Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

खेलो इंडिया में बढ़-चढकऱ भाग ले रहे खिलाड़ी, बना अच्छा वातावरण : मनोहर लाल


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे हैं। पदक तालिका में हरियाणा आगे चल रहा है। खेलो इंडिया का मेजबान तो हरियाणा है ही और हमें पूरी उम्मीद है कि इसके चैंपियन भी हम होंगे। हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया की अलग-अलग प्रतियोगिताओं को देखने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर 200 मीटर रेस के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद, उन्होंने मलखंभ देखा और हैंडबॉल के खिलाडिय़ों से मुलाकात कर, उनको बधाई दी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया का हरियाणा में बेहतर आयोजन हो रहा है। इससे जुड़े अलग-अलग प्रबंधक जो पिछले 3 खेलो इंडिया को आयोजित कर चुके हैं, उनका भी मानना है कि हरियाणा में यह आयोजन बहुत ही अच्छे वातावरण में हो रहा है। कोरोना की वजह से यह आयोजन तीन बार स्थगित हुआ लेकिन अब अतुल्य माहौल में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में पहुंचे सभी प्रदेश के खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।    खेलो इंडिया में पहली बार जोड़े गए 5 पारंपरिक खेलमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पहला मौका है जब खेलो इंडिया में 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें मलखंभ, गतका, थांग-ता, योगासन और कलरीपायट्टु शामिल हैं। ऐसा देखने में आया है कि जो खेल जिस भी प्रांत से जुड़े हैं, उनके खिलाड़ी इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे दूसरे प्रदेशों में भी इनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है। जब हम इन परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करते हैं तो निश्चित रूप से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने मलखंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उन्होंने इस खेल की एक प्रतियोगिता को देखा, जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि यह खेल उनके राज्य से जुड़ा हुआ है।  

https://propertyliquid.com/


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदला है भारत का परिदृश्यएक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परिदृश्य बदला है। कांग्रेस के शासनकाल में जो कार्य कभी नहीं हुए वह अब हो रहे हैं। आज वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा हुआ है।  


दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा: गजेंद्र शेखावतकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों व खिलाडिय़ों के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है। आज देश में बेहतर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और खेले के अच्छे वातावरण की वजह से खेल का स्तर सुधरा है। खिलाडिय़ों को समय पर सिलेक्ट किया जाता है और उन्हें समय पर ट्रनिंग दी जाती है। श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान खेल और खिलाडिय़ों ने खुब तरक्की की है। हरियाणा ने जिस प्रकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेल पॉलिसी व खेलों में जिस प्रकार सहयोग किया है उससे प्रदेश का खेलों में नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खेल के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है, इससे दूसरे प्रांत भी प्रेरणा लें। श्री शेखावत ने भी परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि ये खेल भी धीरे-धीरे पूरे विश्व में खेले जाएं। इसका एक उदाहरण कबड्डी है, जो आज पूरे विश्व में खेला जाता है।इस मौके पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, निदेशक श्री पंकज नैन, पंचकूला के जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

– संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर 12 जून को रोहतक में होगा राज्य स्तरीय समारोह


सिरसा, 09 जून।

For Detailed News


संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर आगामी 12 जून को प्रात: 10 बजे रोहतक स्थित नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजन किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय पंचायत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर एडीसी सुशील कुमार, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रतनलाल बामणिया, बसंत नागोकी मौजूद थे। बैठक का आयोजन जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/


सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों की शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हमारे संत महात्माओं के विचार युवाओं तक पहुंचे और हमारी उत्कृष्ठï संस्कृतिक के बारे में युवाओं को अवगत करवाया जा सके ताकि वे उनके विचारों का अनुसरण करके देश व समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भारी संख्या में जिला सिरसा से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सांसद दुग्गल ने कहा कि 14 जून को प्रात: 10 बजे सिरसा की अनाजमंडी में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी बैठक में उपस्थित लोगों को निमंत्रण दिया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बैठक में भाग ले रहे उपस्थितजनों का आह्वïान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में रोहतक कार्यक्रम में लोगों को पहुंचने के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए गांव-गांव स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाएं तथा कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित करें। जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संतों, महात्माओं और महापुरुषों के इतिहास को जनता के सामने लाने का काम किया है ताकि युवा उनके योगदान से प्रेरणा ले सके। इसी दिशा में रोहतक की अनाज मंडी में 12 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह में जिला सिरसा से बढ़चढ़ कर भागीदारी करें। इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन, लंगर, जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न संस्थाओं व विभागों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Mayor launches Cloth Bag selling unit at vegetable market, sector 26

