29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

एक ईंट शहीद के नाम संस्था ने पीजीआई के बाहर लगाया लंगर

चंडीगढ़।  

For Detailed


एक ईंट शहीद के नाम अभियान की तरफ से पीजीआई के बाहर जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर लगाया गया। लंगर सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो 9 बजे तक जारी रहा। इस दौरान पीजीआई के बाहर मरीजों, उनको दिखाने आये तमीरदारों और मजदूरों को लंगर वितरित किया गया।  


इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पसरीचा ने बताया कि शहीद सैनिकों की याद में ये लंगर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि समय समय पर उनकी तरफ से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसके जरिए देश की सुरक्षा में लगे शहीद सैनिकों को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सब का ये फर्ज बनता है कि लोगों के सहायता के लिए कुछ करें। पीजीआई के बाहर पड़ोसी राज्यों समेत अन्य जगहों से लोग मरीजों को दिखाने के लिए आते हैं। इस सभी के लिए ही ये लंगर लगाया गया था और आने वाले दिनों में ऐसी ही और लंगर भी लगाए जायेंगे। इस मौके पर इश्मीत कौर, सीमा, मीनाक्षी आदि मौजूद थे। 

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने अश्विन नवरात्र के पहले दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, लिया महामाई का आर्शीवाद

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आर्शीवाद लिया।


मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहूतियां डाली।


इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक व भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, एसडीओ राकेश पाहुजा तथा बोर्ड के अन्य गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया महामाई का आर्शीवाद

-माता मनसा देवी के चरणों में देश व प्रदेश की तरक्की की करी प्रार्थना-विधानसभा अध्यक्ष

-श्री गुप्ता ने बोर्ड की ओर से बनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा को जरूरतमंद लोगों के लिए वितरित किए कपड़े

-मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की तथा महामाई का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी भी उपस्थित थी।


मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहूतियां डाली।


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने पहले नवरात्रे और महाराज अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर देश, प्रदेश व पंचकूला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामाई के चरणों में प्रार्थना की है कि हमारा देश व प्रदेश इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने माता से प्रार्थना की है कि हमारे देश पर कोई कष्ट कोई बीमारी न आए और देश का सर्वांगीण विकास हो।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज उन्हें महामाई का आर्शीवाद लेने के लिए इस सिद्ध पीठ में आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी के चरणों में जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना माता जरूर पूर्ण करती है। उन्होंने स्वयं महांमाई के आर्शीवाद से बहुत कुछ पाया है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की ओर से दूर-दराज के लोगों की सेवा में कार्य कर रहे बनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा को 3200 सूट, 300 साड़ी 305 पैंट र्शट तथा 200 शाॅल, 53 कुर्ता-पजामा तथा 18 अन्य कपड़े दान स्वरूप दिये। उन्होंने कहा कि यह वो सामान है जो श्रद्धालु माता मनसा देवी के चरणों में चढा कर जाते हैं, यह कपड़े जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें इसलिए उन्हें बनवासी कल्याण आश्रम को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि बनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आदिवासी लोगों की सेवा की जाती है। बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा जब भी-जो भी सेवा हमारे जिम्मे लगाई जाती है वहां बोर्ड की ओर से हजारों की संख्या में सामान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था उन गरीब लोगों के लिए कार्य करती है जो पूर्ण रूप से उपेक्षित हैं। इस अवसर पर उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था के लिए माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की प्रशंसा की।


इसके पश्चात श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में कमांडेंट जनरल होम गार्ड तथा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुजा, करनाल के बीजेपी प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, पार्षद सुरेश वर्मा, जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Junior National Coaching Camp tio be held at Panchkula.

For Detailed

Rohtak, 26 September. Haryana Badminton Association has got the responsibility of organizing Junior National Coaching Camp for the World Junior Championship-2022 to be held in Spain.  Vice President of Badminton Association of India and General Secretary of Haryana Badminton Association, Ajay Singhania said that the World Junior Championships-2022 will be held in Madrid, Spain from 17th to 30th October. To prepare the Indian badminton team to participate in this championship, the Badminton Association of India is conducting the Junior National Coaching Camp from 29th September to 13th October at Tau Devilal Sports Complex, Panchkula. Singhania said that four talented badminton players from Haryana, Unnati Hooda, Anupama Upadhyay, Devika Sihag and Bharat Raghav will participate in this camp.

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह आयोजित

सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed


आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र द्वारा 19 से 25 सितंबर 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह मनाया गया।


आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के दौरान केंद्र के सदस्यों द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाई गई। सिविल अस्पताल में डा. मनीष बंसल ने भी अपने विचार रखे। केंद्र के सदस्यों ने लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज, सिटी थाना, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, महावीर दल राजकीय माध्यमिक स्कूल में पहुंचकर वहां पढऩे वाले बच्चों तथा स्टाफ के सदस्यों को भारतीय सांकेतिक भाषा के जानकारी दी। भारतीय सांकेतिक भाषा के प्रति लोगों ने भी अपनी रुचि दिखाई।


उन्होंने बताया कि भारतीय सांकेतिक भाषा हमारे मूक बधिर दिव्यांगजन को समाज में वार्तालाप करने में मदद करती है। इस भाषा के द्वारा समाज इन विशेष दिव्यांग बच्चों के साथ है जुड़ सकता है। इस अवसर पर केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार, शेखर शर्मा, रेनू ग्रोवर, सुनीता सक्सेना तथा पंचकूला से आए हुए डीटीआईएसएल इंटर्नशिप करने वाले विशेष बधिर बच्चों ने भी अपना सहयोग दिया।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

महाराजा अग्रसेन के ‘एक ईंट और एक रुपयेÓ के सिद्धांत ने समाज को जोड़ा और आगे बढ़ाया : सांसद सुनीता दुग्गल

– सांसद सुनीता दुग्गल ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की


डबवाली, 26 सितंबर।

For Detailed


डबवाली में अग्रवाल सभा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला मेंं महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अग्रवाल सभा को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।


सांसद सुनीता दुग्गल ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला और कुलदेवी महालक्ष्मी के बारे में जानकारी देते हुए अग्रवंश को उनके दिखाए रास्ते पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


सांसद दुग्गल ने कहा कि समाज को समृद्ध और सशक्त बनाने और प्रेम और सद्भाव का वातावरण निर्माण के लिए महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए विचार मूल्य प्रेरणादायी हैं। महाराजा अग्रसेन सर्व समाज का हित मानकर चलते थे। उनके एक ईंट और एक रुपये के सिद्धांत ने समाज को जोड़ा और आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि समाजसेवा पुण्य का काम है जिससे मन को शांति व सुकून मिलता है। महाराजा अग्रसेन का ‘एक रुपया एक ईंट का सिद्धांतÓ हर युग और हर समाज के लिए प्रासंगिक है। अग्रवाल समाज की पहचान सेवा कार्यों से ही होती है। ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा का यह प्रवाह निरंतर जारी रहना चाहिए।
इस अवसर पर डबवाली के विधायक अमित सिहाग, नगर परिषद के प्रधान टेकचंद छाबड़ा, अग्रवाल सभा डबवाली के प्रधान सतीश गर्ग केपी, महिला अग्रवाल सभा की प्रधान सुषमा बंसल, अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बंसल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय वधवा, देव कुमार शर्मा, विजयंत शर्मा, गौसेवक रामलाल बागड़ी, सुरेश मित्तल, सुदर्शन मित्तल आदि मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/