उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्वच्छता सप्ताह के तहत सफाई अभियान का किया शुभारंभ

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत ने वीरवार को जेजे कॉलोनी में सफाई अभियान का शुभारंभ किया। नगर परिषद सिरसा द्वारा 27 अप्रैल से 3 मई तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान को गंभीरता से लें, शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रेरित करें।


उपायुक्त ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा। गंदगी में बीमारियां पनपती है जोकि बीमारी का कारण बनती है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बना कर सफाई करवाएं। साफ सफाई रखना हम सबकी जिम्मेवारी है, इसलिए सभी अपने घरों व दुकानों में डस्टबीन रखें तथा कूड़ा कर्कट नगर परिषद द्वारा भेजी जाने वाली गाड़ियों में ही डाले। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि दुकानों के बाहर रखे गए सामान को दुकानों के अंदर ही रखें ताकि बाजार खुला व साफ नजर आए और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पर्यावरण के मद्देनजर सडक और बिजली से भी ज्यादा भविष्य के लिए जल-संरक्षण की आवश्यकता- डिप्टी सीएम

आईएमटी सोहना, खरखौदा और ग्लोबल सिटी में लगाएंगे नया वॉटर-ट्रिटमेंट सिस्टम -दुष्यंत चैटाला
– अमृत जल क्रांति की जल-संगोष्ठी के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी सीएम

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में जितने भी नए उद्योग लगाए जाएंगे उनमें नई एवं आधुनिक तकनीक से युक्त वॉटर-ट्रिटमेंट प्रक्रिया अपनाई जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि आईएमटी सोहना, आईएमटी खरखौदा तथा ड्रीम-प्रोजेक्ट ग्लोबल सिटी को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज की ओर लेकर जाएं और वहां के पानी को पुनः उपयोग के योग्य बनाए जाए।


 उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस, सैक्टर-1 अमृत जल क्रांति के अंतर्गत आयोजित जल-संगोष्ठी कार्यक्रम के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।


 श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सीवेरज व बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए पुराने बुनियादी ढ़ांचा को भी अपडेट करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पुराने रोहतक शहर के औद्योगिक क्षेत्र की सीवेरज आदि की व्यवस्था को नई तकनीक के माध्यम से पायलट तौर पर दुरूस्त करने का आह्वान किया ताकि पानी का फिर से उपयोग किया जा सके।


उन्होंने महाराष्ट्र के जिला लातूर में प्रयोग की जा रही है उस तकनीक का भी जिक्र किया जिससे डैड हो चुके बोरवेल को पुनः जीवित किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश के विशेषज्ञों से फरीदाबाद में डैड-बोरवेल को ठीक किए जा रहे प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश में लागू करने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने राज्य में प्राकृतिक झीलों के निर्माण पर चर्चा की और कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जल-सरंक्षण के क्षेत्र में कम से कम एक-एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया जाए ताकि उनके परिणामों के आधार पर लोगों को पे्रेरित कर सकें।


उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही इस प्रकार की संगोष्ठी के लिए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि पर्यावरणीय परिस्थितियों को देखते हुए सडक और बिजली से भी ज्यादा भविष्य के लिए जल-संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार वॉटर-ट्रिटमेंट और जल-संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है उससे उम्मीद है कि हरियाणा पूरे देश में एक रोल-मॉडल बन कर उभरेगा।


उन्होंने ‘जल ही जीवन है’ के स्लोगन का उदाहरण देते हुए कहा कि पानी के समुचित प्रबंधन के अभाव में ही वॉटर-क्राइसिस की नौबत आने लगी है, शहरों में टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ती है। उन्होंने सिंगापुर, कोरिया तथा यूएई जैसे देशों के वॉटर-मैनेजमैंट पर चर्चा करते हुए कहा कि उनको आशा है कि इस जल-संगोष्ठी से हरियाणा में भी जल-प्रबंधन बेहतर होगा।

इस अवसर पर हरियाणा  मुख्यमंत्री प्रधान सचिव वी उमाशंकर, उद्योग एवं काॅमर्स के एसीएस आनंद मोहन शरण, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसीएस ए.के सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के आयुक्त एवं सचिव, पंकज अग्रवाल, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमति केशनी आनंद अरोडा, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 29365 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

18151 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू व सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 29365 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 18151 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा 26 अप्रैल को 480  मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई जिसमें से 425 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 55 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद शामिल है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 1011 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 388 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 23 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राजकीय महाविद्यालय कालका में फुटबॉल नर्सरी में बच्चों के चयन के लिये 29 अप्रैल को लिये जायेंगे ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी में बच्चों का चयन करने के लिये 29 अप्रैल 2023 को ट्रायल लिये जायेंगे। इन ट्रायल में भाग लेने के लिये खिलाड़ी की आयु 01-01-2009 से 31-12-2015 तक 8 से 14 वर्ष और 01-01- 2004 से 31-12-2008 तक 15 से 19 वर्ष होनी आवश्यक है। खिलाड़ियों के परीक्षण  ट्रायल  खेल विभाग के मापदंड के अनुसार लिए जाएंगे।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ हरियाणा का अधिवास प्रमाण पत्र यानि डोमिसाइल और आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2023 को राजकीय महाविद्यालय कालका के स्टेडियम में 4 बजे परीक्षण ट्रायल लिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग द्वारा पांच दिवसीय कटिंग एंड टेलरिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग द्वारा पांच दिवसीय कटिंग एंड टेलरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।


प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगाने का प्रयोजन विद्यार्थियों को भविष्य में उद्यमी बनाना है। गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को ड्राफ्टिंग, कटिंग और स्टिचिंग सिखाई गई। इस कार्यशाला में कुल 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर नीना शर्मा, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सेक्टर-1 स्थित जिला अदालत में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- जिला एव सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरबीर सिंह दहिया के निर्देशानुसार एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एव सचिव सम्प्रीत कौर की देख रेख में सेक्टर-1 स्थित जिला अदालत में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एव सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि  राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना, श्रमिक, विवाद, चेक बाउंस, बैंक सबंधी, बिजली सबंधी, दीवानी केस, वैवाहिक मामले समेत कई मामलें रखे जाएंगे।

https://propertyliquid.com/