Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने कहा कि मृत देह के अंगदान से अनेकों मरणासन्न व्यक्तियों को नया जीवन मिल सकता है

पंचकूला, 21 जनवरी- उपायुक्त कुमार आहूजा ने कहा कि मृत देह के अंगदान से अनेकों मरणासन्न व्यक्तियों को नया जीवन मिल सकता है और अनेकों को विकलांगता के दर्द से बाहर निकाल कर उन्हें और उनके परिवारों को असहनीय कष्टों से मुक्ति दिलवाई जा सकती है। श्री आहूजा आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में अंगदान को लेकर एक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगाराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा, सिविल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल , उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदू दहिया व अंग प्रत्यारोपण से संबधित विशेषज्ञ डाक्टरों एवं समाज सेवकों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि अंग दान आज के दौर की बहुत बड़ी जरूरत है। चिकित्सा जगत में आधुनिक तकनीकों के द्वारा काफी प्रगति हुई है। इन तकनीकों के द्वारा दुर्घटनाओं व अन्य बीमारियों के कारण अपना महत्वपूर्ण अंग गंवानें वाले व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उन्हें विकलांगता के कारण आने वाली कठिनाईयों से बचाकर उनके जीवन में नई उमंग भरी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अनेंकों अंगों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया जा सकता है , परन्तु समाज में अंगदान करने वाले बहुत ही कम हैं। इसी चेतना के अभाव में कई लोगों को घुट-घुट कर जीना पड़ता है। सड़कों की दुर्घटनाओं, कैंसर व अन्य बीमारियों एवं देश के लिए जोखिम लेने वाले सैनिकों को कई बार अंग की जरूरत होती है।


उन्होंने कहा कि आज रक्तदान करने वालों की काफी तादाद है। समाज इस बारे में पूर्णतया जागरूक है। सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन रक्तदान के लिए शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। नेत्रदान को भी समाज ने पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है। परन्तु अभी भी लोग अन्य अंगों को दान करने में हिचकिचाते हैं। उन्होंनंे कहा कि इस बारे में वर्षो से ब्रैन डेड यानि जिनके दिमाग ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया है और जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा रिकवरी की कोई उम्मीद नहीं का सर्टीटिफिकेट जारी कर दिया गया है, ऐसे मरीजों के परिवार वालों की आपसी सहमति से पूर्णतया कानूनी कार्रवाही करते हुए उन्हें अंगदान के बारे में काउंसलिंग देने के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसके लिए डा0 सरोज अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


डा. सरोज अपनी टीम के साथ पंचकूला के विभिन्न मुख्य अस्पतालों में जाकर दुर्घटना के कारण ब्रैन डैड मरीज के परिवार वालों एवं अस्पतालों की काउंसलिंग करेंगी और उन्हें अंग दान के लिए प्रेरित करेंगी। उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान और नेत्रदान की तरह ही कालेजों में युवा विद्यार्थियों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। अंगदान के फार्म भरवाए जांएगें और अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने इस बारे मंे सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे अंगदान की कानूनी एवं अन्य प्रक्रियाओं और अंगदान की जरूरतों को लेकर सरल भाषा में जागरूकता साहित्य प्रचार के लिए तैयार करें और इस साहित्य के माध्यम से ग्राम सभाओं, नगर निकायों और जन प्रतिनिधियों की बैठकें कर उन्हें जागरूक करें। इस अभियान में सामाजिक, धार्मिक संगठनों को भी शामिल करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सैक्टर-5 के परेड ग्राउड़ में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां करते हुए स्कूली बच्चे।

