City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।


भारतीय जीवन बीमा निगम कालका के शाखा प्रबंधक विकास मेहता की अध्यक्षता में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह, दीपक उप्पल, संजीव ने कार्यालय की ओर से भाग लिया। सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में सभी संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।


सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर व्यवसाय और रोजगार की संभावनाएं हैं। इस मेले में 18 वर्ष या इससे अधिक के बेरोजगार युवक, युवतियां ,गृहणी या सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि इस मेले में चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित टारगेट पूरा करने पर सिटी कैरियर एजेंट को प्रथम वर्ष में रु 6000 प्रतिमास व रूरल कैरियर एजेंट को प्रथम वर्ष 5000 द्वितीय वर्ष 4000 प्रति मासिक भत्ता के साथ उसका कमीशन भी दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी देनी होगी। शाखा प्रबंधक विकास मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा अभिकर्ता इंश्योरेंस एजेंट के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं जहां लोगों को बीमा पॉलिसी बेचनी होती है। इसके लिए एक निश्चित टारगेट पूरा करना होता है इसके बदले में कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा विकास अधिकारी का पद भी महत्वपूर्ण होता है जिसके अंतर्गत बीमा अभिकर्ताओं की एक टीम को संभालना होता है ।वैश्वीकरण एवं उदारी करण के वर्तमान दौर में बीमा क्षेत्र कैरियर निर्माण हेतु काफी उज्ज्वल क्षेत्र माना जाता है। रोजगार मेला में करीब 100 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।


प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार का भी योगदान रहा।


रोजगार मेला प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान और सदस्या प्रोफेसर डॉ बिंदु, डॉ गीतांजलि, डॉ कविता ,डॉ राजीव ,प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर इना, डॉ नवनीत नैंसी, डॉक्टर इंदू, डॉक्टर गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में लगाया गया।

s://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सैक्टर -1 कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की टीम का हरियाणा फिल्म महोत्सव – 2023 में जलवा

‘घग्गर तेरा पानी अमृत’ को प्रोफेशनल कैटेगरी में मिला सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म का पुरस्कार

31 हजार रूपये की इनाम राशि के साथ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की मिली तारीफ

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर – 1 के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार घग्गर नदी पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘घग्गर तेरा पानी अमृत’ ने भारतीय चित्र साधना से संबद्ध सिने फाउंडेशन हरियाणा और विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव- 2023 में प्रोफेशनल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है।


हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चैधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विजेता विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म के पुरस्कार के लिए 31 हजार रुपये के चेक के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म की काफी सराहना की। उन्होंने अपने वक्तव्य में भी डॉक्यूमेंटरी फिल्म का कई बार जिक्र किया।


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर – 1 के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. डी.एस लांबा ने डॉक्यूमेंटरी बनाने वाले विद्यार्थियों के साथ भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में असीमित अवसर हैं। हरियाणा के किस्से-कहानियाँ मशहूर हैं। बस जरूरत है तो उन किस्से-कहानियों को फिल्म का हिस्सा बनाने भर की।


इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष अद्वितीय खुराना समेत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर नवीन कुमार, दृश्यम फिल्म सोसायटी की इंचार्ज डॉ चित्रा तंवर, असिस्टेंट प्रोफेसर कुसुम रानी और श्रेयसी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए विजेता विद्यार्थियों को पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।

s://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूला में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा 26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन

-देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार अधिकारी व कर्मचारी लेंगे भाग

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खेलों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- 26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन पंचकूला में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में खेलों के सफल आयोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं खेल विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधत विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इन खेलों के लिए पंचकूला की एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में देश भर से लगभग 2 हजार फाॅरेस्ट अधिकारी और कर्मचारी लगभग 21 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। खेलों का आयोजन ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 और जिमखाना क्लब में किया जाएगा। श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि खेलों में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर यातायात और खाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खेल स्थल  पर सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला फायर अधिकारी द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।
श्री महावीर कौशिक ने जिला खेल अधिकारी को ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खेलों से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के आयोजन से यहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है और पंचकूला ने देश में एक नई पहचान बनाई है।

s://propertyliquid.com

26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में इन खेलों का किया जाएगा आयोजन
एथलैटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, बिलियर्डस और स्नूकर, ब्रिज, कैरम, चैस, क्रिकेट, फुटबाॅल, गोल्फ, हाॅकी, कबड्डी, लाॅन टैनिस, शूटिंग, स्क्वैश, स्वीमिंग, टेबल टैनिस, टग आॅफ वाॅर, वाॅलीबाल, वेट लिफ्टिंग।

ये रहे बैठक में उपस्थित
एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. स्नेह, हरियाणा रोडवेज़ के ट्रैफिक मैनेजर व्यौम शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा पर्यटन और नगर निगम के संबंधित अधिकारी।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

9 से 14 फरवरी तक जिले के सभी खण्डों में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- जिला पंचकूला के सभी खण्डों में जिला प्रशासन के सहयोग से 9 से 14 फरवरी तक सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर का ओाजन किया जाएगा जिसमें सुरक्षा कौशल परिषद इंडिया लिमिटेड कंपनी भाग लेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की न्यनतम योग्यता दसवीं पास होनी अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी आयु 21 से 37 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच होना चाहिए। इसी प्रकार सुपरवाईजर के लिए आयु 21 से 35 वर्ष, योग्यता 12वीं व कम्प्यूटर पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जानी है।


उन्होंने बताया कि यह शिविर 9 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में, 10 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी, 13 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा 14 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में आयोजित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपने साथ अपना मूल दसवीं, 12वीं व कम्प्यूटर का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में निर्धारित तिथियों को भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

s://propertyliquid.com