राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवा लिया गुरू साहिब का आशीर्वाद

हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को दी बधाई एवं शुभकामनायें

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सिख समुदाय से की मिलजुलकर समाज सेवा करने की अपील

एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू, किसानों के एक-एक दाने की होगी खरीद – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद अब हरियाणा के सभी 52 गुरूद्वारा साहिब हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में समाज सेवा का कार्य करेंगे।

श्री मनोहर लाल आज पंचकूला स्थित ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवाने और गुरू साहिब का आशीर्वाद लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लिये अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का मामला पिछले काफी लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। लगभग 8 साल बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे प्रदेश के सभी 52 गुरूद्वारा साहिब इस कमेटी की देखरेख में चलेंगे और समाज की सेवा के काम सुचारू ढंग से चलाये जा सकेंगे।

उन्होंने हरियाणा के सिख समुदाय से अपील करते हुये कहा कि वे सब अंतर्विरोध खत्म कर मिलजुलकर समाज सेवा का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में सभी गुरूद्वारों की एक टीम बनाई जायेगी, जिसके अनुसार गुरूद्वारे एक व्यवस्थित रूप से कार्य करेंगे।

बरसात की वजह से फसलों को हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी

प्रदेश में बरसात की वजह से फसलों को हुए नुकसान के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से बरसात हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में धान की फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात रूकते ही फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी और बरसात से हुये नुकसान का आंकलन करने के पश्चात नीति अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जायेगा।

धान में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने एक अक्तूबर से धान की खरीद का लिया निर्णय

श्री मनोहर लाल ने कहा कि बरसात की वजह से धान में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण केंद्र सरकार द्वारा एक अक्तूबर से धान की खरीद का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ किसान नेताओं द्वारा खरीद जल्दी करवाये जाने की बात कही जा रही है। जल्द खरीद की संभावना नहीं है, क्योंकि बरसात की वजह से फसल में नमी की मात्रा बढ़ी है और नमी कम होने से पहले मिलर्स और खरीद एजेंसियों द्वारा धान की खरीद संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि नमी की वजह से चावल के काला होने और ब्रोकन राईस की समस्या आती है। इसके अलावा 20 प्रतिशत से अधिक टूटे चावल का निर्यात भी नहीं किया जा सकता। इसलिये सभी को एक अक्तूबर से हो रही धान की खरीद में सहयोग करना चाहिये।

किसानों के एक-एक दाने की खरीद की जायेगी

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ है। प्रदेश में किसानों के एक-एक दाने की खरीद की जायेगी और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि जो धान मंडियों में पंहुच चुका है, उसके लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि बरसात खत्म होने तक मंडियों में धान को सुरक्षित स्थानों पर शैड के नीचे रखें या तरपाल से ढके ताकि फसल को नुकसान न हो।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित थी।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

इंडियन साईन लेंगवेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- इंडियन साईन लेंगवेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को सम्मानित किया है। सांकेतिक भाषा दिवस कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुरस्कार समारोह में पहली, दूसरी और तीसरी रैंक के विजेताओं को सम्मानित किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, सेक्टर 16, पंचकूला की सहायक निदेशक श्रीमती सीमा ने बताया कि हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, सेक्टर 16, पंचकूला ने सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता में आईएसएलआरटीसी से पांच पुरस्कार प्राप्त किए, जिसे कविता, गीत और गीतात्मक प्रतियोगिता में जिशा, शगुन, आरजू नाम के डीटीआईएसएल छात्रों ने जीता और दृश्य स्थानीय भाषा प्रतियोगिता में आशीष और शगुन ने जीत हासिल की और उन्हें आईएसएलआरटीसी, दिल्ली में सम्मानित किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

For Detailed

पंचकूला सितंबर 24: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के दौरान 24 सितंबर 1969 को भारत के तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ वीके आरवी राव ने नेशनल सर्विस स्कीम 37
विश्वविद्यालयों में लागू की थी ।उस समय एनएसएस में 40 हजार स्वयंसेवक थे । राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। स्थापना से लेकर आज तक इसके कैडेट्स की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। । प्राचार्या कामना ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शुभकामनाएं दी । प्रस्तुत कार्यक्रम में एनएसएस लड़कियों की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता रानी और एनएसएस लड़कों के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता के बारे में अवगत कराया। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाय। दोनों प्रोग्राम ऑफिसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य मैं नहीं बल्कि आप हैं जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। इसकी वैचारिक अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शो से प्रेरित है जिसमें जन जन का और समाज का कल्याण निहित है। यह रेखांकित करते हैं कि व्यक्ति का कल्याण अंततः समाज के कल्याण पर निर्भर है। एन एस एस का युवा वर्ग लोगों के साथ मिलकर समाज हित के लिए कार्य करता हैं। साक्षरता ,पर्यावरण सुरक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता ,आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय यह लोग जी जान से सहायता में जुड़ जाते हैं । इनके चार प्रमुख तत्व हैं जिसमें छात्र शिक्षक समुदाय और कार्यक्रम शामिल है। देश के निर्माण में युवाओं का सर्वाधिक योगदान होता है और एनएसएस युवाओं की भूमिका को बढ़ाने और अग्रणी रखने की एक सार्थक योजना है। प्रस्तुत कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 44 एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने डेंगू अवेयरनेस, ग्लोबल वार्मिंग , नशा मुक्त भारत,एन एसएस का लक्ष्य और वाटर हार्वेस्टिंग पर पोस्टर एवं स्लोगन लिखे । विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गाकर सभी विद्यार्थियों के अंदर जोश भर दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष निगम ने हासिल किया, द्वितीय स्थान पर ऋतिक भारद्वाज और प्रशांत रहे और तृतीय स्थान जसप्रीत कौर और उत्कर्ष ने प्राप्त किया ।प्रस्तुत कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ रविंद्र , डॉ प्रदीप कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर गीता रही।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बाल भवन में राष्टï्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर को