पंचकूला, 21 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अंगदान से अनेकों मरणासन्न व्यक्तियों को नया जीवन मिल सकता है और अनेकों को विकलांगता के दर्द से बाहर निकाल कर उन्हें और उनके परिवारों को असहनीय कष्टों से मुक्ति दिलवाई जा सकती है। श्री आहूजा आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में अंगदान को लेकर एक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा, सिविल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल , उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदू दहिया व अंग प्रत्यारोपण से संबधित विशेषज्ञ डाक्टरों एवं समाज सेवकों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि अंग दान आज के दौर की बहुत बड़ी जरूरत है। चिकित्सा जगत में आधुनिक तकनीकों के द्वारा काफी प्रगति हुई है। इन तकनीकों के द्वारा दुर्घटनाओं व अन्य बीमारियों के कारण अपना महत्वपूर्ण अंग गंवानें वाले व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उन्हें विकलांगता के कारण आने वाली कठिनाईयों से बचाकर उनके जीवन में नई उमंग भरी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अनेंकों अंगों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया जा सकता है , परन्तु समाज में अंगदान करने वाले बहुत ही कम हैं। इसी चेतना के अभाव में कई लोगों को घुट-घुट कर जीना पड़ता है। सड़कों की दुर्घटनाओं, कैंसर व अन्य बीमारियों एवं देश के लिए जोखिम लेने वाले सैनिकों को कई बार अंग की जरूरत होती है।


उन्होंने कहा कि आज रक्तदान करने वालों की काफी तादाद है। समाज इस बारे में पूर्णतया जागरूक है। सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन रक्तदान के लिए शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। नेत्रदान को भी समाज ने पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है। परन्तु अभी भी लोग अन्य अंगों को दान करने में हिचकिचाते हैं। उन्होंनंे कहा कि इस बारे में वर्षो से ब्रैन डेड यानि जिनके दिमाग ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया है और जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा रिकवरी की कोई उम्मीद नहीं का सर्टीटिफिकेट जारी कर दिया गया है, ऐसे मरीजों के परिवार वालों की आपसी सहमति से पूर्णतया कानूनी कार्रवाही करते हुए उन्हें अंगदान के बारे में काउंसलिंग देने के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसके लिए डा0 सरोज अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


डा. सरोज अपनी टीम के साथ पंचकूला के विभिन्न मुख्य अस्पतालों में जाकर दुर्घटना के कारण ब्रैन डैड मरीज के परिवार वालों एवं अस्पतालों की काउंसलिंग करेंगी और उन्हें अंग दान के लिए प्रेरित करेंगी। उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान और नेत्रदान की तरह ही कालेजों में युवा विद्यार्थियों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। अंगदान के फार्म भरवाए जांएगें और अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने इस बारे मंे सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे अंगदान की कानूनी एवं अन्य प्रक्रियाओं और अंगदान की जरूरतों को लेकर सरल भाषा में जागरूकता साहित्य प्रचार के लिए तैयार करें और इस साहित्य के माध्यम से ग्राम सभाओं, नगर निकायों और जन प्रतिनिधियों की बैठकें कर उन्हें जागरूक करें। इस अभियान में सामाजिक, धार्मिक संगठनों को भी शामिल करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।

पंचकूला ( 19  जनवरी )  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड , सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के ग्रह  एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज होंगे ।  उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियां बड़े उत्साह से की जा रही है । परेड के दौरान 10 टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया जाएगा । इनमें महिला शक्ति का परिचय करवाने वाली महिला पुलिस प्लाटून, राजकीय कन्या महाविद्यालय ,सेक्टर 14 के साथ ही, पंचकूला पुलिस प्लाटून ,गृह रक्षी प्लाटून, आईटीबीपी की एक एक टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन प्लाटून ,स्कूली छात्र-छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, लोकतंत्र के प्रहरी आदि शामिल हैं | परेड की रिहर्सल 21,22 , व 23 जनवरी को तथा अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को पूर्ण  वर्दी में समारोह स्थल पर की जाएगी  ,  जिसका निरीक्षण उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त ने संयुक्त रूप से करेंगे | समारोह में 21 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा | इस दौरान विभागीय स्तर पर अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पुरस्कार विजेताओं व वीरगति प्राप्त सैनिकों की विधवाओं  तथा उनके आश्रितों को   व शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं व 12वीं कक्षा में बोर्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 18 जनवरी:


ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस बारे में जानकारी देते हुए नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया था। फिट इंडिया मुवमेंट एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक क्रियाकलापों एवं खेल द्वारा स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।


