29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कागदाना जनसभा की सफलता के बाद गांव-गांव जाकर वोट मांगेंगे ओपी धनखड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के साथ आठ गांवों में करेंगे सभाएं।

बराला की रणनीति काम कर गई तो ऐलनाबाद में इस बार खिलेगा कमल ।

For Detailed News-

सिरसा| कागदाना जनसभा की सफलता के ठीक एक सप्ताह बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एक बार फिर सोमवार को भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के लिए वोट मांगने ऐलनाबाद के चुनावी मैदान में उतरेंगे। सोमवार को सुबह से शाम तक ऐलनाबाद विधानसभा के आठ गांवों में जनता के बीच रहेंगे और क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को सामने रखकर गोबिंद कांडा को जिताने की अपील करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष की सभाओं को लेकर भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इन सभाओं को सफल बनाने के लिए गांव के स्थानीय लोगों से पार्टी कार्यकर्ता संपर्क करने में जुट गए हैं। जिन में प्रदेश अध्यक्ष की सभाएं रखी गई हैं, उनमें क्षेत्र के जमाल, लुदेसर, रूपाणा जैसे बड़े गांव भी शामिल हैं।

ओमप्रकाश धनखड़ सुबह सबसे पहले सुबह 10 बजे रूपाणा खुर्द गांव में पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की जनसभा से भाजपा सीधे-सीधे इनेलो और कांग्रेसी वोटों पर सेंध लगाना चाहती है। कागदाना जनसभा की सफलता के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद भी है कि प्रदेश अध्यक्ष की सभा से भाजपा इसमें सफल भी होगी।

इसके बाद 11 बजे ओपी धनखड़ लुदेसर गांव में सभा करेंगे। यह भी बड़ा गांव हैं। फिर 12 बजे गांव निरबान, 1 बजे रूपावास, 2 बजे गुडिया खेड़ा, 3 बजे ढुकड़ा व 4 बजे बरासरी में सभाएं होंगी। सभाओं के सिलसिले में दिन की अंतिम सभा  विधानसभा के एक और बडे़ गांव जमाल में शाम 5 बजे होगी।

सभी सभाओं के दौरान गठबंधन के प्रत्याशी गोबिंद कांडा उनके साथ रहेंगे।

https://propertyliquid.com

भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि प्रदेश अध्यक्ष की ये सभाएं विरोधी प्रत्याशियों के टेंट में छेद करने का काम करेंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पूर्व में पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बड़े किसान नेता भी रह चुके हैं, इसलिए वे लगभग अपनी हर सभा में किसान हित की भी बात करना नहीं भूलते। माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली सभाओं में भी धनखड़ क्षेत्र में हुए लगभग 700 करोड़ के विकास कार्यों को रखने के साथ-साथ कृषि की वह नीतियां भी गिनाएंगे, जिनसे लगातार किसानों को फायदा हो रहा है।

ओम प्रकाश धनखड़ की इन सभाओं के बाद अगले एक-दो दिन में ऐलनाबाद चुनाव में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी चुनाव प्रचार के लिए उतरने की संभावना है।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी का कहना है कि भाजपा का चुनाव जिस तेजी से उठा है, उसे बरकरार रखने के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी सुभाष बराला दिन-रात एक किए हुए हैं। बराला की रणनीति काम कर गई तो ऐलनाबाद में इस बार कमल खिलेगा।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में लगभग 3 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया उदधाटन व शिलान्यास

-सेक्टर 19 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जाने वाले दो ट्यूबवेलों का किया भूमि पूजन
– सेक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अनेक सुविधाओं से सुसज्जित महाराणा प्रताप पार्क में सौदर्यीकरण कार्यों का किया उदघाटन
-सेक्टर 19 में सिक्योरिटी गेट्स लगाने के लिए 21 लाख रूपए देने की की घोषणा
-लगभग 32 करोड़ रूपए की लागत से आरओबी का काम लगभग पूर्ण, शीघ्र होगा लोगों को समर्पित-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 24 अक्तूबर- सेक्टर 19 वासियों को तोहफा देते हुए आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में लगभग 3 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उदधाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने लगभग 66 लाख रूपए की लागत से सेक्टर 19 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जाने वाले दो ट्यूबवेलों का भूमि पूजन किया व सेक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अनेक सुविधाओं से सुसज्जित महाराणा प्रताप पार्क में सौदर्यीकरण कार्यों का उदघाटन किया। इसके अलावा श्री गुप्ता ने सेक्टर 19 में ही बरसाती पानी की संग्रहण के लिए संपवेल लगाने व सड़कों की मरम्मत के कार्य का शुभारंभ भी किया।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लोगों की सुरक्षा के लिए सेक्टर 19 में सिक्योरिटी गेट्स लगाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्हांेंने नगर निगम को सेक्टर 19 में आवश्यक्तानुसार सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में 385 नये हाई सिक्योरिटी कैमरा लगाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह तथा वार्ड नंबर 8 के पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com


महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से सेक्टर 19 के निवासियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि 66 लाख रूपए की लागत से दो टयूबवेलों के लगने का कार्य आगामी 4 महीनों में पूरा हो जायेगा, जिसके बाद सेक्टर वासियों को पीने के पानी की कोइ समस्या नहीं रहेगी।


उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप पार्क में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां, गजेबो और वाॅकिंग ट्रैक के साथ-साथ युवाओं में देश भक्ति की भावाना जागृत करने के उद्देश्य से देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले वीर सेनानियों के चित्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का लोगो भी पार्क में बनाया गया है। साथ ही लोगों को फिट रखने के लिए पार्क में ओपन एयर जिम की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि पार्क हमारे लंग्स हैं और जब पार्क सही रहेंगे तो लोगों का स्वास्थ्य भी सही रहेगा। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य के लिए अच्छा स्वास्थ्य जरूरी है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे पार्क होना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व पार्षद हरेन्द्र मलिक को सेक्टर 19 में एक आदर्श पार्क  बनाने के लिए बधाई दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पहले सेक्टर 19 विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ सेक्टर था, परंतु लोगों के आर्शीवाद से व उनके प्रयासों के फलस्वरूप यहां अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। यहां लगभग 32 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू हुआ जो कि लगभग तैयार है और कुछ ही दिनों में लोगों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में भी यहां के स्थानीय विधायक द्वारा इस आरओबी को बनाने की मांग की गई थी परंतु इसे नाॅन फिज़ीबल घोषित करते हुए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, परंतु उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को यहां के लोगों को आ रही समस्या से अवगत करवाया और यहां पर आरओबी के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव को मंजूर करवाया। इसके अलावा सेक्टर 19 के अंडरपास को खोलने का काम भी शुरू हो चुका है, जो शीघ्र ही पूरा होने वाला है। इस अंडरपास के शुरू होने के बाद यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।


श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि सेक्टर 19 में विकास के लिए फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्हांेने सेक्टर वासियों से आहवान किया कि वे विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वयं कार्यों निगरानी करें।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने सेक्टर 19 डिस्पेंसरी में 18 हजार से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण करने के लिए वहां की डाॅक्टर व पैरामेडीकल स्टाफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा और राकेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


इस अवसर पर वार्ड नंबर 8 के पाषर्द हरेन्द्र मलिक ने सेक्टर 19 वासियों को करोड़ों रूपए की सौगात देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता द्वारा सेक्टर 19 में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं, जिसका यहां के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे वार्ड नंबर 8 के पार्षद होने के नाते सेक्टर 19 के निवासियों के लिए हर समय उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चैपड़ा, कार्यकारी अभियंता अमित राठी और एमके पायल, मंडल के प्रधान संदीप यादव, मंडल महामंत्री महिपाल चैसाला, पार्षद राकेश बाल्मिकी, जय कौशिक, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव जेपी जांगड़ा,  तीनो शक्ति केन्द्रों के प्रधान रवि शर्मा, भूपेन्द्र बैरागी और कमलेश रोहिता, सेक्टर 19 के पार्क विकास समितियों के प्रधान सलाचना बिष्ट, अनुपमा शर्मा, कमलेश रोहिला, बलवंत रावत, नगरमल आर्य, विजय रेखी, वेदपाल राणा सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

गाय के गोबर से बने गमले पर्यावरण बचाने में निभाएंगे अहम भूमिका – वी. एस. तंवर

For Detailed News-

पंचकूला, 24 अक्तूबर- हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर आईएफएस, विशेष सचिव वन विभाग एस. एस. दलाल, पीएसओ पिंजोर भूपेंद्र यादव ने पिंजौर के गौ अनुसंधान केंद्र जो कि हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित है का निरीक्षण किया।


इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर आई एफ एस ने कहा कि आज के इस दौर में गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है। गौशालाओं में बने उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करके हम इस दिशा में बढ़ सकते हैं  उन्होंने यहां बनने वाले उत्पादों में से गाय के गोबर से बने गमलों में विशेष रूचि दिखाते हुए कहा कि इस तरह के गमले पर्यावरण बचाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। यह गमले जहां पौधों को कई महीनों तक पौष्टिकता देने का काम करेंगे, वहीं दूसरी और नर्सरियों में बीज अंकुरित करने या पौधों को बड़ा करने में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक से छुटकारा मिल सकता है।


उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में गौशालाओं को एक छोटे कुटीर उद्योग की तरह से चलाना होगा। यहां बने उत्पादों को हम घरों अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दफ्तरों या दैनिक जीवन में प्रयोग कर इनकी मदद कर सकते हैं। आने वाले समय में इन उत्पादों का व्यवसायीकरण करके उससे होने वाली आमदनी से गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में सहयोग होगा। जो लोग गौशालाओं में जाकर गौ सेवा नहीं कर सकते हैं या गाय नहीं रख सकते हैं तो इन उत्पादों को प्रयोग करके भी गाय माता की सेवा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान, अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, रोहित सिंगला एवं  गौशाला के कईं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU Scientists of Single-year impact(2020) in Stanford University Report

Chandigarh October 24, 2021

For Detailed News-

As many as 32 faculty scientists from various disciplines from Panjab University are included in the elite list of world top 2% scientists as per the Stanford University, Stanford, California, USA which is based upon a Single-year impact (year 2020). All the 17 scientists from the first list have made it to the second list also.

https://propertyliquid.com

Data include all scientists who are among the top 100,000 across all fields according to the composite citation index. Composite citation index was calculated with a validated formula and machine learning approach was used to extract the data from Scopus programmed with a specific set of rules like citations, h-index, authorship status etc.On the basis of citations and papers, the scientists are classified into 22 scientific fields and 176 sub-fields. Selection of the scientists in the list is based on the c-score criteria or a percentile rank of 2% or above, based upon the various publication metrics, including, Scopus H-index, co-authorship adjusted HM-index, citations to papers in different authorship positions and a composite indicator.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कूलरों व होदियों में पानी न होने दें एकत्रित :

For Detailed News-

उपायुक्त ने जिलावासियों ने आह्वïान किया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए नागरिक पूरी बाजू के कपड़े पहने,  मच्छरदानी का प्रयोग करें, घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर उपयुक्त जाली इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें। डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाला एडिज मच्छर दिन में काटता है तथा यह साफ पानी में पनपता है। कहीं पर भी पानी को एकत्रित न होने दें। कूलरों, टंकियों, हौदियों, पशु-पक्षियों के बर्तनों को धोकर व सुखाकर कर ही प्रयोग करें ताकि लारवा न पनप सके। बीमारी के लक्षण दिखने में तुरंत अपनी चिकित्सीय जांच करवाएं, ताकि समय पर बीमारी का उपचार करवाया जा सके। स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने आस-पास गंदगी न होने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

डेंगू से घबराएं नहीं नागरिक, लक्षण दिखाई देने पर तुरंत करवाएं चिकित्सीय जांच : उपायुक्त अनीश यादव

– नागरिक अस्पताल में मुफ्त करवा सकते हैं डेंगू की जांच : उपायुक्त


– जिला में 82 हजार से अधिक घरों का किया जा चुका है सर्वे, लारवा मिलने पर 2497 को जारी किए जा चुके हैं नोटिस


सिरसा, 24 अक्तूबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी न केवल फोगिंग करवाई जा रही है बल्कि स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर आमजन के स्वास्थ्य की जांच भी कर रही है। इसके अलावा विभिन्न प्रचार माध्यमों से नागरिकों से डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा, उपमंडल अस्पताल डबवाली व सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू रोगियों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए है। जिला के 82 हजार 521 घरों का सर्वे किया जा चुका है तथा 2497 लोगों को लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। आमजन की स्वास्थ्य जांच के लिए सिरसा अर्बन में 16 टीम कार्य कर रही है तथा सभी गांवों में भी एक-एक टीम लगाई गई है, प्रत्येक टीम में एमपीएचडब्ल्यू, एएनएम, आशा वर्कर, सक्षम युवा आदि शामिल हैं। प्रत्येक टीम को आदेश दिए गए हैं कि 30 अक्टूबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जा कर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ अन्य जांच की रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि पहले केवल नागरिक अस्पताल सिरसा में डेंगू की जांच के साथ-साथ अब डबवाली के नागरिक अस्पताल में डेंगू की जांच करवाई जा सकती है। डेंगू का टैस्ट सरकारी अस्पताल में बिलकूल मुफ्त में करवाया जा सकता है तथा हर निजी लैब व निजी अस्पताल में 600 रुपये में डेंगू की जांच करवाई जा सकती है।

https://propertyliquid.com