40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली

सिरसा, 11 अगस्त।

For Detailed


75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सिरसा द्वारा ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान के तहत ‘साइकिल रैलीÓ निकाली गई तथा ‘पौधारोपणÓ किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पूरे देश में ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान चल रहा है।  सोसायटी द्वारा आज शहर में ‘साइकिल रैलीÓ निकाली गई। साइकिल रैली में ‘दा रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्टÓ में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों तथा रेडक्रॉस कर्मियों ने भाग लिया।


उन्होंने कहा कि हम जितने अधिक पेड़ लगाते हैं उतनी ही अधिक ऑक्सीजन हम प्राप्त करते हैं। यही कारण है कि हरे पेड़-पौधों से भरे पार्क में सुबह की सैर के लिए जाना हमारी इंद्रियों को फिर से जीवंत करने में मदद करता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। पेड़ों के बिना हम कुछ भी नहीं हैं क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायुमंडलीय तापमान को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बरनाला रोड़ पर स्थित सामुदायिक केंद्र में 20 छायादार पौधे भी लगाए गए तथा में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा, ‘दा रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्टÓ के अनिल कोच, समाजसेवी रोशन मोंगा व रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण व हर घर तिरंगा रैली का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की प्रभारी डॉ श्री देवी  तल्लापरागडा ने बताया कि केन्द्र अगले महीने से  अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियां के लिए विभिन्न विषयों जैसे कि फल व सब्जी परिरक्षण, बेकरी, दूध के उत्पाद बनाना, फसलों में छिड़काव तकनीकी, नर्सरी उत्पादन आदि पर पाँच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षणो का आयोजन करेगा। डॉ श्रीदेवी ने बताया कि सरकार चाहती है कि ग्रामींण क्षेत्र के युवक-युवतियां कृषि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों मे कौशल प्राप्त्त कर अपना रोजगार स्थापित करें व अपने परिवार की आय बढ़ाएँ।  उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक युवक-युवतियां कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला सैक्टर 21 में आकर अपना पंजीकरण करवा लें क्योंकि ये प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने पहले प्रशिक्षण ले रखा है उन्हे शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि चौधरी चरण सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 12 अगस्त को प्रदेशभर में  तिरंगा रैली निकाली जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर घर तिरंगा अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय समुदाय सहित अन्य लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि युवा पीढ़ी तिरंगे के इतिहास को जान सके कि कितने बलिदानों व कठिन प्रयासों के बाद भारतवासियों को राष्ट्रीय ध्वज लहराने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को प्रदेशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भी अहम भागीदारी होगी। यह रैली पूरे प्रदेश में एक ही समय पर आरंभ होगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व इसके सभी जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों व कृषि महाविद्यालय बावल व कौल से 75-75 के समूहों में कर्मचारी व विद्यार्थी मोटरसाइकलों पर तिरंगा लगाकर इस रैली में भाग लेंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर यह रैली निकाली जाएंगी व सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रोफैसर कम्बोज ने  कहा कि विश्वविद्यालय तथा इसके सभी जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केन्दों में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के किसानों व कृषक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।कुलपति ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थी डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) पर तिरंगा लगाएंगे। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी  आयोजित किए जाएंगेउन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय के 11 से 17 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम करने के आह्वान के तहत 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न किस्मो के पौधे रोपे जाएंगे। कुलपति ने उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ttps://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

12 अगस्त को भव्य‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का किया जाएगा आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रैस वार्ता में दी जानकारी

– सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला स्मारक से शुरू होकर  शहीद स्मारक सेक्टर 12 पर समाप्त होगी तिरंगा सम्मान रैली-गुप्ता

– तिरंगा सम्मान रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश, लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन होंगे शामिल

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल 12 अगस्त को सायं 4 बजे एक भव्य ‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से पंचकूलावासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेतिर किया जाएगा।


यह जानकारी श्री गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में कल 12 अगस्त को तिरंगा सम्मान रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। रैली का शुभारंभ सेंक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला के स्मारक पर पुश्प अर्पित कर किया जाएगा। यह रैली सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, 15, 11 और सेक्टर 12 से होती हुई सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। इस रैली में लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन (मोटरसाईकल व सकूटर) शामिल होंगे। इसके अलावा पंचकूला विधानसभा के चारों मण्डलों से कम से कम 500 दोपहिया वाहन रैली में भाग लेंगे। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा भी तिरंगा सम्मान रैली में बढ-चढ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं मे भारी जोश देखने को मिल रहा है और वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस रैली को सफल बनाएंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की अहमियत इसी बात से जाहिर होती है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में रैली के भव्य आयोजन के लिए बूथ स्तर से लेकर बूथ की इकाईयों, शक्ति केन्द्रों, मण्डल इकाईयों और जिला इकाईयों को कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के निर्देश दिये गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 झंडे उपलब्ध करवाए गए हैं और आवश्यकता पड़ने पर तिरंगों की संख्या और बढाई जाएगी ताकि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा झंडा लगा कर अपनी सैल्फी भी ली जाएगी।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष और करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया सामुदायिक केन्द्र,  सेक्टर 4 एमडीसी का नामकरण

