Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना एवं पोर्टल आर्थिक योजना एंव नीति बनाने के लिए सहायता करेगा। इसलिए इसमें पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक ईकाईयां प्रदेश सरकार द्वारा समय समय घोषित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ ले सकेंगें।


उपायुक्त औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र उद्योगों एवं व्यापारी संगठनों की सहायता के पंजीकरण के लिए हैल्पडेस्क शुरू किया गया है।

https://propertyliquid.com/


मुख्य अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ब्रिजेन्द्र ने वित मंत्रालय द्वारा घोषित आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत बैंकों के माध्यम से गारंटी एमरजैंसी क्रेडिट लाईन स्कीम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही वितीय सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के 552 लाभार्थियों को 14.68 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस योजना में अब तक 211 लाभार्थियों को 3.68 करोड़ रुपए की वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी औद्योगिक ईकाई व व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को कोई दिक्कत आती है तो वे दूरभाष 0172-2577717 पर सम्पर्क करके अपना समाधान करवा सकते है।
संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गौरव शर्मा ने ताया कि एमएसएमई की ऋण संबधी समस्याओं के समाधान हेतू हरियाणा उद्यम पोर्टल डब्लुडब्लूडब्लुडाट सरलहरियणा डाॅट जीओव डाॅट इन का प्रावधान किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी उद्यमी एवं व्यवसायी अपनी ऋण संबधी दिक्कतों को आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उद्योगों, दुकानों एवं सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के लिए हरियाणा उद्यम ममोरेंडम पोर्टल लांच किया गया है।


बैठक में पूर्व प्रधान हरियाणा चैम्बर्स आफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सी बी गोयल, बीबी सिंगल व्यापारी संघ, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमल गंभीर, दीप कृष्ण, व अन्य 6 औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें

For Detailed News-

उपायुक्त ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें

पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिले के बैंकरों से आह्वान् किया है की कोरोना काल के दौरान लम्बित पड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को पुनः पटरी पा लाने के लिए पूरी उर्जा के साथ कार्य करें ताकि वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहंुचना सुनिश्चित हो।


उपायुक्त जिला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की पहली तिमाही बैठक में समीक्षा कर रहे थे। जिले में कार्यरत बैंकों के समन्वयक विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग में शामिल हुए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 1000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देश दिए। उपायुक्त ने भारत सरकार द्वारा दिए गये आर्थिक पैकेज के तहत जीइसीएल (गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन) योजना हेतु बैंकर्स को एम् एस एम ई यूनिटों को ऋण देने के भी निर्देश दिए।


इस योजना में 15 करोड़ तक बकाया ऋण धारी एम एस एम ई यूनिटों को बकाया ऋण का 20 प्रतिशत तक ऋण सहायता के रूप में देने का प्रावधान है। इस ऋण सहायता की शत प्रतिशत गारंटी केंद्र सरकार की ओर से ली गई है।


उपायुक्त ने बल देते हुए कहा कि बैंकों से गरीब आदमी के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी हरयाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा प्रेषित किए गए ़ऋण आवेदन पर शीघ्र कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण अवश्य करें ताकि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग मिल सके।


इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकुला: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो की अब खैर नही

पंचकूला 18 जून :

For Detailed News-

मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी सख्ताई बरती है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । आखिरी दो दिन मे पुलिस स्टेशन सैक्टर 05 की टीम के दवारा वा पुलिस स्टेशन माता मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के  दवारा अपने –अपने श्रेत्र मे सख्ताई बरते हुऐ  ।

https://propertyliquid.com/

आखिरी दो दिन मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर 12 मुकदमे दर्ज करके 13 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम के दवारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर  11 मुकदमे दर्ज करके 12 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । और थाना मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के दवारा 1 मुकदमा दर्ज करके 1 व्यकित को  गिरफ्तार किया गया ।  आरोपीयान के खिलाफ सरेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे नियमुसार गिरफ्तार करके धारा 188 भा0द0सं0 तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । जो पचकुला पुलिस प्रतिदिन अपनी गतिविधियो मे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालो के नियमनुसार कार्यवाही करने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । ताकि पचकुला श्रेत्र मे कानून और व्यवस्था को नियंत्रित और बनाए रखा जाऐ  ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 18 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।


वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है। डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब डी. हंगोला द्वारा गँाव रायपुर रानी, कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 27 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 नरेष सैनी, द्वारा गांव मारनवाला गाँव, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक, द्वारा टिपरा गाँव, हाउसिंग बोर्ड, शर्मा काॅलोनी व बंसत विहार, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्लाट न0 88 फ़ेज 1 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें श्रीमति सुमन, थैरापिष्ट, श्रीमति विमल कुरेषा टेªड दाई, सन्दीप, थैरापिष्ट, हरीष थैरापिष्ट, दिनेष, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, आषीष, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, एवं विनू, थैरापिष्ट ने भी सहयोग किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है

