मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Tree Plantation in International Hostel, 8 Aug 2022

Chandigarh August 9, 2022

For Detailed

The students from Nottingham Trent University have arrived at Panjab University for short-term mobility under the Turing Scheme from August 7-14. The theme of the programme is “Diversity Across Cultures: The Indian Story”. To formally welcome them and to make their stay more memorable a tree plantation drive was conducted in the IH on 8th August 2022. Ms Caroline Rowett, the British Deputy High Commissioner Chandigarh was chief guest on the occasion. The Honourable Vice Chancellor planted a ‘Kaner’ tree, followed by plantation by the other dignitaries such as  Ms Caroline Rowett, Prof Jagtar Singh (DSW), Prof Roopali (DSW-W), Prof Deepti Gupta DIS, Prof Renu Thakur, Mentor, Summer School and other faculty members from the Panjab University. Each student from NTU also planted a tree in the hostel. The plantation was followed by High Tea where the Ms Rowett interacted with the residents and the batch of NTU students.  

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हर घर तिरंगा अभियान के तहत रायपुररानी में हुआ नाटकों क मंचन  

– नाटक ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता तथा ‘‘बसुन्धरा बोली’’ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

-13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के लिये किया गया प्रेेरित

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रायपुररानी में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  ‘‘बसुन्धरा बोली’’ का सफल मंचन किया गया।


इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के लिये भी प्रेेरित किया गया।


नाटक ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ तथा ‘‘बसुन्धरा बोली’’  का निर्देशन रीता राय द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम में संगीत विकल्प रंजन द्वारा दिया गया।


नाटक ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ की कहानी के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि धरती पर हो रही असमय दुर्घटनों के कारण किस तरह स्वर्ग में विराजमान यमराज की गणित खराब हो रही है  तथा जिसके कारण तथा निदान के लिए यमराज स्वयं स्वर्ग छोड़कर धरती पर आ रहे हैं और लोगों को सड़क नियमों की पालना के बारे में अपील कर रहे हैं।  


इसके साथ ही नाटक ‘‘बसुन्धरा बोली’’ में दिखाया गया कि किस प्रकार एक गांव की सरपंच अपना वैज्ञानिक का पद सिर्फ इस लिए छोड़ देती है क्योंकि वह अपने गांव की वही खुशबु को फिर से वापिस लाना चाहती है और वैसी ही मिट्टी और पानी अपनी आने वाली पीढी को सोंपना चाहती है, जैसी उसके पूर्वजों ने उसे उपहार में दी थी। इसके लिए बसुंधरा के त्याग और उसके संघर्षों को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।


नाटक मंडली द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों और बच्चों ने खूब सराहा।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उद्योगपतियों और अन्य संस्थाओं के साथ स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स भी हर घर तिरंगा अभियान के लिए आए आगे

-पंचकूला के स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स के संचालकों ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को तिरंगों की व्यवस्था के लिए 70 हजार रूपए की राशि के चैक किए भेंट

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अपील पर पंचकूला के उद्योगपतियों और अन्य संस्थाओं के साथ अब स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स भी हर घर तिरंगा अभियान में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आए हैं।


पंचकूला के स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स के संचालकों ने आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को 70 हजार रूपए की राशि के चैक, तिरंगों की व्यवस्था के लिए भेंट किये। उन्होंने आश्वसन दिलाया कि पंचकूला स्थित सभी स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ खड़े हैं।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हर घर तिरंगा मुहिम में योगदान देने के लिए पंचकूला की स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स संचालकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान और शान है और इसे अपने घरों पर लगा कर हम सब गौर्वान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंचकूला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और
 हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी झंडों की व्यवस्था के लिए योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आहवान पर प्रदेश में  समाज का हर वर्ग इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहा है।


इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय एकता के  इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर जिला वासी बढ-चढ कर अपना योगदान देगा।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव चैहान और पंचकूला के स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स के संचालक व प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

