निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण उपायों की करी समीक्षा

-उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 30 जून तक बाढ नियंत्रण से संबंधित कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 मई- उपायुक्त यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में आज आगामी मानसून सीजन की तैयारी को लेकर जिले में बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की व अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन के परियोजना अधिकारी सौरभ धीमान ने उपायुक्त को विस्तार से पिछले साल बाढ से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने मानसून की शुरुआत से पहले जिले में डेªनों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान सुचारू जल प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए सफाई कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

    उपायुक्त ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को बारिश के मौसम में उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के साथ उचित समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी एमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न होंने पर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध हो सके। बैठक में सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल नरेश ने उपायुक्त को सेना द्वारा की जाने वाले सुरक्षा व नावों और जीवन रक्षक जैकेटों के स्टॉक सहित मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अपने ड्रेनेज नालों की साफ सफाई सुनिश्चित करने व मानसून सीजन में बाड को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निदेश दिए। सीजन के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पंप सेट या किसी अन्य सहायता लिए समय रहते सूचित किया जाए ताकि पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पिछली बार जहां बाढ़ की स्थिति पैदा हुई थी और जहां ज्यादा नुकसान हुआ था, उसे चिन्हित कर रिपोर्ट करें ताकि वे स्वयं उन जगहों का निरीक्षण कर सके।
श्री गर्ग ने राजस्व अधिकारियों को स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, कम्यूनिटी सेंटर, एप्पल मार्केट का निरीक्षण कर इन जगहों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि बाढ की स्थिति पैदा होने पर इन जगहों को बाढ रिलीफ कैंप में परिवर्तित किया जा सके।

    उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 30 जून तक बाढ नियंत्रण से संबंधित कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को नदियों, नालों तथा अन्य स्थानों पर तैरना व नहाना मना है के बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए और पुलिस विभाग को इन जगहों पर धारा 144 लगाने व किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नालों और नहरों के आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया।
    उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर जिला में मानसून सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के निर्देश दिए।  
    डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि उपायुक्त कार्यालय में कमरा नंबर 107 में एक फ्लड नियंत्रक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष  नंबर 0172-2562135 है। इस नंबर पर जिला का कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में बाढ से संबंधित समस्या के बारे में बता सकता है।

बैठक में एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, डीआरओ कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, तहसीलदार विवेक गोयल, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता ललित अत्री, ईओ एमसी कालका रविंद्र सिंह, वैटरनी सर्जन सुषमा यादव, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अनिल कंबोज, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, बीडीपीओ पिंजौर विनय कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को

लोकसभा चुनाव मतदान के लिए 20 मई तक घर-घर जाकर दिया जा रहा है वोटर स्लिप, मतदाता गाइड व आमंत्रण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 16 मई – भारत एवं हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में लोकसभा चुनाव में 25 मई को मतदान करने के लिए 20 मई तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वोटर स्लिप, मतदाता गाइड व आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने इस बारे दोनों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 चुनाव का पर्व-देश का गर्व के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कार्यालय द्वारा अनूठी पहल की गई है, जिसमें निमंत्रण पत्र तैयार किया है। इस निमंत्रण पत्र में संलोग्न है – भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 को भूल न जाना वोट डालने आने को।
डा. यश गर्ग ने बताया कि बीएलओ वोटर स्लिप के साथ उक्त निमंत्रण पत्र भी परिवार को भेजेगा। निमंत्रण पत्र के पिछली ओर किस प्रकार मतदान करना है, वह पूरी प्रक्रिया अंकित की गई है। मतदान प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं। उन्होंने बताया कि पहले मतदान के लिए लाइन में खड़ा होना है। उसके बाद दूसरे चरण में मतदान अधिकारी मतदान सूची में मतदाता के नाम और उसके पहचान के दस्तावेज की जानकारी लेगा।
डन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मतदान अधिकारी अंगुली पर नीली स्याही लगाएगा। चैथे चरण में मतदान अधिकारी पर्ची लेगा और अंगुली पर स्याही लगे होने की पुष्टि करेगा। उसके बाद अंतिम व पांचवें चरण में मतदाता ईवीएम पर जाकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट करेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 मतदाता हैं इनमें 2,27,581 पुरूष और 2,05,487 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 मतदाता और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 मतदाता हैं। जिला के 4,33,094 मतदाताओं के लिए 424 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे 25 मई को मतदान जरूर करें।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

अवैध माईनिंग को रोकने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं- यश गर्ग

