29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

– मेन हाईवे से गांव बिल्ला तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर गांववासियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद

-राईस मिलर्ज़ एसोसीएशन की समस्याओं के लिए किया जाएगा कमेटी का गठन, स्थानीय लोगों को किया जाएगा शामिल

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतम समस्याओं का दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही निपटान किया।


इस अवसर पर मेन हाईवे से गांव बिल्ला तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के लिए मंडल अध्यक्ष गौतम राणा की अध्यक्षता में लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से आवाजाई में सुगमता होगी तथा गांववासियों की मेन हाईवे तक पहुंचने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा सेक्टर 26 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके द्वारा स्कूल के लिए दी गई 25 लाख रूपए की राशि के लिए धन्यवाद किया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गांव कोट निवासी बुजुर्ग महिला कुसुम ने बिजली के  बढ़े हुए बिल की समस्या रखी जिस पर श्री गुप्ता ने गहन रूचि लेकर महिला की समस्या को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का संबंधित अधिकारी के माध्यम से निपटान करवाया जाएगा।


जनता दरबार में गांव किशनगढ़ निवासी महिलाओं ने बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने बताया गांव किशनगढ के राजकीय विद्यालय में पाँचवी कक्षा तक अध्यापक हैं परंतु 6वीं से 8वीं तक अध्यापकों की कमी है।  इस पर श्री गुप्ता ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्द ही विद्यालय में अध्यापकों की व्यवस्था की जाएगी ।


गांव जसवंतगढ़ के निवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सड़क पर पानी इकट्ठा होने  की समस्या से अवगत करवाया जिस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।


जनता दरबार में सेक्टर 16 निवासी महिला ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी कि उसके भतीजे के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई जिसपर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने उन्हें अवगत करवाया कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफतार किया गया था जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाए। श्री गुप्ता ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिलाया कि उनकी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करवाई जाएगी तथा दोषियों को सजा भी मिलेगी।


इस अवसर पर पंचकूला राईस मिलर्ज़ एसोसीएशन के प्रतिनिधियों ने श्री गुप्ता से अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की और उन्हें मंडी में आने वाली परेशानियों से अगवत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें स्थानीय राईस मिलर्ज़  को भी शामिल किया जाएगा ताकि इस दिशा में सेलर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जनता दरबार में श्री गुप्ता के समक्ष लभगग 200 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल, पचंकूला और रोपड़ के शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

-जिलों में चुनावों के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिये पंचकूला प्रशासन के अधिकारियों को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त – उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज हिमाचल की सीमा के साथ लगते पचंकूला और रोपड़ के शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।


बैठक में पचंकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह के अलावा उपायुक्त सोलन, पुलिस अधीक्षक सोलन, पुलिस अधीक्षक बद्दी, उपायुक्त रोपड, पुलिस अधीक्षक रोपड़ तथा तीनों जिले के आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला जिला में मोरनी की सीमा, हिमाचल के नाहन और सिरमौर तथा कालका पिंजोर की सीमायें हिमाचल के सोलन से लगती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने जिला सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम तथा पुलिस अधीक्षक श्री ओमपति जमवाल के साथ बैठक कर चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हिमाचल के साथ लगते जिलों में चुनावों के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिये पंचकूला प्रशासन के अधिकारी नियुक्त किये गये। एसडीएम पंचकूला को सिरमौर के लिये तथा एसडीएम कालका को सोलन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों में समन्वय स्थापित करने के लिये एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी नोडल अधिकारी लगाया गया।  


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में हिमाचल सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित शराब के ठेके चिन्हित कर लिये गये हैं तथा चुनावों के दौरान शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिये पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे।
पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हिमाचल की सीमा के साथ लगते कालका, पिंजौर और चंडीमंदिर थाना क्षेत्र में 8 नाके लगाये गये हैं, जिसमें 24 घंटे 10-10 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिये पंचकूला पुलिस द्वारा हर संभव सहायता दी जायेगी, जिसके लिये संबंधित एसीपी और एसएचओ को निर्देश जारी किये गये है।


इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, डीईटीसी एक्साईज प्रदीप यादव, एसीपी सुरेंद्र सिंह, एसीपी कालका रमेश गुलिया सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में बी रोड़ के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

-सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री सुनिश्चित करने के दिये निर्देश -गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में हरियाणा रोडवेज बस डिपो के सामने लगभग 2 किलोमीटर लंबी रोड़ के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विरेंद्र लाठर भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 70 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा और यह कार्य 15 दिन में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिये है कि सभी निर्माणाधीन इमारत और सडकों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाये। श्री गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के और निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  उन्होंने बताया कि यदि सडक समय से पहले टूट गई या खराब हो गई तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।


इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र कुमार, प्रमोद, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, ब्लाॅक प्रधान संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नये ’लोगो’ का किया लांच

खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री ने गुजरात में भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों और कोचो को स्पोर्ट्स किट किये वितरित
-हरियाणा सरकार की नई खेल नीति पूरे देश में अव्वल

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाल में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नये ’लोगो’ का लांच किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने गुजरात में आयोजित होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों और कोचो को स्पोर्ट्स किट वितरित की।  


