City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने पुलिस भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के 90 दिनों से चल रहे धरने को करवाया समाप्त

-सभी योग्य चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 16 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव ने पुलिस भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के 90 दिनों से चल रहे धरने को आज धरना स्थल सेक्टर-5 पंहुचकर समाप्त करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन दिया कि सभी योग्य चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चयनित उम्मीदवारों के धरने को लेकर चिन्तित है और  उन्हें यहां संदेशवाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा कि 5500 पुरूष व 1100 महिला चयनित उम्मीदवारों की भर्ती के तकनीकी पहलुओं की जांच करने उपरांत 15 दिन के अंदर आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। यह सरकार की पारदर्शी चयन प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज तक माननीय न्यायलय द्वारा बीजेपी सरकार की किसी भी भर्ती को रद्द नहीं किया गया ।

s://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया

For Detailed

पंचकूला फरवरी 16: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पूरे देश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया जिसमे एल डी ओ ,आरबीआई श्रीमती शालिनी जैन द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर डीपीएम  श्री राहुल यादव पीएनबी शाखा प्रबंधक तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री ब्रिजेश सिंह उपस्थित रहे। अरुण शर्मा वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता  ने वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय बर्ताव के बारे में बताया और अपराधी ठगी से बचने के उपाय बताये. वित्तीय साक्षरता सप्ताह 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक “सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव” के थीम पर मनाया जा रहा है.

s://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सनातम धर्म मंदिर सेक्टर-10 में मंदिर के स्थापना समारोह के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

मंदिर में माथा टेक लिया भगवान का आशीर्वाद

मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed



पंचकूला, 16 फरवरी-        हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज सनातम धर्म मंदिर सेक्टर-10 में मंदिर के स्थापना समारोह के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मंदिर में माथा टेक भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा  की।
सनातम धर्म सभा पंचकूला को मंदिर के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि सभा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ गरीब व जरूरतमंदों की सहायता और गरीब बच्चों की शिक्षा का सहरानीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित होने पर श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में धर्म का प्रचार प्रसार करने में मातृ शक्ति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियां घर संभालने के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोयले, पानी और थर्मल पाॅवर प्लांट से बिजली पैदा करने के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा सोलर पाॅवर जैसे बिजली के  प्राकृतिक संसाधनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सनातम धर्म सभा द्वारा मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के निर्णय के लिये सभा की प्रशन्नसा की। उन्होंने कहा कि सोलर पाॅवर प्लांट से जहां बिजली सस्ती पड़ती है वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होता है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में गणेशानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर सनातम धर्म सभा के मुख्य संरक्षक दलजीत सिंह, संरक्षक सतपाल रोहिला, एसके शर्मा, आरएल सेतिया, मुन्शी राम अरोड़ा, प्रधान राजकुमार शर्मा, महासचिव संजय आहूजा, बीबी सिंघल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित सभा के अन्य पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com