*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ऐलनाबाद हलके के गांव ढाणी शेरा, ढोलपालिया, काशी का बास तथा पोहदका में जनसभाएं की।

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

For Detailed News-


ऐलनाबाद,  शनिवार/ 16 अक्तूबर।हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को ऐलनाबाद हलके के गांव ढाणी शेरा, ढोलपालिया, काशी का बास तथा पोहदका का दौरा कर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मतदाता भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं में कार्यक्रमों का मूल्यांकन करते हुए अपना मत दें। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, सरकार के कार्यकाल में लागू की गई योजनाएं इस बात पर मुहर लगाती है। सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के चलते समाज के विभिन्न वर्ग विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो व्यापक जनहित तथा राष्ट्रहित की सोच के साथ आगे बढ़ती है। सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणवी एक- हरियाणवी पार्टी का मूल मंत्र है। इसी मंत्र के साथ राज्य सरकार द्वारा विकास के अनेक आयाम हासिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रवाद की भावना से ऊपर उठकर कार्य करती है। डिप्टी स्पीकर ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सरकार को मजबूत करें और अपने आप को विकास का भागीदार बनाएं। इससे पूर्व ग्रामवासियों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का गांव में पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार हल्के में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की ही जीत होगी। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, गुरुदेव राही, ईश्वर मालवाल, तेलू राम घासोलिया, रामेश्वर धोलपालिया, मनीराम निंबीवाल, बलवंत धोलपालिया, रामरख, सतीश, राजपाल सिंमार, हजारी सिरस्वा, बनवारी सेन, गौरी शंकर स्वामी, दिनेश सिरस्वा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने ली फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलांस टीमों की बैठक

सिरसा, 16 अक्टूबर।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए गठित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सम्बंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी व अकाउंटिंग टीम को नियमित रूप से दें।


उपायुक्त शनिवार स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलांस टीम के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक, नगराधीश गौरव गुप्ता व तहसीलदार चुनाव हनुमानदास मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते है तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने गठित टीमों से कहा कि विधानसभा उप चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के खर्चों का ब्यौरा रखने के लिए वीडियो सर्विलैंस टीमें जहां भी वीडियोग्राफी करती है उन्हें सही ढंग से करें ताकि खर्च का ब्यौरा सही-सही लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पार्टियों व उम्मीदवारों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियां, जनसभा तथा बैनर व उनके बनाए गए कार्यालयों की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाएं ताकि उनके द्वारा दिए गए खर्च का ब्यौरा का मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्चे से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अकाऊंटिंग टीम के पास पहुंचनी चाहिए। उन्होंने इस बैठक में सभी टीम अधिकारियों की ड्यूटी से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहनता से बताया तथा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशों से संबंधित पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया है, उसे गहनता से पढ़ें तथा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC Commissioner reviews developmental works of public health circle

For Detailed News-

Chandigarh, October 16:- Ms. Anindita Mitra, IAS,  Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh reviewed various works being carried out
by the Public Health Wing of Municipal Corporation today. She was accompanied by Sh. N P Sharma, Chief Engineer and other officers of Public Health
Wing of MC to review the works.

She initially had an introduction of officers upto JE level. She was briefed about the various responsibilities entrusted to various officers Shailender Singh, Superintending Engineer informed that various works such as Water Supply, Sewerage, Storm water drainage and O&M of Public and Community toilets. He also briefed upon the Budget Provisions for Public Health during the year 2021-22. Commissioner directed to ensure that work is equally distributed amongst all officers. She also directed that seniority should be ensured while assigning additional charges of higher
posts.

The progress of all ongoing works under the Public Health Wing was reviewed and strict directions were given to officers to ensure the time lines. She asked the officers to identify the bottlenecks such as road cut permissions or permissions from the Forest Department and pursue that the permissions are obtained at the earliest. She also directed to issue notices to the defaulting contractors / agencies and take action as per the agreement. The progress of works will be reviewed on a monthly basis.

https://propertyliquid.com

The Commissioner also acknowledged the good work done by officers of Public Health team and said that it feels good whenever appreciation is received from the general public for responding to the grievance immediately and resolving it in a time bound manner. She motivated the officers to do work by keeping the interest of general public on top priority.