Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Water Supply at Low Pressure

For Detailed News-

Chandigarh, January 19:- This is for the information of the general public that due to urgent maintenance of 66 KV Grid Sub-Station at Water Works Kajauli on 21.01.2022 remain under shut down. Due to this shut down there will be no pumping of raw water from pump house phase I to VI Water Works Kajauli the timings of water supply for whole city shall be as under:-

https://propertyliquid.com

21.01.2022 (Friday)

Morning 3.30AM to 9.00 AM                 Normal Water Supply

Evening  6.00 PM to 8.00 PM                 Water Supply at low Pressure

The public is requested to store adequate water in the morning of 21.01.2022 as per their requirement as there will be low pressure water supply in the evening to bear with the Municipal Corporation for inconvenience.

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

28 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

-जिम और स्पा 50 प्रतिशत श्रमता के साथ खुल सकेंगे

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 28 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।  
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार इस अवधि केे दौरान जिला में जिम और स्पा को 50 प्रतिशत श्रमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा शराब की दुकानें रात को 10 बजे तक खुल सकेंगी।  


जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजीः-टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर विशेष ध्यान देंगे।

https://propertyliquid.com


नगर निगम आयुक्त, पंचकूला सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आदशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने क्षेत्र में आदेशों की दृढता से पालना करवाने के लिए ओवर आॅल इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

गांव बुर्ज कोटियां की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक दुकान व एक इंडस्ट्रियल शैड को किया गया धवस्त

-जिला नगर योजनाकार द्वारा की गई कार्रवाही


-लोगों से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण स्थापित ना करने की करी अपील- प्रियम भारद्वाज

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव बुर्ज कोटियां की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक दुकान व एक इंडस्ट्रियल शैड को जेसीबी के माध्यम से गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज, श्री विक्रम शर्मा, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन फिर भी इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


उन्होनंे लोगों से अनुरोध किया है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि उनकी की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत जिला प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की 14 कमेटियों का किया गठन

-कमेटियां अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में होने वाले आयोजनों पर रखेंगी कड़ी निगरानी तथा कोविड उचित व्यवहार की पालना करवाएंगी सुनिश्चित

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत जिला प्रशासन, पुलिस  तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की 14 कमेटियों का गठन किया है। यह टीमें अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में स्कूल, उद्योगो, व्यवसायिक संस्थानों, रेलवे स्टेशन, बसस्टेंड इत्यादि पर होने वाली भीड़भाड पर निगरानी रखेंगी तथा कोविड उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगी।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ये कमेटियां सभी प्रकार के आयोजनों जैसे धार्मिक, आयोजन, विवाह, शोक सभा इत्यादि में भी कोविड उचित व्यवहार की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगी।
पीओ राजिन्द्र सिंह, एसआई मढांवाला राजिन्द्र सिंह, एएसआई नसीब सिंह तथा सीएचसी कालका के सोमपाल इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-


नवां नागर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा।

https://propertyliquid.com


डीएफओ मोरनी भुपिंदर सिंह राघव, एसआई कालका मुकेश, हैड कांस्टेबल बलकार तथा सीएचसी कालका से शुभम इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
 बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एएसआई ऋषि पाल और नरेन्द्र सिंह तथा पीएचसी पिंजौर से राहुल इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका।
सब डिवीजनल इंजिनीयर कालका विनोद कुमार, एसआईयोगध्यान, हैड कांस्टेबल संदीप तथा पीएचसी पिंजौर से जितेन्द्र इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, ढकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला।


सब डिवीजनल इंजिनीयर रमेश वर्मा, एएसआई मान सिंह, तथा पीएचसी मोरनी से वेद प्रकाश इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-


 जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और सभी भुज मोरनी हिल।
सब डिवीजनल इंजिनीयर हेमंत शर्मा, एसआई रमेश, एएसआई राजिन्द्र सिंह तथा सीएचसी रायपुररानी  से सुनील कुमार इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
 मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, पारवाला, टेपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली।


