City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जल संसाधन पर नुक्कड़ नाटक आयोजित 

For Detailed

चंडीगढ़ । महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ने अपने परिसर एमडीएवी भवन दरिया, चंडीगढ़ में  जल संसाधन दिवस के उपलक्ष्य पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से किया । स्टूडेंट्स ने सन्देश दिया कि  धरती पर सभी जीवित प्राणियों के लिए जल अनिवार्य संसाधन है।  स्वच्छ पेय जल निरन्तर कम हो रहा है।  सूखे क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।  पानी के व्यर्थ बहाव और जलाशयों में कूड़ा करकट डालने से जल प्रदूषित हो जाता है। जल के अभाव में हर वर्ष असंख्य पशु- पक्षी और मनुष्यों की मृत्यु हो जाती है। व्यर्थ पानी के बहाव पर नियंत्रण अति आवश्यक है। कई लोग जल का दुरूपयोग करते हैं।  उन्हें पानी की समस्या से अवगत होते हुए इसके जागरूकता फ़ैलाने में आगे आना चाहिए। हर कार्य की पहल स्वयं से करनी होगी। सोचने का नजरिया बदलना होगा। जलाशयों का संरक्षण होना आवश्यक है। वनों की पर्यावरण को स्वच्छ  रखने में अहम  भूमिका है।  ये जल को शुद्द रखने में योगदान देते है, इसलिए पौधरोपण किया जाना चाहिए। जनसँख्या बढऩे से पानी का संकट मनुष्य के सामने है।  विश्व में प्रदूषित होते जल संसाधनों को बचाया जाना अति आवश्यक है। पानी की हर बूँद अमूल्य है।  स्टूडेंट्स ने वेस्ट वाटर के सही उपयोग के ढंग भी बताये। बढ़िया मंचन के लिए स्टूडेंट्स को  पुरस्कार से समान्नित भी  किया गया।  प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संसाधनों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने की महता की जानकारी देना था।  

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हर विद्यालय निपुण विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विद्यालयों में एफ एल एन क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु चलाया जा रहा है हर क्लस्टर मेगा मॉनिटरिंग अभियान

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक की अध्यक्षता में निरिक्षण टीम द्वारा प्रथम चरण में इस सप्ताह खंड रायपुर रानी के क्लस्टर की मॉनिटरिंग सम्पन्न

अगले सप्ताह खंड बरवाला के क्लस्टर्स के विद्यालयों का निरिक्षण किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 29: जिले में एफ एल एन क्रियान्वयन के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में जिला पंचकूला का विशेष इनिशिएटिव हर विद्यालय निपुण विद्यालय अभियान के अंतर्गत एक विशेष मेगा मॉनिटरिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मई माह तक का प्रत्येक खंड, क्लस्टर व विद्यालय की मॉनिटरिंग का रोडमैप तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है ।


सप्ताह दर सप्ताह एक एक खंड का निरिक्षण किया जा रहा है जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक की अध्यक्षता में उप जिला शिक्षा अधिकारी हनीता दुआ, जिला एफ एल एन समन्वयक श्री असिन्द्र कुमार द्वारा सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी व क्लस्टर मुखिया और ए बी आर सी की उपस्थिति में सर्वप्रथम क्लस्टर के विद्यालयों का निरिक्षण किया जा रहा है व उसके उपरांत क्लस्टर स्तर पर समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेस्ट प्रैक्टिसस को शेयर किया जा सके व जहां सुधार की आवश्यकता है उस पर निदानात्मक योजना बनाई जा सके ।


जिले के चारों खण्डो हेतु बनाए गए इस विशेष मेगा मॉनिटरिंग अभियान में विद्यार्थियों का स्किल पासबुक अनुसार स्तर, प्रिंट रिच कक्षा कक्ष, लो कॉस्ट टी एल एम, गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम, रीमिडिअल कार्यक्रम के अतिरिक्त विद्यालय की स्वच्छ्ता एवं मिड डे मील का भी निरिक्षण किया जा रहा है।


इस अभियान के अंतर्गत क्लस्टर हंगोला व रायपुररानी का निरिक्षण किया गया जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं निरिक्षण टीम द्वारा विद्यार्थियों के साथ बैठ कर मिड डे मील चखा व इसकी गुणवत्ता को भी चेक किया।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी व सम्बंधित क्लस्टर मुखिया एवं ए बी आर सी भी उपस्थित रहे |

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 का सफल आयोजन हुआ

For Detailed

पंचकूला 29 अप्रैल : जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।


जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि चयन परीक्षा हेतु 2503 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण किया था तथा 1713 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए । इस परीक्षा में जिला पंचकुला से 68.44 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ और अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई । इस परीक्षा को सफल करवाने में जिला प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त हुआ । प्राचार्य द्वारा जिला प्रशासन से प्राप्त सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया ।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने 29 और 30 अप्रैल को टीजीटी के विभिन्न पदो ंके लिये आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिये दिये दिशा निर्देश

  • हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जायेगा परीक्षा का आयोजन*

लगभग 26 हजार परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग

दो सत्रों में आयोजित की जायेगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा 29 और 30 अप्रैल को टीजीटी के विभिन्न पदों के लिये आयोजित होनी वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कंट्रोलर आॅफ इक्जामिनेशन श्री दलजीत सिंह, सदस्य श्री विकास दहिया और श्री सचिन जैन भी उपस्थित थे।

डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 26 हजार अभियार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया है। 29 अप्रैल शनिवार और 30 अप्रैल रविवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक व सायं 3.15 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों में टीजीटी के विभिन्न पदो की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 29 अप्रैल को प्रातः सत्र के दौरान 12 सेंटरों पर 3100 अभियार्थी और सायं सत्र में 31 सेंटरों पर 8250 अभियार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 30 अप्रैल को प्रातः सत्र के दौरान 45 परीक्षा केंद्रों पर 12000 अभियार्थी और सायं सत्र में 11 परीक्षा केंद्रों पर 2960 अभियार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ताधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उड़न दस्ताधिकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू ढंग से संपन्न करवायें।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री विकास दहिया ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभियार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके लिये परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ साथ आयोग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अभियार्थियों से अपील करते हुये कहा कि वे परीक्षा के लिये निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में पंहुचना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि परिक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किये जायेंगे।

पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन चलने वाली टीजीटी परीक्षा को सुचारू और शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिये पंचकूला पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये है। सभी केंद्रों पर पुरूष और महिला कर्मियों के साथ साथ पैट्रोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अवांछित भीड़ इक्ट्ठी ना हो।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, एसीपी विजय नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीएफओ मोरनी बीएस राघव, डीएफओ पिंजौर अजय जांगड़ा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक और प्रमोद कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी राहुल बारकोडिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/