इस अवसर पर खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के वाईस प्रेजीडेंट व राष्ट्रीय खेल गुजरात सीडीएम सरदार विक्रम सिंह, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के वाईस प्रेजीडेंट सूरज पाल अम्मू, खजांची एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमथ्रीएम फाउंडेशन की ट्रस्टी डाॅ पायल कनोडिया भी उपस्थित थे।


खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि 36वे राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किए जाएंगे। इसमें हरियाणा की 618 सदस्यीय टीम भाग लेगी, जिसमें 294 महिला खिलाड़ी तथा 324 पुरूष खिलाड़ी शामिल हैं। राष्ट्रीय खेलों में टीमों के प्रोत्साहन के लिये 142 महिला कोच और 122 पुरूष कोच भी गुजरात जायेंगे।
 उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में जब वे मंत्री बने तब खिलाड़ियों के लिये 125 रुपये की डाईट थी। वे स्वयं भी खिलाड़ी रहे है। उन्हें महसूस हुआ कि खिलाड़ियों के लिये 125 रुपये की डाईट कम हैं। आज खिलाड़ियों को 400 रुपये की डाईट दी रही है जो देश में सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो इंडिया नाम की पांच अक्षर वाली टीशर्ट पहनकर भारत का प्रतिनिधित्व करें। खिलाड़ी अपने पहले ट्रैकसूट को कभी नहीं भूलता। आज एमथ्रीएम फाउंडेशन द्वारा दी गई किट काबिले तारिफ हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के दूसरे राज्यों के खिलाडी ये सपना लेता है कि काश वो हरियाणा में पैदा हुये होते और उन्हें राज्य द्वारा दी जा रही करोड़ो के इनाम राशि और बड़ी नौकरियां भी मिलती।


सरदार संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति आज पूरे देश में जानी जाती हैं, जिसमें खिलाड़ियों को ओलंपिक में जाने से पहले तैयारी करने के लिये 15 लाख रुपये दिये जाते हैं। स्वर्ण पदक जीतने वाले के लिये 6 करोड़, सिल्वर पदक के लिये 4 करोड़ व रजत पदक के  लिये 2.50 करोड़ रुपये के इनाम राशि दी जाती हैं। खेल मंत्री ने अपना अनुभव सांझा करते हुये कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे अब भी गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी के रूप में भाग लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि आज इस मल्टी पर्पज हाल में पीछे बैठे छोटे बच्चे में हरियाणा के लिये मैडल लाने वाले खिलाड़ियों की छवि देखते है। उन्होंने कहा कि वे सर्वोत्तम खिलाड़ी उन खिलाडियों को मानते है, जो स्वर्ण पद जीतने के बाद भी संतुष्ट ना होकर जिंदगी भर खेलो के लिये अथक परिश्रम करते रहते है।


उन्होंने एमथ्रीएम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया का आभार व्यक्त किया और बताया एमथ्रीएम फाउंडेशन खिलाड़ियों के लिये और समाज सेवा के लिये सदा आगे रहता हैं। डाॅ पायल स्वयं एक सिल्वर विजेता खिलाड़ी रही हैं। वेे खिलाड़ियों की मदद के लिये हमेशा आगे रहती हैं। सरदार संदीप सिंह ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन व खेल विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। खेल विभाग द्वारा ही मेहनत का नतीजा है कि खिलाड़ी मैडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन करते है।


इस अवसर पर हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उप प्रधान रानी तिवारी, महासचिव नीरज तवर, सचिव अनिल खत्री,एमथ्रीएम के प्रधान एश्वर्या महाजन, कार्यक्रम प्रबंधक रितु अर्पणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  

ttps://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

MCC opens collection centre for e-waste

For Detailed

Chandigarh, September 19:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh has launched an e-waste collection centre in the MCC campus to create awareness about proper disposal of electronic waste.

As a part of ‘Swachh Amrit Mahotsav’, the collection centre has been started to get rid of the waste responsibly so that it does not pollute the environment, said the Commissioner. She said that this centre has been set up in association with “Karo Sambhav”, working in the field of collection of e-waste management that will further take care of the e-waste collected in the centre.

She said that it is normal for people to dump e-waste in garbage what seems innocuous comes back to the society, causing harm. The NGO will dispose it responsibly and it will also provide the MCC a report on the amount of e-waste generated with the centre. She said that this centre is a bid to segregate e-waste from domestic biodegradable waste and dispose it off to authorized recyclers.

She said that the Municipal Corporation itself generated huge quantity of e-waste including old desktops, keyboards, mouse, laptops and mobile phones etc. which will be deposited in the e-waste collection centre now and the necessary directions have been issued to the concerned offices. She said that the employees have also been advised to collect the e-waste generated in their household be deposited in the centre responsibly.

She said that while importance has been accorded to the disposal of conventional wet waste and other biodegradable waste from commercial areas and residences, e-waste collection and disposal had not received adequate focus.

She appealed the residents of city beautiful to dispose off their e-waste separately for recycling it responsibly and do not mix it with other type of household waste.

ttps://propertyliquid.com/