Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

Annual Blood Donation Camp at CCET in Collaboration with GMCH-32

Chandigarh, September 26 

For Detailed

The Student Welfare Cell of Chandigarh College of Engineering and Technology (Degree Wing), Sector 26, Chandigarh, organized its Annual Blood Donation Camp today in collaboration with GMCH-32, Chandigarh. The event was inaugurated by Principal Dr. M.S. Gujral, Dr. Sunil K. Singh (Professor In-Charge, Student Welfare), and Dr. Gulshan Goyal (Assistant Professor, CSE & President, Student Council). Dr. Mukesh (Assistant Professor, Mechanical) and Dr. Anil Vaghmare (Secretary, Student Council) were also present.

Over 150 students, faculty, and staff registered for the blood donation drive, resulting in the collection of 102 units of blood by the GMCH-32 team. Held under the “Sewa Pakhwada” initiative, the camp saw enthusiastic participation from students and faculty alike. All donors and organizers were awarded certificates and refreshments in recognition of their contributions.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पंचकूला विधानसभा के पोस्टल बेल्ट पेपर्स जमा करवाने के लिए स्ट्रोंग रूम किया स्थापित – जिला निर्वाचन अधिकारी

फार्म 12डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के 27 व 28 को घर पर जाकर करवाएंगे मतदान – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राप्त होने वाले सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स का स्ट्रोंग रूम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के आॅडिटोरियम में स्थापित किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सात अक्तूबर तक रोजाना तीन बजे और आठ अक्तूबर को सुबह सात बजे सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स प्राप्त किये जाएंगे। इस बारे में विधानसभा के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि का आॅडिटोरियम में प्रतिदिन उपस्थित रहना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से सात प्रत्याशियों विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय तीन उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्याशियों के अलावा नोटा का विकल्प को शामिल करते हुए बेल्ट पेपर तैयार करवाया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल भी जारी किया हुआ है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और पुलिस कर्मियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 7 अक्तूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर सात अक्टूबर 2024 कर दी गई गई है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 बढ़कर सात अक्टूबर 2024 हो गई है
उन्होंने कहा कि जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। विद्यार्थी की आयु  01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए।  विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए आप परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार 9816159535 और गुलबीर सिंह 9466360928 से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com