-गांय के गोबर से बनी राखी करी प्रदर्शित

– गांय के गोबर से बनी राखी से रेडिएशन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव 99.99 प्रतिशत होगा कम

पंचकूला, 9 अगस्त- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने आज आईटी पार्क स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और गाय के गोबर से बनी हुई राखी भी प्रदर्शित की।


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सचिव चिरंतन कादियान भी उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि यह राखी अगर कलाई में बंधी हो तो रेडिएशन से शरीर पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव 99.99 प्रतिशत कम होगा। उन्होंने बताया कि यह राखी आईआईटी रूड़की से टैस्टिड है। उन्होंने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने की अपील की। उन्होंने बताया कि सरकार हर घर तिरंगा अभियान को लेकर छोटे-बड़े सम्मेलन और तिरंगा यात्राएं निकाल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विजन है कि भारत सारे संसार का नेतृत्व करे।


  श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केन्द्र में गौवंश नस्ल सुधार के साथ-साथ गांय के गोबर व मूत्र पर अनुसंधान करके विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिससे हरियाणा की कई गौशालाएं स्वावलंबी बन रही हैं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में गौ सेवा आयोग को एक नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में गौ सेवा आयोग का गठन तो हुआ परंतु गौवंश के संवर्धन और संरक्षण पर कोई कार्य नहीं किया गया। पूर्व की सरकारों में 175 गौशालाएं थी। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राज्य सरकार द्वारा हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2015 लागू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। आज प्रदेश में 621 पंजीकृत गौशलाएं हैं, जिनमें लगभग लगभग 4.50 लाख गौवंश की देखरेख की जा रही है। लगभग 1 लाख गौवंश की निजी गौशालाओं में सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी अधिनियम के आधार पर राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप गौ हत्या पर अंकुश लगा है वहीं सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गांयों की संख्या में भारी कमी आई है। हरियाणा गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि एक भी गाय सड़क पर न घूमे, इसके लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग दिन-रात मेहनत कर रहा है। उन्होंने हरियाणा प्रदेश के लोगों, गौभक्तों व टास्क फोर्स के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील की कि इस अभियान में बढ-चढ कर भाग लें ताकि कोई भी गौवंश सड़कों पर न रहे।


इस अवसर पर उन्होंने गांय के गोबर से निर्मित पेंट और गमले को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि गोबर से बनाया गया पेंट पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने गांय के गोबर से बनी फिनाइल का भी जिक्र किया जो 99 प्रतिशत बैक्टिरिया को खतम कर देती है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आहवान किया कि रक्षाबंधन पर गउशालाओं में गोबर से बनी राखी का प्रयोग करें।


उन्होंने बताया कि जिला के गांव बूंगा में एक नंदीशाला बनने जा रही है जिसके बनने से कोई भी नंदी सड़क पर नहीं रहेगा। उन सभी नंदियों को लाकर नंदीशाला में रखा जाएगा।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव  की  अध्यक्षता में शिशु गृह, सेक्टर 15, पंचकूला में वर्चुअल क्लास का किया आयोजन

-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्र्स के माध्यम से किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त –हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव  श्रीमती रंजीता मेहता की अध्यक्षता में शिशु गृह, सेक्टर 15, पंचकूला में वर्चुअल क्लास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्र्स के माध्यम से शुभारंभ किया।


इस वर्चुअल क्लास के माध्यम से पंचकूला के सरकारी स्कूलों की लड़कियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी इंग्लिश, गणित विषयों पर ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
 आज इस कक्षा में सेक्टर 6, 7, 12ए, 15, 20,  के सरकारी स्कूलों की लड़कियों द्वारा जीव विज्ञान विषय पर ऑनलाइन क्लास लगाई गई।


 इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया की वर्चुअल क्लास से कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम में सहयता मिलेगी। उन्होने बताया कि यह वर्चुअल क्लास जिला गुरुग्राम,  करनाल और पंचकूला में शुरू जा रही है।