गांव के युवा न केवल स्वस्थ रहें बलिक अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की और भी प्रेरित हों , इसी उद्देश्य से गांव के युवाओं को साईकलोथोन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। पंचकूला ज़िले की 128 पंचायतों के 5500 युवाओं ने साईकलोथोन के लिए पंजीकरण किया है। सभी ने आज अपनी अपनी पंचायत में साईकल रैली निकाली। साईकल रैली से यहां युवाओं ने गांववासियों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रेरित किया, वहीं स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक साईकल का प्रयोग करने का भी सन्देश दिया।


इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, पंच तथा स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

प्ंाचकूला, 16 जनवरी कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-20 में किया गया। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जविल्लत करके अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, हरियाणा के विभित्र जिलों से जिला परियोजना अधिकारी, पंचकूला के खंड शिक्षा अधिकारी, पिंजौर, अजीत सिंह चुघ, खंड शिक्षा अधिकारी, रायपुररानी, सतपाल, खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला,पूनम शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी, मोरनी,अंजू ग्रोवर, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी, पंचकूला के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राज्य के विभिन्न ट्रेड के वोकेशनल अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस महोत्सव में प्रदेश के 22 जिलों के लगभग 1135 छात्र-छात्राएं व वोकेशनल अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इसमें 14 कौशलों के जिला स्तर पर प्रत्येक कौशल के प्रथम प्रतिभागी ने अपने अपने वर्किंग माॅडलस का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2012-13 में एक छोटी सी शुरूआत हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देश भर में सबसे पहले की गई। जो आज एक विराट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने कहा कि इन कौशलों को प्राप्त करके विद्यार्थी न केवल शिक्षा में आगे बढ़ पाएंगे, बल्कि रोजगार भी प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने सक्षम योजना के बारे में कहा कि अभी तक 86 प्रतिशत विद्यार्थी सक्षम हो सकें। उन्होंने सभी शिक्षकों को इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग की अगली मंशा यही है कि आगे बोर्ड की परीक्षाओं को भी ठीक करें। इसी प्रकार अब विद्यालयों में ली जा रही सैट की परीक्षा व बोर्ड की परीक्षाओं में भी सुधार लाया जाएगा। छठी से परीक्षा के स्तर में बदलाव किया जाएगा। 20 प्रतिशत का पास प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।


कौशल विकास में हरियाणा में बढ़ते कदम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय लगभग 1 लाख से अधिक विद्यालय स्तर के छात्र-छात्राएं कौशल विकास के विभिन्न ट्रेड में नौवीं से बाहरवीं के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के इन विभिन्न विषयों में जो गुणवता जमीनी स्तर पर होनी चाहिए,उसे प्राप्त करने के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों के अध्यापकों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सक्षम का मतलब है कि जो भी काम करवा रहे हैं, उससे उस विद्यार्थी को केवल वार्षिक परीक्षा पास करना न हो, बल्कि वो आगे स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त करने लायक बन सके। यही सोच आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी है।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक ने कहा िक नैशनल स्किल क्वालीफीकेशन फ्रैमवक्र को आंरभ करने का हरियाणा सरकार का एक ही उद्देश्य रहा है कि विद्यार्थी अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के साथ-साथ किसी न किसी कौशल में प्रवीण हो जिससे कि वे भावी जीवन में अपना जीवनयापन आसानी से कर सके। वहीं अभिभावकों की अवधारणा बदलना भी इस महोत्सव का मकसद है।


जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने राज्य परियोजना निदेशक, डॉ राकेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व राज्य भर से आए सभी प्रतिभागियों का धन्यावाद करते हुए कहा िकइस महोत्सव में भाग लेने से सभी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्वि हुई होगी, वहीं उनमें कुछ करने की इच्छा शक्ति भी बढ़ी होगी। उन्हें विश्वास है कि हर जिले के विद्यार्थियों से कुछ न कुछ सीखा होगा और आने वाले उनके जिदंगी के सफर में यह उनका यादगार सफर साबित होगा।


इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने सभी जजों को स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं जिला परियोजना कार्यालय पंचकूला की ओर से राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश को स्मृति चिन्ह दिए।


ब्यूटी एंड वैलनेस स्किल में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड मंडी, फरीदाबाद , तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पानीपत व सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर -6 ने प्राप्त किया।


