मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिला के सभी खंडों में पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच के लिए बीसी (ए) के आरक्षण को लेकर ड्रा प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित

For Detailed

सिरसा, 11 सितंबर।जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1)(2) के प्रावधान अनुसार बीसी (ए) श्रेणी के लिए खंड रानियां, ऐलनाबाद, ओढां, डबवाली, सिरसा, नाथूसरी चोपटा व बड़ागुढा की समस्त ग्राम पंचायत में पंच, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के लिए 12 सितंबर को आरक्षण प्रक्रिया की जानी थी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अपरिहार्य कारणों के चलते आगामी आदेशों तक आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आगामी तिथि बारे बाद में सूचित कर दिया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Housing requirements of faculty

Chandigarh September 11, 2022

For Detailed

A delegation of teachers led by Dr Parveen Goyal and Professor Manu Sharma met Vice Chancellor of Panjab University, Professor Raj Kumar and submitted one representation requesting affordable housing for all teachers of Panjab University. Delegation apprised VC that many teachers of Panjab University are yet to get houses inside campus of University and many teachers are residing in very small houses that are very old and also in poor condition. Delegation further urged the Vice Chancellor to construct 7 storeyed buildings in sector 25 and in these buildings residential flats for young teachers should be carved. Vice Chancellor accepted the representation submitted by the delegation and assured that he will sincerely consider the proposal.

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए पिंजौर स्थित पाॅली क्लीनिक का किया दौरा

डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे चिकित्सा प्रबन्धों का लिया जायजा

-फोंगिंग मशीन व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम महापौर चंडीगढ़ से भी दूरभाष के माध्यम से की बातचीत

– पंचकूला के नगर निगम आयुक्त को व्हीकल फोगिंग मशीन व खराब मशीनें को तुरंत ठीक करवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए पिंजौर स्थित पाॅली क्लीनिक का दौरा कर डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे चिकित्सा प्रबन्धों का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन से डेंगू के मरीजों को दिये जा रहे इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली और नगर निगम आयुक्त को व्हीकल फोगिंग मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा तथा कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी मौजूद रहे।

For Detailed


श्री गुप्ता ने कालका और पिंजौर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर खड़े पानी में पनप रहे लारवा का पता लगा कर उसे नष्ट करने व जगह पर फोगिंग करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा घरों और खुले स्थानों पर फोगिंग बढ़ाने तथा नालियों में तेल का छिड़काव करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पिंजौर व कालका के लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘डूज एण्ड डांट्स’ से छपे हुये पंफलेट देखे और उनको क्षेत्र में बटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद कालका के पार्षदों द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए उपायों के बारे में जागरूक करने को कहा और जहां पर पानी इक्ट्ठा हो वहां उस पानी को सूखे स्थान पर फैकने के लिये भी कहा। उन्होंने बताया कि सूखे स्थान पर पानी को फैकने से लारवा मर जाता है और उसी स्थान पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम आपस में तालमेल कर फोंिगंग करवाये ताकि डेंगू का लारवा दुबारा ना पनप सके।


उन्होंने जिलावासियों से डेंगू होने पर डाॅक्टर की सलाह पर दवाई लेने को कहा। उन्होनंे सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ और सामाजिक क्लबों से जुड़े हुये लोगों को इस प्रकोप में लोगों को जागरूक व सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नगर निगम महापौर चंडीगढ़ से भी फोगिंग मशीन व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिये दूरभाष पर बातचीत की और सिविल सर्जन को उनसे मदद लेने के निर्देश दिये।
सीएमओ ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि कालका सब डिविजन अस्पताल में नई टैस्टिंग लैब बनाई गई है जो प्रात 8 से रात 8 बजे तक लोगों के सैंपल लेगी। उन्होंने बताया कि कालका व पिंजौर में पंचकूला से कई डाॅक्टर भेजे गये है।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने सब डिविजन अस्पताल कालका में डेंगू सिरोलाॅजी मशीन का भी उद्घाटन किया। इस मशीन के आने से मरीजों को पंचकूला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अन्यथा डेंगू के मरीजों का सैंपल जांच के लिये पंचकूला नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भेजा जाता था। श्री गुप्ता ने अस्पताल में आपातकालीन वार्ड का भी दौरा किया और वहां दाखिल डेंगू के मरीजों से बातचीत की और उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार की ओर से हर संभव मदद की जा रही है।


