*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

2023-24 का राज्य का बजट होगा खास

केंद्रीय बजट की तर्ज पर ढांचागत विकासस्वास्थ्यरोजगार सृजनआवाससामाजिक कल्याण सहित हर क्षेत्र पर होगा फोकस

सरकार का लक्ष्य अंत्योदय- मुख्यमंत्री

For Detailed

चंडीगढ़, 10 फरवरी- अमृत काल में हरियाणा के नागरिकों के कल्याणार्थ हेतु वर्ष 2023- 24 का राज्य बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा निरंतर प्री- बजट बैठकें की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने आज हरियाणा निवास में मंत्रियों व विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ बजट पूर्व परामर्श की अहम बैठक की।

         मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पर्यावरण इत्यादि क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस रखते हुए बजट बनाया जाए। सभी हितधारकों से जो परामर्श प्राप्त हुए हैं, उनके सुझावों को बजट में शामिल कर एक अच्छा व संतुलित बजट तैयार करें।

         उन्होंने कहा कि नई योजनाओं को आम आदमी के लिए बाधारहित व बेहतर तकनीक पर आधारित बनाया जाना चाहिए, ताकि ईज ऑफ लिविंग की अवधारणा चरितार्थ हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में केंद्रीय बजट की तर्ज पर ढांचागत विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान सहित हर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे हर वर्ग को लाभ होगा।

सरकार का लक्ष्य अंत्योदय

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 को प्रदेश में अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रहे हैं। वंचितों को वरीयता देते हुए कल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों का सरकारी सुविधाओं व सेवाओं पर पहला हक है। इसलिए अंत्योदय की भावना से काम करते हुए हम आगे बढ़े हैं। आईटी का उपयोग करते हुए व्यवस्थाएं बदल रहे हैं।

         बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बारी-बारी से प्रदेश के सभी विभागों के मंत्रियों व प्रशासनिक सचिवों से उनके विभाग से संबंधित सुझाव लिए। अधिकारियों ने नई योजनाओं को शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे की कमी की वजह से किसी भी योजना को रुकने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश का चहुंमुखी विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के बजट को कल्याणकारी बनाने के लिए विगत 3 वर्षों से विभिन्न स्टेकहोल्डर्स, मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों के साथ प्री-बजट परामर्श बैठकें शुरू करने की पहल की थी। सभी हितधारकों के सुझावों को बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाता है। इस बार के बजट के लिए भी औद्योगिक इकाईयों, सांसदों, विधायकों व अन्य हितधारकों के साथ प्री- बजट बैठकें हुई हैं।

         इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक मौजूद रहे।

इनके अलावा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी,  वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल और मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग सहित सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित रहे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में अब सभी स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू होगा- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

सभी के लिए यूनिफार्म पहनना अब अनिवार्य भी होगा- विज

For Detailed

चण्डीगढ़, 10 फरवरी – हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों/ स्वास्थ्य सुविधाओं में अब सभी स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। इसके लिए बकायदा डिजाइनर से यूनिफार्म डिजाइन भी करवाई गई है तथा सभी के लिए यूनिफार्म पहनना अब अनिवार्य भी होगा।

श्री विज आज मीडियाकर्मियों द्वारा नागरिक अस्पतालों/स्वास्थ्य सुविधाएं में ड्रेस कोड के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले विभाग के साथ उनकी एक बैठक हुई थी जिसमें ‘‘मैंने कहा था कि अस्पताल में सभी कर्मचारियों को अपनी यूनिफार्म पहननी चाहिए।

श्री विज ने प्राइवेट अस्पतालों का उदाहरण देते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल में जब जाओ तो एक भी कर्मचारी बिना यूनिफार्म के नजर नहीं आता जबकि नागरिक अस्पताल में ये पता ही नहीं चलता कि कौन मरीज है और कौन कर्मचारी है।

ड्रेस कोड से अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा- विज

ड्रेस कोड के पीछे सरकार की क्या मंशा है और किस तरह से ये लागू हो पायेगा इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा ड्रेस कोड से अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा और गेटअप भी होगा। श्री विज ने कहा कि ड्रेस कोड सभी के लिए जरूरी होगा इसके लिए डिजाईनर से ड्रेस डिजाइन करवाई जा रही है।

ड्रेस कोड नीति न केवल कर्मचारी को उसकी पेशेवर छवि देती है बल्कि संगठन की सुंदर छवि भी प्रस्तुत करती है

