Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार “हंसराज वैदिक विद्वान्” सम्मान से सम्मानित

Chandigarh April 24, 2023

For Detailed

कल दिनांक 23 अप्रेल 2023 को संस्कृत विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार को आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डी.ए.वी कॉलेज प्रबन्धकर्त्री समिति द्वारा वैदिक विद्वान् सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रो. अलंकार को यह सम्मान डी.ए.वी. संस्था के संस्थापक महात्मा हंसराज की 159वीं जयन्ती पर हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।

 डी.ए.वी. संस्था की प्रबन्धन कमेटी के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी बताया कि महात्मा हंसराज की प्रत्येक जयन्ती पर देश भर से ऐसे प्रतिष्ठित विद्वानों का चयन करते हैं जिन्होंने देश और देश से बाहर भी वेद एवं संस्कृत के प्रचार-प्रसार और अनुसन्धान में योगदान दिया हो। वहीं पंजाब विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. अलंकार को वैदिक अनुसन्धान हेतु तथा संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया है।

 यह भी गौरव का विषय है कि प्रो. अलंकार ने हाल ही में महात्मा हंसराज पर एक महाकाव्य लिखा है, जिसका प्रकाशन शीघ्र ही होने वाला है।

 संस्कृत के अलावा वेद विषय पर भी प्रो. अलंकार 25 से ज्यादा शोधकार्य करवा चुके हैं। इस सम्मान से पूर्व भी प्रो. अलंकार को अनेक सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों ने सम्मानित किया है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Special Lecture at SCS, PU

Chandigarh April 24, 2023

For Detailed

School of Communication Studies, Panjab University, Chandigarh, today organised a special lecture on “News Gathering Tools and Practices”. Ms.Tripti Nath, an independent multimedia journalist with a field experience of over three decades was the resource person for the lecture. Dr. Bhavneet Bhatti, Chairperson, School of Communication Studies, greeted the guest and shared how experienced media personnel can enhance student’s knowledge with practical insights from the field.

Ms Nath, a seasoned journalist has to her credit experience of having worked with national and international dailies like The Tribune, The Daily Observer, The Guardian London, to name a few. A Chevening Scholar, she also has multiple international assignments to her credit such as working with Canadian Broadcasting Corporation during Commonwealth games in Delhi.

The lecture was primarily focused for MA 2nd Semester students of SCS. Ms Tripti Nath talked about various news gathering tools like websites of distinguished Ministries, importance of hierarchy in print media, do’s, and don’ts of taking an interview and importance of cultural sensitivity in the media field. She also discussed the importance of ‘Think Tanks’ for better understanding of the niche. Further, she emphasised on broadening the horizon in the media field.

The lecture was followed up by questions raised by the students.

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने बेटी पढाओ-बेटी बचाओ एवं वन स्टाॅप सेंटर की प्रगति की समीक्षा बैठक करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हर महीने की अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता मे जिला सचिवालय के सभागार में बेटी पढाओ-बेटी बचाओ एवं वन स्टाॅप सेंटर की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के विभिन्न गांवों में लिंगानुपात पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जिन गांवों में लड़कियों की जन्म संख्या की कम है उन गांवों में विशेष फोकस रख कर अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हर महीने की अपनी प्रगति  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में उपायुक्त को विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे बताते 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज सेक्स रेश्यो का डाटा प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कम सेक्स रेश्यो वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों  में गाँव स्तरीय मीटिंग ली जाये तथा रिपोर्ट तैयार शिविर लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।


        इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वन स्टॉप स्कीम के बारे जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, काउंसलिंग, चिकित्सा कि सुविधा तथा पांच दिन का अस्थाई आश्रय भी प्रदान किया जाता हैं। वर्ष 2019 से सेक्टर 16 में स्थाई तौर पर बन रही वन स्टॉप सेंटर की ईमारत के निर्माण कार्य बारे चर्चा की गई ,जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है। उपायुक्त ने निर्माण कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाया जाए ताकि वन स्टॉप सेंटर की इमारत का उद्घाटन करवाकर वन स्टॉप सेंटर को सेक्टर 16 में शिफ्ट किया जाये तांकि पीड़ित महिलाओं को न्याय व सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओ डाॅ स्नेह और पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास के अलावा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने घग्गर नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने और सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-सभी अधिकारियों को अपने विभागों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम विभाग को आपस में समन्वय करके जमीन स्थानांतरण के मामले को जल्द सुलाझने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल-  उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने घग्गर नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने और सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध को लेकर आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला पर्यावरण योजना के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। डाॅ. सोनी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।  


बैठक में जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिविल सर्जन, नगर निगम पंचकूला व कालका, उपमंडल खंड पंचकूला व कालका, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, वन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जिला परिवहन एवं सचिव आरटीए, खनन विभाग, वन विभाग, क्षेत्रीय अधिकारी एचएसपीसीबी, साॅयल कंजर्वेशन विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग ने भाग लिया।


उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम विभाग को आपस में समन्वय करके सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एचएसवीपी व नगर निगम को जमीन स्थानांतरण के कागज पूरा कर मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर ओद्यौगिक व अन्य क्षेत्र में कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये।


डाॅ. सोनी ने नगर परिषद कालका व जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को अपने जमीन स्थानांतरण के मामले को आपस में तालमेल करके और मुख्यालय से जल्दी पूरा करवाने के निर्देश दिये।


हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने उपायुक्त को जिला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर विभागों द्वारा किये गये चालान के बारे में  एक एक करके विस्तार से जानकारी दी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त को बरवाला व रायपुररानी खंड के गांव बतौड़ व शाहपुर की सीवरेज का पानी घग्गर नदी में आने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ को जल्द से जल्द सीवरेज का काम पूरा करने के निर्देश दिये ताकि सीवरेज का पानी घग्गर नदी में न आये और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस को जिला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक को रोकने के लिये ज्यादा से ज्यादा चालान काटने के भी निर्देश दिये ताकि प्लाॅस्टिक के चलन को कम किया जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और लाईन विभागों से तालमेल कर जल्द ही बैठक करवाने के भी निर्देश दिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खगंवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, एचएसवीपी के एसडीओ कैलाश काला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने नवीन लघु सचिवालय भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

-अधिकारी आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें पूरा-उपायुक्त

-वन स्टाॅप सेंटर में महिलाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही कानूनी व अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर, कार्यालयों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


डाॅ. प्रियंका सोनी ने नवीन लघु सचिवालय स्थित डे-केयर केंद्र कम क्रेच केंद्र का दौरा किया और वहां बच्चों के खान-पान, देख रेख व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डे-केयर केंद्र कम क्रेच केंद्र में कर्मचारियों के छोटे बच्चों की देखरेख की जाती है। उन्होंने डे-केयर कम क्रेच केंद्र में उपस्थित स्टाफ सदस्यों से बातचीत की और सेंटर की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।


उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेंटर का भी निरीक्षण किया और महिलाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही कानूनी व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत स्थापित इस केंद्र में एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मानसिक-सामाजिक सहायता और अस्थायी आश्रय जैसी एकीकृत सेवाएं प्रदान की जाती है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इस केंद्र को और प्रभावी बनाया जाये ताकि जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न सुविधायें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके।


उपायुक्त ने इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय, एनआईसी, हरेरा, जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला बाल कल्याण कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ट्रेजरी कार्यालय, पंचायती राज सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समय पर मिल सके।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन में स्थित ई.वी.एम.वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की।  


इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।


इस मासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।


इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, कानूनगो कुलदीप, राजनैतिक प्रतिनिधियों में बीजेपी पार्टी से सतपाल गुप्ता, कांग्रेस पार्टी से रणधीर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/