राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU declare Result May, 2022

Chandigarh Sep, 22  2022.

For Detailed

This is to inform that the result of examination May, 2022 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Bachelor of Business Administration Second Semester Examination – May, 2022

2.      Master of Science [Bio-Informatics] 2nd Semester Examination – May, 2022

3.      M.Sc. (Botany) 4th Semester Examination  – May, 2022

4.      Master of Science [Bio-Informatics] 4th Semester Examination – May, 2022

5.      B.Ed. General (Two year Course) 4th Semester Examination – May, 2022

            The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.  

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के विभिन्न खेलों के लिए 25 सितंबर तक हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नेशनल प्रशिक्षण शिविर का किया जा रहा है आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के विभिन्न खेलों के लिए 25 सितंबर तक ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रशिक्षकों की देखरेख में 22 दिवसीय नेशनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योगासन खेल को पहली बार राष्ट्रीय खेल में सम्मिलित किया गया है। जिसमें हरियाणा से 18 योगासन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी संदर्भ में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण के लिए हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं  हरियाणा  योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य ने  प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा अधिक से अधिक पदक सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद दिया व उनकी प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करने का वादा भी किया ।उन्होंने बताया कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि 6 से 11 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत अहमदाबाद, गुजरात में होने जा रहे योगासन प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में हरियाणा से सबसे अधिक खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे योगासन प्रशिक्षक कोमल वर्मा, सुनील कुमार, विकास पचैरी, परमजीत, व  अंश सहित सभी चयनित योगासन खिलाड़ियों की पूरी टीम प्रशिक्षण शिविर के समापन उपरांत 26 सितंबर 2022 को पूज्य स्वामी श्री रामदेव महाराज से आशीर्वाद प्राप्ति हेतु जाएंगे। साथ ही योगासन की पूरी टीम ने खेल विभाग के डायरेक्टर श्री पंकज नैन का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खेल विभाग की वरिष्ठ कोच श्रीमती मीनाक्षी, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की स्पोर्ट्स  कंसलटेंट श्री श्रेयस मारकंडे भी उपस्थित रहे।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*राष्ट्रीय पोषण माह के तहत से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17 के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सविता नेहरा पोषण जिला संयोजक मीनू सहायक विकास  ने स्वास्थ्य विभाग की डॉ भारती व डॉ श्वेता के सहयोग से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17, पंचकुला के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।  इस अवसर पर सभी बच्चों का एचबी टेस्ट तथा हाइट व वेट भी चेक किया गया। डॉ सविता नेहरा ने शिविर में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने  एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती हैं। शिविर में उपस्थित किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर पोषण से संबंधित आईईसी मेटिरीयल का भी वितरण किया गया। इसके आलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी जिसके  तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने  विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन ब भरपूर मात्रा में मिलता है- के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को साफ-सफाई व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया। पोषण से  मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है। उन्होनें बताया कि इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा पोषण की रैली निकाली गई तथा जोर शोर से नारे लगा कर पोषण अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचकूला मे नियुक्त लोकपाल श्री रामफल श्योकंद द्वारा 4 से 18 अक्तूबर तक सभी खण्डों में आयोजित किए जाएंगे शिविर*

*- मनरेगा योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed


पंचकूला, 22 सितंबर- हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचकूला मे नियुक्त लोकपाल श्री रामफल श्योकंद द्वारा 4 से 18 अक्तूबर तक जिला के सभी खण्डों में शिविर आयोजित किया जाएंगे, जिनमें मनरेगा योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री रामफल श्योकंद इन शिविरों के माध्यम से मनरेगा योजना से संबंधित शिकायतों का निपटान करेंगे।  उन्होंने बताया कि 4 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुर रानी, 14 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला तथा 18 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनरेगा से संबंधि शिकायतों का निपटान किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पिंजौर व कालका में डेंगू के मामलों के दृष्टिगत आमजन से करी अपील* 

*- डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करें पालन* 


*- डेंगू पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए जनभागीदारी आवश्यक-उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कालका में डेंगू के बढते मामलों के दृष्टिगत आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।  उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति पूर्ण रूप से सजग है और उसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु डेंगू पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए जनभागीदारी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सभी अपने घरों पर सूखा दिवस (ड्राई डे) मनाएं अर्थात पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदान, हौदी आदि को खाली करें और सुखाकर ही पानी भरें। कूलर और कंटेनर का पानी 3 दिन बाद अवश्य खाली करें। मच्छर के लारवा वाले पानी को नाली में न डालकर  सूखे फर्श पर ही डालें। एक बार खाली करके सुखाकर व पौंछकर ही ताजा पानी भरें। पानी के बर्तनों व टंकियों इत्यादि को पूरी तरह ढक कर रखें। छत पर पड़े मटके, टायर, बोतल तथा अन्य टूटे-फूटे बर्तनों का हटा दें, ताकि इनमें बरसात का पानी जमा न हो। उन्होंने कहा कि पूरी बाजू के कपड़ों का इस्तेमाल करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। यदि तीन दिन बाद कुलर या कंटेनर को सूखाना संभव नहीं है तो कुलर या कंटेनर में दो चम्मच पैट्रोल या सरसों का तेल डाल दें। बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की मुफ्त जांच करवाएं तथा डेंगू पाए जाने पर सरकारी अस्पताल से पूर्ण उपचार भी मुफ्त करवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए प्लेटलेटस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घरों के आस-पास के गड्डों में 3 दिन से ज्यादा दिन तक पानी खड़ा न होने दें। हैंडपंप व नल के आसपास पानी जमा न होने दें। टायर, टयूब व खाली डब्बे खुले में न छो़डें। यदि कुलर प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी जमा न होने दें। स्वयं दवा न खाएं-एसप्रीन, ब्रूफीन दवाईयों का सेवन न करें। पुराना सामान जैसे-टायर, टयूब, खाली डिब्बे, पोलिथीन के लिफाफे खुले में न फेंकें ताकि बरसात का पानी इन कंटेनरों में इकट्ठा न हो। यदि अंदर रखना संभव न हो तो उन्हें ढंककर रखें।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पिंजौर-कालका में डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

