*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Commissioner XI Becomes Champions of First-ever PSCC T-20 Employees Cricket League*

For Detailed

*Chandigarh, May 20:-* The Commissioner XI team has brought laurels to the Municipal Corporation by winning the thrilling finale of the first PSCC T-20 cricket league against the GOMCO Patiala team by 16 runs at the Mullanpur Cricket Stadium. Sh. Gurinder Sodhi, Joint Commissioner, cheered the team on the field.

Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, has congratulated the Commissioner XI cricket team for demonstrating their remarkable skills and passion for sports brilliantly.

After winning the toss, the Commissioner XI elected to bat first and scored a mammoth total of 217 runs. This was powered by a brilliant knock of 118* (60 balls, 17 boundaries, and 3 towering sixes) by an individual player, and a quick knock of 44* (11 balls, 5 sixes, and 2 boundaries) by Sherry Saini, along with a decent 26 (20 balls) by Piyush Sharma.

Though the GOMCO team fought back strongly, they fell short by 16 runs in the allotted overs. Sunny made a quick 66 (29 balls) for the opposite side. Devinder Siwach, Ramandeep, and Gorjyot Singh from the Commissioner XI team took 2 wickets each, and Jatin Saini won a wicket, leading the team to victory in the tournament.

Amit Parashar was adjudged the Man of the Match, and Sherry Saini was named the Man of the Series for the Commissioner XI team.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*राज्य में मधुमेह और उच्च रक्तचाप रोगियों में हो रही बढौतरी-डा. रणदीप पूनिया*

*उचित खानपान, सैर, योग से ही ऐसे रोगों से बचाव*

For Detailed

पंचकूला 20 मई – स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. रणदीप पूनिया ने कहा कि राज्य में गैर संचारी रोगों से पीडित रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 12.7 प्रतिशत लोग मधुमेह से ग्रस्ति है और 23.1 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हंै। इसलिए ऐसे लोगों को समय पर सही उपचार लेना चाहिए। 

स्वास्थ्य महानिदेशक सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी गैर संचारी रोग मधुमेह, उक्त रक्तचाप, मुंह, दांतों, छाती व सरवाइकल कैंसर आदि स्वस्थ जीवनशैली एवं सही खानपान न अपनाने के कारण बढ रहे है। उचित खानपान पर ध्यान रखकर ही ऐसे संचारी रोगों से बचा जा सकता है।

महानिदेशक ने कहा कि शिविर में स्वास्थ जांच के अतिरिक्त सही जीवनशैली और खानपान एवं अन्य विषयों पर काउसिलिंग भी प्रदान की गई। कर्मचारियो के स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त लैब जांच एंव कैंसर जांच भी की गई। अस्पताल के डाॅैक्टरो, अधिकारियों, फिजिसियन, सर्जन, गाइनिकोलोजिस्ट, दन्त चिकित्सक व लैब के स्टाफ ने जिला व राज्य गैर संचारित रोग विभागों व नर्सिंग आफिसरों ने शिविर को सफल बनाया तथा स्वास्थ्य निदेशालय का स्टाफ भी शिविर में शामिल रहा।  

स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तचाप को स्टीक रूप से मापें और इसे नियंत्रित रखते हुए लम्बे समय तक जीवित रहें। नियमित व्यायाम और योग से शरीर का उचित वजन बनाए रखें तथा संतुलित आहार लें जिसमें नमक का कम उपयोग करें। इसके अलावा शराब एवं तम्बाकू आदि के सेवन से भी परहेज रखें। अनियंत्रित रक्तचाप आघात, दिल का दौरा, गुर्दे के रोग, अंधापन, जैसे जोखिम को बढाता है। शिविर में 175 कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की स्वास्थ्य जांच की गई। 

इस अवसर पर महानिदेशक डा0 जे0 एस0 पुनिया, निदेशक डा0 मनीष बंसल, निदेशक गैर संचारी रोग शाखा डा0 कुलदीप गौरी, जिला नोडल अधिकारी पंचकूला, डा0 मनकीरत, राज्य नोडल अधिकारी डा0 ओमपाल सैनी व डा0 गिरिश अत्री तथा सिविल सर्जन पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37754 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 20 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37754  मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 37141  मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
    उन्होंने बताया कि 37754 मीट्रिक टन गेहूं में से 18341 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17942 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1471 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 37141 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 17747 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17936 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 1458 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

425 स्कूलों में 64,051 विद्यार्थियों के हुए दाखिले, पिछले वर्ष से एक हजार ज्यादा – डा. यश गर्ग

निपुण हरियाणा मिशन में चैथी व पांचवीं कक्षा को भी किया शामिल – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला स्टीयरिंग कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बताया कि इस बार जिला के सरकारी स्कूलों में 14 मई तक पिछले वर्ष से एक हजार ज्यादा विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। अभी 11वीं कक्षा में दाखिले होने बाकी हंै। जिला के 425 स्कूलों में 64,051 विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि निपुण मिशन के तहत जिन अध्यापकों का परिणाम 99 प्रतिशत रहा है ऐसे अध्यापकों की सफल स्टोरियों के साथ बुकलेट तैयार की जाएगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग की अलग-अलग कैटेगिरी बनाई जाए ताकि उन बच्चों को स्पाॅट कर सामान्य बच्चों के साथ लाने के प्रयास किये जा सकें।
उन्होंने ने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत बच्चों में हिन्दी और गणित विषय की बेशिक समझ बनाने के लिए शुरू किया हुआ है। इस योजना को पहली से तीसरी कक्षा तक लागू किया गया था। बेहतर परिणामों को देखते हुए जिला पंचकूला में इस बार से इस मिशन में चैथी और पांचवीं कक्षा को भी शामिल किया गया है।
डा. यश गर्ग ने बताया कि दाखिले के दिनों में स्कूलों में बच्चों के प्रवेश पर विद्यार्थियों को तिलक और फूल मालाएं पहनाकर उत्सव की तरह मनाया गया। स्कूल अध्यापकों द्वारा अपनी कक्षाओं को सजाया गया। बेस्ट सजावट वाले अध्यापक को ब्लाॅक स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस बैठक में सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, आईसीडीएस प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. सविता, डाइट पंचकूला से रशमी शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला जोगिंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी अनूप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी सुमन चैधरी समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जिला के सभी 4,33,094 वोटर 25 मई को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए बढ़चढ़कर करें मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 पंजीकृत मतदाता

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस

For Detailed

पंचकूला, 20 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत पंचकूला जिला में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भी बढ़चढ़कर मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 वोटरों के लिए 424 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 181 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 4 हजार 773 पुरूष, 95 हजार 390 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार 913 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 22 हजार 808 पुरूष, 1 लाख 10 हजार 097 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन पंचकूला की मतदाता सूची में जिला की 01-कालका विधानसभा में पार्ट नंबर 212 वोटर संख्या 560 पर 104 वर्षीय शांति पत्नी मकतुल सिंह और पार्ट नंबर 143 वोटर संख्या 756 पर 102 वर्षीय द्रोपति पत्नी काला राम और 02-पंचकूला विधानसभा में पार्ट नंबर 192 वोटर संख्या 1040 पर 109 वर्षीय रोजी पत्नी पतिराम, पार्ट नंबर 146 वोटर संख्या 409 पर 103 वर्षीय दुग्गी पत्नी कपूरिया और पार्ट नंबर 150 वोटर संख्या 58 पर 100 वर्षीय छज्जू पत्नी रज्जा सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें शनिवार 25 मई मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर पर मतदान केंद्र, पेजयल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com