*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया जाएगा आयोजन-पंकज नैन

-मोरनी के 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- मोरनी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि इस कैंप में 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड के युवाओं को रोजगार सृजन व सक्षम करने हेतु अपना कार्य करने के लिए सक्षम बनाना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनको मोरनी के स्थानीय ट्रैक्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और यहां पर होने वाली वनस्पति, पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं की जानकारी मोरनी आने वाले पर्यटकों के साथ साझा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा मोरनी के युवाओं को होमस्टे स्थापित करने तथा उसके संचालन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
श्री पंकज नैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में केवल मेरनी खंड के युवा युवतियों का ही चयन किया जाएगा तथा चयनित 40 युवा-युवतियों को उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन 10 दिनों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर इन युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कैंप की विजिट की जाएगी। 

https://propertyliquid.com

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

वाइस चेयरमैन पारीसा शर्मा ने शिशुगृह के बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

शिशुगृह में कोविड के नियमों को पालन करने हेतु दिए सख्त निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया।


इस अवसर पर बच्चों को मूंगफली रेवड़ी और गज्जक वितरित की गई। इस दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए। उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने बताया कि शिशुगृह के बच्चे उनका अपना परिवार है और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना किसे अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिशुगृह में छोटे बच्चों को देखते हुए कोविड-19 के नियमों को सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को बच्चों के पास अंदर जाने की अनुमति नहीं है और स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन तापमान चेक करने के बाद ही अंदर जाने के निर्देश है और उसके साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही स्टाफ का प्रवेश हेतु निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हर आवश्यक एहतियात बरती जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बच्चों का कल्याण ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है और उसी उद्देश्य की पूर्ति सभी की प्राथमिकता है।

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोग सूर्य नमस्कार में करेंगे सहभागिता-डाॅ. जयदीप आर्य

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोग सूर्य नमस्कार में सहभागिता करेंगे।


हरियाणा योग आयोग पंचकूला के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में 14 जनवरी को पूरे भारत वर्ष के 75 लाख लोग सूर्य नमस्कार आसन के 13 चक्र करेंगे। कई वरिष्ठवान जैसे केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं योग गुरू ऋषि स्वामी रामदेव प्रातः 7 बजे डीडी न्यूज चैनल से लाईव इस अवसर पर सूर्य नमस्कार कर इस यज्ञ में अपनी आहूति डालेंगे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा से कम से कम 5 लाख लोग मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार के 13 चक्र करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के साथ आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, तथा पतंजलि योग समिति की भी भागीदारी रहेंगी।


एजुसेट के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विद्यालयों के विद्यार्थी भी इस अवसर पर प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य नमस्कार के 13 चक्र करेंगे। प्रदेश में सारकार द्वारा कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक स्थान पर अधिकतम 50 व्यक्तियेां को एक साथ सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्राट डाॅ हरीश चंद्र ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करेगा। 

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में किया अधिसूचित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के बढते मामलों के दृष्टिगत तथा कोविड को फैलने से रोकने के लिये समय समय पर जारी एसओपीज की कड़ी पालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जबकि नगर निगम आयुक्त केन्द्र की नियमित साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडिकल कचरे के निपटान की व्यवस्था करेंगे। एसडीएम पंचकूला को कोविड केयर सेंटर की निगरानी के लिए ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा सिविल सर्जन पंचकूला कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मरीजों के लिये स्वच्छ खाने का प्रबंध करेंगे। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री सुमित मलिक को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए में स्थापित कोविड केयर सेंटर में सभी प्रकार की रसद सामग्री पहुंचाने के लिए इंचार्ज नियुक्त किया गया है और वे श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सहयोग से मरीजों व स्टाफ के लिये प्रतिदिन स्वच्छ भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यूएचबीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता कोविड केयर सेंटर में निर्बाध बिजली की व्यवस्था करेंगे जबकि एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता केन्द्र पर पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 को पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में किया अधिसूचित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के बढते मामलों के दृष्टिगत तथा कोविड को फैलने से रोकने के लिये समय समय पर जारी एसओपीज की कड़ी पालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 को पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जबकि नगर निगम आयुक्त केन्द्र की नियमित साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडिकल कचरे के निपटान की व्यवस्था करेंगे। एसडीएम पंचकूला को कोविड केयर सेंटर की निगरानी के लिए ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा सिविल सर्जन पंचकूला कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। सचिव जिला रेडक्राॅस पंचकूला मरीजों के लिये स्वच्छ खाने का प्रबंध करेंगे। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री हरीश कुमार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 में स्थापित कोविड केयर सेंटर में सभी प्रकार की रसद सामग्री पहुंचाने के लिए इंचार्ज नियुक्त किया गया है और वे सचिव  जिला रेडक्राॅस के सहयोग से मरीजों व स्टाफ के लिये प्रतिदिन स्वच्छ भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यूएचबीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता कोविड केयर सेंटर में निर्बाध बिजली की व्यवस्था करेंगे जबकि एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता केन्द्र पर  पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