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 16 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जो वाहन बच्चों को स्कूल लाने व लेजाने में लगे हुए हैं और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और उन स्कूलों को सुरक्षित वाहन पाॅलिसी का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। भले ही वाहन का आॅनर स्कूल या स्कूल मालिक ना हो।
उपायुक्त डा. यश गर्ग लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इसमें सड़क सुरक्षा सहित यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में नहीं पहुंचने वाले नगर निगम पंचकूला और एनएचएआई चंडीगढ़ के अधिकारियों के खिलाफ नोटिस भेजा जाए और अगली मीटिंग में आना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान जिले में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में सुधार के लिए बेहतर कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अन्य मामलों पर भी गहन चर्चा और सार्थक विचार-विमर्श हुआ। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 15 दिनों के बाद जल्द ही मीटिंग का आयोजन किया जाए और सभी संबन्धित विभाग अपनी एटीआर, रोड सेफ्टी रिपोर्ट और प्लान को भेजें।
आरटीए सैक्रेटरी हैरतजीत कौर ने पिछली बैठक में किए गए निर्णयों की बारी-बारी से उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।
सूखो माजरी बाइपास पिंजौर में लगने वाले जाम को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबन्धित ठेकेदार को बुलाकर विशेष बैठक का आयोजन किया जाए। ताकि व्यवस्था बनाकर जाम की स्थिति का समाधान करवाया जाए।
माजरी चैक को लेकर डा. यश गर्ग ने निर्देश दिए कि एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, एचएसवीपी, काॅलेज स्टाफ, नगर निगम व अन्य संबंधित अधिकारी जल्द ही संयुक्त बैठक का आयोजन करें ताकि इस विषय पर चर्चा कर समाधान निकाला जाए।
न्यू पिंजौर बाइपास को लेकर उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर से आने वाहन चालक राॅंग साइड से पंचकूला की तरफ आ रहे हैं ऐसे में इस जगह की सफाई करवाई जाए। साथ ही वाहन की सही दिशा में निकलने की व्यवस्था की जाए।
उपायुक्त ने पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे-7, न्यू पिंजौर बाइपास, एचएमटी गेट पिंजौर समेत अन्य स्थानों पर बने दुर्घटना स्पाॅट को लेकर एनएचएआई चंडीगढ़ के साथ बैठक किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबन्धित अधिकारियों को अपने विभाग की एटीआर, रोड सेफ्टी रिपोर्ट को जल्द भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसीपी मनप्रीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा रोडवेज जीएम अशोक कौशिक, यूएचबीवीएन एसई एमजी जिंदल, एचएसवीपी एक्सईएन एनके पायल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुमित कुमार तथा संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

अवैध माईनिंग को रोकने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं- यश गर्ग

लगभग 17 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र
70 वाहनों को अवैध माईनिंग का कार्य करते हुए पकड़ा गया

For Detailed

पंचकूला, 16 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी कारगर कदम उठाए ताकि अवैध माईनिंग पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा डीएलटीएफसी कमेटी के सदस्य जिला में लीज पर दिए गए माईनिंग कार्य की भी चैकिंग करें।
उपायुक्त डा. यश गर्ग जिला टास्क फोर्स कमेटी की तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। इसके लिए जिला स्तर पर गठित कमेटी पूरी निगरानी रखें। अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन का तत्पर है और हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 9 फरवरी से 14 मई तक जिला में चल रहे माईनिंग कार्य, मिट्टी के परमिट जारी करने एवं अवैध खनन में वाहनों पर लगाई गई पैनल्टी के अधार पर लगभग 17 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र हुआ है। इसके अलावा 70 वाहनों को अवैध माईनिंग का कार्य करते हुए पकड़ा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला मेें 6 माईनिंग को लीज पर दिया हुआ है जो कार्य कर रही है। इसके अलावा 55 ईंट भटठे और 138 क्रेशर एवं स्क्रीनिंग प्लांट कार्यरत है। इस अवधि के दौरान 143 मिट्टी उठाने के परमिट जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में लीज पर दी गई माईनिंग का कार्य निर्धारित नियम एवं मापदण्डों अनुसार ही किया जा रहा है। इसलिए डीएलटीएफसी कमेटी के सदस्य इसकी विस्तार से चैकिंग का कार्य करें।
बैठक में एसडीएम कालका लक्षित सरीन, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, सहायक माईनिंग इंजीनियर डा. राजेश, एएसपी मनप्रीत सिंह, एसआईएफ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

ईवीएम का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन कर विधानसभा अनुसार किया अलॉट – जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 14 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग ने आज को लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शिता के साथ करवाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन किया गया। यह रैंडमाइजेशन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण तथा अतिरिक्त बूथों के लिए किया गया। इसके तहत डबल बैलेट यूनिट (बीयू) व ईवीएम को अतिरिक्त बूथों के लिए विधानसभा अनुसार अलॉट किया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा 1500 से अधिक मतदाता की संख्या वाले पोलिंग बूथों की पहचान की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में 6 अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कालका विधानसभा व पंचकूला विधानसभा में 3-3 मतदान केंद्र शामिल है। जिसके लिए 29 ईवीएम को रैंडमाईजेशन में शामिल किया गया।


