राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

पंचकूला, 14 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आज आयुष विभाग द्वारा रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर पी0जी0 होम्योपैथिक डा0 अन्जू गुप्ता, डा0 सूमन गुप्ता, ए0एम0ओ0 ने किशोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा साहिल योग प्रषिक्षक ने आमजन को योगाभ्यास करवाया ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली में 283 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कालका में रेलवे पुल के पास सड़क पर गड्ढों की शिकायत पर एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने किया मुआयना

-संबंधित विभाग के अधिकारियों को गड्ढों को  जल्द से जल्द ठीक करवाने के दिए निर्देश

-पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही काम शुरू कर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- पिंजौर -कालका रोड पर कालका में बने रेलवे पुल के समीप सड़क पर गड्ढों की शिकायत को लेकर कालका एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने आज मौके का मुआयना किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए।


 इस मौके पर एसडीएम के साथ कालका के एसीपी रमेश गुलिया, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सतपाल सिंह कादियान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 26 सिंतबर से नवरात्रे मेले शुरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि कालका की सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर में हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु माता के चरणों में शीश नवाने आते हैं। उन्होंने कहा कि  सड़क पर गड्ढों की वजह से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का समाना ना करने पड़े, इसलिये एक सप्ताह के अंदर-अंदर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि जल्द ही काम शुरू करके  सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया जायेगा।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना के तहत गांव बरवाला की दसवीं की तीन मेधावी छात्राओं को 1.50 लाख रुपये की इनाम राशि देकर किया सम्मानित

गांव बरवाला को 5 हजार या इससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उच्चतम लिंगानुपात के लिये सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार योजना के लिये चुना गया

-वर्तमान राज्य सरकार ने बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिये उठाये है अहम कदम

-पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में किया जायेगा अपग्रेड

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बतौड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में पीसीपीएनडीटी के तहत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना के अंतर्गत 5 हजार या इससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में उच्चतम लिंगानुपात के लिये चुने गये गांव बरवाला की राजकीय कन्या विद्यालय की दसवीं की तीन मेधावी छात्राओं को 1.50 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

बरवाला की तीन मेधावी छात्राओं को पुरस्कार राशि देकर किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने जिन तीन छात्राओ ंको सम्मानित किया,उसमें 97.2  प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शुभा, 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रिंयका तथा 96.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली श्रद्धा शामिल है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली इन छात्राओं को इनाम राशि 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत व 20 प्रतिशत के अनुपात में दी गई।

सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में अधिकतम सुधार लाना

श्री गुप्ता ने बताया कि पीसीपीएनडीटी के तहत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में अधिकतम सुधार लाना, कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगाना और राजकीय स्कूलों की छात्राओं को सशक्त बनाना और प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पुरस्कार राशि जिले में सबसे अधिक लिंगानुपात वाले 5 हजार व उससे अधिक जनसंख्या वाले गांव की तीन मेधावी छात्राओं को प्रदान की जाती है। गांव बरवाला का लिंगानुपात जिलें में सबसे अधिक 1080 दर्ज किया गया है।

पंचकूला का लिंगानुपात 934 है जोकि प्रदेश के औसत लिंगानुपात से अधिक

इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बेटियों को यदि पढ़ने के लिये अच्छा वातावरण मिले तो वो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उस समय हरियाणा का लिंगानुपात केवल 834 था। हरियाणा सरकार ने जनता के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया, जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा का लिंगानुपात आज बढ़कर 920 पंहुच गया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि पंचकूला का लिंगानुपात 934 है जोकि प्रदेश के औसत लिंगानुपात से अधिक है।

राज्य सरकार ने अवैध तरीके से गर्भपात करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये बनाया सख्त कानून

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिये अनेक कदम उठाये है। अवैध तरीके से गर्भपात करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये सख्त कानून बनाया है, जिसके तहत कठोर सजा के साथ साथ जुर्माने का प्रावधान भी हैं। इसके अलावा इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वालों को राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है और जानकारी देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाता हैं। उन्होंने बताया कि बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिये नये कन्या विद्यालय खोले गये हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये प्रत्येक जिला में अलग से महिला थाने स्थापित किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक जिला में कम से कम एक मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जा रहा है। निजी स्कूलों की तर्ज पर नये संस्कृति माॅडल स्कूल खोले जा रहे है।

पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में किया जायेगा अपग्रेड

श्री गुप्ता ने कहा कि पीएचसी बरवाला के स्थापित होने से बरवाला के 18 गांव के निवासियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं मिलेंगी। श्री गुप्ता ने कहा कि पीएचसी बरवाला को शीघ्र ही 50 बैड के अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पीएचसी को अपग्रेड करने की प्रक्रिया जारी है और स्वीकृति मिलते ही यहा कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएचसी को अपग्रेड करने के लिये धन की कमी आड़े नही आने दी जायेगी। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि पीएचसी बरवाला के स्थापित होने से बरवाला सब हैल्थ सेंटर को बंद ना करके स्वास्थ्य सेवायें जारी रखी जाये और वहां पर्याप्त डाॅक्टर व स्टाफ की व्यवस्था की जाये।

पंचकूला में नशे को पनपने नहीं दिया जायेगा

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिये लोगों से सहयोग देने की अपील की। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और यह लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हैं। कुछ लोग पैसे के लिये युवाओं की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने पुलिस विभाग को नशा रोकने के लिये सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये।  उन्होनंे कहा कि जैसे भ्रूण हत्या पर लगाम लगाई गई है वैसे ही नशे का धंधा करने वालों को पंचकूला में पनपने नहीं दिया जायेगा।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोमैंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ विवेक भादू, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ स्नेह, डाॅ मीनू सासन, एसएमओ संजीव गोयल, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ मोहित शर्मा, राजकीय कन्या विद्यालय के प्रिंसीपल मुकेश, गांव बरवाला के पूर्व सरपंच बलजिंद्र, बतौड़ के पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, एसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, पूर्व सरपंच रणसिंह, भीम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा में हिन्दी साहित्य की समृद्ध परम्परा है: जे.पी. पाण्डेय

