राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

HAR GHAR TIRANGA’ for commemorating 75th Independence Day under Azadi Ka Amrit Mahotsav

Chandigarh August 10, 2022

For Detailed

Azadi Ka Amrit Mahotsav, for the glorious 75 years of independence of our country, has been celebrated by Chemical Society, Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh on 10th August, 2022.Around 100 members of the department participated in the event and planted ornamental plants in the tricolored pots. The department was beautifully decorated by displaying tricolour flags in the inner and outer premises. Prof. S.K. Mehta, Vice Chancellor, University of Ladakh, Ladakh graced the occasion and distributed flags to the staff, students and guests. The participants ensured to respect the national flag of India.

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभागएवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का किया जा रहा है आयोजन

– जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

– जल संरक्षण के साथ-साथ नशा मुक्ति के बारे में भी लागों को करें जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिव शक्ति कला मंच द्वारा जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  


इस अवसर पर उपायुक्त एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण आवश्यक है और इसके लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जल के सदुपयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम लोगों को जल संरक्षण के साथ-साथ नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिए दिये गए सात सरोकारो में नशामुक्त पंचकूला भी एक सरोकार है।


नुक्कड़ नाटक दल के लीडर गुलाब सिंह ने बताया कि पहले चरण में पंचकूला के तीन खण्डों-मोरनी, रायपुररानी तथा बरवाला  में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा अभी तक रायपुररानी तथा बरवाला खण्ड के 20 गांव कवर किए जा चुके हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, डीआरओ नरेश कुमार एवं लघु सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला के सभी डिपूस्थल पर आमजनों को उपलब्ध करवाए जा रहा है तिरंगा-जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक

-उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति तिरंगा के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीदा जा सकता है तिरंगा

– कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये नहीं कर सकता बाध्य-नीरज शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डिपूस्थल को तिरंगा बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग करते हुये खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये बाध्य नहीं करेगा और कार्डधारक को उसकी पात्रता के अनुसार राशन वितरण करेगा।


उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कार्डधारक अपनी इच्छा से तिरंगा खरीदना चाहे तभी डिपूधारक उसको तिरंगा बेचेगा और सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार उस व्यक्ति से रूपये लेगा। अगर कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्डधारक पर तिरंगा खरीदने के लिए अनुचित दबाव डालता है या कार्डधारक को तिरंगा न खरीदने पर उनको पात्रता के अनुसार राशन जारी नही करता है तो कार्डधारक पंचकूला केन्द्र के लिए श्री इन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाइल नम्बंर 95821-77835, बरवाला केन्द्र के लिए श्री राजकुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94162-79180, रायपुर रानी केन्द्र के लिए श्री देवेन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94664-58075 तथा कालका केन्द्र के लिए श्री निर्मल कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 76888-97007 पर उस डिपूधारक की शिकायत दर्ज करवा सकता है  ताकि सम्बंधित डिपूधारक के खिलाफ आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।  


उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 33000 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये गये है। पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 10,000 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 4,000 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 10,000 झण्डें एंव रायपुर रानी केन्द्र के लिए 9,000 झण्डें भेजे गयें है। सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो चुके है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आमजनता उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति झण्डा (बिना डण्डा) के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीद सकते है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में क्षेत्रीय अम्लें को पूर्व में भी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है कि कोई भी डिपूधारक किसी पात्र लाभार्थी कार्डधारक को को तिरंगा खरीदने के लिए बाध्य नही करेगा बल्कि उसकी स्वेच्छा से झण्डा बेचेंगा।

ttps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पिछड़ा वर्ग के 18 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10.50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र किए गए वितरित

– हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जयबीर सिंह आर्य ने वितरित किए स्वीकृति पत्र

-ऋण की अदायगी समय पर करने पर ब्याज दर में 1 प्रतिशत दी जाएगी अतिरिक्त छूट-जयबीर सिंह आर्य

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जयबीर सिंह आर्य ने आज ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 1 स्थित निगम के कार्यालय में जिला के 18 पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10.50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।  


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि लाभार्थियों को जिस कार्य के लिए ऋण दिया गया है, इस राशि को उसी कार्य में लगाएं ताकि उन्हें उस कार्य से आय अर्जित हो सके तथा वे निगम की किश्तों की अदायगी समय पर करने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी ऋण की अदायगी समय पर करेगा उसे ब्याज दर में 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी तथा निर्धारित समय में ऋण अदायगी करने के उपरांत यदि लाभार्थी अपना कारोबार बढाना चाहते हैं तो वे निगम से दोबारा ऋण ले सकते हैं।


उन्होंने लाभार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि ऋण लेने के लिए किसी दलाल या बिचोलिए के चंुगल में न फसें और ऋण लेने के बदले किसी को किसी तरह की रिश्वत या पैसा न दें। यदि कोई व्यक्ति ऋण दिलवाने की एवज़ में पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें या संबंधित जिला उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त व जिला प्रबंधक को दें ताकि ऐसे अपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर दण्डित करवाया जा सके।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला प्रबंधक नरेश कुमार, अधीक्षक नंद किशोर, ऋण सहायक अल्का वालिया, लेखा सहायक सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, कुलबीर रोहिला तथा रवि कुमार भी उपस्थित थे।