पंचकूला 18 जून- छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को योगा एट होम थीम पर किया जा रहा है आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी जा रही है ।


उपायुक्त मुकेष कुमार अहुजा ने सभी पंचकूला वासियों, विभागाध्यक्षों अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आयुष विभाग पंचकूला के फेस बुक लाईव पेज ीजजचरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध् 113644623718189 ध्चवेजे से जुडने और घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ योग करने तथा स्वस्थ रहने की अपील की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस के उपलक्ष्य में पिछले महीने मन की बात क्रार्यक्रम में माई लाईफ माई योगा प्रतियोगिता केे आयोजन के बारे में बताया था जोकि आयुष मंत्रालय और भारतीय सास्कृतिक सम्बंध परिषद का संयुक्त प्रयास है ।


उपायुक्त महोदय, पंचकूला ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहाॅं कि पिछले 5 वर्षो से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्तर पर आयोजन किया जाता था परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष छठे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करना‘‘ ही उचित बताया और लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग रखने, फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया ।


उपायुक्त महोदय, पंचकूला ने कोविड-19 महामारी के बढते मामलों पर कहाॅं कि लोगों में इससे भय, तनाव पैदा हो रहा है । ऐसे समय में योग से अच्छा कोई विकल्प नहीं है जो षारिरिक व मानसिक तनाव को दूर कर सकें। योगाभ्यास में करवाई जाने वाली क्रियाए जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम षारिरिक रोगों के अतिरिक्त मानसिक रोग जैसे चिंता, तनाव, अवसाद को भी दूर करने में सहायक है ।


डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष विभाग के लाईव फेस बुक पेज के माध्यम से अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग प्रातः 6ः00 बजे से 6ः45 तक रितू मित्तल, योग विशेषज्ञ द्वारा करवाई जा रही है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने पिंजौर सब स्टेशन का किया निरीक्षण

For Detailed News-

एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने पिंजौर सब स्टेशन का किया निरीक्षण

बिजली वितरण एवं बिजली की सप्लाई के मॉनिटरिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की

पंचकूला, 18 जून() हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने गुरुवार को पिंजौर स्थित हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) के 220 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया, बिजली वितरण एवं बिजली की सप्लाई के मॉनिटरिंग सिस्टम में और अधिक सुधार लाने के लिए उन्होंने एचवीपीएन और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com/

सब स्टेशन को प्राप्त तथा सप्लाई होने वाली बिजली के पूरे ऑनलाइन डाटे का किया अध्ययन, संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश


एचईआरसी चेयरमैन ढेसी ने पिंजौर सब स्टेशन को प्राप्त होने वाली बिजली और यहां से आगे सप्लाई होने वाली बिजली के पूरे ऑनलाइन डाटे का अध्ययन किया। उन्होंने एचवीपीएन के अधिकारियों से पूछा कि यहां से जो इंडिपेंडट फीडर निकलते हैं, उनकी रीडिंग कैसे ली जाती है, एचवीपीएन के एक्सईएन मनोज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने विस्तार से इसकी जानकारी दी, बताया गया कि ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग (एएमआर) से यह रीडिंग ली जाती है। यूएचबीवीएन के एक्सईएन संजीव सिवाच ने आगे बताया कि इस सब स्टेशन से डीएलएफ, एचएमटी, पिंजौर गार्डन, सीआरपीएफ और एग्रीकल्चर पावर के लिए नंदपुर के लिए अलग से फीडर निकलते हैं। चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने बिजली वितरणध्सप्लाई के मॉनिटरिंग सिस्टम में और अधिक सुधार लाने पर जोर दिया। एचईआरसी के डायरेक्टर (टेक्रिकल) वीरेंद्र सिंह ने भी सब स्टेशन के अंदर लगे मीटरों की रीडिंग से संबंधित कई बिंदुओं पर गहनता से प्रकाश डाला। वहीं, चेयरमैन ढेसी ने पिंजौर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के बारे में भी जानकारी हासिल की तो एक्सईएन सिवाच ने बताया कि अभी पिंजौर में यह प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन पंचकूला में अभी तक 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी का यहां पहुंचने पर कालका के एसडीएम राकेश सिंधु, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, एक्सईएन सुनील शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया। इस मौके पर एचईआरसी के उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक एवं एचवीपीएन तथा यूएचबीवीएन के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