ड्रेस कोड नीति के उद्देश्य के संबंध में श्री विज ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ नीतियों के तहत चलने वाले अस्पताल को अपने कर्मचारियों से कुछ कोड और आचरण की आवश्यकता होती है और एक ड्रेस कोड इसका हिस्सा होता है। एक अस्पताल में अच्छी तरह से पालन की जाने वाली ड्रेस कोड नीति न केवल कर्मचारी को उसकी पेशेवर छवि देती है बल्कि यह जनता के बीच एक संगठन की एक सुंदर छवि भी प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड नीति का उद्देश्य अनुशासन  के तहत कर्मचारियों के बीच एकरूपता और समानता बनाना भी है।  

पुरुष और महिला दोनों कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड का पालन करना होगा

श्री विज ने इस नीति के सामान्य दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी के संबंध में बताया कि सभी अस्पताल कर्मचारी (नियमित/अनुबंधित/एनएचएम/अन्य) क्लिनिकल (मेडीक्ज और पैरामेडीक्ज), जो स्वच्छता और स्वच्छता सुरक्षा, परिवहन, तकनीकी कार्यकर्ता, रसोई कार्यकर्ता, क्षेत्र कार्यकर्ता हैं, वर्दी में होने चाहिए। इसी प्रकार, गैर-नैदानिक प्रशासनिक कार्य देखने वाले कर्मचारी अस्पताल में केवल फॉर्मल ही पहनेंगे (जींस या टी शर्ट नहीं)। पुरुष और महिला दोनों कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड का पालन करना होगा। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी को उस दिन अनुपस्थित चिह्नित किया जाएगा।

नेम प्लेट पर कर्मचारी का नाम और पदनाम अंकित होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चरम पोशाक शैलियों, बाल शैलियों, भारी गहने, एक्ससरीज श्रृंगार, लंबे नाखून काम के घंटों के दौरान अस्वीकार्य होंगे। नेम प्लेट पर कर्मचारी का नाम और पदनाम अंकित होगा। अस्पताल के स्टाफ को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य भी है। नर्सिंग संवर्ग को छोड़कर संबंधित पदनाम के प्रशिक्षु सफेद शर्ट और नेम प्लेट के साथ काली पैंट कोई भी पहन सकता है।

ड्रेस कोड सप्ताह में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन, सप्ताहांत, शाम और रात की पाली सहित लागू होगा

उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी में उल्लिखित ड्रेस कोड सप्ताह में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन, सप्ताहांत, शाम और रात की पाली सहित लागू होगा। कपड़े ठीक से फिट होने चाहिए और इतने तंग या बैगी नहीं होने चाहिए कि व्यक्तिगत रूप से अलग हो जाएं। प्रत्येक कर्मचारी से उम्मीद की जाती है कि वह साफ-सुथरे कपड़े पहनें और अच्छी स्वच्छता का अभ्यास करें। इसी प्रकार, बाल अच्छी तरह से तैयार और साफ होने चाहिए। पुरुषों के बाल कॉलर की लंबाई से अधिक नहीं होने चाहिए और रोगी की देखभाल में बाधा नहीं आनी चाहिए। असामान्य हेयरस्टाइल और अपरंपरागत हेयर कट की अनुमति भी नहीं होगी। इसी तरह, से नाखून साफ, छंटे हुए और अच्छी तरह से मैनीक्योर होने चाहिए।

जूते काले आरामदायक और सभी सजावट से मुक्त होने के साथ-साथ साफ भी होने चाहिए, जींस, डेनिम स्कर्ट और डेनिम ड्रेस को पेशेवर ड्रेस नहीं माना जाएगा

किसी भी रंग की जींस, डेनिम स्कर्ट और डेनिम ड्रेस को पेशेवर ड्रेस नहीं माना जाएगा और इनको पहनने की अनुमति नहीं होगी। स्वेटशर्ट, स्वेट सूट, शॉर्ट्स की अनुमति भी नहीं होगी। स्लैक्स, ड्रेस, स्कर्ट और पलाजो को पहनने की अनुमति भी नहीं होगी। ऐसे ही, टी शर्ट, स्ट्रेच टी-शर्ट, स्ट्रेच पैंट, फिटिंग पैंट, चमड़े की पैंट, काप्री, हिप हगर, स्वेटपैंट, टैंक टॉप, स्ट्रैपलेस/बैकलेस टॉप/ ड्रेस/टाॅप, क्राप टाॅप, टाॅप षाॅटर कमर रेखा से छोटा, लो नेक लाइन वाला टॉप, ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्नीकर्स, चप्पल आदि की अनुमति नहीं होगी। जूतों के संबंध में नीति के तहत जूते काले आरामदायक और सभी सजावट से मुक्त होने चाहिए तथा जूते साफ भी होने चाहिए।

पीपीपी सेवाओं के तहत काम करने वाले कर्मचारी नेम प्लेट के साथ ड्रेस कोड की अपनी प्रणाली के साथ कार्य पर रहेंगे

