मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

2 मार्च से 8 मार्च तक किया जएगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दूसरे चरण का आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक

-मेलों का उद्देश्य 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय वाले गरीब लोगों की आय को बढाना

– 18 विभागों द्वारा दिया जाएगा सरकार की योजनाओं का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 28 फरवरी- जिला में अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन 2 मार्च से 8 मार्च तक किया जएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनकी आय को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है और इसके  तहत खण्ड, नगर निगम तथा नगर परिषद क्षेत्रोें में मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को 18 विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी सालाना आय बढाई जा सके।


इन 6 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले
उन्होंने बताया कि 2 से 8 मार्च तक कुल 6 स्थानों पर इन मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में पिंजौर खण्ड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 3 मार्च को सामुदायिक केन्द्र बरवाला में खण्ड बरवाला के लोगों के लिए तथा 4 मार्च को राजकीय पोलिटैक्निक मोरनी में मोरनी खण्ड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 मार्च को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 में पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा जबकि 7 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में रायपुररानी खण्ड के लाभार्थियों के लिए तथा 8 मार्च को बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में कालका नगर परिषद के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


मेले में इन विभागों की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

*पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के दूसरे दिन तक जिला में 60241बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा’

*- कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा*


*- आज अभियान के दूसरे दिन 17746 बच्चों को दी गई पोलियो की डोज़*

For Detailed News


पंचकूला, 28 फरवरी-  पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के दूसरे दिन तक जिला में 60241 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जिसमें से 38913 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र तथा 21328 बच्चे शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा अभियान की शुरूआत कल राजीव कालोनी से की गई थी। अभियान के पहले दिन कल 42495 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 28543 तथा शहरी क्षेत्र के 13952 बच्चे शामिल हैं। आज अभियान के दूसरे दिन 17746 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10261 बच्चे तथा शहरी क्षेत्र के 7485 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष 9362 बच्चों को कल यानी अभियान के तीसरे व अंतिम दिन कवर किया जाना है। उन्होंने बताया कि आज डोर-टू-डोर टीमों द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की ड्राॅप्स पिलाई गई। इसके अलावा मोबाइल टीमों द्वारा जिला के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोपड़ियों, क्रैशर जोनस, ईंट-भट्ठों पर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान को डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दौर के पहले और दूसरे दिन के दौरान छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी और कोविड-19 महामारी के चलते सभी पोलियो की दवा पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी किये गए कोविड नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी ।

https://propertyliquid.com/

ReplyForward
मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की, करी समीक्षा

-संबंधित विभागों को कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
-प्लाॅस्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये लोगों को करें जागरूक -उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 28 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना में जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा इस संदर्भ में कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पशु पालन, उद्योग और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री महावीर कौशिक ने नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचरे के उठान और निष्पादन के लिये किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को 142 चिन्हित स्थानों से दिन में दो बार कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्लाॅस्टिक वेस्ट को अलग करने और उसके संचयन और निष्पादन के लिये सभी संभावित तरीकों की पहचान की जाये। इसके अलावा  सार्वजनिक, व्यवसायिक और अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गतिविधियों को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को प्लाॅस्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाये और निर्देशों की उल्लंघना करने पर चालान किये जाये।


उपायुक्त ने पशु पालन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्म में नियमित तौर पर निरीक्षण करने और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने पर कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये। जिला में कुल 132 पोल्ट्री फार्म है, जिसमें 1 लाख मुर्गियोें से कम संख्या वाले 117 और 1 लाख से अधिक मुर्गियों वाले 15 पोल्ट्री फार्म शामिल है।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि घग्गर नदी के पानी को प्रदूषित होने से रोकने के लिये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ओद्यौगिक इकाईयां की हर महीने निगरानी की जाये और दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाये। इसके अलावा जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा उद्यौगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया जाये।
उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में नियमिति तौर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाये। उन्होंने बरसाती पानी के संग्रहण के लिये सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी को एक योजना तैयार करने के निर्देश दिये ताकि बरसाती पानी का संग्रहण कर इसका प्रयोग कृषि गतिविधियों  के लिये किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा प्लाॅस्टिक कैरी बैग की बिक्री करने और प्रयोग करने वालो के चालान किये जा रहे है ताकि प्लाॅस्टिक बैग के प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्लाॅस्टिक बैग का प्रयोग ना करने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। बैठक में बताया गया कि सार्वजनिक, व्यवसायिक और रिहायशी इलाकों में मशीन व सफाई कर्मचारियों  के माध्यम से दिन में दो बार सफाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पंचकूला को महीने में तीन बार कवर किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, नगर निगम के एसडीओ हरेंद्र सेठी, डाॅक्टर संदीप व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

बेटियों के बेहतर भविष्य की नींव रखने में सहायक है ‘आपकी बेटी हमारी बेटीÓ योजना : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– एससी, बीपीएल की पहली व अन्य वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर मिलेंगे 21 हजार


