उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

हरियाणा के 22 जिलों और 33 उप-मण्डलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 12 फरवरी : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायमूर्ति श्री ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा राज्य में वर्ष 2023 की अपनी पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हरियाणा के 22 जिलों और 33 उप-मंडलों में किया गया। ऐ0डी0आर0 केंद्रों में कार्यरत स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं) के मामलों सहित सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, आदि से संबंधित कुल 187095 मामले निपटाए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य वादकारियों को अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।


श्री सुभाष मैहला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेशन डिविजन यमुनानगर में लोक अदालत पीठों का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व-मुकदमेंबाजी स्तर पर 81462 मामले लिए गए और 67076 मामलों का निपटारा किया गया तथा 13,05,30,287 रुपए की कुल धनराशि का निपटान किया गया।


इसके अलावा 196516 लंबित मामलों को लिया गया और इनमें से 120019 मामलों में फैसला किया गया तथा कुल राशि 1,71,83,53,041 रुपए का निपटान किया गया।


पूर्व-मुकदमेबाजी और लंबित दोनों चरणों मे 187095 मामलों की कुल संख्या का निपटारा किया गया, जिससे पक्षकारों के बीच 1,84,88,83,328 रुपए की कुल राशि का निपटान हुआ।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सेवा भाव से मिलता है वास्तविक सुख, गौ सेवा ईश्वर सेवा का श्रेष्ठ मार्ग : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया जिला के विभिन्न गांवों का दौरा

For Detailed


सिरसा, 12 फरवरी।

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया और आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। बिजली मंत्री ने गांव बुर्ज भंगू में रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया और आयोजकों की प्रशंसा की। इसके पश्चात उन्होंने गांव शेखुपुरिया, जोधपुरिया, भुन्ना, चक्का, चौटाला आदि का दौरा किया और आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।

रक्तदान कैंप में एक लाख रुपये देने की घोषणा की
बिजली मंत्री ने नेहरू युवा केंद्र सिरसा व यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा गांव बुर्ज भंगू में आयोजित स्वैच्छिक सेवा और सशक्तिकरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी के जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने शिविर के आयोजकों व रक्तदाताओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, यह केवल एक मनुष्य ही दूसरे को दे सकता है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि नशा बेहद गंभीर समस्या है, गांव के मौजिज व्यक्ति युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें, गांव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएं तथा युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में बढचढकर भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे। उन्होंने यूथ क्लब को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

गांव शेखुपुरिया व चौटाला में गौशाला के प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन
बिजली मंत्री ने गांव शेखुपुरिया की श्री कृष्ण गौशाला व गांव चौटाला में भगवानी श्री कृष्ण गौशाला के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सेवा भाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है तथा गौसेवा ईश्वर सेवा का श्रेष्ठ मार्ग है, जिस पर प्रत्येक व्यक्ति को चलना चाहिए। उन्होंने शेखुपुरिया गौशाला को अपने निजी कोष से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। गांव चौटाला में गौशाला समिति चौटाला द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह, उनकी धर्मपत्नी इंदिरा चौटाला व पौत्री गायत्री विजय लक्ष्मी ने खाटू श्याम बाबा की आरती की। श्री गौशाला सेवा समिति चौटाला द्वारा बनवाए गए चौ. देवीलाल स्मृति द्वार पर 51 लाख रुपये की लागत आई है। उद्घाटन के उपरांत बिजली मंत्री ने गौशाला का निरीक्षण भी किया।

दौरे के दौरान बिजली मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
बिजली मंत्री रणजीत सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सडक़ों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे हों। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा बना कर रखें, तभी विकास संभव है।
इस दौरान उनके साथ गौशाला के प्रधान दिनेश बेनिवाल, उप प्रधान राजीव बेनीवाल, कोषाध्यक्ष गुरमेश बेनिवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप बेनीवाल, सचिव राहुल बेनिवाल, सचिन बेनिवाल, अक्षय, चंद्रमोहन, मोनू शर्मा, रवि, देव सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

श्यामा सुधा तरंगिणी’ की प्रभावशाली प्रस्तुति ने किया सभी को भाव-विभोर

For Detailed

चंडीगढ़, 12 फरवरी: काली अवतार श्री रामकृष्ण, मां सारदा और स्वामी विवेकानंद की आठ अलौकिक जीवन गाथाओं पर आधारित दिव्य संध्या ‘श्यामा सुधा तरंगिणी’ ने आज शाम यहां समां बांध दिया और दर्शक भाव-विभोर हो गए।