एग्रीकल्चर स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह, तिलपत, फरीदाबाद;रामगढ़,पंचकूला व घिमाना, जींद ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


विजन टेक्नीशियन स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाबा लबाना कैथल, अनखीर फरीदाबाद, बरवासनी सोनीपत ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।


मीडिया एंटरटेनमेंट स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रजजीपुर, पंचकूला ने पहला, मेहरा ,कुरुक्षेत्र, तलवंडी रुका हिसार व कैम्प यमुनानगर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।


पेशेंट केयर असिस्टेंट स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवंडी राणा हिसार, मोहनपुर रेवाड़ी व नारनौल महेंद्रगढ़ ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया।


ऍपरेल फैशन डिज़ाइनिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूवास भिवानी, धातन साहिब नरवाना, लोहारी झज्जर व धूकरा सिरसा संयुक्त तौर पर व गुढ़ा लाडवा कुरुक्षेत्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


रिटेल स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कासन गुरुग्राम, गुजरानी भिवानी व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक, सांघी रोहतक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सिक्योरिटी स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर शेखों फतेहाबाद, तरावड़ी करनाल , गुलहा चीका कैथल व संयुक्त पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संस्कृति सिरसा एवं कथूरा, सोनीपत का क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व सांत्वना पुरस्कार दिया।


फीजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घासो जींद ,प्रथम, उकलाना हिसार द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीका फतेहाबाद व बलदेव नगर, अम्बाला संयुक्त रूप में तृतीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना कुरुक्षेत्र ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


ट्रेवल एंड टूरिज्म स्किल में संस्कृति गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 पंचकूला प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जज्वां जींद, खेड़ी गुज्जर सोनीपत व बरना कुरुक्षेत्र क्रमशः द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार जीता।


ऑटोमोबाइल स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिविल लाइन, गुरुग्राम, मलाई पलवल, झंडी कलां फतेहाबाद व रायपुररानी पंचकूला क्रमशः पहले,दूसरे,तीसरे व चौथे स्थान हासिल किया।


आई टी /आईटीस स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहरा पानीपत, पेहवा कुरुक्षेत्र, सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 ए व सराय ख्वाजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


बैंकिंग एंड फाइनेंस ट्रेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोड़ा भिवानी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसेहरी अम्बाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरुग्राम व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हबरी कैथल व उपलना करनाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


बैंकिंग एंड इन्सुरेंस ट्रेड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहता अम्बाला, मंगोली जट्टाण कुरुक्षेत्र, फलवैन कलां सिरसा व गाजुवाला फतेहाबाद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


स्किल के विभिन्न स्टालों की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ऑटोमोबाइल स्किल, पेशेंट केयर अस्सिस्टेंट, एग्रीकल्चर व आईटी/आईटीस क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Lohri & Makar Sakranti Celebration

Panchkula:

News7world:

Lohri & Makar Sakranti Celebration

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचायतें 18 को करवाएंगी साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम

पंचायत एवं विभाग के निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश प्रतिभागियों का पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण शुरू

पंचकूला, 15 जनवरी- ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलों में इस कार्यक्रम के ओवरऑल ईंचार्ज जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी होंगे। ये निर्देश आज पंचायत एवं विकास विभाग हरियाणा के निदेशक सुशील सारवान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को दिए।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 18 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन गांव में सरपंच, पंच तथा स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से आयोजित करवाया जाएगा। आयोजन का समय तथा रूट ग्राम पंचायतें अपनी सुविधा अनुसार तय कर सकेंगी। आयोजन में 100 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रतिभागियों का पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करवाया जाएगा। पंजीकरण की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम सचिव की होगी। पंजीकरण आज से ही शुरू हो गया है। पंजीकरण फिट इंडिया की वेबसाईट https://fitindia.gov.in/fit-india-cyclothone/ पर खुला है। जिला के गांवों में इस मुवमेंट बारे वाल पेंटिंग भी करवाई जाएगी। फिट इंडिया मुवमेंट एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक क्रियाकलापों एवं खेल द्वारा स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।


उन्होंने बताया कि आयोजन की फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी भी करवाई जाएगी तथा उन्हें पोर्टल पर अपलोड भी करवाया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

