*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए दूसरे दिन 105 पीटीआई व डीपीई को दिया प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा निर्देशानुसार तथा आयुष विभाग के महानिदेशक अंशज सिंह के मार्गदर्शन में जिला में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को सफलतापूर्वक मनाने के लिए प्रथम कड़ी में 31 मई 2024 तक जिला के शिक्षा विभाग के कुल 105 पीटीआई तथा डीपीई, आयुष योग सहायकों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण में दूसरे दिन भाग लिया।


आयुष विभाग पंकचूला के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया, अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकोल के तहत प्रार्थना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसन, प्राणायाम व ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। शिविर का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।


उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के हेतु आने वाले आगामी प्रोग्रामों के लिए भी लगातार तैयार रहने, विभिन्न पार्कों में तथा संस्थाओं में योग का निरंतर शिक्षण करते रहने के लिए तथा साधकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

मत्स्य पालन पर विभिन्न योजनाओं के तहत 50-60 फीसदी अनुदान का प्रावधान – उपायुक्त

अनुसूचित जाति परिवारों के कल्याण हेतु योजना के अंतर्गत मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बनाई योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला मत्स्य विभाग द्वारा अनुसूचित जाति परिवारों के कल्याण हेतु योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना तैयार की गई है।
डा. यश गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति से सम्बन्धित व्यक्ति के लिए पंचायती तालाब/सरकारी जलाशयों में मत्स्य पालने के लिए प्रथम वर्ष पटटा राशि का 50 प्रतिशत या 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर में जो भी कम हो अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। एक पात्र को अधिकतम 4 हेक्टेयर तक लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे वर्ष के लिए पटटा राशि का 40 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर में से जो भी कम हो अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 40 हजार रूपये के जाल खरीद पर 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसी तरह 60 हजार रूपये की रेहडी (स्टोव/गैस चूल्हा, बर्तन आदि सहित) खरीद पर 60 प्रतिशत अनुदान दो वर्षों में एक बार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 150000 रूपये की खाद खुराक पर 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रों को मत्स्य विभाग के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

अग्निवीर भर्ती के काॅमन प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

For Detailed

पंचकूला, 30 मई –  भारतीय सेना द्वारा अम्बाला जोन में हुई अग्निवीर भर्ती के काॅमन प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परीक्षार्थी भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
भारतीय सेना के भर्ती निदेशक अंबाला कर्नल वीएस पांडे ने बताया कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्नीकल, अग्निवीर महिला एमपी और अग्निवीर टेडमैन पदों के लिए 22 अप्रैल 2024 से तीन मई 2024 तक काॅमन प्रवेश परीक्षा कम्प्यूटर आधारित करवाई गई थी। जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम को भारतीय सेना की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन पात्रों ने काॅमन परीक्षा पास की है उनको दूसरे चरण में शामिल किया गया है। जल्द ही दूसरे चरण की जानकारी को आॅनलाइन उपलब्ध करवाकर एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

पवित्र चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल लिए बनाया ई-स्वास्थ्य धाम ऐप

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पवित्र चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी प्रणालियों में सुधार के लिए ई-स्वास्थ्य धाम ऐप नामक पहल शुरू की है। यह ऐप एक विशेष ऑनलाइन टूल है, जिसे यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए सावधानीपूर्वक बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि ई-स्वास्थ्य धाम ऐप वर्तमान में चार धाम पंजीकरण पोर्टल से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक भक्त को इस ऐप पर पंजीकरण करना और अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड करना जरूरी है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ऑन-साइट स्वास्थ्य जांच प्रदान करेगा। तीर्थयात्री https://eswasthyadham.uk.gov.in पर जाकर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com