एएससीओ राहुल बरकोडिया, एसआई आशीष कुमार, एएसआई धर्मपाल तथा सीएचसी रायपुररानी से विनोद कुमार इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
 गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, टिब्बी, रत्ता, नारायणपुर, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला।


नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह, एसआई अनिल कुमार, एएसआई जसबीर सिंह तथा पीएचसी ओल्ड पंचकूला के गुरमीत सिंह इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8
जिला सांख्यिकी अधिकारी सुनील जाखड़, एसआई अजय कुमार, ईएएसआई तरसेम लाल तथा पीएचसी कोट के दीपक इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा
जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, ईएसआई मलकीत सिंह, एसआई सुरेश पाल, एएसआई राजकुमार, पीएचसी ओल्ड पंचकूला के अजय कुमार इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर
एचएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, एएसआई कर्म और अरविंद, पंचकूला से एमपीएचडब्ल्यू कुलदीप सिंह इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
 सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, ईएसआई/एएसआई सुरजीत सिंह, एएसआई बलबीर सिंह, क्यूएमएस पंचकूला के अरविंद कुमार, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, हेड कांस्टेबल सतीश तथा पीएचसी कोट के जसबीर सिंह इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी- सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 और गांव अभयपुर
जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक, हैड कांस्टेबल सतीश तथा पीएचसी कोट के जसबीर सिंह इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
 गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, एएसआई जगदीश सिंह तथा पीएचसी कोट के अंजार अहमद इन क्षेत्रों में रखेंगें निगरानी-
रेहावड, अलीपुर, नागल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बटूर, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में केंद्र की इंचार्ज डाॅ श्रीदेवी के दिशा-निर्देशन में व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फल व सब्जी की कटाई उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने और मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ कमाने के सभी पहलूओं पर चर्चा की गई।


डाॅ श्रीदेवी ने ग्र्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवतियों व युवकों को प्रशिक्षित करके लघु स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुये आज मर्किट की मांग के अनुरूप उत्पादन, प्रसंस्करण, डिब्बाबंदी करके अपना व्यवसाय शुरू करने की अपील की।


इस अवसर पर अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने बताया कि फल व सब्जी प्रसंस्करण व विपणन के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं। उन्होनंे कहा कि ट्राईसिटी में मांग के अनुरूप प्रसंस्करण करके अपने आर्थिक स्तर को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने महिलाओं को समूह में काम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसान उत्पादक समूह से जुड़कर इस तरह के काम को सरल किया जा सकता है।


बागवानी विशेषज्ञ डाॅ राजेश लाठर ने बताया कि फल व सब्जी का हमारे भोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। फल व सब्जी खनिज पदार्थों व विटामिन के प्राकृतिक स्त्रोत है। हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में पानी, रेशा, खनिज, प्रोटीन, वसा का बहुत योगदान है जो हमें फल व सब्जी से सीधे तौर पर मिलते है।

https://propertyliquid.com


 डाॅ लाठर ने बताया कि फल व सब्जी हमारी थाली का हिस्सा होने चाहिये और जब बाजार में इनके दाम कम हो

ते है तो इनका प्रसंस्करण करके न केवल लंबे समय तक रखा जा सकता है बल्कि मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ भी कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विपणन के लिये शुरू में ग्रामीण मार्केट को कवर करना चाहिये।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजनाÓ गरीब परिवारों के कल्याण की अनूठी योजना : उपायुक्त अनीश यादव

– लाभार्थियों को अंत्योदय मेलों के माध्यम से दिया जा रहा है सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ


सिरसा, 19 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही एक अनूठी योजना है। जिले मे इस योजना के तहत गरीब परिवारों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभ पात्र को अपना परिवार पहचान पत्र बनना अनिवार्य है इसके बिना लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिले के खंड व उपमंडल स्तर पर अंत्योदय मेले लगाए जा रहे है, इन मेलों के माध्यम से लाभपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि अधिकारियों के निर्देश दिए गए है कि पात्र परिवार लाभ से वंचित न हो संबंधित अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखे। परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय, जाति व दिव्यांगजन के सत्यापन के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कार्य में तेजी लाए ताकि लाभपात्रों को इस योजना के तहत लाभांवित किया जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि ऐसे परिवार जो अभी रह गए है जिनको इस योजना से नहीं जोड़ा गया इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ऐसे लोगों से संपर्क किया जाए तथा जो अंडर प्रोसेस है उन्हें अंडरटेक किया जाए तथा जो केस रिजेक्ट किए गए हैं उनसे भी बात की जाए। जिन्होंने किसी योजना का लाभ नहीं लिया है उनकी भी जांच की जाए कि किस कारणवश उन्होंने योजना का लाभ नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में आयोजित किए गए अंत्योदय मेलों मे लोगो ने बढचढ भाग लिया तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया हैं।