-श्री गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर किया नमन्

-देश की आज़ादी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते झूल गए खुदीराम बोस-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर सेक्टर 4 एमडीसी स्थित सामुदायिक केन्द्र का नामकरण शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया। शहीद खुदीराम बोस को पुश्पांजलि अर्पित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला का 12वां सामुदायिक केन्द्र है जिसका नामकरण एक शहीद के नाम पर किया गया है।  


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिलावासियों और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 एमडीसी स्थित सामुदायिक केन्द्र में शहीद खुदीराम बोस के चित्र के साथ-साथ उनकी जीवनी भी दशाई गई है ताकि यहां आने वाले लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस ने आज़ादी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। केवल 6 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। जब वे 9वीं कक्षा में थे तब उन्होंने वर्ष 1905 में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एक क्रांतिकारी संगठन युगांतर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और देश की आजादी के लिए अपनी पढाई भी बीच में ही छोड़ दी। उस समय अंग्रेजी सरकार ने बंगाल विभाजन का फैसला किया था और इस फैसले के विरोध में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए जा रहे थे।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान एक ब्रिटिश जज डग्लस किंग्सफोर्ड ने क्रांतिकारियों पर खूब अत्याचार किए और उन्हें कोड़े मरवाने से लेकर कई कठोर सजा सुनाई। इसके बाद क्रांतिकारियों ने डग्लस किंग्सफोर्ड की हत्या कर बदला लेने का फैसला किया। 30 अप्रैल को बिहार के मुज्जफरपुर में खुदीराम बोस और क्रांतिकारी प्रफुल्ल कुमार चाकी ने किंग्सफोर्ड को मारने के मकसद से एक बग्गी पर बम फेंककर हमला कर दिया लेकिन बाद में पता चला कि इस बग्गी में उनकी जगह एक बैरिस्टर की पत्नी और बेटी बैठी थी जिनकी इस हमले में मौत हो गई। इसके बाद खुदीराम बोस को गिरफतार कर लिया गया। 13 जून 1908 को जब इस मामले में खुदीराम बोस को फांसी की सजा सुनाई गई तब 18 साल के खुदीराम बोस के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि 11 अगस्त 1908 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा खुदीराम बोस को फांसी दे दी गई। उनकी शहादत के बाद बंगाल में कई दिनों तक स्कूल बंद रहे। वे लोगो में इतने लोकप्रिय हुए कि उस समय नौजवानों ने अपनी धोती और कमीज पर खुदीराम लिखवा लिया था।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों और क्रांतिकारियों के नाम से रखने का निर्णय लिया गया है और इसी कड़ी में आज सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 एमडीसी का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी महीने दो और सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाएगा।


इस अवसर पर सेक्टर 4 एमडीसी के पार्षद सुरेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा महापौर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रधान हर्ष अग्रवाल, रेलवे विहार के लिए एचसी गुप्ता तथा मनसा देवी मार्किट के लिए सुरेन्द्र मनचंदा तथा संजीव अग्रवाल को तिरंगे भेंट किए।


कार्यक्रम में नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक,  पार्षद सुरेश वर्मा और सुनित सिंगला, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रधान हर्ष अग्रवाल, सेवानिवृत जस्टिस आरसी गुप्ता, सेवानिवृत जस्टिस एलएन मित्तल, शहीद भगत सिंह जाग्रति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, एडवोकेट राजीव क्वात्रा, श्याम लाल सिंगला, विजय उप्पल, एएम साहनी, श्रमती भंडारी, एचसी गुप्ता, पंकज शर्मा, हरिओम, एनके पाॅल, संजीव शर्मा, संजीव अरोड़ा, सुरेन्द्र मनचंदा, पुनीत गिल, मनिंदर सिंह मक्खन, पंकज शुक्ला व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

A four-day exhibition organized on ‘Partition Horror Remembrance Day’ to remain open to the public till August 14

4-day exhibition starts in Chandigarh to display sufferings of partition

Chandigarh, August 11

For Detailed

To bring to light and remember the pain and agony of millions of people who suffered during the India-Pakistan partition on the ‘Partition Horror Remembrance Day’, the Indian Council of Historical Research and Indira Gandhi National Centre for Arts commenced a four-day exhibition in Chandigarh to showcase the sufferings of partition.
The Partition Horror Remembrance Day is observed on August 14. India is presently celebrating Azadi Ka Amrit Mahotsav to observe the 75th year of Independence this year.
As part of this, an exhibition has been set up at retail outlets M/s Rockrose Auto, Sector 20, Chandigarh by PD Singh, prominent senior citizen and ex-servicemen, in the presence of State Level Coordinator, Oil Industry, UT Chandigarh, Subodh Choudhry.    


