Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

प्ंाचकूला ,26 जनवरी- जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और ध्वजारोहण किया तथा रस्मी परेड का निरिक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं व शुभ्र ज्योतस्ना के सेनानियों व उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में शहीद स्माकर पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व विभिन्न विभागों ने अपनी झांकिया भी निकाली।


इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इतिहास में इसे स्वर्णिम काल माना जाएगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर भारत की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा 1949 में जम्मू-कश्मीर में लगाई गई धारा 370 के दुष्परिणामों को देखते हुए आजादी के 70 वर्षों बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने इसे रद्द करने का एतिहासिक एवं साहसिक कार्य किया । इससे देश के लोगों के लिए जहां नए अवसर सृजित होंगे और वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से नवभारत के निर्माण को बल मिला और देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ का स्वप्न भी साकार हुआ ।


उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षाचक्र को मजबूत बनाने के लिए न केवल बांग्लादेश एवं पूर्वोत्तर राज्यों से लगती विदेशी सरहदों को सुरक्षित किया है और देश के शत्रुओं को मुहंतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान देशों से प्रताडित होकर भारत में शरण लिए लोगों को संविधान सम्मत देश का मूल नागरिक बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इससे लम्बे समय से देश व प्रदेश में रहने वाले विस्थापित हिन्दू, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाइयों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। दूसरी ओर कुछ विरोधी ताकते समाज को भ्रमित कर अराजकता फैलाना चाहती हैं, जिन्हें सफल नही होने दिया जाएगा। हमारी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर हिन्दु व सिख समुदाय के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को पुख्ता करने के साथ-साथ देश व प्रदेश को आर्थिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए हरियाणा सहित देश के विभिन्न भागों में 100 लाख करोड़ रूपए खर्च किए जाने की योजना है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश प्रदेश सरकार मिनिमम गवर्मेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस की नीति के तहत चल रही है और ज्यादा ज्यादा सुविधाएं आनलाईन प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत कार्यकाल के दौरान 11 नए विश्वविद्यालय तथा 52 नए राजकीय महाविद्यालय, 6 नर्सिंग कॉलेजों, 7 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण व 4 प्रक्रियाधीन, 440 खेल नर्सरियां, 1025 व्यायामशालाओं का निर्माण तथा 11293 खिलाडियों को कुल 425 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। खिलाड़ि़यांे को योग्यतानुसार एचसीएस, एचपीएस, क्लास वन तथा अन्य नौकरियां देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा पारदर्शी तरीके से 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां तथा करीब 95 हजार से अधिक को सक्षम योजना के तहत काम तथा एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया गया।

श्री विज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए पुलिस तथा गुप्तचर विभाग में आमूलचूल परिवर्तन कर रही है। इसके लिए पुलिस आधारभूत संरचना, कर्मियों की भर्ती, महिला थानों में बढ़ोतरी तथा ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा को ओर सहज किया जाएगा। नशा एवं अपराधमुक्त हरियाणा बनाने हेतु ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो’ का गठन किया जाएगा तथा लोगों की सुविधा के लिए डॉयल 112 सेवा शुरू होगी। यह सुविधा राज्य की महिलाओं व बुजुर्गों को इस वर्ष 31 मार्च तक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा में 112 नम्बर पर पुलिस सहायता मांग सकेंगा। इस पर मेडिकल सुविधाओं से लैस पुलिस मात्र 15 से 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी।


उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए करीब 450 डॉक्टर्स तथा अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1652 होमगार्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार पहली बार सत्ता में आई थी तो हमने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया था, इनमें से शेष बचे 5 जिलों में इस बार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास किया जाएगा। राज्य के सभी शहरों में आयुष विभाग द्वारा पंचकर्मा सैंटर खोलने की योजना तैयार की जा रही हैं। अस्पतालों में शुरू की गई आधुनिक सुविधाओं तथा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया जाएगा ताकि अधिकतम लोगों को सहज और सस्ता उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने तथा देश व प्रदेश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान इसी प्रकार देेते रहें।


गणतंत्र दिवस समारोह में 18 टुकडियों ने परेड व मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। एसीपी पंचकूला विजय देशवाल ने परेड को कमांड दी। परेड में महिला पुलिस प्लाटून प्रथम स्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वितीय तथा एनसीसी लड़कों की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर विंग में एनसीसी जूनियर विंग प्रथम, सतलुज स्कूल द्वितीय व भवन विद्यालय को तृीतय पुरस्कार मिला। समारोह में 13 विभागों द्वारा निकाली गई। इन झांकियों में जिला कार्यक्रम संयोजक की सक्षम योजना की झांकी प्रथम, सिविल सर्जन की क्षय रोग हटाओ की झांकी द्वितीय व र्दुगा एप्प की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर हजारों स्कूली बच्चों ने पीटी, डंबल, सूर्य नमस्कार व योग का प्रदर्शन भी किया। इन सभी की टीमों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। समारोह में मुख्यातिथि नेे उत्कृष्ट काम करने वाले 65 अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक नागरिक व खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर हरियाणा पुलिस, कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क, उपायुक्त मुकेश आहूजा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरव सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन जयदीप आर्य, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रीतू सिंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जजपा के शहरी अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग, हरेन्द्र मलिक, पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, माता मनसा देवी के सीओ एम. एस. यादव सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