इस अवसर पर श्री ओपी मेहरा सीनियर बाल कल्याण अधिकारी, श्रीमती मिनल पण्डित मंडल अधिकारी, श्रीमती मंजू चौधरी कार्यक्रम अधिकारी, बाल भवन पंचकूला वह शिशु गृह का स्टाफ उपस्थित था।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय महाविद्यालय कालका में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।


 प्राचार्या श्रीमती कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की शान है हमारा राष्ट्रीय ध्वज। हमारे देश के  गौरव का प्रतीक है तिरंगा। यह अभियान हमारे दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है। प्राचार्या ने प्रत्येक विद्यार्थी और महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं सुनाई। हर मन में हो तिरंगा, यह स्वाभिमान, शोर्य ज्ञान का प्रतीक है। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रो नीना शर्मा और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और एन. एस. एस. की इंचार्ज  प्रोफेसर डॉ इंदु  के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अवैध लिंग जांच पर अंकुश लगाने के लिए क्लीनिकों की निरंतर जांच करें अधिकारी-उपायुक्त

-उपायुक्त ने पीसी-पीएनडीटी ऐक्ट के तहत संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को ईनाम स्वरूप दी जाती है एक लाख रूपए की राशि-डीसी

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध लिंग जांच पर अंकुश लगाने के लिए जिला के क्लीनिकों की निरंतर छापेमारी करें। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत लोगों को लिंग जांच न करवाने के लिए जागरू किया जाए।


उपायुक्त ने आज जिला सचिवालय के सभागार में पीसी-पीएनडीटी ऐक्ट के तहत संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें इस दिशा में आवश्यकत दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के शुरू होने के बाद प्रदेश में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है परंतु इसमें और सुधार लाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश में लिंगानुपात की गहनता से समीक्षा करते हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, वहां लोगों को विभिन्न माध्यमों से लिंग जांच न करवाने के लिए प्रेरित करें और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश दें।


उन्होंने बताया कि लिंग जांच और गर्भपात जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में लिंग जांच और गर्भपात करवाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है और यदि कोई मेडीकल क्लीनिक ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ 10 साल की सजा तथा क्लीनिक सील करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कहीं किसी क्लीनिक या अस्पताल में ऐसा कुछ होने का पता चलता है तो वह इस बारे में प्रशासन को जाानकारी दें ताकि इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को एक लाख रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है तथा संबंधित व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाता है।


बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि इस वर्ष जुलाई माह तक जिला का लिंगानुपात 934-1000 रहा है। जिला में अधिकतम प्रसव, अस्पतालों के माध्यम से ही किये जाते हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग के अधीन एएनएम द्वारा रिकार्ड रखा जाता है तथा इस संबंध में मासिक रिपोर्ट दी जाती है।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा व किशोरी लाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल देखभाल अधिकारी आरू वशिष्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अपराधिक मुकदमों के आरोपियों को दोषमुक्त करने के न्यायालयों के निर्णयों की उपायुक्त की ने की समीक्षा

-बैठक में चार मामलों पर हुई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- अपराधिक मुकदमों के आरोपियों को दोषमुक्त करने के न्यायालयों के निर्णयों की उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में चार केसो पर चर्चा हुई।
जिला न्यायवादी पंकज कुमार ने चारों केसो के बारे में विस्तार से उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि दो केसों में दोषमुक्त हुये लोग तकनीकी कारणों से उनको बरी किया गया। एक मर्डर केस पर कमेटी में चर्चा हुई। कमेटी ने अपील करने पर सहमति जताई। इसके उपरांत अपील माननीय उच्च न्यायालय में डाली जायेगी और एक केस में संबंधित अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को अवगत कराया कि एक मामलें में संबंधित अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जवाब आने के बाद मामलें में उचित कार्रवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, एसीपी राजकुमार, अतिरिक्त सरकारी वकील सुरेंद्र वैरागी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/