*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Municipal Corporation takes another step to improve Sanitary Waste Management with new initiatives*

For Detailed

*Chandigarh, May 27:-* In a bid to improve civic services and improve sanitary waste management, MC Chandigarh has equipped its garbage collection vehicles with large, bright red bags for the collection of segregated sanitary waste. The bags were distributed to the staff today to be attached to the garbage collection vans. This initiative will be rolled out citywide on International Menstrual Hygiene Day, observed on May 28, 2024.

The MC team will also raise awareness among citizens about the importance of waste segregation through specially created pamphlets on sanitary waste management. Garbage collectors have received training to educate citizens about proper waste disposal practices. In addition to the red bags for sanitary waste, the garbage collection vans will soon be equipped with black bags for hazardous household waste.

Ms. Anindita Mitra, IAS, the MC Commissioner said “As the Municipal Corporation aims for 100% waste segregation at the source, this new system will make it easier for citizens to dispose of sanitary and hazardous waste properly. The red and black bags will be clearly visible on the garbage collection vehicles, serving as a visual cue to segregate waste effectively. This ensures the safety and health of sanitation workers and helps them process the waste with care.”

The Commissioner also stated that distributing awareness pamphlets on sanitary waste management will ensure that citizens are properly informed. The pamphlets include information on types of sanitary waste, proper disposal methods, and how to segregate it from dry and wet waste. They also outline the penalties for not following the segregation norms.

She further emphasized, “Segregation of waste is crucial for the efficient functioning of the city’s solid waste processing units. We believe that this new initiative, along with our outreach to citizens, will significantly contribute to achieving our goal of 100% waste segregation in Chandigarh.”

With the collaborative efforts and hard work of citizens, Safaimitras, and garbage collectors, dry and wet waste is being collected accurately and processed properly at the Material Recovery Facilities (MRFs).

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 मई, 2024 को

For Detailed

पंचकूला, 27 मई – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यूएचबीवीएन सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 मई, 2024 को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

शिक्षकों ने पंचकूला जिला का गौरव बढ़ाया – सतपाल कौशिक

दसवीं का परिणाम राज्य भर में अव्वल

For Detailed

पंचकूला, 27 मई – जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि शिक्षकों के प्रयासों से ही कक्षा दसवीं का परिणाम राज्यभर में अव्वल रहा है। इसके अलावा बच्चों ने भी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की है। इसके लिए शिक्षक एवम विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिला का गौरव बढ़ाया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी आज पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में आयोजित शिक्षक एवम विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला का कक्षा बारहवीं का भी परिणाम सराहनीय रहा है। इससे प्रतीत होता है कि इस जिला के अभिभावक भी बच्चों को अच्छी मेहनत करवा रहे है।  

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत का परिणाम आने के बाद ही पता चलता है और शिक्षक ही ऐसा गुरु होता है जो अपने विद्यार्थियों की सफलता पर अभिभावक से भी ज्यादा प्रफुलित और खुशी अनुभव करता है। इसीलिए कहा गया है की शिक्षक ही पहला गुरु होता है जो अपने विद्यार्थियों को अंधेरे से बाहर लाता है। उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं में अव्वल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर, लेक्चर जयबीर सिंह, चंद्रमोहिनी, पीजीटी गुणमती, प्रियंका, इकबाल कौर, रितु, सहित समस्त पीजीटी स्टाफ को उनके सराहनीय शैक्षणिक योगदान के लिए शिक्षा विभाग पंचकूला की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जयवीर सिंह ने बताया कि इकबाल कौर पीजीटी के पंजाबी विषय में महिमा अंजलि व प्रियंका ने शत प्रतिशत अंक ग्रहण किये। इसके अलावा पीजीटी मीना अत्री के सोशलॉजी विषय से रोशनी व पीजीटी उर्मिल के होम साइंस विषय में वर्षा ने शत प्रतिशत नंबर हासिल किए। कक्षा दसवीं में इकरा, सजना, मधु ने प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान हासिल किया।

 उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा में कला संकाय में महिमा ने पहला, सिवानी ने दूसरा और प्रियंका ने तीसरा स्थान पाया। बारहवीं कक्षा के नॉन मेडिकल में वर्षा, सोनी और शिवानी अव्वल रही और मेडिकल संकाय में शबनम ने पहला, मंजू ने दूसरा तथा पायल वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में कृष्णा ने स्कूल स्तर पर जिला में पहला खुशी ने दूसरा और कृति ने तीसरा स्थान पाया। 

इस मौके पर लेक्चरर चंद्रमोहिनी, कुलदीप सिंह, लता देवी, प्रधान एसएमसी सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*एम सी क्षेत्र में भांग नष्ट करने का विशेष अभियान चलाया*

For Detailed

पंचकूला 27 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर निगम पंचकूला के विभिन्न सैक्टरों में भांग को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत कर्मचारियों ने भांग को काटकर नष्ट किया गया। 

नगर निगम बागवानी विंग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद ने बताया कि नगर निगम के क्षेत्र में चलाए गए अभियान में भांग को काट कर नष्ट करते समय डीसीपी नारकोटिकस जगबीर सिंह, एसीपी रमेश गुलिया भी मौजूद रहे। यह अभियान सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 2 व 4, डोल्फिन चैक पैट्रोल पम्प, सैक्टर 14 थाना के सामन, और फेस वन ठेका के पास, एमडीसी सैक्टर 4 गांधी कालोनी सहित कई क्षेत्रों में विस्तार से चलाया और लगभग 4 से 5 क्विंटल भांग को काटकर उन स्थानों से उठाकर जलाया गया। उन्होंने कहा कि यह भांग काटने का अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लोगों को इसके नशे से बचाया जा सके। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 की बागवानी विंग ने भी भांग काटने और नष्ट करने का विशेष अभियान चलाया। इस तरह निगम के ओर से लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने का भी यह विशेष अभियान है जिसके माध्यम से लोगों में चेतना और जागृति लाई जाएगी। इस मौके पर एसडीओ अजय गौतम, जेई साहिल भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com