योग दिवस हेतू प्रोटोकोल ट्रैनिंग – आयुर्वेद अधिकारी

योग दिवस हेतू प्रोटोकोल ट्रैनिंग - आयुर्वेद अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला 17 जून- छठा अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगा एट होम थीम के आधार पर मनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग द्वारा फेस बुक के लाईव पेज पर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी जानी है ।


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में ताऊ देवी लाल स्टेडियम ,सैक्टर-3 में योग विशेषज्ञ रितू मित्तल ने प्रातः 6ः00 बजे से 6ः45 तक योग प्रोटोकाॅल का खेल-कूद विभाग के कोचों तथा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया। इसमें कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, षीतली प्राणायम, ऊँ उचारन, मंत्र उचारन, आसन- ताड़ासन, अर्ध चक्रासन त्रिकोणासन, आदि आसन सम्मिलित थे ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनसाधारण को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करें‘‘ जिसके लिए आयुष विभाग द्वारा फेस बुक पर लाईव पेज ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्113644623718189ध्चवेजेध्113967843685867ध् घ्ेदिेदत्र ूपूेचउव-मगजपकत्रर0डिडल्छिैडइेम्ॅ10 बनाया गया है। इस पर 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः काल 6ः00 से 6ः45 बजे का योगाभ्यास करवाया जाएगा।

योग विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा में भर्ती महामारी ब्व्टप्क्.19 से संक्रमित रोगियों को प्रतिदिन प्रातः 7ः30 से 8ः10 बजे तक आॅन लाईन योगाभ्यास करवा रही है। इसमे रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी एवं रोगियों को सक्रमंण से निजात पाने मे सहायता मिलेगी। उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि इस फेस बुक लिंक के माघ्यम से घर पर सुरक्षित रहकर योगाभ्यास करें ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला में आज 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने।

पंचकूला:

आज पंचकूला के बरवाला में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि।

पंचकूला में 2 कोरोना संक्रमितों में से एक बरवाला के देव कॉलोनी से व 1 मरीज़ जलौली गावँ से है।

पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

स्वास्थ्य विभाग ने अब इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।

इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए कडे निर्देश ।

पंचकुला:

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए कडे निर्देश  ।

For Detailed News-

  मोहित हाण्डा, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना व सभी चौकी इन्चार्ज को  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वा थूकने वालो के चालान करने के कडे निर्देश जारी किये ।

https://propertyliquid.com/

इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो वा  सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिनके चालान किये गये  ।

जो अब तक सभी प्रबन्धक थाना वा सभी इन्जार्ज चौकी व ट्रेफिक युनिट के दवारा 740 चालान किये गये । व इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेन्शिग को देखते हुए कोई भी आटो चालक अपने आटो मे दो सवारी से ज्यादा बैठाने वा दो पहिया वाहन पर  एक सवारी से ज्यादा सवारी बैठाने पर उनके विरुद नियमनुसार कार्यवाही की जा रही है । और आगे भी पुलिस इनके विरुद समय- समय पर कार्यवाही करती रहेगी । 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्रवासी मजदूरों के लिए हैल्पडेस्क- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 16 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में खण्ड व जिला स्तर पर प्रवासी मजदूरों के लिए हैल्प डेस्क स्थापित किए है। इन हैल्प डेस्क में दो दो सलाहाकार सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं जो प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार एवं सरकार की अन्य योजनाओं में लाभ बारे मदद करेंगें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार खण्ड पिंजौर में सरिता आईसीटीसी मोबाईल 9416725122, ग्राम सचिव महेशकुमार मोबाईल 9466284029 तथा हैल्पडेस्क न0-01733220046 तथा खण्ड बरवाला में सपना आईटीसीटी मोबाईल 9467920742, ग्राम सचिव बरवाला 9315856881 तथा हैल्पडेस्क न0-01733256413 बनाया गया है। इसी प्रकार खण्ड रायपुररानी में पूनम आरकेएसके मोबाईल 8053367092 तथा ग्राम सचिव मदन पाल मोबाईल 9416227917 तथा हैल्प डेस्क न0- 01734256628 एवं खण्ड मोरनी में सुनील एसटीआई मोबाईल 9466949025 व ग्राम सचिव सुमित दत मोबाईल 9467180005 तथा हैल्प डेस्क न0-01733250103 बनाया गया है।


आदेशानुसार हैल्प डेस्क कम काउसंलिग सेटर में कांउसलर प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग सुनिश्चित करेंगें तथा सुपरवाईजर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे हर रोज इन सैंटर में कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!