गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता वृद्धाश्रम के कार्य का शुभारम्भ करते हुए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता वृद्धाश्रम के कार्य का शुभारम्भ करते हुए।

पंचकूला 16 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लोगो को शीघ्र ही एक ओर शानदार तोहफा मिलने जा रहा है। यह स्थल विशेषकर वृद्ध नागरिकों के रहने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त आरामदायक होगा।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 27 में बनने वाले वृद्व आश्रम के भवन के कार्य का शुभारम्भ करने के बाद अधिकारियो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नारियल तोड़कर इस भवन के कार्य का श्रीगणेश किया और इसके लिए निगम के अधिकारियों को निश्चित समय अवधि में पूरा करने और उच्च क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की ओर तैयार किए गए नक्शे का बारिकी से अवलोकन किया। यह भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लगभग 11 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सात मंजिला भवन के बन जाने से पंचकूला के बुजुर्गो को बेहतरीन स्थान मिलेगा। इसके साथ जिला में मुख्यमंत्री की एक ओर घोषणा भी पूरी हो जाएगी। उन्हांेने कहा कि सरकार ने जिला में अधिकांश घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया है शेष घोषणाएं भी पूरी की जा रही है।


श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 0.888 एकड़ भूखण्ड पर तैयार होने वाले इस वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन को रहने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त होगा। इसके बेसमेंट में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी तथा ग्राउंण्ड फ्लोर पर चिकित्सकों के कमरे, डाईनिंग एरिया, रसोईघर के अलावा प्रतिक्षा कक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम मंजिल में कमरे व जिम की भी सुविधा होगी, जिसमें बुजुर्ग नियमित रूप से व्यायाम भी कर सकेंगें। इस प्रकार इस स्थल में बुजुर्गो के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा तथा सभी प्रकार की मनोरंजन की सुविधाएं भी बुजुर्गो को मिलेंगी ताकि बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो सके।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 80 कमरों से युक्त इस वृद्धाश्रम में 160 बुजुर्गो के रहने की व्यवस्था होगी और उनके लिए आर ओ का शुद्व पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा 10 कमरे ऐसे बनाए जाएगें जिसमें दम्पति भी रह सकते है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त महाबीर सिंह, संयुक्त निदेशक संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, एसडीई हरविन्द्र, के एस कटारिया, मदन सिंह, नवदीप सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता सहित कई अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!