Run by Rani Laxmi Bai Self Help Group

Initiative to promote the usage of cloth bags discarding plastic bags

For Detailed News

Chandigarh, June 9:- Aimed at promoting the usage of cloth bags instead of single-use plastic bags, Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh today launched a mobile “Cloth Bag selling unit” at grain market, Sector 26, Chandigarh in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and Sh. Dalip Sharma, Senior Deputy Mayor. This initiative has been started under the Environment Week is being celebrated by the Municipal Corporation Chandigarh from 5th to 11th June, 2022.

Ensuring the principles of 3 R (Reduce, Reuse & Recycle), a Self Help Group ‘Rani Laxmi Bai’, has started this unit under social mobilization and institutional development (SM&ID) component of DAY-NULM for manufacturing and mass production of cloth bags with an aim to replace polythene single use bags. The SHG is working under United Nations Sustainable Development Goals at Ram Darbar by involving 25-30 women under the aegis of Area Level Federation, Ram Darbar, Chandigarh.

The women involved in the Rani Laxmi Bai Self Help Group are the housewives of persons engaged in informal sector, who have the knowledge of basic stitching and tailoring has come forward to initiate a start-up of manufacturing of cloth bags from used and discarded cloths at Ram Darbar, Chandigarh. DAY-NULM has given hand on experience to the Self Help Groups of women through skill training partners in designing low cost bag manufacturing with respect to utility by general public.

While speaking on the occasion, the Mayor said that it is essential for citizens to move away from disposable plastic bags and adopt cloth bags in order to protect the environment and keep the city safe for future generations. She said that grown-ups should set an example by taking this up seriously. She said that these cloth bag selling units are expected to be launched in other areas also including city markets apni mandis and booth markets soon.

She said that this initiative is aimed at encouraging the people to return to the use of this eco-friendly cloth bag and discard the plastic bags. She said that these bags are environment friendly and ideal while plastics are harmful to the environment and also to the health of human being and animals.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC said that the civic body has roped in various SHGs to hand out cloth bags to the residents at market places at low cost. Meanwhile, flying squads of enforcement wing and sanitary wing of MCC have been deployed across the city to crack the whip on the violators of banned plastic bags.

She further said that the flying squads have been directed to conduct raids at various places after appealing to the people to provide inputs about shops using illegal plastic bags. She said that the MCC has taken a decision to promote the use of cloth bags for shopping, and to stop the usage of plastic bags in order to make the city 100% plastic free.

https://propertyliquid.com/

The Commissioner said that the environmental problem is the greatest obstacle faced by mankind and a cloth bag is the perfect alternative to replace plastic bags for a clean environment. She called upon the citizen of city beautiful to reduce the use of plastics and to try and replace plastic with cloth.

Earlier, volunteers of NGOs roped in the campaign carried out rally and ‘nukkar natakas’ throughout the vegetable market to create awareness among shopkeepers and customers promoting the usage of cloth bags instead of single use plastic bags for carrying items of their daily need.

In addition to that a joint sanitation raid and awareness campaign has been conducted in village Mauli Jagran in the evening and 9 violators have been issued challans.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Seminar “Defence & Warfare: Emerging Paradigms” organized at Panjab University

Chandigarh June 8, 2022

For Detailed News

Department of Defence and National Security Studies (DDNSS), Panjab University and Panjab University Institute of Social Sciences Education and Research (PU-ISSER) in collaboration with Indian Council of Social Science Research (ICSSR) organised a Seminar on June 8, 2022. The Seminar on the theme “Defence & Warfare: Emerging Paradigms” was held at ICSSR Complex, Panjab University, Sector 14, Chandigarh.

The Key Speakers of the Seminar were Col. Nitn Chandra (retd.) and Maj. Gen. Amarjit Singh (retd.). Col. Nitin Chandra spoke on Space based Imagery Intelligence (IMINT) signatures of Military Targets. Maj. Gen. Amarjit spoke about the sixth generation of Warfare, the current way of conducting warfare as we see around us today. 

