*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

सीएम घोषणा कार्यों में लाई जाए तेजी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-निर्माण कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान, आमजन को दीर्घकालीन समय तक मिले प्रोजैक्ट का लाभ


सिरसा 2 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में चले विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, प्रोजेक्ट का लाभ आमजन को दीर्घकालीन समय तक मिले।


उपायुक्त शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में पीडब्ल्यूडी(बीएंडआर) विभाग से संबंधी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा।


उन्होंने कहा कि जिला में लोक निर्माण विभाग से संबंधी सीएम घोषणा व अन्य विकास कार्य चल रहे हैं, उन पर तेजी से कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं सीएम घोषणा कार्र्याें की समीक्षा करते हैं, इसलिए इन पर गंभीरता से कार्य हो। अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और समयावधि में विकास कार्यां को पूरा करें। उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों से जिला में विभाग से संबंधित पूरे हो चुके व चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।


उपायुक्त को अधिकारियों ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग से संबंधित 25 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही भंभूर माइनर को आरसीसी पाइप से कवर करने, खारेकां से ओटू तक 19 किलोमीटर घग्घर बांध रोड्र, रानियां में कॉलेज, सीएचसी आदि सीएम घोषणा कार्यों पर काम चल रहा है। इनमें से बहुत से कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों, यह सरकार का प्राथमिक ध्येय है। इसलिए जिन कार्यों के अप्रूवल या अन्य प्रकार से कोई दिक्कत आ रही है, तो उस बारे अवगत करवाएं, वे स्वयं इस संबंध में पत्राचार करेंगे, ताकि विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी कमलदीप राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

सेमग्रस्त जमीनों के लिए वरदान है क्लोन सफेदा पौधारोपण : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 02 सितंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि वर्तमान मानसून सीजन में औसत से अधिक बारिश के कारण पानी की निकासी न होने से सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा ब्लाक के गांव नाथूसरी कलां, तरकांवाली, शक्करमन्दोरी, रूपाणा, लुदेसर, रूपावास, गुडियाखेड़ा, माखोसरानी, मानक दिवान, हंजीरा व नहराणा में पानी के भराव की स्थिति बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए वन विभाग हरियाणा द्वारा विगत कई वर्षों से एग्रो फोरेस्ट्री स्कीम द्वारा ऐसी सेमग्रस्त जमीनों में क्लोन सफेदा पौधारोपण द्वारा सेम की दूर करने के प्रयास किए गए हैं। इस प्रयोग द्वारा किसानों ने अपनी सेम की समस्या को तो खत्म किया है, साथ ही उन द्वारा उत्पादित लकड़ी से अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा रही है।


जिला वन अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि सिरसा वन मंडल द्वारा इस वर्ष ऐसी सेमग्रस्त जमीनों में क्लोन सफेदा पौधारोपण द्वारा दुरुस्त करने के लिये 335 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 हेक्टेयर में 1100 पौधों का पौधारोपण शामिल है। इसमें 10 प्रतिशत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि क्लोन सफेदा वैरायटी 413 को अनुबंध के तहत आंध्र प्रदेश से मंगवाया गया है। इसके अतिरिक्त जो किसान अपनी जमीन पर अन्य लाभदायक पौधे जैसे कि सहजन, बर्मीडेक, शीशम, जामुन आदि पौधे लगवाना चाहते हैं वे वन विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सिरसा रेंज में रेंज आफिसर प्रेम कुमार के मोबाइल नंबर 94663-32609, कालांवाली रेंज में रमन कुमार के मोबाइल नंबर 94664-04975, डबवाली रेंज में रणजीत सिंह के मोबाइल नंबर 94164-04687, रानियां रेंज में महेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 94162-89834 व चौपटा ब्लॉक में रविंद्र के मोबाइल नंबर 94682-48005 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

अवैध खनन रोकने संबंधी एसओपी के तहत की जाए कार्रवाई : उपायुक्त

– उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अवैध खनन पर रोक को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 02 सितंबर।

For Detailed


जिला में अवैध खनन की रोकथाम व अवैध खनन के मामलों में सख्ती से निपटने के लिए सभी हितधारकों के मार्गदर्शन के लिए खान और भूविज्ञान विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की गई है। इस एसओपी के तहत संबंधित विभाग अवैध खनन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता शुक्रवार को अपने कार्यालय में पुलिस, डीटीओ, वन व खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के संबंध में तैयार एसओपी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस एसओपी को राज्य नियम, 2012 के प्रावधानों के अनुरूप मुख्यत: चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें अवैध खनन गतिविधियों के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और संरक्षण, शिकायत/सूचना पर अवैध खनन की जांच, वैध परमिट के बिना खनन सामग्री ले जाने वाले वाहन, खनन करने वाले खनिज रियायत धारक स्वीकृत खनन योजना/पर्यावरण मंजूरी (ईसी) की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं पर्यावरण से संबंधित जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाए। अवैध खनन वाले इलाकों कीे समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थल का दौरा किया जाए व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर माइनिंग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की कमेटी तुरंत अवैध खनन स्थल का निरीक्षण करेगी, यदि अवैध खनन का क्षेत्र वन भूमि में आता है, तो इस स्थिति में वन विभाग और राजस्व विभाग का प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल होगा। यह टीम निरीक्षण के दौरान उस क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी करवाएगी।


उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करवाई जाए तथा इसमें प्रति महीने की गई कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जो वाहन अवैध खनन में लगे हुए है उन वाहनों को भी जब्त कर जुर्माना लगाया जाये। अन्य राज्यों से लगते क्षेत्रों में अवैध खनन में लगे वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए नाके लगाये जायें। इसके अलावा, वाहनों के परमिट की भी जांच की जायेे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के संबंध में दर्ज मामलों में भी कार्यवाही करें तथा न्यायालय में विचाराधीन मामलों की ठोस पैरवी की जाए। इस अवसर पर डीटीओ संजय सिंह, जिला वन अधिकारी नवल किशोर, डीएसपी धर्मबीर सिंह व जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

लाभार्थी को पोषण कीट देकर पांचवां पोषण माह कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पूरे सितंबर चलेगा पांचवां पोषण माह

-जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों की श्रृंखला का किया जाएगा आयोजन

-प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र के दायरे में पांच घरों में स्थापित की जाएगी पोषण वाटिका

For Detailed

पंचकूला 2 सितंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत जिले में पोषण माह मातृ वंदना सप्ताह का लघु सचिवालय के सभागार में लाभार्थी को पोषण कीट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण माह व मातृ वंदना सप्ताह मनाने को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिये।  


उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह तीन प्रमुख बिन्दुओ-महिला एवं स्वास्थ्य, पोषण भी पढ़ाई भी तथा जल सरक्षण व प्रबधन पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण माह में बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील की।


   उन्होंने बताया कि  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर को पोषण माह के तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस बार प्रदेश में प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र के दायरे में पांच घरों में पोषण वाटिका स्थापित करते हुए सवा लाख घरों को कवर किया जाएगा। पोषण वाटिका के रूप में तुलसी, एलोवीरा, कढ़ीपत्ता, लेमन ग्रास तरह के हर्बल एवं आयुर्वेंदिक प्लांट लगाये जायेंगे।  


   उन्होंने बताया  कि सितंबर में पूरा महीना पोषण माह का आयोजन प्रदेश भर में किया जाएगा, जिसमें सवा लाख घरों में पोषण वाटिका स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक सितंबर को प्रदेश व जिला स्तर पर पोषण एंथम और पोषण शपथ का आयोजन होगा। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से आगामी दिनों में अति कुपोषित बच्चों का चयन करते हुए उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने पर काम किया जाएगा। आंगनवाडी केंद्रों पर महिला गोष्ठियों, नुक्कड नाटकों के माध्यम से बच्चों की विकास वृद्धि की निगरानी, खान-पान की अच्छी आदत व डाइट पर जागरूकता अभियान, लिंग भेद की खाई को पाटने, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर, एनीमिया को खत्म करने के लिए आयुष विभाग के माध्यम से शिविरों का आयोजन और पोषण मेलों के माध्यम से स्थानीय पौष्टिक खाने के प्रति जागरूकता लाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह 7 सिंतबर तक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेलो और पढो अभियान के तहत स्तनपान व अतिरिक्त पोषक तत्वों की जागरूकता, स्वस्थ माता-स्वस्थ बालक अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं में निजी स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, पोषण के पांच सूत्र के तहत हरा भरा हरियाणा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आंगनवाडी केंद्र, विद्यालय और सरकारी भवनों में पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी। बैठक में आये सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के मग वितरित किये गये।


उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान आंगनवाडी केंद्रों पर प्रभात फेरी भी निकाली जाएंगी, जिसमे जल संरक्षण, मां की रसोई, विस्थापितों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, नवजात बच्चों व दूध पिलाने वाली माताओं को पोषण स्तर बढाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजना अधिकारी, सूपर्वाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता को पोषण माह की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी जिला व आंगनवाडी स्तर पर जाकर कार्यक्रमों में भागीदारी भी करेंगे। उन्होंने प्रदेश के सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों से आह्वान किया है कि पोषण माह अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दे, ताकि हर घर को पोषण माह के उद्देश्यों से अवगत करवाया जा सके।


इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, कुलभूषण, डीपीएम राहुल यादव, एएसओ उपेंद्र कुमार, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि, जिला काॅर्डिनेटर पोषण अभियान मीनू, सुपरवाईजर डाॅ मंजू, विकास व अशोक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

 विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगज़नी की घटना पर  गहरा दुख व्यक्त किया*

इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है-श्री गुप्ता *

* श्री गुप्ता ने पीड़ितों को  हर संभव सहायता देने  का  दिया आश्वासन*

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कल रात  पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के  साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता जो विदेश दौरे पर हैं, ने कहा कि जैसे ही  उन्हें सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और पीड़ितों को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना से सैंकड़ों परिवारों की  रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नहीं हो पाए जिसका उन्हें अफ्सोस है।

ttps://propertyliquid.com/