City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

ईवीएम का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन कर विधानसभा अनुसार किया अलॉट – जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 14 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग ने आज को लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शिता के साथ करवाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन किया गया। यह रैंडमाइजेशन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण तथा अतिरिक्त बूथों के लिए किया गया। इसके तहत डबल बैलेट यूनिट (बीयू) व ईवीएम को अतिरिक्त बूथों के लिए विधानसभा अनुसार अलॉट किया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा 1500 से अधिक मतदाता की संख्या वाले पोलिंग बूथों की पहचान की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में 6 अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कालका विधानसभा व पंचकूला विधानसभा में 3-3 मतदान केंद्र शामिल है। जिसके लिए 29 ईवीएम को रैंडमाईजेशन में शामिल किया गया।


उन्होंने बताया कि चुनावों में पारदर्शिता बरतने के लिए भारत चुनाव आयोग की ओर से जारी एक ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के जरिए रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। चुनाव में प्राय पोलिंग स्टाफ और ईवीएम की रैंडमाईजेशन की जाती है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक क्रमवार सूची को सॉफ्टवेयर से अक्रमिक कर सूची तैयार की जाती है, ताकि कोई भी राजनैतिक पार्टी चुनाव अधिकारियों द्वारा तैयार की गई सूची पर संदेह न जताए। इसी कड़ी में लोकसभा आम चुनाव को लेकर रैंडमाईजेशन में अलग-अलग क्रम पर दी गई ईवीएम को विधानसभा वाईज अलॉट कर दिया गया है।
इस मौके पर नगराधीश मन्नत राणा, चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह, कांग्रेस पार्टी से रविन्द्र रावल व सुलतान सिंह, भाजपा से राजेन्द्र व सतपाल और जेजेपी से शीशपाल मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

मतदाता घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड – जिला निर्वाचन अधिकारी

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर उपलब्ध है सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – उपायुक्तएवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते दौर में भारत निर्वाचन आयोग ने भी लोकसभा आम चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। भारत निर्वाचन चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल कार्ड वोटर कार्ड

-राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
-नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा।
-अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
-इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
-इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

लोकसभा चुनाव में 13 जोनल मैजिस्टेªट व 42 सेक्टर आफिसर किये नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 मई – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने आदेश जारी कर 02-पंचकूला एवं 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 13 जोनल मैजिस्ट्रेट व 42 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए हैं।


जारी आदेशानुसार 01-कालका विधानसभा में 6 जोनल मैजिस्ट्रेट और 19 सैक्टर आफिसर नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 7 जोनल मैजिस्ट्रेट और 23 सैक्टर आफिसर लगाए गए है। प्रत्येक जोनल मैजिस्ट्रेट को 20 से 22 मतदान केन्द्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है तथा उनके साथ तीन सैक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसर भी लगाए गए है।  


आदेशानुसार कालका विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता नगर निगम पंचकूला विजय गोयल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश जैन, कार्यकारी अभियंता मनदेव नगर निगम पंचकूला, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग विपिन कुमार राघव, अधीक्षक अभियंता मिकाडा राकेश सूद, अधीक्षक अभियंता मार्केटिंग बोर्ड आशिष गुप्ता, अधीक्षक अभियंता विजिलेंस अनिल ढूल, अधीक्षक अभियंता यूएचबीएनएल विनय बेनिवाल को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।


इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन दीपक कानोडिया, अधीक्षक अभियंता एचपीएससी संजीव वर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य डीके सैनी, कार्यकारी अभियंता नगर निगम पंचकूला प्रमोद कुमार तथा अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य दलबीर सिंह को जोनल मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

https://propertyliquid.com