*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व से देश तरक्की की राह पर : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– बिजली मंत्री ने भारत विकास परिषद, पश्चिम हरियाणा की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed


सिरसा, 4 सितंबर –  बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तरक्की की नई राह की ओर बढ़ाया है। उनकी बदौलत दुनिया में भी भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और देश को नई पहचान मिली है। उन्होंने देशवासियों को निरंतर दो बार कुशल नेतृत्व दिया है।


बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह रविवार को रानियां स्थित एक पैलेस में भारत विकास परिषद, पश्चिम हरियाणा की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कुशल नेतृत्व बहुत जरूरी है। किसी भी पार्टी को पुन: भारी बहुमत मिलना, केवल उनकी साफ नीयत व उनकी देशसेवा के प्रति निष्ठा के बल पर ही संभव है। देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ है और लोगों का इस पर विश्वास भी अडिग हुआ है। भारत विकास परिषद मानवता की सेवा के लिए पूर्ण समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी वर्ग को संगठित करके उन्हें देश की निर्धन, दिव्यांग एवं निरक्षर वर्ग की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है, जोकि बेहद सराहनीय कार्य है।


कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बिजली मंत्री रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष विनित गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बंसल, क्षेत्रीय वित्त सचिव अरुण जैन, प्रांतीय वित्त सचिव संजय गुप्ता व रानियां शाखा के प्रधान प्रदीप गाबा, हरी ओम शर्मा, जसविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम मुख्यालय ‘बिद्युत सदन’ सैक्टर-14 का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 4 सितम्बर- हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज करनाल के डॉक्टर मंगल सेन सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के नव निर्मित मुख्यालय भवन ‘विद्युत सदन’ का उद्घाटन किया। 


निगम के इस मुख्यालय भवन का निर्माण उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया है। इस नई इमारत को हरेडा द्वारा सुपर ईसीबीसी के रूप में प्रमाणित किया गया है। इस भवन का निर्माण 103.28 लाख रूपये की लागत से किया गया है।


पंचकूला के सैक्टर 14 में स्थित यू एच बी वी एन का मुख्यालय भवन 2 एकड़ में बना है जिसका कवर्ड एरिया 11234.5 वर्ग मीटर है।  इस भवन में 7 फलोर तथा 3 बेंसमेंट बनाई गयी है। इस परियोजना को हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला द्वारा निष्पादित किया गया है।  इस भवन की अनुमानित बिजली लोड 1200 किलोवाट है साथ में 60 किलोवाट (स्वीकृत बिजली लोड का लगभग 5 प्रतिशत ) सौर ऊर्जा स्थापित है। भवन में बेसमेंट में 184 कारों के लिए पार्किंग  की व्यवस्था की गयी है। 


उद्घाटन समारोह के बाद नवनिर्मित भवन विद्युत सदन का अवलोकन करते हुए हरियाणा पॉवर यूटिलीज के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कहा कि यह भवन आधुनिकता का स्वरूप है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि  यह कार्यालय पूरी तरह डीजिटल होगा।  उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी अपने रचनात्मक व्यवहारों से इस भवन को सजीव बनाने का कार्य करें। 
इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. साकेत कुमार, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक डा. आर सी मिश्रा  तथा  निगम के इंजीनियर्स,तकनीकी एवं गैर तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सेक्टर 12ए पंचकूला में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत* 


*- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले 16 अध्यापकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

For Detailed


पंचकूला, 4 सितंबर- 5 सितंबर को अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सेक्टर 12ए पंचकूला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल (एचसीएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए पंचकूला के राजकीय व निजी विद्यालयों के 16 अध्यापकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इसके अलावा उन्होंने रोटरी क्लब पंचकूला के पांच वोकेशनल अध्यापकों  को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती खंगवाल ने कहा कि अध्यापन एक नेक प्रोफेशन है और अध्यापकों का बच्चों के सर्वागीण विकास में अहम योगदान होता है। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि वे पढाई के साथ-साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों का भी विकास करें ताकि वे बड़े होकर देश और प्रदेश के नव निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके साथ भावनात्मक संबंध भी कायम करें ताकि बच्चे निसंकोच होकर कक्षा मे अपनी जिज्ञासाओं के बारे में प्रश्न कर सकें।  कार्यक्रम में मोटिवेशनल कोच एवं साईकॉलोजिस्ट गुरलीन खोखर ने शिक्षा के बदलते परिवेष पर अध्यापकों के साथ बातचीत की और उन्हें एकाग्र रहने के गुर सिखाए।  इस अवसर पर रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान मुकेश कुमार अग्रवाल,  पूर्व प्रधान एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल तथा सचिव मनमोहन सेठी भी उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

*हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राधाअष्टमी के पावन अवसर पर पंचकूला वासियों को दी 2268.73 लाख की 8 परियोजनाओं की सौगात

 करनाल के डॉक्टर मंगल सेन सभागार से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में लगभग 2000 करोड़ की 175 विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास* 


*- सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया आयोजन*


*-अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने मुख्य अतिथि तथा राज्य सभा सांसद लै. जर्नल (सेवानिवृत) डॉ. डी.पी. वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में की शिरकत* 

For Detailed


पंचकूला, 4 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राधाअष्टमी के पावन अवसर पर जिलावासियों को 2268.73 लाख रूपए लागत की 8 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। श्री मनोहर लाल ने करनाल के डॉक्टर मंगल सेन सभागार से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में लगभग 2000 करोड़ रूपए की 175 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।  इसी श्रंखला में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने मुख्य अतिथि तथा राज्य सभा सांसद लै. जर्नल (सेवानिवृत) डॉ. डी.पी. वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में श्री रतन लाल कटारिया तथा डॉ. डी.पी. वत्स ने पंचकूला जिला की 8 विकास परियोजनाओं का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इस अवसर पर अंबाला मण्डल की आयुक्त श्रीमती रेनु एस फुलिया, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा तथा हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार भी उपस्थित थे।  


*इन परियोजनाओं से जहां आधारभूत संरचना मजबूत होगी वहीं लोगों को मिलेगी सुविधा*इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक साथ प्रदेश भर में लगभग 2000 करोड़ की 175 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया है, जिसमें पंचकूला की भी 8 परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जहां आधारभूत संरचना मजबूत होगी वहीं लोगों को सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा दिन-रात तरक्की कर रहा है। पंचकूला में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्पोर्टस इन्फ्रास्टक्चर विकसित किया गया है। आज हरियाणा विकास के मामले में रोज़ नये आयाम स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल देश व प्रदेश के लोगों को आत्म निर्भर बनाने और सभी आवश्यक सुविधाएं देने के लिए दृढसंकल्पित हैं। 


*प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ देश और प्रदेश का कर रहे हैं विकास*इस अवसर पर राज्य सभा सांसद लै. जर्नल (सेवानिवृत) डॉ. डी.पी. वत्स ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ देश और प्रदेश का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला से उनका विशेष लगाव रहा है और इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर वे अपने आप को गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। राज्य सभा सांसद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज जिन 8  परियोजनाओं का उदघाटन किया गया है उनका निश्चित तौर पर जिलावासियों को विशेष लाभ होगा। 


*इन परियोजनाओं का किया उदघाटन* जिन विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया गया उनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की 3 परियोजनाएं, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की 2-2 परियोजनाएं तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की एक परियोजना शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की परियोजनाओं में 396.73 लाख रूपए की लागत की मोरनी के शेरला ताल रज्जी टिकरी से गांव गवाही तक लिंक रोड, 873.05 लाख रूपए की लागत से ओमला नदी तथा नारायणगढ़-रायपुररानी रोड पर स्थानीय नाले पर पुल और 479.31 लाख रूपए की लागत से खण्ड मोरनी के थंडोग से धार स्कूल तक लिंक रोड शामिल है। इसी  प्रकार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 309.26 लाख रूपए की लागत से हमोली और भवाली के बीच नहर पर पुल तथा 93.84 लाख रूपए की लागत से टिब्बी वाली नदी पर गांव टिब्बी में कॉज़वे शामिल हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की परियोजनाओं में 6.63 लाख रूपए की लागत से अनाज मंडी बरवाला में सोयल टैस्टिंग लैबोरेटरी तथा 6.63 लाख रूपए की लागत से अनाज मंडी रायपुररानी में सोयल टैस्टिंग लैबोरेटरी तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 103.28 लाख रूपए की लागत से सेक्टर 14 में नव निर्मित मुख्यालय भवन। 

tps://propertyliquid.com/


*ये भी रहे उपस्थित*इस अवसर पर एसडीएम डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चौहान, कृषि एवं किसान कल्याा विभाग पंचकूला के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, एएसओ राहुल बारकोडिया, जेजेपी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।