जिला प्रशासन कोविड के नये वेयिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार-उपायुक्त महावीर कौशिक

– कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना के साथ-साथ कोविड टीकाकरण पर दिया जा रहा है विशेष बल-उपायुक्त


– सरकारी व निजी अस्पतालों में 602 बैड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड के नये वेयिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए प्रयाप्त संख्या में बैड के साथ-साथ आवश्यक दवाईयों के स्टाॅक तथा आॅक्सीजन की व्यवस्था की गई है।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित को उनकी अध्यक्षता में चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दी। श्री बनवारी लाल पुरोहित ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला, चण्डीगढ़ और मौहाली के उपायुक्तों के साथ बैठक कर ट्राईसिटी में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में पीजीआई चण्डीगढ़, गर्वनमेंट अस्पताल सेक्टर 16 चण्डीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 के वरिष्ठ अधिकारियों व डाॅक्टरों ने भी भाग लिया।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में विशेष रूप से कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ कोविड टीकाकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए इंसिडेंट कमांडर्स, डाॅक्टरों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जिनके द्वारा मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। 1 दिसंबर 2021 से लेकर अब तक 3539 चालान किए गए हैं जिससे 17 लाख 69 हजार 500 रूपए की राशि वसूली गई है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोविड वैक्सीन की 109 प्रतिशत पहली डोज और 99.4 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष की आयु के कुल 40 हजार बच्चों में से 17 हजार 282 बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि पचंकूला में 6 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें मरीजों के लिए 284 बैड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में 602 बैड, कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं ।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला के अस्पतालों में आॅक्सीजन प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है। नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में 300 एलपीएम और कालका में 133 एलपीएम का पीएसए प्लांट शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल 2565 लोगों के सैंपल लिए गए थे और 734 लोग कोविड पाॅजेटिव पाए गए।


बैठक में उप सिविल सर्जन डाॅ. स्नेह, कोविड वैक्सीनेशन की नोडल अधिकारी डाॅ मीनू सासन और कोविड ट्रेसिंग की नोडल अधिकारी डाॅ. मनकीरत भी उपस्थित थे।

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : स्वस्थ होने पर 39 को किया डिस्चार्ज, 132 नए मामले आए सामने, जिला का रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 39 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा जिला में 132 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1225 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अबतक पांच लाख 96 हजार 323 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 29 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 886 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 346 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

ऑटो मार्केट में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 81 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय ऑटो मार्केट में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 81 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में कोविशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही डोज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नागरिक जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। संपूर्ण टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिनों तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों के उपरांत लगवाई जा सकती है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है, इसलिए नागरिक निर्धारित अंतराल के बाद अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

https://propertyliquid.com

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डा. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएसटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग ए व बी तथा अन्य समुदाय के विद्यार्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 4 लाख रुपये से कम है, ऐसे विद्यार्थी डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है। इच्छुक छात्र सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए योग्यता व अन्य मापदंड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणाएससीबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के लिए जिला में स्थित अंत्योदय केंद्र में मात्र 10 रुपये फीस देकर ऑनलाइन फार्म भरवाए जा सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर 01666-248891 या जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगो से की अपील

– मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर करें प्रयोग-उपायुक्त

-बिना मास्क घूमने पर होगा चालान

For Detailed News-

पंचकला, 12 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर  राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस के संकमण पर अंकुश लगाया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इंसिडेंट कमांडर्स को बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड टीकाकरण शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।


उन्होंने जिला के दुकानदारों/शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानों/शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए फाईव फोल्ड स्ट्रैटजी पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें परीक्षण, ट्रेस, ट्रैक, टीकाकरण व कोविड-19 व्यवहार शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 14 इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है।