29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

‘Third wave will not be as devastating as previous waves’, says Dr SK Gupta

Vaccination effect: Hospitalisation rate is low as people acquired immunity through natural infection or vaccination, says Dr SK Gupta

For Detailed News-

Panchkula, January 30

“Despite the high contagiousness of Covid-19 virus and its variants like Omicron, the third wave will not be as devastating as the first and the second wave which witnessed high fatality rate as the most of the people has already acquired immunity through either natural infection or vaccination. But, there is no place of complacency as the severity of the infection can be more among aged, co-morbid and unvaccinated people”, said Renowned pulmonologist Dr SK Gupta, Senior Consultant, Paras Hospital.

https://propertyliquid.com

He added, “In the beginning of second wave, the hospitals saw huge influx of infected patients with many requiring hospitalization. The ICU and the covid-dedicated wards were occupied in full capacity. The family members were pleading for beds and life saving medicines. Though the preliminary findings in South Africa revealed that the virus is more infectious than the Delta strain, the hospitalisation is in control, so far.”

Even though the vaccine does not provide absolute protection against the virus, but it definitely protects against severe disease and hospitalization. Even the latest sero-survey showed high prevalence of antibodies among the population.

There is a possibility that virus will escape initial immunity posed by vaccine, the doctor said, adding that even then, the vaccine will continue to retain efficacy because the cell mediated immunity by sensitized T cell, which provides protection against virus.

But, we need to have a clear picture about the infection spread and severity and it will take at least few more weeks to come to the conclusion. The current evidence suggested that the Omicron infection is mostly mild.

The doctor also said that people must wear masks, wash hands, avoiding unnecessary gatherings, and get vaccinated. The central government and UT Administration are more sensitized as they have already hiked testing, isolation of cases, making containment zones, besides putting travel guidelines in place.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने ‘ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा तथा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की करी समीक्षा

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जनवरी- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सांख्यकी) डॉ. राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने जिला पंचकूला में  ‘ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” के पंजीकरण तथा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों के पंजीकरण करने बारे प्रगति की समीक्षा की। 


उन्होंने फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए कि फसल सत्यापन का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। 


उप कृषि निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने-अपने आबंटित गांवों में सभी फसलों के सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में लगभग 61 हजार एकड़ काश्त योग्य भूमि है। उन्होंने फील्ड स्टाफ को आदेश दिए कि वे किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अधिक से अधिक फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए  प्रेरित करें ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े तथा वे अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। 

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सभी खण्ड कृषि अधिकारी, उप मण्डल कृषि अधिकारी, पिंजौर, सहायक सांख्यकी अधिकारी पंचकूला तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में ‘वाणिज्य में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान प्लेसमेंट सेल और वाणिज्य विभाग के संयोजन से किया गया। 

https://propertyliquid.com


मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर तेजिंदर शर्मा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य विषय के साथ एक शानदार करियर बनाया जा सकता है। सीए,सीएस इंडस्ट्रियल कास्ट एंड वर्क अकाउंट क्षेत्र में करियर के अवसर हैं। नेट पर होने वाले व्यापारिक लेन-देन को ई-कॉमर्स कहा जाता है। अधिकतर कंपनियां अपना व्यापार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या नेट पर कर रही हैं ।अकाउंटिंग फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कंप्यूटर अकाउंटेंसी एक अच्छा विषय है। बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट्स करने के बाद फाइनेंस ऑफिसर, फाइनेंस कंट्रोलर, मनी मार्केट डीलर बन सकते हैं। प्रस्तुत ऑनलाइन व्याख्यान वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल श्रीमती नीतू चौधरी श्रीमती सविता और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्रीमती सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हिमवीर वाइव्‍स वेलफेयर एसोसिएशन ने कैरियर एवं शिक्षा पर प्रेरणात्‍मक व्‍याख्‍यान किया आयोजित

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जनवरी- हिमवीर वाइव्‍स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा )आई.टी.बी.पी. द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के बच्‍चों और माता पिता के लिए कैरियर एवं शिक्षा पर प्रेरणात्‍मक व्‍याख्‍यान आयोजित किया गया जिसे श्रीमती ईशा दुहन आई.ए.एस. ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया ।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर 10वीं से 12वीं के छात्रों के साथ व्‍याख्‍यान तथा बात–चीत की गई। इस व्याख्यान में सभी स्‍थानों से आई.टी.बी.पी. के बच्‍चों और अभिवावकों ने भाग लिया । इसके अलावा उंचाई वाली चौकियों को भी सेटेलाइट चैनलों से जोड़ा गया। ( हावा )की चेयरपर्सन ने ईशा दुहन के माता पिता श्रीमती सन्‍तोष दुहन, श्री ईश्‍वर सिंह दुहन,आई.जी., बी.टी.सी. आई.टी.बी.पी.भानू पंचकुला का अभिनन्‍दन किया ।
ईशा दुहन 2014 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी है और वर्तमान में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष के रूप में तैनात है।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकूला द्वारा उच्च शिक्षा के लिये ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दी जा रही है सब्सिडी