रामकृष्ण मिशन आश्रम (चंडीगढ़) के सहयोग से कालीबाड़ी चंडीगढ़ द्वारा टैगोर थिएटर में आयोजित इस भावपूर्ण कार्यक्रम में ठाकुर-मां-स्वामी जी की पावनत्रयी के माध्यम से दिव्य मां श्यामा की लीलाओं की नाटकीय प्रस्तुति देखते ही बनती है। इस पावनत्रयी के प्रशंसकों और श्रद्धालुओं ने टैगोर थिएटर में आयोजित इस दिव्य कार्यक्रम में बढ़ चढक़र दिलचस्पी ली।


कालीबाड़ी चंडीगढ़ की इस सर्वाधिक महत्वाकांशी एवं चुनौतीपूर्ण प्रस्तुति से यह दिव्य लीलाएं जीवित हो उठीं। देवी वंदना और शास्त्री नृत्य में गुम्फित यह आठ छोटी कहानियां 40 कलाकारों द्वारा बेहद शानदार ढंग से प्रस्तुत की गईं। इन्हें देखना वास्तव में ही जीवनभर का एक सुंदर अनुभव रहा।


लेखिका एवं निर्देशिका अमृता गांगुली ने अपने विशेष अनुभव से इस प्रस्तुति में वाकई जान डाल दी। यह वास्तव में इन्हीं के मस्तिष्क की उपज है। शिबासिश दास गुप्ता और अर्चितापलित ने उनका बराबर सहयोग किया।


मां सारदा के रूप में त्रिषा पाठक, रामकृष्ण के तौर पर शिबासिश दासगुप्ता और विवेकानंद की भूमिका में आयुषमान गांगुली ने दर्शकों पर अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी। शेष कलाकारों ने भी अपनी भूमिका में जान डालने में कोई कसर नहीं रखी।  

s://propertyliquid.com

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का किया शिलान्यास

*सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की करी घोषणा*

-*कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को करता है पूरा-ज्ञानचंद गुप्ता *

-*कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता *

For Detailed

पंचकूला, 12 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि सैनी भवन भी सैनी समाज के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। 

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र लोक सभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

इस मौके पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर से लोग पंचकूला में विभिन्न कार्योंं के लिये आते है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिक्षा के हब के रूप में उभरा है और यहां बच्चें उच्च शिक्षा व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये आते है। इस भवन के बनने से अन्य जिलों से आने वाले लोगों और छात्रों को पंचकूला में ठहरने के लिये सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में लगभग सभी समाज के भवन है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पास किसी भी समाज के लोग भवन के निर्माण के लिये गये है तो उन्होंने उदारता दिखाते हुये भवन देने का कार्य किया है। श्री गुप्ता ने 1996 से 2022 तक सैनी भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में पंचकूला में जितने विकास कार्य हुये वह पिछले 50 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से कहीं अधिक है। वर्ष 2014 से पूर्व पंचकूला विकास से उपेक्षित रहा और यहां के लोगों से भेदभाव किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लोगों के आशीर्वाद से वे यहां से विधायक बने और पिछले आठ सालों में उन्होंने पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ पंचकूला का चहुमुखी विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुये है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पंचकूला जिला में कोई भी बच्चा एचसीएस में सिलेक्ट नहीं हुआ जबकि पिछले आठ वर्षों में इस इलाके से 7 बच्चें एचसीएस में सिलेक्ट हुये है, जिसमें गांव के गरीब परिवारों के बच्चें भी शामिल है। यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है कि गरीब परिवारों के बच्चें भी अपनी मेहनत व लग्न के बलबूते पर बिना किसी खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है कि आज युवाओं को भरोसा है कि वे अपनी मेहनत और योग्यता के आधार पर कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुये लोकसभा सांसद श्री नायब ंिसह सैनी ने कहा कि यह भवन समाज के लोगों ने मेहनत कर खड़ा किया है और सर्वसमाज को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खडे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में सडक, रेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है वहीं नये एयरपोर्ट स्थापित किये गये है। इसके अलावा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नये एम्स स्थापित किये जा रहे है। 

इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता व श्री नायब सिंह सैनी ने सैनी समाज के नव निर्वाचित सरपंचों के साथ साथ खेल और शिक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के बच्चों को शाॅल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री कमलजीत सैनी, सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा श्री प्रीतम सिंह सैनी, बागवानी विभाग के महानिदेशक डाॅ अर्जुन सिंह सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सिंह सैनी, सैनी सभा पंचकूला के प्रधान नरेंद्र मोहन चैधरी, महासचिव राजकुमार सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सैनी, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह सैनी, वित्त सचिव योगेश सैनी, आॅडिटर बच्चन सिंह सैनी, सलाहकार श्याम लाल सैनी, पार्षद हरेंद्र मलिक, परमजीत कौर, नरेंद्र लुबाना, डीपी सिंघल सहित सैनी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com