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप सेवाओं के तहत काम करने वाले कर्मचारी नेम प्लेट के साथ ड्रेस कोड की अपनी प्रणाली के साथ कार्य पर रहेंगे। यदि प्रस्तावित ड्रेस कोड नीति में कोई पदनाम पद छूट गया है, तो कर्मचारी द्वारा समान पदनाम पर ड्रेस कोड पहना जाएगा। सभी सिविल सर्जन विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनुमोदित पदनामवार ड्रेस कलर कोड सुनिश्चित करवाएंगें।

अस्पताल के कर्मचारियों के बीच अनुशासन, एकरूपता और अस्पष्टता बनाए रखने के उद्देश्य से डेªस पॉलिसी तैयार की

गौरतलब है कि गत दिवस स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक द्वारा एक पत्र सभी सिविल सर्जन को जारी किया गया है जिसमें डेªस पॉलिसी को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के लिए उनके संबंधित कार्य घंटों के दौरान उनकी पहचान के लिए स्टैंडर्ड यूनिफार्म होनी चाहिए। इस संबंध में, अस्पताल के कर्मचारियों के बीच अनुशासन, एकरूपता और अस्पष्टता बनाए रखने के उद्देश्य से डेªस पॉलिसी तैयार की गई है। यह नीति राज्य के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सालय के कर्मचारियों पर लागू होगी।

उल्लेखनीय है कि श्री अनिल विज के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग नित नये काम कर रहा है और ये विभाग अब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। इसी तरह से अब हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों मंे अब ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है इसके लिए विभाग ने बकायादा तैयारी भी कर ली है।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पीएमएमएसवाई योजना के तहत मत्स्य पालन के लिए किसान 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

For Detailed

चण्डीगढ़, 10 फरवरी – हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक प्रार्थियों से मत्स्य पालन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देेेते हुए बताया कि पीएमएमएसवाई के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक किसान पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते है उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान पीएमएमएसवाई स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतू तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण (खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना 2 टन, 8 टन व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मील, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है।

उन्होंने बताया कि पीएमएमएसवाई योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालक कवर किए जाएंगे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जी-20 सम्मेलन : समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व  कार्यक्रमों का होगा भव्य प्रदर्शन

सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश


एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में दौरान अच्छी ब्रांडिंग से पहुंचेगा दुनिया में पहुंचेगा समृद्ध भारत का संदेश

For Detailed

चंडीगढ़ , 10 फरवरी –  जी-20 की गुरुग्राम में एक से तीन मार्च को आयोजित होनी वाली एंटी करप्शन  वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान हरियाणवी कला एवं संस्कृति, खान-पान, जनकल्याणकारी कार्यक्रम व ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी धरोहरों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा ताकि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व नवाचार आधारित कार्यक्रमों का संदेश दुनिया भर में पहुंच सके।


 सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा विदेश समन्वय विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने गुरुग्राम में शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।


   प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जी-20 की गुरुग्राम में होने वाली बैठकों के दौरान प्रदेश की ब्रांडिंग पर विशेष फोकस होना चाहिए। बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के नई दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गुरुग्राम में मुख्य आयोजन स्थल पर आगमन तक हरियाणवी सांस्कृतिक दल अपनी कला का प्रदर्शन करेगा। मुख्य आयोजन स्थल पर हरियाणा की गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत की गई झांकी भी रखी जाएगी। बैठक के दौरान हरियाणवी पगड़ी, नगाड़ा व अन्य परंपरागत वाद्य यंत्रों से भी मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लायजन ऑफिसर्स भी नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में विदेश मंत्रालय के जी-20 सचिवालय से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए और उन्होंने आवश्यक प्रोटोकॉल के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।  


   उन्होंने कहा कि जी-20 एंटी करप्शन  वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान मेहमानों के लिए अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के चलते मोटे अनाज से तैयार होने वाले व्यंजन भी तैयार कराए जाएंगे। मेहमानों के लिए तैयार होने वाले मेन्यू कार्ड में भारतीय परंपरागत खानपान के साथ-साथ हरियाणवी व्यंजनों को भी प्रमुखता दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में एंटी करप्शन  वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। ऐसे में हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र व आईटी बेस्ड वेलफेयर स्कीम्स की जानकारी को भी प्रदर्शित किया जाएगा। गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रधान सचिव को जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। 

 
इस अवसर पर विदेश समन्वय विभाग के महानिदेशक एवं सचिव अनंत प्रकाश पांडेय, पलवल की डीसी नेहा सिंह, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, संयुक्त निदेशक श्री आरएस सांगवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

टयूनिशिया के ओईली वुड आईटमस को देखने उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे ट्यूनिशिया के प्रोडेक्टस  

