Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

Paper Presentation in ‘35thInternational Geographical Congress 2024’ at Dublin City University (DCU), Dublin, Ireland

Chandigarh September 2, 2024

For Detailed

Dr. Sucha Singh, Assistant Professor in Geography, Centre for Distance and Online Education, Panjab University, Chandigarh presented his research paper on the topic entitled “Farmers’ perception of climate change, its impact on their livelihood and adaptation decisions in mountain agriculture: evidence from Kinnaur, Himachal Pradesh, India” on the invitation of the prestigious “35th International Geographical Congress 2024” held from 24-30August, 2024 in Dublin City University (DCU), Dublin, Ireland.

The research examined farmers’ perceptions, its impacts and adaptation to climatic changes, using 240 farmer’s primary field survey data from three elevation zones of Kinnaur, Himachal Pradesh.The results showed that the climatic changes posed severe risks to the livelihoods of mountain farming communities of all three zones particularly elevation zone of above 3250 meters mean sea level in the Kinnaur, Himachal Pradesh. The study further reveals the farmers are adopting various autonomous climate adaptation measures in response to climatic changes. The findings of the study will be useful to state government for policy and institutional interventions specifically organizing trainings and programmes and setting up of infrastructure on climate smart agriculture in the three elevation zones. The co-author of the paper was Asim Charas, Senior Research Fellow, Department of Geography, Panjab University, Chandigarh who collected the intensive field survey data.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम मशीनों की, की गई प्रथम रेंडेमाइजेशन*

*जिला निर्वाचन अधिकारी और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई रेंडेमाइजेशन*

*546 बीयू, 546 सीयू और 592 वीवीपैट का किया गया चयन*

For Detailed

पंचकूला, 2 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम मशीनों की प्रथम रेंडेमाइजेशन की गई। रेंडेमाइजेशन में 546 बीयू, 546 सीयू और 592 वीवीपैट का चयन किया गया।

  जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 225 मतदान केन्द्र 01-कालका विधानसभा और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा में स्थापित किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि जिला में ईवीएम मशीनों की समय-समय पर फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की जाती है। एफएलसी में यह तय किया जाता है कि कौन-कौन की ईवीएम मशीनें पूरी तरह से ठीक हैं। चुनावों के लिए प्रयुक्त मशीनों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के किए रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया को कम्यूट्रीकृत किया गया है । 

  डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव के लिए बीयू और सीयू की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या का 120 प्रतिशत तय किया जाता है और वीवीपैट की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या का 130 प्रतिशत तय किया जाता है। इसी लिहाज से बीयू की संख्या 546, सीयू की संख्या 546 और वीवीपैट की संख्या 592 तय की गई है। उन्होंने बताया कि रेंडेमाइजेशन में चयनीत मशीनों को जल्द अगले रेंडेमाइजेशन से विधानसभा अनुसार बांटा जाएगा। साथ ही मशीनों को विधानसभा वाइज तय किए गए स्थानों पर भेज दिया जाएगा। जहां से उन्हें चुनाव के दौरान प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब भी ईवीएम को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, उससे पहले सभी राजनीतिक दलों को सूचना देकर मौके पर बुलाया जाएगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांच सितम्बर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना जारी के साथ ही चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 12 सितम्बर तक चलेगी। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर तक नामांकन वापिस लिया जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पांच अक्तूबर को मतदान किया जाएगा और आठ अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

इस मौके एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान , एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वनाथ, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन , भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र और रमेश गुप्ता, इंडियन नेशनल लोकदल से मनोज अग्रवाल और सतीश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रविन्द्र रावल, बहुजन समाज पार्टी से राम स्वरूप, जननायक जनता दल पार्टी से केसी भंडारी और ईश्वर सिंहमार, आम आदमी पार्टी से प्रोमिला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*Mayor inaugurates tubewell and booster at village Kishangarh*

For Detailed

*Chandigarh, September 2:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated the newly constructed Tube Well and Booster with laying of pipeline alongwith pumping machinery at village Kishangarh, Chandigarh in the presence of Mrs. Suman Sharma, area councilor, other officers of MCC and prominent persons of local area.

The tubewell and booster/UGR having capacity of 1 lakh gallon has been provided under the village development funds amounting to Rs. 92.81 lacs.

The Mayor said that Kishangarh village has population around twenty thousand people which has water demand of 0.65 MG per day. Earlier, Kishangarh has only 2 tubewells as water supply sources which provided 0.44 MG water per day with a water deficit of 0.21 MG per day.

He said that with the provision of New tubewell and booster for village Kishangarh 0.24 MG extra water will be supplied daily, fulfilling the total requirement of the village. He said that earlier the local public had regular complaint about the low pressure water supply in their area for the long time. The long pending demand of residents in village Kishangarh has been fulfilled today with the functioning of the Tube well and Booster as they will get water at adequate pressure up to 3rd Floor, added the Mayor.

https://propertyliquid.com