For Detailed

पंचकूला, 14 सितम्बर- हरियाणा में साहित्य की समृद्ध परम्परा का प्रमाण आज कृति पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत हरियाणा लेखकों की रचनाधर्मिता से और सशक्त हुआ है। हरियाणा में सरकार द्वारा हिन्दी भाषा व साहित्य के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाएं वास्तव में अनुकरणीय हैं। 

उक्त विचार श्री जे.पी. पाण्डेय निदेशक, स्कूल शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पंचकूला में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब भारत सरकार के वरिष्ठ नेता एवं मंत्रालय के अधिकारी हिन्दी में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. लालचन्द गुप्त ‘मंगल’ ने कहा मैं बहुत सालों से हरियाणा साहित्य अकादमी से जुड़ा हूँ। ये पहला आयोजन है कि जो इस धरातल पर हो रहा है। हरियाणा में हिन्दी में खूब काम हो रहा है। देहरादून में विश्वभाषा केन्द्र के 2017 के सर्वे में कहा गया है कि दुनिया में हिन्दी प्रथम स्थान पर बोली जाती है।इस अवसर पर अकादमी द्वारा 
*इन लेखकों को कृति पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत*
 सर्वश्री हरभगवान चावला, सिरसा (इसी आकाश में), विकेश निझावन, अम्बाला शहर (छुअन तथा अन्य कहानियाँ), उषा अग्रवाल, मुम्बई (बर्फ के कालीन पर नन्हें पांव), बलराम सैनी, अम्बाला (ढह गई दीवार), वेदप्रकाश नागपाल, चंडीगढ़ (मेरा ज़िन्दगी नामा), बी.डी. कालिया, पंचकूला (साहित्य प्रपात), लहणा सिंह अत्री, फफड़ाना, करनाल (चल दिखादयूँ अजब नजारा), राममेहर सिंह, जीन्द (हरियाणवी रागिनी साहित्यिक विश्लेषण), सुशील ‘हसरत’ नरेलवी चण्डीगढ़ (तसव्वुर के आईने से), जगवीर सिंह, भिवानी (धर्म एवं दर्शन), सतीश चन्द्र अग्रवाल, पंचकूला ( सुसंस्कार निर्माण (प्रज्ञा प्रसंग), आनन्द प्रकाश आर्टिस्ट, भिवानी (‘खोया हुआ विश्वास’), विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’, भिवानी (‘लोक साहित्यकार: जयलाल दास’), सूबेसिंह मौर्य, जीरकपुर (‘सुन्दरकाण्ड का सौंदर्य एवं मानव हित’), प्रदीप नील, हिसार (‘जाट कहवै, सुण जाटणी’), अनिल कुमार पृथ्वीपुत्र, भिवानी (‘अमर जवान सतसई’), अजय सिंह राणा, चंडीगढ़ (तेरा नाम इश्क़), जसविंदर शर्मा, पंचकूला (जलती हुई नदी), जितेन्द्र कुमार, चण्डीगढ़ (व्यंग्य बाणों का तूणीर), रिसाल जांगड़ा, कैथल (घुँघरू बचपन के), संतोष गर्ग, पंचकूला (सनातन वार्ता), हरिपाल गौड़, रोहतक (सांग-सुधा), ज्ञानी देवी, करनाल (दरद नै ए दवा बणा), शर्मीला, हिसार (तीन टुकड़ा सूरज), विजय ‘विभोर’, रोहतक (फिर वही पहली रात), लाजपत राय गर्ग, पंचकूला (पल जो यूँ गुज़रे), पंकज शर्मा, अम्बाला शहर (मुफ्त बातों के मुफ्तलाल), बलजीत सिंह, हिसार (काले पानी का सफेद सच), महेन्द्र सिंह ‘सागर’, भिवानी (बाल उड़ान), रामबीर सिंह, सोनीपत (‘लोककला सिरमौर: निहालचंद शिवचरण’) तथा इसके अतिरिक्त 10 कहानी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सभी लेखकों को उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रेरित किया तथा युवा लेखकों के लिए अकादमी द्वारा आरम्भ की गई नयी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

 Chandigarh team visits Nagpur, see 200 MLD reuse project on PPP model

For Detailed

Chandigarh, September 14:- A team of councillors of Chandigarh Municipal Corporation led by Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor and accompanied by Senior Deputy Mayor, Deputy Mayor and 21 councillors today visited the India’s largest reuse project 200 MLD on PPP model at Nagpur.

The Chandigarh team met the Nagpur Municipal Corporation authorities, where they were informed that city of Nagpur generates 550+ MLD sewage and a PPP project was launched augmentation of 200 MLD STP with reuse on PPP model with Vishvaraj Environment, private firm. With the start of that project the not only the problem of sewage flowing from Nag, Pohra and Pivali rivers, which polluted water from Gosekhurd dam resolved but helped to curb pollution by increasing treatment capacity, the authorities informed.

The officials of Nagpur Corporation briefed that the project on PPP model has Zero investment (capex/opex by operator being paid through sale of treated water), ensured quality treatment and generate less pollution.

The Chandigarh team led by the Mayor appreciated the project and expressed that feasibility will be checked to upgrade the STPs at Chandigarh at same level.

ttps://propertyliquid.com/