The exhibition will continue to display the horrors of partition till August 14, and is open to the public.


This exhibition, amongst other platforms, is also being displayed at 188 outlets of Hindustan Petroleum Corp Ltd (HPCL) across the country.


PD Singh, while speaking on the occasion, remembered the horrors of partition and complemented HPCL and MOP & NG for showcasing the horrors of partition.  
“The partition of India in its most basic form is a story of unprecedented human displacement and forced migration. It is a story in which millions sought new homes in environments that were alien and resistive. More than being a story of a violent divide based on faith and religion it is also a story of how a way of life and ages of co-existence came to a sudden and dramatic end”, he said.


Darshan Singh, Ex-MLA at Ludhiana; Harichand Singh, senior citizen and son of Freedom Fighter Balwinder Singh at Fatehgarh Sahib; and Mandeep Singh, prominent senior citizen at Ropar, also attended the inaugural function.

ttps://propertyliquid.com/

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

 Commissioner visits Dhanas to take stock of ongoing development works; listens to the problems of area residents 

For Detailed

Chandigarh, August 11:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited village Dhanas to take stock of ongoing development works alongwith to listen the issues of area residents.

The ‘on foot’ visit of Commissioner was started at 7.00 am in the morning alongwith all the team of concerned engineers accompanied by Sh. Kuljeet Singh Sandhu, area councilor, Ward No. 14, chief engineer, all Superintending Engineers and concerned Executive Engineers, SDEs, Junior Engineers of MCC, office bearers of Resident Welfare Associations and local residents.

During the visit the Commissioner directed the SE B&R for providing GI railing near booth market in Milk Colony, Dhanas. The Commissioner asked the concerned officers to provide rotating type cow/animal catcher to stop the entry of stray animals in the booth market open ground.

The Commissioner asked the concerned engineers to explore possibility to provide connectivity with the nearby bamboo park from the park near House No. 428. She asked the engineers to cover a tree with retro reflective tape to avoide accidents, situated middle of the road behind Gurdwara Sahib in booth market, Milk colony Dhanas. She asked the engineers to shift the poles in extended road to clear carriage way to the internal road behind Gurdwara Sahib near house No. 417 and the matter be take up with the electricity department, UT, Chandigarh.

She asked the SE B&R to check the status of land (park) near house No. 422, which is being used by locals for car parking and encroachment made near House No. 411. She also directed the engineers to provide indicator entry/exit boards of village Dhanas with the new allotment of sector i.e. “Welcome to Sector 14 (W) Dhanas.

The Commissioner asked the engineers to check the status of land buffer zone as the work of chain link fencing being tendered w.r.t. high court orders. She further directed the engineers to take up the matter of 32 unallotted plots in milk colony, Dhanas which are being misused for cattle rearing. She also asked the engineers to speed up challaning of the violators who throw cow dung in the park ground near House No. 736 and tap the illegal opening in this park.

She said to check the status of land near entry park on Dhanas where encroachment was done through tin shed and put up at the earliest. She asked the engineers to explore possibility for providing connectivity passage to lake road from Chaman Colony upto bridge i.e. alternative route from this colony.

She asked that level of internal streets in Chaman Colony to be maintained properly while providing paver work. Other works related including providing street lights in Chaman Colony, widening/extension of car parking towards Patiala ki Rao in Chaman/Aman colony, lifting of Mobile toilet near Chaman Colony; provision of lights, repair of fountain, repair of Gym & hut in the park at Chaman Colony.

The Commissioner asked the concerned officers to clean the road gully near House No. 1630 at Aman Colony, provision of playground/sports ground in Patiala Ki Rao in front of Aman Colony,  Provision of additional electrical pole in Triveni Park, proper planning of toilet blocks in Anganwari building with raising the sewerage covers, Road be repaired near Atam Dharam Mandir in Milk Colony, Status of land infront of police complex, Dhanas, adjustment of timing at light point near liquor vend, Dhanas.

The Commissioner directed the SE B&R and Joint Commissioner to sit together for checking status of land all around Dhanas and ownership of land alongwith legal status of these lands be put up within one week for further course of action.

ttps://propertyliquid.com/