For Detailed

चंडीगढ़ , 10 फरवरी –  आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 36 वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में उत्तरी  अफ्रीका महाद्वीप के अरब राष्ट्र  टयूनिशिया के लकडी से बने उत्पाद न केवल मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं, साथ ही मेला देखने आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इन उत्पादों में न केवल भारतीय हस्तशिल्प कला की झलक देखने को मिल रही है, बल्कि लकड़ी पर उकेरी गई विदेशी कला के पर्यटक दीवाने हो चले हैं। इन उत्पादों में घरेलु सजावटी सामान के अलावा रसोई में प्रयोग होने वाले देसी उपकरणों की भरमार देखने को मिल रही है। इन आईटम्स के लिए पर्यटक एक बार जरूर इस स्टाल का अवलोकन करते हुए जानकारी भी जुटा रहे हैं।


बेशक विदेशी धरा पर ओईली वुड से इन प्रोडेक्टों को तैयार किया गया हो,मगर इन उत्पादों का भारतीय संस्कृति विशेषकर हरियाणवी कल्चर से पूरा मेल मिलता दिखाई देता है। एंबेसी आफ दा रिपब्लिक आफ टयूनिशिया के नाम से स्टाल पर आने वाले प्रत्येक पर्यटक को बाकायदा बारीकी से उत्पादों से रूबरू कराया जा रहा है।


इस स्टॉल पर ओईली वुड आईटम्स में मुख्य रूप से पानी बोतल, बीयर जार, कप, टेबल, घरेलु सजावटी आईटम्स के अलावा आधुनिक रसोई में रखे जाने वाले सभी आईटम्स उपलब्ध हैं, जिन्हें पर्यटक न केवल खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि पहले रूचि लेकर उनकी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं।


सूरजकुंड मेला किसी विशेष लम्हों से कम नहींटयूनिशिया से आए स्टाल संचालक कैबी फाऊजी कहते हैं कि उनके लिए यह मेला किसी विशेष लम्हों से कम नहीं है,बेसक वो अपने उत्पादों को लेकर सूरजकुंड  मेला आए हैं,मगर यहां भारत वर्ष के कोने-कोने से आए पर्यटकों से मिलकर उनको बेहद खुशी का अहसास हो रहा है,साथ ही पर्यटक उनसे हर उत्पाद को लेकर बारीकी से जानकारी ले रहे हैं।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

महिलाओं का स्टेटस सिम्बल बन रही शॉफ्ट लैदर जूतियां

नाबार्ड और कपड़ा मंत्रालय के सहयोग से स्वरोजगार को मिल रही नई दिशा

For Detailed

चंडीगढ़ , 10 फरवरी – आधुनिक जमाने में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने में हम जूतियों को अक्सर  हरियाणा की देहाती महिलाओं का पहनावा समझते हैं लेकिन अब आधुनिकता के दौर में ये जूतियां भी सभी वर्गों की महिलाओं और युवतियों के बीच स्टेटस सिंबल बन गई है।  फिलहाल सूरजकुंड (फरीदाबाद) मेला परिसर में उपलब्ध शॉफ्ट लैदर जूतियां महिलाओं को खासी लुभा रही हैं। ऐसी ही भीड़ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में स्टॉलों पर  शॉफ्ट लैदर से निर्मित हैंड मेड पंजाबी और राजस्थानी जूतियां खरीदने के लिए महिलाओं की लगी रहती है।
आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 36 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इस बार पांच सौ प्रकार की चमड़ा,फैदर, राजस्थानी वर्क जड़ी चप्पलें और जूतियां कई स्टालों पर उपलब्ध हैं, जिनकी अच्छी खासी डिमांड होने के कारण  महिलायें जमकर खरीदारी कर रही हैं।

हथकरघा कारीगर और शिल्पकारों को मेला परिसर में मिल रहा बेहतरीन प्लेटफार्म

नाबार्ड के सहयोग से स्वरोजगार चला रहे रोहतक निवासी कपिल बताते हैं कि वे रोहतक, हिसार,जींद आदि जिलों में कच्चा माल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुहैया कराते हैं ,और तैयार माल को दिल्ली, रोहतक, पंजाब,राजस्थान आदि राज्यों और शहरों में बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि महिला समूह के माध्यम से जूती और स्लीपरों पर राजस्थानी  कढ़ाई का वर्क कराया है,जिसका महिलाओं में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही शाफ्ट लैदर जूती की स्टॉल इस बार मेले में है, जिसकी शोल गद्देदार होने के कारण दुकानदारों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। शॉफ्ट लैदर जूती की खासियत पर व्यवसायी कपिल कुमार बताते हैं कि इन जूतियों से महिलाओं के पैरों के तकनो में दर्द नही होता,जबकि हार्ड शोल की जूतियों पैरों में दर्द का कारण बन जाती हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें  उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए सूरजकुंड मेला में अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है,साथ ही सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा देने की मुहिम को भी गति मिल रही है।

s://propertyliquid.com