28 जनवरी को निजी होटल बेला विस्टा में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के सौजन्य व खाद्यान्न परियोजना, फ़ूड फोर्टीफिकेशन प्रोजेक्ट एवं भारतीय स्वास्थ्य प्रबंध अनुसंधान संस्थान,जयपुर के तत्वावधान से 28 जनवरी को निजी होटल बेला विस्टा में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ वन्दना दिसोदिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार मिड डे मील में गुणात्मक सुधार लाने के लिए मिड डे मील से सम्बंधित प्रोग्राम एग्जीक्यूटिवस , एकाउंट्स एक्सएक्यूटिवस व मोनिटरिंग ऑफिसर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ महावीर सिंह करेंगे।इस कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग 350 सम्बंधित कर्मचारी भाग लेंगे। इस कार्यशाला में सभी सम्बंधित कर्मचारियों को बताया जाएगा कि जब वो विद्यालयों में चेकिंग के लिए जाएंगे तो उन्हें किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है, वो बताया जाएगा। इसी प्रकार भारत सरकार को जो रिपोर्ट भेजनी होती है, उसकी पूरे विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम की भी समीक्षा की जाएगी।
मिड डे मील के जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि फ़ूड फोर्टीफिकेशन प्रोजेक्ट, फ़ूड प्रोजेक्ट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च, जयपुर द्वारा यह भी जानकारी दी जाएगी कि किन खाद्यानों में अधिक माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं, स्वच्छता कैसे होनी चाहिए, कौन सा अनाज छात्र छात्राओं के लिए सर्वाधिक पोषण वाला है व विद्यालयों में किचन गार्डन की आवश्यकता के बारे विस्तार से बताया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला स्थित रैडबिशप कांपलैक्स में आयोजित 10वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस – राज्यपाल

प्ंाचकूला 25 जनवरी। हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण देव आर्य ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में जनता की भागीदारी यह प्रदर्शित करती है कि हरियाणा के मतदाता लोकतंत्रित कर्तव्यों के प्रति सजग एवं जागरूक है और हमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए ओर ज्यादा प्रयास करने चाहिए।


राज्यपाल पंचकूला स्थित रैडबिशप कांपलैक्स में आयोजित 10वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई और चुनाव का प्रतीक लाॅगो का भी लोकार्पण किया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतन्त्र. दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिक वोट का अधिकार बिना किसी भय, बाधा और पूर्ण स्वतऩ्त्रता के कर सके, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई है।


श्री आर्य ने कहा कि भारतीय प्रजातंत्र की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि देश के संविधान में प्रत्येक नागरिक को जाति, धर्म, संम्प्रदाय, लिंग, अमीर-गरीब आदि के भेदभाव को खत्म करके वोट का अधिकार प्रदान किया गया है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मतों का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने हेतू निर्वाचन आयोग निरन्तर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया जितनी परिशुद्व एवं निष्पक्ष होगी उतनी ही जनमानस की आस्था प्रजातांत्रिक मूल्यों में बढती जाएगी।


उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया तथा वर्ष 2011 से भारत सरकार ने इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया। तब से पूरे देशभर में यह दिवस मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोकतंत्र के प्रति सजग करने के लिए बडे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।


राज्यपाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में मतदाता सूचियों का 97 प्रतिशत सत्यापन किया गया है। इससे निर्वाचकों का लिंगानुपात भी धीरे धीरे बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों विशेषकर युवाओं और महिलाओं को मतदान के प्रजातंात्रिक अधिकारों के प्रति प्रेेरित करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहाा है।


उन्होंने चुनाव के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


राज्यपाल ने रेवाडी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, कैथल की तत्कालीन एवं वर्तमान में हिसार की उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, आयुषमान भारत के निदेशक अशोक कुमार मीणा, कैथल की एसडीएम कमलप्रीत कौर, रेवाड़ी के एसडीएम रविन्द्र यादव को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली हिसार से स्वीटी, निशा, पानीपत के यतीन, हिसार के कुलदीप सिंह, गुरूग्राम के गीतेश, रोहतक की काजल, भिवानी की स्नेह एवं तन्नु यादव को भी सम्मानित किया।