सिरसा, 28 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल रखने के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत बेटियों को शिक्षा देने व सशक्त बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। योजना का उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना, कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना, लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।


उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि जीवन बीमा निगम में निवेश की जाती है। एलआईसी की ओर से लाभार्थी के नाम से एक मेंबरशिप सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इस मेंबरशिप सर्टिफिकेट को बच्ची के वयस्क होने बाद इनकैश किया जाता है लेकिन उस समय लाभार्थी लड़की अविवाहित होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल (https://saralharyana.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के लिए लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, परिवार पहचान पत्र संख्या, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जातियों के लिए आवश्यक है), बीपीएल कैटगरी से जुड़े आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के जन्म के एक साल के अंदर आवेदन किया जा सकता है। इसलिए सभी पात्र लोग ‘आपकी बेटी-हमारी बेटीÓ योजना का लाभ निश्चित समयावधि में जरूर उठाएं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Research paper of PU faculty published in a reputed journal.

Chandigarh February 27, 2022

For Detailed News

Research article titled as “Destabilized Carbocations Caged in Water Microdroplets: Isolation and Real-Time Detection of Alpha-Carbonyl Cation Intermediates” has been published in the Journal of American Chemical Society (Impact factor 15.42). This journal is one of the top, very prestigious and leading journals in the chemistry domain. A paper is appearing in this journal from Panjab University after 15 years, and is also the first from UIET.

https://propertyliquid.com/

Attached is the first page of the paper, abstract and Dr Anil’s  photograph.

For more details. Dr. Anil Kumar, Assistant Professor (Chemistry)

Department of Applied Sciences, UIET, Email: akumar13@pu.ac.in

Contact No. 89686 20308

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

12 मार्च से आयोजित होगा दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा 12 और 13 मार्च, 2022 को पचंकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022 आयोजित करने का निर्णय लिया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लावर फेस्टिवल की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्थ बेबी शो शामिल हैं।  

https://propertyliquid.com/


    उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों का हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का किया शुभारंभ

-1 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में पंचकूला के 0-5 वर्ष तक के 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-उपायुक्त

-नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं-उपायुक्त

– पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 2770 टीम सदस्यों की लगाई गई है डयूटी

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पंचकूला में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन भी उपस्थित थे। राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष आयु के 1262 बच्चे हैं और इन्हें पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए हैं।

नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को भी कवर किया जायेगा ताकि 0-5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि हांलांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है परंतु फिर भी भविष्य में इस बीमारी से बच्चा पीड़ित न हो इसके लिए उन्हें पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे नज़दीकी बूथ पर जाकर अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

उन्होंने बताया कि 1 मार्च तक चलने वाले इस पल्स पोलियो राउंड में जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 463 बूथ स्थापित किए गए हैं और इन पर 1292 टीम सदस्यों की डियूटी लगाई गई है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 631 टीमें गठित की गई हैं जिसमें 1370 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क एरिया जैसे-झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने के लिए भी 37 सदस्यों वाली  13 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 71 सुपरवाईज़र भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2770 सदस्यों की डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/


इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक

उन्होंने बताया कि इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19 में बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की ड्राप्स पिलायी जाएगी ।

इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ. सोनल, अर्बन हैल्थ कंसलटेंट डाॅ. शिल्पा और अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर 16 की मेडीकल आॅफिसर डाॅ. दिक्षा भी उपस्थित थी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

-सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 को शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने की करी घोषणा

-पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढी देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों से ले सकें प्रेरणा

– शहीदों के बलिदान से मिली आज़ादी को कायम रखना हम सबका दायित्व-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 को शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने की घोषणा की। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ताकि हमारी आने वाली पीढी देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा ले सकें।


श्री गुप्ता आज शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के अवसर पर सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया।


श्री गुप्ता ने अपना भाषण ‘शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद करवाने में असंख्य लोगों ने कुर्बानी दी है और इस आज़ादी की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बलिदान की नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने आहवान किया कि बच्चों में यह भावना जागृत करें कि देश सबसे पहले है और बाकी बाद में।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों का नाम उन वीर शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और हसते-हसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्र शेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खान, मदन लाल ढींगरा जैसे असंख्य वीरों ने अपने जीवन की कुर्बानी दी ताकि हम सब आज़ादी की खुली हवा में सांस ले सकें।


शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चंद्र शेखर आज़ाद एक अति गरीब परिवार में पैदा हुए और केवल 13 साल की आयु में स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी जी से जुड़ गए। उन्होंने बताया कि चंद्र शेखर आज़ाद का जन्म बृाहमण परिवार में हुआ परंतु वे कर्म से क्षत्रिय थे। उन्होंने कभी भी गलत चीज को स्वीकार नहीं किया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन 27 फरवरी 1931 को जब उन्हें ब्रिटिश सैनिकों ने घेर लिया और जब उनसे लड़ते-लड़ते चंद्र शेखर आज़ाद के पास केवल एक गोली बची तो उन्होंने अंग्रेज़ों की गोली से मरने की बजाए अपने आप को गोली मार ली। इससे पता चलता है कि शहीद चंद्र शेखर आज़ाद में स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा था।