इस अवसर पर नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक राजीव नरवाल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जिला महमंत्री वीरेंद्र राणा, नगर निगम पंचकूला के सैनिटरी इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व नगर परिषद कालका के पार्षद भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जैनेंद्रा स्कूल के आॅडिटोरियम में 54वीं दीक्षा महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

-श्री गुप्ता ने गुणी मैया वीणा जी महाराज को नमन कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जैनेंद्रा स्कूल के आॅडिटोरियम में वीणा जी महाराज के 54वीं दीक्षा महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और गुणी मैया वीणा जी महाराज को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे अपने आप को सौभाग्यशाली समझते है जो इस महोत्सव में आने का व आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरूओं के दर्शन से व्यक्ति का जीवन  पार हो जाता है। जैन समाज के गुरूओं का जीवन बड़ा ही कठिन व तपस्वी होता है। गुणी मैया ने पैदल चलकर समाज को एक संदेश दिया और तपस्वी भावना का जैन समाज को पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभी को अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अहिंसा से बड़े बड़े कार्य सरल व आसान हो जाते है। गुणी मैया वीणा जी महाराज समाज के लिये प्रेरणा के स्त्रोत है। वे उनकी अहिंसा से भरी यात्रा को नमन करते है।
इस अवसर पर जिला महमंत्री वीरेंद्र राणा व परमजीत कौर, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सोनू बिरला, जैन सभा के प्रधान इश कुमार जैन, महासचिव अजय जैन, जयपाल जैन, पीयूष जैन

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Chandigarh team visits Ujjain, see floral waste and bio-methanation plants

For Detailed

Chandigarh, September 11:- A team of councillors of Chandigarh Municipal Corporation led by Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor and accompanied by Senior Deputy Mayor, Deputy Mayor and 21 councillors today visited the “Pushpkunj” floral waste plant and Bio-methanation Plant at Ujjain, MP.

The Chandigarh team was welcomed by city Mayor Sh. Mukesh Tatwal who briefed them about the best practices at Ujjain city including bio-methanation plant having capacity of 5TPD which generates 300 units/day electricity and 1.5 TPD compost per day. He said that all the major mandies and societies of the city are geo mapped and connected to the ICCC. The plant utilizes biodegradable waste, mostly from the nearby vegetable market and the adjacent colonies and converts them into biogas and be run through gas generators to produce electricity.

While explaining about the floral waste plant, the Mayor of Ujjain briefed the Chandigarh team that having capacity of 3 TPD with merely Rs. 18 lakh investment, the plant had started in 2019 which is having manpower of 11 employees generating revenue of 1.5 lacs monthly. He said that the huge quantities of this floral waste generated every day in the temple town Ujjain had earlier posed significant challenges of disposal for authorities but with the support of Mahakal Mandir Samiti the floral waste is now being processed and ‘incense sticks’ and herbal color are being produced.

The Chandigarh team led by the Mayor appreciated the projects and expressed that possibilities will be explored to replicate the same at Chandigarh also.

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

MC Chandigarh to participate in the ‘Indian Swahhata League’, an inter-city, youth led, swacchta competition on 17th Sept as part of the Swacch Amrit Mahotsav. 

Youth to kick-start a 7 event Satrangi Saptah from 17th September, Sewa Diwas. 

For Detailed


Chandigarh, September 11:- To celebrate eight years of Swachh Bharat Mission-Urban, the Municipal Corporation Chandigarh will organize ‘Swachh Amrit Mahotsav’, to galvanize action around swachhata between 17th Sept. 2022, Seva Diwas and 2nd Oct. 2022, Swachhata Diwas. The fortnight will focus on mobilizing citizen action and commitment towards the vision of building ‘Garbage Free Cities’.While 7 events under the banner Swacchta Ka Satrangi Saptah, will be completely youth led, the remaining events will mark major milestones in the history of the Swacchta Journey of Chandigarh. 


