मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 25: राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग के द्वारा पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या कामना ने की। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगाने का प्रयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास करना है। इस कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनर भावना देवी द्वारा विभिन्न प्रकार की बॉटल डेकोरेशन सिखाई गई । बॉटल डेकोरेशन के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का प्रयोग किया गया। इस सामग्री का प्रयोग करके बॉटल पर विभिन्न आकृतियां बनाई गई। प्रस्तुत कार्यशाला में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।प्रस्तुत कार्यशाला को सफल बनाने में प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु का योगदान रहा ।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर का किया दौरा

26 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेला की तैयारियों का लिया जायज़ा

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला के संबंध में आज मंदिर परिसर का दौरा कर मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।

इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल तथा बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति भी उपस्थित थी। श्री कौशिक ने मेला परिसर का निरीक्षण कर मेले के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने नवरात्र मेला के संबंध में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पुलिस नाकों का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने नवरात्र मेला के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी जाना। उपायुक्त ने मंदिर परिसर में बिजली, पानी की सुविधा का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए और आवश्यकता पड़ने पर जैनरेटर की व्यवस्था भी की जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मेले के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारों के पास भी पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को हरियाणा मना रहा है अनूठे अंदाज में

27 सितम्बर को मुख्यमंत्री पंचकूला में समस्त कैबिनेट के साथ देखेंगे ‘स्वराज – भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’

For Detailed

पंचकूला, 25 सितम्बर – आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को हरियाणा एक अनूठे अंदाज में मनाने जा रहा है, जिसमें न केवल आजादी के आंदोलन की झलक देखने को मिलेगी बल्कि आजादी के दिवानों द्वारा दिए गए बलिदान की अमरगाथा भी देखने व सुनने को मिलेगी। प्रदेश सरकार आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष तवज्जो दे रही है, ताकि आज की युवा पीढ़ी को आजादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत द्वारा भारतीयों पर ढहाई गई बर्बरता से अवगत करवाया जा सके।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया था, जो 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा। अमृत महोत्सव की इसी श्रृंखला के तहत पूरे देश में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हरियाणा में भी आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और इस दौरान सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हरियाणा में आजादी के आंदोलन के दौरान हरियाणावासियों द्वारा दिए गए बलिदान से जुड़ी अनेक घटनाएं हैं, जिनमें रोहनात गांव का उल्लेख सर्वोपरी है। अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता का गवाह रहा भिवानी जिला के गांव रोहनात की कहानी पर आधारित नाटक ‘दास्तान-ए-रोहनात’ का मंचन स्वयं मुख्यमंत्री ने देखा। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दिन रोहनात व उसके आसपास के गांवों के लगभग 500 निवासियों को नाटक देखने के लिए विशेष रूप से हिसार में आमंत्रित किया गया। इसके बाद पंचकूला में विभाजन विभीषिका पर बनाई गई फिल्म को भी हरियाणा के मुख्यमंत्री ने देखा। हरियाणा के शहीदों के ‌बलिदान से जुड़े नाटक व विभाजन विभीषिका से जुड़ी फिल्म-शो जैसे अनूठे कार्यक्रमों का आयोजन कर राज्य सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के लक्ष्य को सार्थक किया है।

इसी कड़ी में दूरदर्शन द्वारा देश की आजादी के 75वें महोत्सव पर तैयार किए गये 75 एपिसोड के सीरियल ‘स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ की 27 सितम्बर को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समस्त मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ इस विशेष स्क्रीनिंग को देखेंगें।

‘स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ सीरियल का आरंभ उस दौर से होता है जब 1498 में वास्को-डी-गामा ने भारत की धरती पर कदम रखा था। फिर पुर्तगालियों, फ्रांसीसियों, डच और अंग्रेजों ने भारत में उपनिवेश स्थापित करने के प्रयत्न किए। उस दौर से प्रारंभ होकर भारत के आजाद होने तक के संघर्ष और हमारे स्वाधीनता के नायकों की गौरव गाथा को इस सीरियल में संजोया गया है।

ख़ास बात यह है कि इस सीरियल में न केवल मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई और भगतसिंह जैसे जाने-माने नायकों के किस्सों को शामिल किया है बल्कि इस सीरियल में अज्ञात, अनसुने और भूले-बिसरे नायकों व वीरांगनाओं जैसे रानी अबक्का, बक्शी जगबंधु, तिरोत सिंह, सिद्धो कान्हो मुर्मु, शिवप्पा नायक कान्होजी आंग्रे, रानी गाइदिन्ल्यू और तिलका मांझी जैसे वीर योद्धाओं के बलिदान से जुड़ी कहानियां भी शामिल की गई हैं, जिनका बलिदान अनसुना-अनकहा रह गया था।

यह सीरियल केवल आजादी की गौरव गाथा के महानायकों के जीवनवृतांत को ही बयां नहीं करता बल्कि उपनिवेशिक ताकतों के अन्यायपूर्ण व्यवहार को दर्शकों तक पहुंचाने का अनूठा व बेहतरीन प्रयास है। सही मायने में यह आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता सिद्ध करेगा।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

NSS FOUNDATION DAY CELEBRATED AT PANJAB UNIVERSITY

Chandigarh September 25, 2022

For Detailed

Department of NSS in collaboration with the Boys Hostel No. 4 has organized a cultural event in commemoration of the NSS foundation day at Panjab University, Chandigarh. About 80 NSS volunteers participated in the event. Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, PU and Programme Officer NSS has welcomed and motivated the volunteers. Cultural programms of various states were performed. Every year, NSS day is observed on September 24th across India. The National Service Scheme was launched in 1969, the Birth centenary year of Mahatma Gandhi in 37 Universities involving 40,000 students. It has now been extended to all the states and Universities of the country. Dr. Richa, Dr. Anuj Kumar, Dr. Naveen Kumar, Dr. A.N. Singh and Dr. Shankar Sehgal have participated in the programme.

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

खंड ऐलनाबाद के पंचायती राज आम चुनाव में बीसी(ए) के लिए 28 सितंबर को किए जाएंगे पद आरक्षित : एसडीएम डा. वेद प्रकाश

ऐलनाबाद, 25 सितंबर।

For Detailed


उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डा. वेद प्रकाश ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1) (2) के प्रावधान, हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2022 अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा के आदेशानुसार बीसी(ए) श्रेणी के लिए खंड ऐलनाबाद की समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड पंच व सदस्य पंचायत समिति ऐलनाबाद की सीटों का आरक्षण 28 सितंबर को दोपहर 3 बजे खंड कार्यालय ऐलनाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 वार्डो में से 3 सीटों (पिछड़ा वर्ग (क)) तथा खंड ऐलनाबाद की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए (पिछड़ा वर्ग (क)  की आबादी की प्रतिशतता के आधार पर) सीटों का आरक्षण तथा ड्रा ऑफ लॉट के द्वारा किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति लॉट निकलते समय उपस्थित होकर ड्रा ऑफ लॉट की कार्यवाही को देख सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/