लघु सचिवालय के सभागार में जिले के बैंकों का एक दिवसय ट्रैनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पंचकूला,15 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय अंतोदय योजना पर एन.एच.आर.एल.एम को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के बैंकों का एक दिवसय ट्रैनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरों पर खडा करने के लिए ये योजना चलाई गई है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं को बैंकों से ब्याज मुक्त लोन बिना सिक्योरटी और बिना गारंटी के दिलवाकर उससे रोजगार देना है।


उन्होंने बताया कि ट्रैनिंग कार्यक्रम में जिले के 21 बैंकों में से 18 बैंक और 5 बैंक सखियों ने भाग लिया। महिलाओं के गु्रप बनाकर और उनको योजना के बारे में प्रशिक्षण देना एन.एच.आर.एल.एम की जिम्मेवारी है। इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को 1 से 5 लाख का लोन दिया जाता है। योजना को लेकर 1040 स्वयं सहायता समूह बनाए गए है। इन समूहों के साथ 10 हजार महिलाएं जुड़ी हुई है। 700 ग्रामीण समूहों को लोन देकर उनकों किसी ना किसी रोजगार से जोड़ा गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंकों को आश्वस्त किया कि इस योजना के तहत कोई भी डिफलटर नहीं है। इसलिए बिना डर लोन पास कर के योजना में अपना सहयोग दे ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।


इस अवसर पर डीएफएम वित राजिन्द्र मल्होत्रा, डीएसएम आर के डारीया, टैªनर आर के अरोड़ा, टैªनर बी एस पटनायक ने टैªनिंग कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रायपुररानी (जिला पंचकूला) स्थित सौलर प्लंाट का निरीक्षण किया।

पंचकूला,15 जनवरी- हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एच.ई.आर.सी) के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह ढेसी ने आज गांव बदौर, तहसील रायपुररानी (जिला पंचकूला) स्थित सौलर प्लंाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने में आने वाली चुनौतियों और उनका व्यवहारिक तौर पर कैसे निदान हो, इनका बारिकी से जायजा लिया।


एच.ई.आर.सी के चेयरमैन ढेसी ने गांव बदौर में सात वर्ष पहले जे.एन.एल सौलर मिशन के तहत लगे एक मैगावाट सौलर प्लांट के संचालक से इस विषय में पूछा कि आपको किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंन बताया कि सूर्य अस्त होने से आधा घंटा पहले बिजली उत्पादन बिल्कुल बन्द हो जाता हैं। आज से सात साल पहले जहां एक वाट सौलर ऊर्जा पैदा करने के लिए करीब 200 रूपये का खर्च आता था जो अब घट कर मात्र 20 रूपये रह गया है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा को स्टोरेज करने में अभी भी दिक्कत हैं। लेकिन फिर भी एक वर्ष में इस प्लांट से 10 लाख 39 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करके करीब 1 करोड़ 86 लाख रूपये की बिजली बेचते हैं।


एच.ई.आर.सी के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह ढेसी ने किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना (कुसुम) को कैसे सफलतापूर्वक लागू करना है इस बारे में उनके साथ गए बिजली निगम, हरेड़ा और एच.ई.आर.सी के निदेशक (तकनीकी) विरेन्द्र सिह से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सौलर ऊर्जा का 3 रूपये 11 पैसे पर यूनिट के हिसाब से दर तय है। उन्होंने कहा कि राज्यस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटका और गुजरात में लगे सौलर ऊर्जा प्लांटों का अध्ययन करके रिपोर्ट दें। इसके अलावा एच.ई.आर.सी. के चेयरमैन को सौलर प्लांट संचालक ने तकनीकी तौर पर बिजली निगम से आने वाली कुछ दिक्कतों के बारे में बताया जिस पर चेयरमैन ढेसी ने साथ गए निगम के अधिकारियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चेयरमैन ढेसी ने पूरे सौलर प्लांट का निरीक्षण करने के साथ-साथ बिजली कैसे ग्रिड में भेजी जाती है, उसके लिए लगे मीटरों का भी जायजा लिया। चेयरमैन ने पूछा कि एक मैगावाट प्लांट लगाने के बाद कितने बेरोजगार युवको को रोजगार मिलता है, और इसके लिए जमीन की औसतन क्या कीमत थी। प्लांट संचालक ने बताया कि करीब 10 से 12 युवकों को रोजगार प्राप्त होता है और जमीन की संभावित कीमत उस समय यहां करीब 15 से 20 लाख रूपये प्रति एकड़ थी। प्लांट संचालक ने बताया कि आज भी बैटरी स्टोरेज को लेकर दिक्कत आती है। जिस पर चेयरमैन ढेसी ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए नीतियां व्यवहारिक बनाई जाएंगी। हरेडा के प्रोजेक्ट अधिकारी बिरथल ने आश्वस्त किया इन व्यवहारिक समस्याओं को दूर करने के लिए गहनता से काम चल रहा है और उन्होंने जानकारी दी कि इस समय प्रदेश में 88.9 मैगावाट बिजली इस तरह के सौलर प्लांटों से उत्पादन किया जा रहा है।