समारेाह को सम्बोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए न केवल इसे समझना चाहिए बल्कि हमें बढचढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट की लिटरेशी को मजबूत करने की दिशा में ओर अधिक कार्य करने होगंे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मुख्य थीम मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी रखा गया है जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूचियों के रिविजन का कार्य 10 फरवरी से शुरू होगा जो आगामी दो माह तक चलेगा। इस दौरान नए वोट बनाने, त्रुटि दूर करने के कार्य किए जाएगें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोडने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर पर जागरूक करने के लिए कार्यकम आयोजित किए गए है। इसके अलावा बूथ लेवल भी कार्यक्रम आयोजित किए गए है।


कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान करने का संदेश दिया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने समारोह में पहंुचने पर सभी का आभार जताया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डी के बेहरा, पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरव सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत, संयुक्त आयुक्त अपूर्व सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसएडीएम धीरज चहल, नगराधीश सुशील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा प्रामाणिक खेल प्रतियोगिताओं में नेशनल व स्टेट लेवल पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पंचकूला के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।

पंचकूला, 24 जनवरी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर एवं खेल प्रोत्साहन समिति, पंचकूला के चेयरमैन ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 फरवरी को खेल प्रोत्साहन समिति पंचकूला वर्ष 2018-19 में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा प्रामाणिक खेल प्रतियोगिताओं में नेशनल व स्टेट लेवल पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पंचकूला के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। श्री गुप्ता आज यहां हुडा फील्डस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह भवन विद्यालय सैक्टर 15 में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें अब तक 40 से अधिक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हंै। उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर ख्ेाली जाने वाली प्रतियोगिताओं में उपलब्धि हासिल करने वाले पंचकूला के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह होंगे। इसमे आवेदन करने वाले खिलाड़ी 31 जनवरी तक अपने डाक्यूमैंटस समिति के पास जमा करवा सकते है।


उन्होंने बताया कि इसके अंर्तगत राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली टीम को स्र्वण पदक जीतने पर 21 हजार, सिल्वर पदक जीतने वाली टीम को 15 हजार, कांस्य पदक जीतने वाली टीम को 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं एकल खिताब के अर्तंगत स्र्वण पदक के लिए 5100, सिल्वर पदक के लिए 3100 व कांस्य पदक के लिए 2100 की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार स्टेट लेवल पर विजेता स्र्वण पदक वाली टीम को 15 हजार व एकल स्र्वण खिताबी खिलाड़ी को 3100 की राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में खिलाड़ियों के लिए अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


इस संस्था के द्वारा साल में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षे़त्रों में चार से पांच सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में कब्बडी, खो खो, बालीबाल जैसे खेलों के खिलाड़ियों को सम्मनित किया जाता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशों के चंगुल से मुक्त करवाना व खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर जिम्मेदार नागरिक बनाना है । पंचकूला के सभी सरकारी स्कूलों में सांय 4 बजे से 6 बजे सांय तक खेलों के मैदान खुले रहेंगे। और साथ ही गेट पर चैंकदारों की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्को में पार्क समितियों से सहमति प्राप्त कर बैडमिन्टन व बच्चों के अभ्यास के लिए क्रिकेट के नैट भी लगाए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण स्कूली टीमों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

पंचकूला,24 जनवरी- परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की देखरेख में आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को हरियाणा के गृह एवं स्वाथ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगें एवं परेड़ की सलामी लेंगे व शुभ संदेश देंगे।


फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया और परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड़ की सलामी भी ली और गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे। कार्यक्रमों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों व स्कूल प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा-निर्देश देकर इनकी गुणवत्ता में और अधिक सुधार करवाने के निर्देश भी दिए।


फाइनल रिहर्सल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हरियाणा पुलिस की महिला एवं पुरूष बटालियन,, होमगार्ड व एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ लोकतंत्र के प्रहरियों ने शानदार परेड़ का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात स्कूली विद्यार्थियों ने फुल ड्रेस पीटी का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सूर्य नमस्कार व योग तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने वाले लगभग 2 हजार बच्चों ने भी कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल की।


इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व स्कूलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जय बाला जी धाम सेक्टर 25, पंचकुला !

News 7 World:

जय बाला जी धाम सेक्टर 25, पंचकुला !