Dr. Jaskaran Waraich, Chairperson of Department of Defence and National Security Studies, Panjab University welcomed the delegation and introduced the theme. Prof. Sanjay Kaushik, Director of Indian Council of Social Science Research (ICSSR) delivered the opening remarks. He highlighted the relevance of the topics to be discussed and spoke about how the defence and security paradigms are changing across the world. 

Col. Chandra explained how satellite imagery is used to identify enemy military targets. He also explained how some of this imagery may be misinterpreted and discussed the best practices on how to analyse satellite imagery using open source systems 

https://propertyliquid.com/

Gen. Amarjit explained how warfare, now, is not limited to Kinetic means anymore but is increasingly involving NBIC(Nano, Bio, Info, Cognitive) Sciences. Everyone, be it a soldier or an ordinary citizen, is the target of the 6th generation warfare and the war is fought by altering the way of thinking of people by using psychological tools and weaponization of brain sciences. According to him, the military power construct of the world is changing from economic to Data (Information) and Hyper Connectivity. 

The Seminar concluded with vote of thanks by Prof. Simrit Kahlon. who thanked the key speakers for their invaluable inputs and highlighted the importance of the topics discussed at the Seminar. 

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों की फैमिली आईडी व आधार कार्ड जरूर बनवाएं अभिभावक : डा. गुरप्रीत कौर

– जागरूकता कैंप में 50 स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के बनाए आधार कार्ड व फैमिली आईडी


सिरसा, 08 जून।

For Detailed News


आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई सिरसा द्वारा ओपन शेल्टर होम बेगू रोड़ में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जागरूकता कैंप के दूसरे दिन लगभग 50 स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के बनाए आधार कार्ड व फैमिली आईडी बनाई गई।


जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि कैंप का उद्देश्य झुग्गियों में रह रहे बच्चे, जोकि परिस्थिति वश भिक्षावृत्ति, बाल श्रम या कूड़ा बिनने में लग गए हैं, उन बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर  समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाना है। यदि कोई बच्चा किसी कारणवश स्कूल छोड चुका है तो उसका दाखिला पुन: करवाया जाएगा। इन बच्चों में से यदि कोई बच्चा स्पोनसशिप स्कीम की शर्तें पूर्ण करता है तो उसे स्कीम के तहत दो हजार रूपए मासिक लाभ दिया जाएगा। शिविर के दौरान अभिभावकों को सरकार की योजनाओं, बाल श्रम संबंधी कानून, जेजे एक्ट व शिक्षा का महत्व बताया गया। शिविर के दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों को आधार कार्ड व फैमिली आईडी भी बनवाई गई। उन्होंने बताया कि जिला में जल्द ही मैगा जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से इन बच्चों को विभिन्न विभागों से संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।


जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने शिविर में शिरकत की और अधिकारियों को बच्चों की फैमिली आईडी व आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अनीता वर्मा व समाजसेवी नारायण सिंह द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई। शिविर में दस्तावेजों की जांच के उपरांत बच्चों के आधार कार्ड भी बनवाए गए। शिविर में पहुंचने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगभग 50 बच्चों के आधार कार्ड व फैमिली आईडी बनवाई गई। कुछ बच्चों के आधार कार्ड व फैमिली आईडी में त्रुटियां भी दूर की गई ताकि भविष्य में होने वाले मैगा कैंप के दौरान इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के सदस्य भी मौजूद थे। शिविर में संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी, सुनीता, रेखा पुर्णिमा मोंगा, सदस्य बाल कल्याण समिति मिनाक्षी, संतोष, राजेंद्र, प्रदीप व कमल, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर जसप्रीत सिंह मौजूद थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 08 जून।

