*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 08 जून।

For Detailed News


खेल एवं कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए गत एक वर्ष तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिये गत तीन वर्षों की उच्च कोटि की उपलब्धियों के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं। सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों के आधार पर ही दिए जाएगें। इच्छुक व्यक्ति / संगठन अपने आवेदन 22 जुलाई 2022 तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में दोहरी प्रति में जमा करवा सकते हैं।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सुरेंद्र हॉकी प्रशिक्षक सुरिंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ युवा को 20 हजार रुपये तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 30 हजार रुपये व राज्य स्तर पर पांच सर्वश्रेष्ठ युवाओं को 40 हजार रुपये प्रति युवा तथा एक सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 75 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं युवा/ युवा संगठनों का पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महत्तवपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान साहसिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन संबधिंत कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कार्य किया हो। युवा पुरस्कार के लिए आवेदन कर्ता की आयु 15 से 29 वर्ष तथा सरकारी व अर्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता किसी राजनीतिक, धार्मिक व राष्ट्रीय स्तर के महासंघों, सम्प्रदाय विशेष जाति / वर्ग आदि संघ में न हो। पुरस्कार का चयन आवेदनकर्ता की केवल एक साल की उपलब्धि के आधार पर किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिए क्लब 2012 एक्ट के आधार पर रजिस्टर्ड हो। केवल ऐसे युवा क्लबों को प्राथमिकता दी जाएगी जो केवल खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा व नेहरू युवा संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हो। युवा संगठन किसी व्यक्तिगत अथवा सामूहिक लाभ के लिए न चलाया जा रहा हो व गत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर ही विचार किया जाएगा।