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को ड्रग-फ्री बनाने के लिए आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

पंचकूला,22 जनवरी- हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को ड्रग-फ्री बनाने के लिए आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान ड्रग्स, शराब और अन्य मादक द्रव्यों के सेवन पर रोक लगाने के लिए उच्चतर शिक्षा की भूमिका के महत्व पर चर्चा की गई।


इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो.बी.के. कुठियाला ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें ड्रग्स के खिलाफ छात्रों में जागरूकता पैदा करने और बड़े पैमाने पर किसी व्यक्ति और समाज पर ड्रग्स एवं नशीले पदार्थ के कारण होने वाले बुरे प्रभावों को दूर करने की दिशा में स्थायी प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य के युवाओं को कैरियर उन्मुख और बेहतर नागरिक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में उच्चतर शिक्षा परिषद प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ड्रग की समस्या को दूर करने की योजना पर काम कर रही है। यह योजना विश्वविद्यालयों के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्यों और शिक्षकों एवं छात्रों सहित सभी हितधारकों के परामर्श से विकसित की जा रही है।


आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम के निदेशक श्री राजेश जगसिया ने समाज में ड्रग्स के खिलाफ आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिए गए योगदान पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने एलईएपी- लीड, एक्सेल और प्रगति कार्यक्रम भी पेश किया, जिसे राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लागू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ध्यान और सुदर्शन क्रिया एक व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत बनाने में बहुत सहायक होती है। इससे विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना शक्तिशाली बनया सकता है कि वे ड्रग्स का शिकार न हों।


उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हॉस्टल वार्डनों के लिए विशेष पाठ्यक्रम भी डिजाइन किया जा सकता है, जिसमें उन्हें विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है और हॉस्टल में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए भी प्रशिक्षित किया जा सकता है। सम्मेलन में यह भी सुझाव दिया गया कि विद्यार्थियों को उन कानूनों के बारे में जागरूक किया जा सकता है जिनके तहत ड्रग लेने या उनके पास पाए जाने पर कानूनी और पुलिस कार्रवाई की जा सकती है।


सम्मेलन में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्याल, कैथल के कुलपति डॉ.श्रेयांस द्विवेदी, बी.आर. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत के कुलपति प्रो. विनय कपूर मेहरा और हरियाणा के राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों तथा उच्चतर व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मेलन में विचार-विमर्श के बाद एक कार्य योजना भी तैयार की गई जिसकी सिफारिशों व रणनीति को हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा हरियाणा सरकार को सौंपा जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।

पंचकूला,22 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।


यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण ने बताया कि बच्चे पंचकूला शहर के- सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल, सैक्टर-12ए राजकीय समेकित माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 6,7,19, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15, राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर-17, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव रैली, 10/21, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 11/20 में जाकर सायः4 से 6 बजे तक इन स्कूलों के खेल मैदानों में जाकर अपने-अपने खेेल खेलने के लिए जा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सेक्टर -1 कॉलेज ने छात्रों को किया नशे के विरूद्ध जागरुक’

पंचकूला,22 जनवरी- सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के लीगल लिट्रेसी सेल ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी और पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से युवाओं को नशों के विरूद्ध जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया।


पंचकूला के सिविल अस्पताल से अंकिता चैधरी और प्रेसी ब्लेसन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की हानिकारक दवाओं के बारे में बताया, जो अवैध रूप से बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के उन लोगों के विरूद्ध चेताया जो कि दोस्त बनकर छात्रों को नशे के सेवन की ओर धकेलते हैं । एडवोकेट पीयूष मित्तल और एडवोकेट मनीष ने छात्रों को सरकार के विभिन्न कृत्यों और कल्याणकारी योजनाओं, जैसे कि सार्वजनिक उपयोगिता न्यायालयों और बलात्कार, हत्या और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को प्रदान किए गए मुआवजे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को संविधान में उल्लेखित अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी अवगत किया। श्रीमती री लटा गुप्ता ने वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में युवाओं के बीच नशीली दवाओं की लत के तेजी से फैल रहे खतरे पर अपनी चिंता व्यक्त की। लीगल लिट्रेसी सेल की संयोजक, प्रो विनीता गुप्ता ने श्रोताओं को शपथ दिलवाई कि वे शिविर का संदेश जन-जन में फैलाएंगे। शिविर के दौरान प्रो सीमा, डॉ अशोक कुंडू, डॉ स्मिता, डॉ अनीता, डॉ मनीषा, डॉ तरूणा और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में राज्यपाल होंगें मुख्य अतिथिः उपायुक्त

पंचकूला,21 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य समारोह के मुख्यतिथि होंगें। 25 जनवरी के दिन को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। समारोह का आयोजन पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित रेड बिशप में आयोजित किया जाएगा। इस बार के समारोह की थीम ‘इलेक्टोराल लिटरेसी फार स्ट्रान्टंगर डैमोक्रेसी‘ होगी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतं़त्र सब की भागेदारी पर ही निर्भर करता है। समारोह में हरियाणा सीईओ के लौगो की लांचिग व मतदाताओं को मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। इस दौरान लोकसभा आम चुनाव व हरियाणा विधान सभा चुनाव -2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!