अधिकारी पीपीपी के कार्य में लाएं तेजी : डीसी


डीसी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के आधार पर सरकार द्वारा गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र से संबंधित विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य में तेजी लाएं और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवा ताकि अधिक से अधिक लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ी, अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे शराब के ठेके

सिरसा, 19 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब जिम और स्पा को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। इसके अलावा जिला में शराब के ठेकों का समय बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपए जुर्माना होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 12 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही नई हिदायतें भी जारी की गई है। अब सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थान, बार, रेस्टोरेंट, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकान, शराब की दुकान, मॉल, शोपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, अहाता, स्थानीय बाजार, पैट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम, फिटनेस सेंटर, सभी सरकारी, बोर्ड, कॉर्पोरेशन के कार्यालय, निजी व सरकारी बैंक में केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने कोविड वैक्सीन की डोज ली है। आदेशों की दृढता से पालना के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेवारी निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि करेंगे शिरकत : उपायुक्त अनीश यादव

– शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पूरे हर्षाेल्लास, जोश व उत्साह के साथ बनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, तैयारियां जोरों पर : उपायुक्त


– कमजोर व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश पर रहेगी पाबंदी : उपायुक्त


सिरसा, 19 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड नियमों की पालना के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर निर्णय लिया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन द्वारा उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षाेल्लास, जोश व उत्साह के साथ बनाया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन के दौरान निवारक उपायों का पालन करना आवश्यक है जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, समुचित सेनेटाइजेशन रखना, उचित स्वच्छता, बड़ी सभाओं से बचना, कमजोर व्यक्तियों का बचाव करना तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों और स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन करना आदि शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सरकार की हिदायतों अनुसार नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी और निर्धारित सीमा के अनुरूप लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई पीटी शो नहीं होगा। कमजोर व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इन गतिविधियों से दूर रखा जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल जारी है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 23 व 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

कोविड में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पालनहार बनी मनोहर सरकार

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना


– कोविड में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पालनहार बनी मनोहर सरकार


सिरसा, 19 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा प्रदेश की मनोहर लाल सरकार कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की पालनहार बनी है। प्रदेश सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों की हर तरह की मदद के लिए प्रदेशभर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष तक 2500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।
डीसी  अनीश यादव ने बताया कि योजना के तहत बाल सेवा संस्थान मेें रहने वाले बच्चों के आवर्ती जमा खाते खोले जाएंगे, जिसमें 18 वर्ष की आयु तक 15 सौ रुपए जमा करवाने का प्रावधान किया गया है। इन बच्चों को सरकार ने अन्य खर्चो के लिए 12 हजार रुपये वार्षिक देने का निर्णय भी लिया है। किशोरियों को कस्तूरबा गांधी बाल विद्यालय में नि:शुल्क स्कूली शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त किशोरियों के खाते में 51 हजार रुपए जमा किए जाएंगे तथा विवाह के समय ब्याज सहित शगुन दिया जाएगा। बच्चों के माता-पिता अथवा उनमें से किसी एक के कोरोना के कारण निधन होने से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे बच्चों के लालन-पालन पर बुरा असर पडऩा स्वाभाविक है। ऐसे अनाथ बच्चों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सरकार उनकी देखभाल करेगी।


क्या है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना :


डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा में नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय/निजी स्कूल में डे-स्कालर के रूप में दाखिला तथा निजी स्कूल में दाखिला के लिए पीएम केयर्स से आरटीई के तहत फीस, वर्दी, पाठ्यक्रमों व नोटबुक की सुविधा प्रदान की जाएगी।  इसी प्रकार 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा के दौरान किसी भी आवासीय विद्यालय जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, इत्यादि में दाखिला, निजी स्कूल में दाखिले के लिए पीएम केयर से आरटीई के तहत फीस, वर्दी, पाठ्यक्रमों व नोटबुक की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा तथा 18 वर्ष की आयु तक के इन बच्चों के प्रीमियम की राशि का भुगतान पीएम केयर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स द्वारा 10 लाख रुपये का कोष, 18 वर्ष की आयु से अगले 5 वर्षों तक उच्च शिक्षा की अवधि के दौरान मासिक वित्तीय सहायता/छात्रवृत्ति तथा 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर बच्चे को व्यक्ति और व्यावसायिक उपयोग हेतु एकमुश्त राशि दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


श्री यादवने बताया कि योजना के तहत 18 वर्ष तक 2500 रुपये प्रति बच्चा प्रति महीना, बिना परिवार के बच्चों की देखभाल करने वाले बाल देखभाल संस्थान को 1500 रुपये प्रति बच्चा प्रतिमास 18 वर्ष तक की आयु तक, अन्य पूरा खर्चा बाल देखभाल संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 वर्ष तक पढ़ाई के दौरान प्रतिवर्ष 12000 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8वीं से 12वीं या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में किसी भी कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को टेबलेट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

ITI तथा अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए इग्नू तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय में करार

For Detailed News-

इग्नू तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक MOU पर हस्ताक्षर किए गए इस MOU का उद्देश्य व्यवसायिक शिक्षा के प्रशिक्षुओं को उच्च शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए 

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, ITI’s, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों तथा जन शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को उच्च शिक्षा के लिए रास्ता प्रदान करना है। इस MOU के तहत 32 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, 3000 से अधिक ITI, 500 प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र तथा 300 जन शिक्षण संस्थाओं को इग्नू से जोड़ा जाएगा तथा यह सब केंद्र इग्नू के पंजीकरण केंद्र, परीक्षा केंद्र तथा प्रशिक्षण केंद्र के लिए वर्क सेंटर बनेंगे। इन प्रशिक्षुओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वह इग्नू की त्रि-वर्षीय डिग्री प्रोग्राम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक प्रोजेक्ट संचालन कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और इग्नू के प्रतिनिधि होंगे जो इन गतिविधियों का समय – समय पर अवलोकन करेंगे। यह MOU प्रारंभ में 10 वर्षों के लिए होगा तथा दोनों की सहमति से इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। यह MOU राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शाश्वत विकास उद्देश्य- 4.4 को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसका उद्देश्य देश में 2035 तक नामांकन अनुपात को 50% करना है।

https://propertyliquid.com

श्री राजेश अग्रवाल सचिव, भारत सरकार ने इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि यह MOU तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा। प्रारंभ में 32 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान को इग्नू का केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी भाषा की ट्रेनिंग, स्वास्थ्य से संबंधित कौशल शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग तथा कुछ अन्य कार्यक्रम भी इस पार्टनरशिप के तहत जोड़े जाएंगे।

इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के सचिव के इन प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया तथा विश्वास दिलाया कि इग्नू अपने 21 विद्यापीठ तथा 56 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से इन कार्यक्रमों को क्रियान्वयन करके सफल बनाएगा। इस मौके पर प्रोफेसर आर पी दास PVC, प्रोफेसर सत्यकाम PVC, प्रोफेसर उमा कांजीलाल PVC, प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती PVC, श्रीमती अनुराधा वेमुरी संयुक्त सचिव MSDE, डॉक्टर बी के राव निदेशक MSDE तथा आर के गुप्ता निदेशक MSDE ने भी अपने विचार रखे। MOU में डॉक्टर बी के राव निदेशक MSDE तथा डॉ वी बी नेगी रजिस्ट्रार इग्नू ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्रीकांत महापात्रा निदेशक क्षेत्रीय सेवा प्रभाग इग्नू ने किया।