– हरियाणा निवासी लड़की व महिला ले सकती है  उच्च शिक्षा ऋण सुविधा का लाभ

For Detailed News-


पंचकूला, 30 जनवरी- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिये आर्थिक मदद के तौर पर उच्च शिक्षा ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज दर पर सब्सिडी दी जा रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिक से अधिक  लड़कियों व महिलाओं को आगे आकर इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने बताया कि लड़कियां व महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है परंतु शिक्षा क्षेत्र में देखने में आ रहा है कि परिवार के पास सीमित साधनों व अत्याधिक फीस के कारण वे व्यवसायिक, तकनीकि, डिप्लोमा स्नातक, स्नातकोत्तर व चिकित्सा संबंधी उच्च शिक्षा की पूरी तैयारी नहीं कर पाती। शिक्षा ऋण का फायदा उठाकर लड़कियां व महिलाये अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती है।


प्रत्येक हरियाणा निवासी लड़की व महिला ऋण के लिए पात्र है 

https://propertyliquid.com


उन्होंने  बताया कि प्रत्येक हरियाणा निवासी लड़की व महिला ऋण के लिए पात्र है तथा सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की लड़कियां व महिलाये भी ऋण प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा ऋण के लिये आय, जाति एवं संप्रदाय जैसे कोई भी मापदंड नहीं है। अगर कोई भी लाभार्थी इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहती है तो वो संबंधित बैंक से आवेदन पत्र लेकर उसमें वर्णित औपचारिकतायें पूरी करके उसी बैंक में जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र की एक प्रतिलिपि संबंधित जिला के हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय में देनी होगी।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं, मौके पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

– प्रदेश में बिना भेदभाव के करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : अनूप धानक


– डबवाली को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा: दिग्विजय चौटाला


सिरसा, 30 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक ने आज सिरसा जिला के गांव ओढां, चोरमार, पन्नीवाला रुलदू, असीर, च_ïा, देसूजोधा, खुईयां मलकाना, मटदादू आदि गांवों का दौरा कर जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला, जिलाध्यक्ष जजपा सर्वजीत मसिता, निर्मल सिंह मलड़ी, मंदर सिंह सिहाग, राधेश्याम शर्मा, हरी सिंह, जगतार सिंह, सरदूल सिंह, जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा, पूर्व चेयरमैन जगदेव सिंह मौजूद थे।


जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक के समक्ष गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।   उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्होंने जो भी मांग और समस्याएं उनके समक्ष रखी है, वे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर जल्द ही उनका समाधान करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


श्री धानक ने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण संबंधी योजनाओं का एक सप्ताह में एस्टीमेट तैयार करके दें ताकि उन पर आगामी कार्रवाई अतिशीघ्र शुरू करवाई जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जरूरत के अनुरूप पंपसेट स्थापित करने तथा बिजली निगम को वहां पर कनेक्शन देने के निर्देश दिए।
जेजेपी के प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के कारण विकास का पहिया धीमा हो गया था लेकिन अब विकास कार्य ने गति पकड़ ली है और डबवाली हलके को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से निजी उद्योग व फैक्ट्रियों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून लागू कर दिया गया है। अब निजी उद्योगों में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे जिनसे उनका परिवार खुशहाल व सम्पन्न होगा। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रयासरत है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्योग आएं ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नए आदेश जारी, दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 30 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणाÓ के तहत सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की हैं। उन्होंने बताया कि नए आदेशों के अनुसार सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन इसके लिए सामाजिक दूरी के सिद्धांत को अपनाना होगा। नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करना होगा और कोविड उचित व्यवहार की अनुपालन भी सुनिश्चित करनी होगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ ही सरकार ने विश्वविद्यालयों, कॉलेज, 10वीं से 12वीं के स्कूलों और दूसरे शिक्षण संस्थानों को भी एक फरवरी से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए भी कोविड उचित व्यवहार की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी। सामाजिक दूरी के सिद्धांत को बनाए रखना होगा और नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करना होगा। उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों से कहा कि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्रों को कोविड रोधी टीके की पहली डोज लगी  होने पर ही कक्षाओं में जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और दूसरे विधिक प्रावधान भी लागू होंगे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगी 10वीं कक्षा के बाद छात्रवृति : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 30 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के छात्रों को भी शामिल करने के लिए डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में संशोधन किया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में अब अनुसूचित जाति एवं जन जाति, घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को 10वीं कक्षा उपरांत छात्रवृति प्रदान की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि डॉ. अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्र योजना शिक्षा के क्षेत्र मेें निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास, घुमन्तु एवं अर्ध घुमंतु एवं पिछड़े वर्ग तथा अन्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में रखने के लिए तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं मैट्रिक से स्नातकोतर कक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि योजना की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्रों द्वारा 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 70 प्रतिशत अंक (शहरी), पिछड़ा वर्ग-बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत (ग्रामीण) व 80 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर 11वीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर 8 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकार से 12वीं कक्षा में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत (ग्रामीण) व 75 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातक के प्रथम वर्ष आटर््स, कॉमर्स, साईंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए 8 हजार रुपये, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 9 हजार रुपये, चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 10 हजार रुपये तथा स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 65 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर के प्रथम वर्ष आटर््स, कॉमर्स, साईंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए 9 हजार रुपये व इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11 हजार रुपये और चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।