29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम ने की बैठक

-सिरमौर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर-

पड़ोसी राजय हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पंचकूला के साथ लगते हिमाचल के सिरमौर जिला के उपायुक्त श्री राम गौतम ने बैठक कर चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।


इस अवसर पर पंचकूला के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह तथा सिरमौर के पुलिस अधीक्षक श्री ओमपति जमवाल भी उपस्थित थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाए जाने हैं और इस संबंध में शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग की टीम हिमाचल प्रदेश का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की कुछ सीमा पंचकूला जिला के कालका और मोरनी क्षेत्रों के साथ लगती है और चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनो जिलों का आपसी सामंजस्य स्थापित होना अति आवश्यक है।


सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और इसी कड़ी में आज यह बैठक आयोजित की गई है।


बैठक में चुनावों के दौरान दोनो जिलों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला प्रशासन की ओर से एसडीएम पंचकूला तथा एसडीएम कालका को अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसी प्रकार एसीपी पंचकूला व एसीपी कालका को कानून व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी उनके संबंधित क्षेत्र के लिए नियुक्त किया जाएगा।


इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, डीईटीसी सेल टैक्स संजीव राठी, डीईटीसी एक्साईज प्रदीप यादव, एईटीओ प्रवीन कपिल, एक्साईज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर डा0 ज्योति खरब, ए0एम0ओ0, डा0 शिल्पा, ए0एम0ओ0 ने किशोरों व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत
चर्चा की ।  साहिल योग प्रशिक्षक ने आमजन को योगाभ्यास करवाया।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर में 264 किशोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्श भी दिया गया ।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पोषण माह के अंतर्गत राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 में विभिन गतिविधियों का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- पोषण माह के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकुला द्वारा राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी, जिसमें तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी।


उन्होंने विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे फल जिनसे हमे विटामिन बी भरपूर मात्रा में मिलता है, के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पोषण से  मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको  तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया।  कार्यक्रम के दोरान जागरूकता फेलाने के लिए आईईसी मेटिरीयल का वितरण किया गया।


उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते हैं। उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है।


कार्यक्रम में विद्यार्थियो को जागरूक किया गया। अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा छात्राओ से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे।
इस अवसर पर पोषण स्टाफ तथा प्राध्यापक श्रीमती अलका शर्मा भी उपस्थित थी।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला के दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक बनवाएं यू.डी.आई.डी कार्ड  : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

– कार्ड बनवाने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दिव्यांगजन


सिरसा,16 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के दिव्यांगजनों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यूडीआईडी कार्ड नहीं बनवाया है, वे 31 दिसंबर तक अपना कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।


उपायुक्त ने कहा भविष्य में यूडीआईडी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा, जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि यूडीआईडी  कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन www.swavlambancard.gov.in पर पर्सन विद डिसेबिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में गुरुग्राम जिला में कुल 4024 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।


जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड फार्म भरने के लिए आवेदक के पास फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र व पहचान हेतु  ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डोमिसाइल व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा यदि कोई आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो वह  किसी भी कार्यदिवस पर अपना आवेदन फार्म भरकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकता है।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला कार्यकारी समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

– उपायुक्त ने किसानों से फसल अवशेषों को न जलाने का किया आहवान

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु जिला सतरीय कार्यकारी समिती की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।


उपायुक्त ने आहवान किया कि जिला में कोई भी किसान अपनी फसल के अवशेषों को न जलाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगजनी की घटना न घटे इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को समय पर इस बारे में विभाग के कर्मचारियो द्वारा जागरूक  किया जाए।


बैठक में जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरण को बढावा देना’’ पर चर्चा की गई। इस विषय पर समिती द्वारा आॅनलाईन प्राप्त आवेदको का चयन किया गया व लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त हुए है।


किसानों द्वारा पराली न जलाने के विषय पर चर्चा करते हुए उपायुक्त को अवगत करवाया कि  पराली की गांठो की खरीद के लिए निजी कंपनी द्वारा ज़िला पंचकूला के गांव मौली में डम्पिंग ग्राउंड  स्थापित किया गया है। पिछले वर्ष विभाग द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 50 रू0 प्रति किव्ंटल पराली की स्ट्रा बेलर द्वारा गांठ बनाने के लिए दिए गए थे। परन्तु इस वर्ष किसानों को विभाग द्वारा इन-सीटू तथा एक्स-सीटू के लिए 1000 प्रति एकड दिए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि किसान पराली को आग न लगाए।  आग लगाने से भूमि के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते है जिससे मिटी की उर्वारक शक्ति कमजोर हो जाती है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री सुरेंद्र यादव, सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओम प्रकाश महीवाल, समन्वयक के0वी0के0श् री गुरनाम सिंह, श्री धरमेंद्र सिंह, एफ0सी कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

68-year-old woman with golf ball-sized brain tumour successfully treated through Neuro-navigation technique at Fortis Mohali

— Delay in surgery would have led to permanent vision loss and a risk of permanent coma —

For Detailed


Ropar, September 16, 2022: The Neurosurgery Team (Brain and Spine) at Fortis Hospital Mohali has given a new lease of life to Ropar-based Dharamjeet Kaur (68), who was diagnosed with  a golf ball-sized brain tumour measuring about 7cms, and treated  via the most advanced technique of Neuro-navigation. Any delay in surgery would have led to permanent loss of vision and a risk of permanent coma.