For Detailed News


खेल एवं कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए गत एक वर्ष तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिये गत तीन वर्षों की उच्च कोटि की उपलब्धियों के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं। सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों के आधार पर ही दिए जाएगें। इच्छुक व्यक्ति / संगठन अपने आवेदन 22 जुलाई 2022 तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में दोहरी प्रति में जमा करवा सकते हैं।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सुरेंद्र हॉकी प्रशिक्षक सुरिंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ युवा को 20 हजार रुपये तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 30 हजार रुपये व राज्य स्तर पर पांच सर्वश्रेष्ठ युवाओं को 40 हजार रुपये प्रति युवा तथा एक सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 75 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं युवा/ युवा संगठनों का पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महत्तवपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान साहसिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन संबधिंत कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कार्य किया हो। युवा पुरस्कार के लिए आवेदन कर्ता की आयु 15 से 29 वर्ष तथा सरकारी व अर्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता किसी राजनीतिक, धार्मिक व राष्ट्रीय स्तर के महासंघों, सम्प्रदाय विशेष जाति / वर्ग आदि संघ में न हो। पुरस्कार का चयन आवेदनकर्ता की केवल एक साल की उपलब्धि के आधार पर किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिए क्लब 2012 एक्ट के आधार पर रजिस्टर्ड हो। केवल ऐसे युवा क्लबों को प्राथमिकता दी जाएगी जो केवल खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा व नेहरू युवा संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हो। युवा संगठन किसी व्यक्तिगत अथवा सामूहिक लाभ के लिए न चलाया जा रहा हो व गत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर ही विचार किया जाएगा।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Water Supply at low pressure on 10th & 11th June

For Detailed News

Chandigarh, June 08:- This is for the information of the general public that due to replacement of 24” dia delivery header of Pump House Sector 37, Chandigarh. The water supply of Sector 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 56, Palsora, Badheri, Buterla & Sector 25, Chandigarh will be at low pressure as under:-

10.06.2022 (Friday)

Morning                        Normal Water Supply                 

Evening                        Water Supply at Low Pressure

11.06.2022 (Saturday)

Morning                       Water Supply at Low Pressure

Evening                        Normal Water Supply                 

https://propertyliquid.com/

The residents of Chandigarh are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

IGNOU’s Dr. Ambedkar Centre of Excellence (DACE) invites applications for free coaching to aspiring SC Students for Civil Services

For Detailed News

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) signed a Memorandum of Understanding (MoU) to set up Dr. Ambedkar Centre and Chair at the University with Dr. Ambedkar Foundation (DAF), Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India, the University has set up the Dr. Ambedkar Centre of Excellence (DACE) to impart free coaching to aspiring SC Students for Civil Services and other competitive examinations as per the recommendations of the DAF. As per the Ministry of Social Justice & Empowerment this specialized coaching will be provided only to the Scheduled Caste students for the Civil Services Examination conducted by UPSC.

The objective of the Scheme is to provide high quality free coaching facilities to the Scheduled Caste students for the Civil Services examinations conducted by Union Public Service Commission (UPSC) and other competitive examinations. It will empower SC candidates through good quality coaching and fulfil the goal of enhancing their competitive skills. Dr. Ambedkar Centre of Excellence (DACE) will play a significant role in the holistic development of SC students.

https://propertyliquid.com/

Selection Criteria:

– The Scheme shall be open to only Scheduled Caste candidates.

– Minimum eligibility will be Graduation in any subject. Those who are appearing in the Graduation final year exams are expected to submit a pass certificate at the time of commencement of the Coaching Program.

– All candidates must provide their duly attested caste certificates issued by competent authority.

– The selected candidates can avail the coaching facility only once, irrespective of the chances available to him or her.

– The candidates should not have received similar benefits from the government under any other scheme. An affidavit to this effect should be furnished by the candidate.

– Maximum of 100 candidates shall be selected.

– Out of the 100 seats, 33 per cent shall be reserved for women candidates.

– Attendance Register of student enrolment and attendance shall be maintained.

– Accountability of the candidate leaving the said Course in between will be properly fixed and entire fees will be recovered from the candidate.

Admission will be done through the Common Entrance Test (CET) conducted by the University. Prospective candidates can apply Online through www.ignou.ac.in  at  https://dace.ignouonline.ac.in/. The Entrance exam will have 100 objective type questions to test the candidates’ general knowledge, language skills, reasoning abilities and general aptitude.

Last date to apply is 30th June, 2022. 

Regional Director (I/C)

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 9 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 07 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टीक्रॉप मशीन, वेजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रैक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घंटे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रैक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रैक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 10 जून को सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। आवेदक अपनी निविदाएं कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, संयुक्त निदेशक(कपास) भवन, सिरसा के पते पर 9 जून को सायं 5 बजे तक भेज सकते हैं।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 17 तक करवाएं अपलोड : सुशील कुमार

सिरसा, 07 जून।

For Detailed News


डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करवाके 17 जून 2022 तक अपलोड करवा दें।

https://propertyliquid.com/


जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 17 जून तक दुरुस्त करवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।