इससे पूर्व संबोधित करते हुए नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सोच के अनुरूप पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम देश के वीर शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है ताकि भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनियों को भी दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक केन्द्रों के नवीनीकरण और उनमें फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए टैंडर लगा दिए गए हैं।


इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला, हरेन्द्र मलिक, गौतम प्रशाद, रितु गोयल, सुरेश वर्मा, नरेन्द्र लुबाणा, सीबी गोयल, नाडा साहिब मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री एडवोकेट सिद्धार्थ राणा और अरविंद सहगल, बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, एमएम जुनेजा, राजेश पुनिया, जगदीश भगत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

यूक्रेन में फंसे नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है सांसद सुनीता दुग्गल

यूके्रन में फंसा कोई भी लोकसभा क्षेत्रवासी घबराए नहीं, देश वापसी के लिए हर संभव सहायता की जाएगी प्रदान : सांसद सुनीता दुग्गल


सिरसा, 27 फरवरी।

For Detailed News


लोकसभा क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सुविधा समस्याओं के समाधान के प्रति संजीदा सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा यूक्रेन में फंसे नागरिकों व विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए वे लगातार केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय एवं यूक्रेन के दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं ताकि जल्द से जल्द नागरिकों की स्वदेश में वापसी हो। इसके लिए सांसद ने बकायदा अपने सिरसा आवास एवं फतेहाबाद कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई है। लोकसभा क्षेत्र के नागरिक भी अपने सगे-संबंधियों व बच्चों की जानकारी, मोबाइल नंबर एवं पते सहित सांसद द्वारा दी गई ई-मेल आईडी पर भेज रहे हैं जिसे तुरंत हरियाणा सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नियंत्रण कक्ष व केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्ष पर भेजा जा रहा हैै। सांसद सुनीता दुग्गल भी स्वयं लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों व विद्यार्थियों के परिजनों से संपर्क साध रही है और उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता न करने व धैर्य रखने का मनोबल बढ़ा रही है।


सांसद ने लोकसभा क्षेत्र वासियों से से आग्रह किया कि यूके्रन में फंसा कोई भी व्यक्ति घबराए ना, धैर्य बनाकर रखें,  हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ निकट सहयोग में हर संभव सहायता प्रदान करेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से हरियाणा सरकार व दिए गए हैल्पलाइन नंबर डेस्क के नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में है और हर पल की जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्थिति की निगरानी और नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने पहले ही विदेश मंत्रालय के तहत विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में डॉ. आदर्श स्वाईका, संयुक्त सचिव, (Eurasia & CNV&I) के मार्गदर्शन में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिक देश में सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के संपर्क विवरण हैं: फोन +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और 1800118797 (टोल फ्री)। ई मेल: situationroom@mea.gov.in यूक्रेन में भारतीय दूतावास में हेल्पलाइन के संपर्क विवरण हैं: फोन, +380 997300428 +380 99730483, ई मेल : consv.kyiv@mea.gov.in
इसी तरह का नियंत्रण कक्ष हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से स्थापित किया गया है। भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन +91 9212314595 (केवल व्हाट्सएप) जारी किया गया है। भारतीय नागरिक ईमेल contactusatfcd@gmail.com पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं या फिर सहायता ले सकते हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सांसद सुनीता दुग्गल को मिली अहम जिम्मेदारी, डाक टिकट सलाहकार समिति की सदस्य नियुक्त

सिरसा, 27 फरवरी।

For Detailed News


भारत सरकार के संचार मंत्रालय डाक विभाग द्वारा सांसद सुनीता दुग्गल को डाक टिकट सलाहकार समिति का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अश्वीन वैष्णव को कमेटी के चेयरमैन व देवु सिंह चौहान को कमेटी का को-चेयरमैन बनाया गया है।


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल की कार्य कुशलता व अनुभव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय-समय पर सांसद को सामाजिक व राजनीतिक जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनका उन्होंने न केवल कुशलता व अपने अनुभव के आधार पर सफलता से निर्वहन किया बल्कि उनके कार्यशैली की सराहनीय परिणाम भी मिले। इसी के मद्देनजर सांसद सुनीता दुग्गल को भारत सरकार के संचार मंत्रालय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट सलाहकार समिति का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के आमजन की रेलवे सुविधा के लिए सांसद ने समय-समय पर संसद में अपने संबोधन के दौरान आवाज बुलंद की और रेल मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इसके अलावा सिरसा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण व रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए भी लगातार कार्य कर रही हैं। इसके साथ-साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सांसद दुग्गल के कुशल नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सांसद को तीन सदस्यीय वर्चुअल मीटिंग ऑफ सीनियर लीडर्स की टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले भी सांसद दुग्गल को गुजरात के आनंद में प्री वाइब्रेंट गुजरात समिट 2021 के सफल आयोजन के लिए उन्हें 8 राज्यों का प्रभारी नियुक्त किया गया था।