इस अवसर पर एसडीएम धीरज चहल, कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, एच.ई.आर.सी के उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अब हरियाणा के किसान भी बन सकते हैं बिजली उत्पादक

प्रधान मंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा-अभियान योजना‘ के अंर्तगत किसान अपनी भूमि पर लगा सकते हैं सौर उर्जा प्लांट

पंचकूला 14 जनवरी हरियाणा के किसान बिजली के 33 केवी सब-स्टेशनों के साथ लगती बंजर अथवा कम उपज वाली जमीन पर ‘प्रधान मंत्री किसान उर्जा सुरक्ष एवं उत्थान महा-अभियान योजना‘ (कुसुम योजना) के अंर्तगत सौर उर्जा प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर सकते हैं और ग्रिड को स्पलाई कर सकेंगे। ऐसे में किसानों को बिजली की अच्छी सुविधा के साथ साथ आमदनी में भी बड़ोतरी होगी। हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) द्वारा इस योजना में शामिल होकर सौर उर्जा प्लांट के लिए आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

33 केवी सब-स्टेशनों के पांच किलोमीटर के दायरे में भूमि पर लगेंगे 500 किलोवाट से 2 मैगावाट के सोलर प्लांट


गौरतलब है कि ‘किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना‘ भारत सरकार द्वारा किसानों के कल्याण को मुख्य रखते हुए 2019 में शुरु की गई है। इसके अंर्तगत 500 किलोवाट से लेकर 2 मैगावाट के सोलर व अन्य नवीकरणीय उर्जा के प्लांट लगाए जाएंगे।

किसानों के साथ साथ ग्राम पंचायत, किसान संगठन व डेवलपर भी ले सकते हैं योजना का लाभ


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि योजना मंे शामिल होने के लिए नोटीफाईड 33 केवी सब-स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में भूमि होना आवश्यक है। एक मैगावाॅट क्षमता वाला सौर उर्जा प्लांट लगाने के लिए 4 एकड़ भूमि की अनिवार्य है। जो किसान सोलर प्लांट पर निवेश न करके सिर्फ अपनी भूमि सोलर प्लांट के लिए लीज पर देना चाहते हैं, वे 30 जनवरी, 2020 तक निगमों के वैब पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो किसान, पंचायत, संगठन, डेवलेपर व अन्य निवेशक अपनी भूमि या लीज पर भूमि लेकर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं, वे 10 फरवरी तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

भूमि लीज पर देने के लिए 30 जनवरी व प्लांट लगाने के लिए 10 फरवरी तक कर सकते हैं आॅनलाईन आवेदन


उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से किसानों की बंजर भूमि को उपयोगी बनाए जाने के साथ साथ किसानों को आर्थिक सक्षम होने में भी सहायता मिलेगी और साथ ही बड़े स्तर पर नवीकरणीय रुप में सौर उर्जा से बिजली का उत्पादन होगा, जिससे कि थर्मल में बिजली उत्पादन में कमीं आएगी और प्रदूशण भी कम होगा। दोनों बिजली वितरण निगम प्रदेश के किसानों, पंचायतों, संगठनों व डेवलेपरों से आग्रह करते हैं कि इस योजना को अपनाएं व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!