistry, the event offered a unique platform to explore cutting-edge methods used in neuroscience research.

The workshop provided exposure to the participants on emerging techniques and methods employed for understanding the neurobiology and neurological disorders.

Prof. Harsh Nayyar, Director, Research and Development Cell, Panjab University was the Chief Guest at the inauguration. He stressed on the vital role of neuroscience and emphasized about the increasing number of mental health disorders and the urgent need to come up with inter-disciplinary research to address the global challenge from brain disorders. The Guest of Honour, Dr. Dapinder Bakshi, Joint Director, Punjab State Council for Science and Technology brought attention about the role of enetrepreneurs in developing neurotherapeutics and motivated the participants to come up with research start-ups so that India can be a global player as burden of neurological disorders is rising in the last decade.

The workshop was attended by more than 30 research scholars and young faculty from various states of the India including, Odisha, West Bengal, Delhi, Telangana, Karnataka and Punjab. A few international participants were also part of the three day training.

The participants benefitted with a series of lectures and demonstrations on models used in neuroscience research, including yeast, zebrafish, worms, cell culture (primary, 2 D and 3D) rodent models, and advanced neurobiology techniques, like electrophysiology, optogenetics, in vivo imaging, omics methods, etc. The workshop had live demonstrations at Department of Biochemistry, Panjab University, NABI, Mohali and PGIMER, Chandigarh.

The faculty of the workshop was from National Brain Research Centre, JNU, PGIMER, NABI, CSIR-IMTECH, CSIR-CSIO, AIIMS and PU. The workshop’s agenda was packed with insightful lectures, hands-on demonstrations, and discussions on some of the most advanced techniques such as primary culture assays, genotoxicity assays, electrophysiology, in vivo imaging, atomic force microscopy, TEM, SEM, FESEM, LC-MS, GC-MS. The participants were also provided understanding of machine modeling methods to unravel complex neuronal systems like olfaction.

Prof. Rajat Sandhir expressed his gratitude to the Society of Neurochemistry India for giving the opportunity to Panjab University to host this event for the first time in Chandigarh. Prof. Renu Vig, Vice Chancellor expressed her happiness that Panjab University is taking lead in training budding neuroscientis for their quest in understanding the final frontier in biology, the human brain.

https://propertyliquid.com