While sharing details of this initiative, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that the official logo for the fortnight, ‘Swachh Amrit Mahotsav: Ek Aur Kadam Swachhata Ki Ore’ signifying the resolve to intensify and reinvigorate the Jan Andolan in the world’s largest sanitation programme has been released by the Ministry of Housing Affairs (MoHUA). She said that the Municipal Corporation Chandigarh has decided to name their team *“CHANDIGARH CHALLENGERS”* . The team leader is the youth icon Mr. Rohit Kumar, working in the field of Swachhata for the last 5-6 years.


She said that to fulfill the Hon’ble Prime Minister’s vision of harnessing youth energy for positive action, the first ever ‘Indian Swachhata League’, an inter-city competition will take place between the youth of the cities on the 17th of Sept. 2022. For the maiden edition of ISL, more than 1,850 city teams from across the country have officially registered to compete. Each team will compete in the League by creating their own unique sanitation initiatives to focus on creating Garbage free beaches, hills, and tourist places, she added.


The Commissioner said that the citizens have been invited to join the city team on the official MyGov portal from 11th September 2022 onwards. The link for citizen registration is as follows: *https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/.* This link will be live till 6.00 pm on 17th September 2022, she said.
She further said that this initiative has already generated a lot of excitement and interest amongst the youth fraternity. Various other interesting initiatives have been lined up during the fortnight such as Mega Human Chain formation in Rose Garden on 17th, Start-Up Challenge on 20th, Plogging of 25th, Toycathon- Making toys from waste and Technology Exhibition on 26th, Flash Mob Dances, Nukkad Nataks etc finally culminating with the observation of Swachh Bharat Diwas on 2nd Oct., Gandhi Jayanti.She appealed to citizens, especially the youth, to register and express their solidarity to the cause. 

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बुलाई बैठक*

कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति की गई तैयार*


*- कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी रहे बैठक में मोजूद*


*-डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक में लिये गए अहम निर्णय*


*-कालका अस्पताल में नई ब्लड टैस्टिंग लैब तथा डेंगू ऐलीसा रीडर किया गया है स्थापित*

For Detailed


पंचकूला, 10 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डेंगू के मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीजीएचएस डाॅ. वीना सिंह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. मुक्ता कुमार, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद कालका के कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों की तीन सदस्यीय टीमों का गठन करने का निर्णय लिया गया जो कालका और पिंजौर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर खड़े पानी में पनप रहे लारवा का पता लगा कर उसे नष्ट करेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त मैन पाॅवर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा घरों और खुले स्थानों पर फोगिंग बढाई जाएगी तथा नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘डूज एण्ड डांट्स’ के पंफलेट छपवा कर वितरित किए जाएंगे। डेंगू से निपटने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल देते हुए निर्णय लिया गया कि नगर परिषद कालका के पार्षदों द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बैठक बताया गया कि मरीजों के उपचार के लिए उपमण्डल अस्पताल कालका में डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ प्रयाप्त मात्रा में दवाईयों की की व्यवस्था की जा रही है। विभाग द्वारा कालका अस्पताल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जहां किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि डेंगू व अन्य रक्त संबंधि जांच के लिए कालका अस्पताल में नई टैस्टिंग लैब स्थापित की गई है। यह लैब रविवार को दिन के समय भी खुली रहेगी। इसके अलावा डेंगू वायरस की पुष्टि के लिए अस्पताल में डेंगू ऐलीसा रीडर इंस्टाॅल किया गया है जिसने कार्य करना शुरू कर दिया है।  इस अवसर पर नगर परिषद पंचकूला के उप आयुक्त दीपक सूरा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम पंचकूला के सैनिटरी इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व नगर परिषद कालका के पार्षद भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/