उन्होंने बताया कि चुनावों में पारदर्शिता बरतने के लिए भारत चुनाव आयोग की ओर से जारी एक ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के जरिए रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। चुनाव में प्राय पोलिंग स्टाफ और ईवीएम की रैंडमाईजेशन की जाती है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक क्रमवार सूची को सॉफ्टवेयर से अक्रमिक कर सूची तैयार की जाती है, ताकि कोई भी राजनैतिक पार्टी चुनाव अधिकारियों द्वारा तैयार की गई सूची पर संदेह न जताए। इसी कड़ी में लोकसभा आम चुनाव को लेकर रैंडमाईजेशन में अलग-अलग क्रम पर दी गई ईवीएम को विधानसभा वाईज अलॉट कर दिया गया है।
इस मौके पर नगराधीश मन्नत राणा, चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह, कांग्रेस पार्टी से रविन्द्र रावल व सुलतान सिंह, भाजपा से राजेन्द्र व सतपाल और जेजेपी से शीशपाल मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

मतदाता घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड – जिला निर्वाचन अधिकारी

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर उपलब्ध है सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – उपायुक्तएवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते दौर में भारत निर्वाचन आयोग ने भी लोकसभा आम चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। भारत निर्वाचन चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल कार्ड वोटर कार्ड

-राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
-नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा।
-अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
-इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
-इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

लोकसभा चुनाव में 13 जोनल मैजिस्टेªट व 42 सेक्टर आफिसर किये नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने आदेश जारी कर 02-पंचकूला एवं 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 13 जोनल मैजिस्ट्रेट व 42 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए हैं।


जारी आदेशानुसार 01-कालका विधानसभा में 6 जोनल मैजिस्ट्रेट और 19 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 7 जोनल मैजिस्ट्रेट और 23 सैक्टर आफिसर लगाए गए है। प्रत्येक जोनल मैजिस्ट्रेट को 20 से 22 मतदान केन्द्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है तथा उनके साथ तीन सैक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसर भी लगाए गए है।  


आदेशानुसार कालका विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता नगर निगम पंचकूला विजय गोयल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश जैन, कार्यकारी अभियंता मनदेव नगर निगम पंचकूला, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग विपिन कुमार राघव, अधीक्षक अभियंता मिकाडा राकेश सूद, अधीक्षक अभियंता मार्केटिंग बोर्ड आशिष गुप्ता, अधीक्षक अभियंता विजिलेंस अनिल ढूल, अधीक्षक अभियंता यूएचबीएनएल विनय बेनिवाल को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।


इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन दीपक कानोडिया, अधीक्षक अभियंता एचपीएससी संजीव वर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य डीके सैनी, कार्यकारी अभियंता नगर निगम पंचकूला प्रमोद कुमार तथा अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य दलबीर सिंह को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, May 13: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on Mauli Jagran entry road from main Panchkula Chandigarh highway near Housing board light point Chandigarh. Due to this work, the roads leading to dividing road Mauli Jagran entry road from main Panchkula Chandigarh highway near Housing Board light point Chandigarh would be closed on 14.05.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 13 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 31003 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। 

इसी प्रकार 31003 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17073 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

सर्विस वोटरों के लिए एआरओ व डीईओ कार्यालय में बनाए सुविधा केन्द्र: श्री यश गर्ग

-सुविधा केंद्रों पर फॉर्म 12 (पीबी) भरने वाले कर्मचारी पोस्टल बैलेट से कर सकेंग मतदान

For Detailed

पंचकूला, 13 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि पंचकूला जिले में इलेक्शन ड्यूटी व आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु सुविधा केंद्रों के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जिले की दो विधानसभा के लिए एआरओ कम एसडीएम कार्यालय में अलग-अलग सुविधा केंद्र स्थापित किए हुए हैं जहां पर 15 मई तक फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन करना होगा। इन सुविधा केंद्रों पर फॉर्म 12 (पीबी) भरने वाले कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01-कालका विधानसभा का सुविधा केंद्र एसडीएम कालका एवं एआरओ के कार्यालय में स्थापित किया गया है। 02-पंचकूला विधानसभा का मतदान हेतु सुविधा केंद्र एसडीएम पंचकूला एवं एआरओ में स्थापित किया गया है। 

श्री यश गर्ग ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा का चुनाव करने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए दोनों विधानसभा में सुविधा केंद्र स्थापित किये गए हैं। इन सुविधा केंद्रों पर निर्धारित तिथियों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 782 सर्विस वोटर हैं। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 342 सर्विस वोटर हैं इनमें 329 पुरूष और 13 महिला वोटर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 440 सर्विस वोटर हैं इनमें 371 पुरूष और 69 महिला वोटर शामिल हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फॉर्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा लेने वाले इलेक्शन ड्यूटी में कार्यरत रहने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपना मत अवश्य डाले व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इसके अलावा अन्य सामान्य मतदाताओं से आह्वान है कि वह 25 मई के दिन अपने पोलिंग बूथ पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

https://propertyliquid.com