सिरसा, 24 सितंबर।

For Detailed


जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा आगामी 27 से 29 सितंबर तक बाल भवन में राष्टï्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का करवाया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 27 सितंबर को उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद्, सिरसा के प्रधान पार्थ गुप्ता द्वारा किया जाएगा।जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रतियोगिता के लिए चार ग्रुप बनाए गये हैं। पहले चरण में करवाई जाने वाली प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप बनाया गया है, जिसमें 5 से 9 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है। दूसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए व्हाईट ग्रुप जिसमें 10 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। तीसरे व अन्तिम चरण में होने वाली प्रतियोगिता में विकलांग बच्चों के लिए दो विशेष ग्रुप बनाये गये हैं, जिसके येलो ग्रुप में 5 से 10 वर्ष तक के तथा रैड ग्रुप में 11 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

राजकीय महाविद्यालय गोरवाला में राष्टï्रीय पोषण माह पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 24 सितंबर।

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय गोरवाला में 5वें राष्टï्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने की। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरीवाला से मैडिकल ऑफिसर डा. अमनजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि तथा आयुष मैडिकल ऑफिसर डा संजु लैगा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।मैडिकल ऑफिसर डा. अमनजीत कौर, डा. संजु लैगा व प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को खान-पान व अच्छे स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए उन्हें अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए। छात्राएं अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें व घर का पोष्टिक भोजन खाकर अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखें। उन्होंने कहा कि वो अपने बुजुर्गों, दादी, नानी द्वारा बनाए जाने वाले व्यंजनों को बनाएं व उपयोग करके कुपोषण को दूर करें। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें महाविद्यालय के बीए द्वितीय के छात्र दीपक प्रथम, प्रिया द्वितीय व सिया तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सदस्य हरीश सेठी व बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कस्तूरबा गांधी आश्रम में 28 को लगेगा माइक्रो सर्विस कैंप, जनकल्णकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी : अनुराधा

सिरसा, 24 सितंबर।

For Detailed


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 28 सितंबर को कस्तूरबा गांधी आश्रम में माइक्रो लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ नि:शुल्क कानूनी सहायता बारे जानकारी दी जाएगी।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम अनुराधा ने बताया कि माइक्रो लीगल सर्विस कैंप में जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस आदि के कर्मचारी अपने विभाग के अंतर्गत आने वाली स्कीम के बारे में जानकारी देंगे।


उन्होंने बताया कि कैंप में प्राधिकरण की ओर से कानूनी सहायता, आर्थिक रूप से कमजोर या असहाय व्यक्ति को विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क कानूनी सेवा आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। आमजन 28 सितंबर को हिसार रोड़ स्थित कस्तूरबा गांधी आश्रम, सिरसा में आयोजित होने वाले इस माइक्रो लीगल सर्विस कैंप का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इसमें आधार कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन स्कीम, परिवार पहचान पत्र, छात्रवृत्ति योजना, मकान मरम्मत इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी अधिकारों व सेवाओं की प्राप्ति करने के लिए हेल्प डेस्क लगाया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ऑर्गेनिक खेती के लिए किसानों को किया जा रहा जागरुक : रणजीत सिंह

-हलका के किसानों को कुरुक्षेत्र में दिलाई जा रही ऑर्गेनिक खेती की ट्रेनिंग


-मुख्यमंत्री ने रानियां हलका को दी हैं करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात


-25 सितंबर को उनके सिरसा निवास पर पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती पर हजारों लोग करेंगे शिरकत

For Detailed


सिरसा, 24 सितंबर।


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां हलका में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। मुख्यमंत्री ने हलका के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कई करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया है। मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों पर तेजी से कार्य चल रहा है।


बिजली मंत्री स्थानीय विश्राम गृह में आमजन की समस्याए सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर आए हुए सभी लोगों की शिकायतों व समस्याओं को बारिकी से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से रानियां हलके में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव के चलते वर्तमान दौर में परंपरागत खेती किसानों के लिए लाभदायक सिद्घ नहीं हो रही है। इसलिए किसानों को ऑर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में किसानों को कुरुक्षेत्र में ऑर्गेनिक खेती की ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। रानियां हलका से भी किसानों के दो ग्रुप को भेजा गया है और आगे भी कई किसानों को ऑग्रेनिंक खेती के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।  उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती से किसानों को काफी फायदा होगा इसलिए हरियाणा सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए किसानों को ऑर्गेनिक खेती से जोडऩे का प्रयास कर रही है। बिजली मंत्री ने  कहा कि 25 सितंबर को उनके सिरसा निवास पर पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती मनाई जाएगी, जिसमें हजारों लोग पहुंचेंगे।

ttps://propertyliquid.com/