मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ते कदम-

*किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प पार मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक *

सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 18 अगस्त- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे। जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।


यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 20 हजार सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हो। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जाएगी, जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।


उन्होंने बताया कि किसान को केवल 25 प्रतिशत हिस्सा जैसे 3 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 45075 रूपए, 5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 91894 रूपए, 10 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 115507 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 46658 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 45378 रूपए, 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 64724 रूपए,  एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 92007 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 92462 रूपए तथा 10 एचपी सबमर्सिबल एसी और डीसी के लिए 113515 रूपए जमा करवाना होगा।


उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in  पर ही किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास अवश्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी संपर्क किया जा सकता है।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया शुभारंभ

-चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे भाग

– श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 18 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल में योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिये जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ द्वारा समय समय पर अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी ना केवल देश व प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। हाल ही में संपन्न हुये काॅमन वैल्थ गेम्स का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गये कुल मैडलो में एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किये है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की नई खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि हरियाणा एक स्पोट्र्स हब के रूप में उभरा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ साथ खेल युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं और खेलों में भाग लेने के लिये युवाओं में होड़ लगी हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये नई-नई स्पोटर्स एकैडमी खुल रही हैं। श्री गुप्ता ने पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनायें देते है।


इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।  


इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपप्रधान श्री अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंद्र महाजन, पैट्रर्न श्री विनोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग, उपाध्यक्ष श्री पीडी वर्मा तथा डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बरवाला मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोचिंज व खिलाड़ी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

MCC issues LoI to firm for legacy waste bio mining at Dadumajra landfill site

Operations will start in the 1st week of September

For Detailed

Chandigarh, August 18:- Moving towards giving a big relief to the residents of Daddumajra and the entire city , the Municipal Corporation Chandigarh has issued the Letter of Intent today to the agency, for bio mining of legacy waste dump at the landfill site.

While sharing this information, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that the LoI has been issued to the agency for submission the Performance Bank Guarantee within this week and the work of bio mining will be started by first week of September, 2022.

She said that the agency has given assurance that they will process the waste within 1-11/2 years. This will not only solve the problem of foul smell, but incidents of fire shall also stop with the completion this project. This will definitely come as a big relief to the local residents as their demand will be fulfilled with in next 1.5 Years she added.

She further said there is one dumping site in Daddumajra Colony, spread over 45 Acre of Land having two dumps of waste of 5Lakh Metric ton and 8Lakh Metric ton covering the area of 16 Acre and 8 Acre Land respectively. These dumps of Garbage have caused huge inconvenience to the nearby residents i.e. of Daddumajra Colony. A foul smell from dump had worsen the life of residents.

 She said there were number of incident of fire noticed due to emanating of methane gas from the dumping ground affecting the life of residents. The Area Councillor as well as residents have always raised a demand for early resolution to the removal of the mountain of waste as it is a major health hazard for them. The Chandigarh Smart City Limited has almost completed the work of bio mining of 5 Lakh Metric Ton legacy waste and work shall be completed by 31 December, 2022. With this, nearly 16 Acres of land will be reclaimed , said the Commissioner.

She further briefed that the Municipal Corporation Chandigarh had also called the tenders for Bio Mining of 8 Lakh Metric ton waste lying on 8 Acre. The NGT & CPCC had already directed for early bio-mining of the waste to overcome these problems. A DPR amounting to Rs.72.50 Crore was therefore prepared and got approved under SBM 2.0 in March, 2022 and Tender was floated in June, 2022.

 The Commissioner said the tender was successful and the agency was awarded at 67.95 Crore.

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Mayor, Sr. Deputy Mayor and Deputy Mayor meets Union Home Minister at Delhi

For Detailed

Chandigarh, August 18:- Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh today met with Union Home Minister Sh. Amit Shah at New Delhi. She was accompanied by Sh. Dalip Sharma, Senior Deputy Mayor and Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor.


During the meeting the Mayor raised some important issued of Chandigarh with the Home Minister including due share be released to Chandigarh as per 4th Delhi Finance Commission; the old property be approved from leasehold to freehold bases; Lal Dora issue of villages in Chandigarh be resolved at the earliest; need based changes be allowed in residential as well as commercial properties in Chandigarh; 1693 posts of Chandigarh Administration be revived including creating of 2096 new posts and policy be framed for the security of contractual employees.

ttps://propertyliquid.com/