– प्रभावित क्षेत्रों में फौगिंग बढाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के दिये निर्देश*


*- फौगिंग की गतिविधियों को तेज करते हुए दो दिन कालका तथा दो दिन पिंजौर को किया जाए कवर-महावीर कौशिक*


*- पंचकूला में डेंगू से बचाव के लिए शहर के पार्को तथा अन्य स्थानों पर लगे फाउंटेन्स में पानी इकट्ठा न होने देने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पिंजौर-कालका में डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, कालका नगर परिषद, कालका उपमण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रभावित क्षेत्रों में फौगिंग बढाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने पंचकूला में डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर के पार्को तथा अन्य स्थानों पर लगे फाउंटेन्स में पानी इकट्ठा न हो।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की टीमों द्वारा फौगिंग की गतिविधियों को तेज करते हुए दो दिन कालका तथा दो दिन पिंजौर को कवर किया जाए ताकि डेंगू के साईकल को तोड़ा जो सके। इसके साथ-साथ नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाए और डेंगू मच्छर के लारवा को खतम करने के लिए सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज़ भी चलाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि पिंजौर और कालका में ऐसे क्षेत्रो की पहचान की जाए जहां डेंगू व बुखार के मामले अधिक सामने आ रहे हैं ताकि वहां फौगिंग व अन्य गतिविधियों को तेज किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि फौगिंग और दवाईयों के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करना भी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर परिषद द्वारा कालका और पिंजौर में जिंगल के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए ‘डूज़ एण्ड डोंट्स’ के बारे में बताया जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों में आने वाले बच्चे पूरी बाजू के कपड़े पहन कर आएं। बैठक में बताया गया कि हाल ही में पीजीआई के डाॅक्टरों की टीम ने पिंजौर और कालका में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां बढते बुखार के मामलों के कारणों का पता लगाने के लिए लोंगों से बातचीत की। इसके साथ-साथ पीजीआई से आए डाॅक्टरों द्वारा सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के डाॅक्टरों को डेंगू और बुखार की स्थिति में मरीजों को दिये जाने वाले उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में बताया गया कि कालका नगर परिषद द्वारा 24 फौगिंग मशीनों व एक व्हीकल माउंटेड मशीन के माध्यम से पिंजौर व कालका में सुबह व शाम फौगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा परिषद की  5 गाड़ियों के माध्यम से मुनादी करवा कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि पिंजौर-कालका स्थित अस्पतालों में दवाईयों की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्धता है। इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, कार्यवाहक सिविल सर्जन डाॅ. राजीव कपूर, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. नवजोत कौर, डाॅ. सरोज अग्रवाल, डाॅ. अरूण तथा तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

‘Health of Sanitation workers key for health of the city’; Sarbjit Kaur, Mayor Chandigarh

For Detailed

MCC organizes first of its kind mega health checkup camp for women safaikarmacharis as part of ‘Swachh Amrit Mahotsav’

Chandigarh, September 22:- More than 500 Women Safaikarmcharis and group D women employees of Municipal Corporation Chandigarh benefitted from a mega health check up camp organized for them at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here today where the women sanitation workers underwent various health checkups and got testing done.
The camp was organized as part of the 15 day long campaign of “Swachh Amrit Mahotsav’ in association with Chandigarh Welfare Trust and Tera hi Tera Mission hospital. It was formally declared open by Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, and office bearers of the associated organizations.
While addressing the women safaikarmacharis, the Mayor said that the sanitation workers are key for the health of the city. She asked them to use all the protective gear while working in the field. She said workers and their family members who consult doctors at the camp would be provided free tests and medicines, for which necessary directions have been issued to the concerned officials.
She said that the focus of the camp was to simultaneously disseminate message on promotion of healthy life style as there are common preventable risk factors for diabetes, hypertension, cardio vascular diseases and breast cancer etc. She said that steps were being taken by the MCC to organize such health camps on regular intervals during which besides screening, special focus was laid on creating awareness among the employees about health education, hygiene and precautions during rendering their duty.
The health camp was attended by more than 500 women sanitation workers and group D employees of MCC, who were screened for various ailments and were provided with free medicines by a team of specialist doctors including Physicians, Gynaecologists, Orthopedic Surgeons, Ophthalmologists, ENT specialists besides general checkup of blood pressure, diabetes, Mammography and skin checkup etc. In addition to that nearly 100 women safaikarmacharis were vaccinated with booster dose of COVID-19 during the health camp.

ttps://propertyliquid.com/