Patient Dharamjeet Kaur was undergoing an extremely challenging time as she had speech and vision impairment, numbness in both the lower limbs, was unable to walk and had been bedwetting. She was rushed to Fortis Mohali in a semi-conscious state on 30th May this year.

The team of doctors led by Dr Harsimrat Bir Singh Sodhi, Senior Consultant, Neuro-Spine Surgery, Fortis Hospital Mohali, examined the Patient. A brain MRI revealed a golf ball-sized tumour in the front of the brain (Frontal lobe), which was compressing the nerves and had caused edema (inflammation and swelling), leading to a semi-comatose state.

Using the most advanced technique of Neuro-NavigationDr Sodhi along with the Neuro-Anaesthesia team surgically removed the tumour from the Patient’s brain using a high-end microscope on 1st June this year. 

Neuro-navigation is a computer-assisted surgery that allows a surgeon to ‘navigate’ within the brain with precision. The surgery lasted for about four hours during which Dr Sodhi took extra care not to damage the underlying brain nerves and the visual apparatus– area in the brain controlling the vision and surrounding visual control.

Patient Dharamjeet Kaur had a smooth post-operative recovery and was taken off the ventilator within 12 hours of the surgery. Her vision started to improve and gradually the numbness in her legs improved drastically.

Discussing the case, Dr Sodhi, said, “Brain tumour surgery has its own set of challenges. There is always a risk of massive bleeding from the tumour itself, leading to an increase in brain swelling. There can be bleeding from a large blood vessel overlying the tumour, or it can lead to brain fluid coming out of the nose post-surgery. The Neuro-Anaesthesia team took all necessary precautions during and after the surgery. Neuro-anaesthesia teams are available only at a select centres such as Fortis Mohali. They take care of anesthesia-related problems in critical cases such as intra-operative blood loss. The team also handles the post-operative care in a Neuro ICU. All these factors provided an excellent outcome to the patient.”

Dr Sodhi said Dharamjeet Kaur had fully recovered and is leading a normal life today.

Dr HS Sodhi holds an OPD at Parmar Hospital, Ropar, on every Friday from 9 AM to 1 PM. Dr BPS Parmar is a top player in the category of Laparoscopic Surgeons in Ropar. Dr RS Parmar is one of the most experienced and senior surgeons of Punjab.  Parmar Hospital is a super-specialty 50-bedded hospital in Ropar offering excellent patient care.

tps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग ने लांच की बीएलओ ई-पत्रिका

बूथ लेवल आफिसरों के लिए सहायक सिद्ध होगी पत्रिका- उपायुक्त

समावेशी लोकतंत्र के निर्माण में बूथ स्तर पर कार्यरत अधिकारियों का अहम रोल

For

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’बीएलओ ई-पत्रिका’ लांच की गई है जो निर्वाचक नामावली को और बेहतर करने तथा मतदाता को जागरूक करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी।


उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त एवं समावेशी लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यरत सभी निर्वाचन अधिकारियों का अहम रोल होता है। यह ई-पत्रिका उन्हें सही दिशा देगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ पत्रिका में बूथ लेवल अधिकारियों की निष्ठावान एवं सुयोग्य टीम के कार्य की झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल आफिसर मतदाता पंजीकरण आसान करने, निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने और मतदान के दिन सहायता करने के अति महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हैं। यह ई-पत्रिका बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की बारीकियों, आधुनिक काल की प्रौद्योगिकियों एवं पूरे देश में स्वीप के  कार्यकलापों से अवगत कराती रहेगी।  इस पत्रिका की सहज सूचनादायक शैली से सभी बूथ लेवल आफिसरों को प्रेरणा मिलेगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचकों के बीच एक सेतु का काम करेगी। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित करते है। बीएलओ ई-पत्रिका न केवल बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का वृत्तांत प्रस्तुत करती है बल्कि जमीन से जुड़े उनके अनुभवों को भी सामने लाती है।

tps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला में सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दियेे निर्देश-उपायुक्त

-देसी दवाखाने की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये एक व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में पंचकूला में अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें पंचकूला में सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियेे।


उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम और  पुलिस विभाग को एक संयुक्त अभियान चलाकर विशेषकर सेक्टर-7, 9, 11, 19 और 20 की मार्केंट में अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण होने की स्थिति में संबंधित सेक्टर के चैंकी इंचार्ज तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम के जेई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पुलिस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को अपने-अपने विभागों से संबंधित सेक्टरवाईज चैंकी इंचार्ज तथा जेई की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि कुछ लोगों द्वारा चैपहिया वाहनों को एक मोबाईल किचन के रूप में प्रयोग कर विभिन्न पार्किंग स्थलों पर खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीए इस प्रकार के वाहनों का चालान करें और उन्हें इंपाउंड करें।  


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि अस्थाई अतिक्रमण के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम की भूमि पर स्थाई कब्जों को भी प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाही का श्यडूल प्रत्येक महीने के आरंभ में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही महीने के अंत में की गई कार्रवाही की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने पीडब्यूडी के अधिकारियों को पंचकूला के अलावा कालका में भी सड़कों के साथ साथ हुये अवैध अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने पंचकूला में देसी दवाखाने की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये एक व्यापक अभियान चलाकर छापेमारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर तथा जिला आयुर्वेंद अधिकारी इस तरह के देसी दवाखानों का पता लगाकर छापेमारी करें और नियमानुसार कार्रवाही करें ताकि इस तरह के झोलाछाप डाॅक्टर युवाओं के साथ खिलावाड़ ना कर सके।


इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह यादव, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार, डीटीपी गुंजन वर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ जेएस बेनिवाल, लोक निर्माण भवन एवं सड़के विभाग पंचकूला के एसडीओ अनिल कंबोज, कालका के एसडीओ सतपाल कादयान और नगर निगम पंचकूला से सुभाष चंद्र उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Delegation from MC Udupi (Karnataka) visits Chandigarh; praises MCC projects

For Detailed

Chandigarh, September 16:  Mrs. Sumithra R Nayak, President, Town Municipal Council, District Udupi (Karnataka) alongwith delegation of 33 councillors & officers visited the city beautiful, Chandigarh today.

The delegation was on its study tour regarding “Solid Waste Management & Best Practices of Municipal Corporation Chandigarh”. The delegation reached Chandigarh last evening and received by senior officers of MCC.

Today morning their day long sight visit schedule was started with the presentation on Best practices of Municipal Corporation at MCC office premises, Sector 17, Chandigarh. Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh welcomed the delegation followed by brief introduction of the projects and best practices and functions of the MCC.

The Commissioner gave a brief presentation on Solid Waste Management system, Roads, Water Supply, Garden and Green belts, Street Lights, Tertiary Treated Water Supply, processing of C&D Waste, Property tax, management of Gaushalas, Vendor rehabilitation system and other projects of MCC.

After the presentation meeting, the delegation visited various best projects of MCC including Water Works, Public Bike Sharing System, Fire and Rescue services, Sewerage Treatment Plant, C&D Waste Plant, Ind. area, Ph-I and Integrated Command & Control Centre, Sector 17, Chandigarh.

During their sight visits, different teams headed by nodal officers of MCC briefed about the projects at their respective sites.

The President and the councilors of Udupi praised the beauty of Chandigarh including best roads in the country, neat and clean parks, planned markets and no encroachments in the road sides. They appreciated the horticulture wing especially for maintaining more than 1800 neighborhood parks in the city. They also appreciated the cleanliness of the city and solid waste management system including management of STPs and running of MRF stations in city.

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

MCC all set to strengthen its sewerage system and expand its distribution network of TT water. Receives Rs. 33 crore as first instalment for AMRUT 2.0 scheme. 

For Detailed

Chandigarh, September 16:- The Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) has released grant of Rs. 33 Crore as a first instalment for the projects costing Rs.170 crore under AMRUT 2.0 Scheme to Municipal Corporation Chandigarh today.


While sharing this development, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh and Mission Director AMRUT said that the projects will include Laying of TT Water lines in left out areas to supply Tertiary Treated Water in Chandigarh at an estimated cost of Rs. 89 crores; Providing 24×7 Water Supply in 13 Villages in convergence with 24×7 City Water Supply Project at an estimated cost of Rs. 60 crores and Strengthening of existing Sewerage System in Chandigarh at an estimated cost of Rs. 21 crores.


She said that the MCC would prepare the detail project reports of these works and will call the tenders shortly. 


She said that the residents of the 13  villages namely Khuda Lahora, Khuda Jassu, Raipur Khurd, Raipur Kalan, Kishangarh, Khuda Alisher, Sarangpur, Daria, Dhansa, Behalana, Mauli , Makhanmajra  will get 24 x 7 canal Water supply after the implementation of the project. 


The Commissioner said that the existing sewerage network will also be strengthened by laying new sewer lines and replacement of outlived old sewer lines. The tertiary treated water distribution network will be laid in the left out area in city and in Industrial Area for its usage for maintenance of Parks as well as in Industries for washing. It will save potable water about 10MGD, she added.

ttps://propertyliquid.com/