City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एक सुखी एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए हमारे मन का स्वछ रहना आवश्यक: राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

श्री दत्तात्रेय ने विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित गीता ज्ञान सतसंग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

*विश्व जागृति मिशन अध्यात्म के साथ -साथ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के अलावा गरीब लोगों की सहायता करने का भी सराहनीय कार्य कर रहा है *

For Detailed

पंचकूला नवंबर 13: हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि एक सुखी एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए हमारे मन का स्वछ रहना आवश्यक हैं। जिस व्यक्ति का मन स्वछ होगा वह व्यक्ति सदैव स्वस्थ, सुखी और संतुष्ट रहेगा।


श्री दत्तात्रेय आज शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित गीता ज्ञान सतसंग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री सुधांशु जी महाराज भी उपस्थित थे।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वह हरियाणा की पावन भूमि पर श्री सुधांशु जी महाराज का अभिनन्दन एवं स्वागत करते है । उन्होंने कहा की सुधांशु जी महाराज जब हैदराबाद आते थे तब भी वह उनके प्रवचन सुनते थे और आज जब सुधांशु जी महाराज पंचकूला आये है तब भी वह हरियाणा के राज्यपाल होते हुए यहां उनका संदेश सुनने के लिए आये है। उन्होंने कहा कि आज आध्यात्म, भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार विश्व की सबसे बड़ी जरूरत है और श्री सुधांशु जी महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।


उन्होंने कहा की श्री सुधांशु जी महाराज के सत्संग में श्रद्धालुओं के बीच आकर वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते है। उन्होंने कहा कि वह इस पावन अवसर पर जन-जन को शुभकानाएं देते है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह सत्संग आप सभी के जीवन को ज्ञान के आलोक से जगमगाए। उन्होंने इस पावन आयोजन के लिए विश्व जागृति मिशन को बधाई दी। विश्व जागृति मिशन की सराहना करते हुए श्रो दत्तात्रेय के कहा कि सुधांशु जी महाराज के मार्गदर्शन में मिशन अध्यात्म के साथ -साथ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के अलावा गरीब लोगों की सहायता करने का भी सराहनीय कार्य कर रहा है। इतना ही नही विश्व जागृति मिशन ने कोविड-19 के दौरान भी बढ़ -चढ़ कर जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की ।
गीता ज्ञान सतसंग का समापन महा-आरती से किया गया।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंदर पाल सिंह, एस डी एम डॉ ऋचा राठी,
कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज शास्त्री, विश्व जागृति मिशन (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली मंडल) के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

ps://propertyliquid.com/